
लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न ,अनिल दिवाकर बने अध्यक्षसागर। लायंस क्लब सागर डायमंड का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज सम्पन्न हुआ सर्वप्रथम लायन सोमिता द्वारा ध्वज वन्दना की गई संस्थापन अधिकारी के रूप में विदिशा से पधारे एम जे एफ लायन अतुल रतन शी शाह जी द्वारा क्लब के सभी पदाधिकारियों को कर्तब्य निष्ठा की शपथ दिलाई पूर्व अध्यक्ष लायन प्रकाश जी द्वारा नए अध्यक्ष को कार्यभार सोपा गया लायन शाह ने अपने उदबोधन में कहा कि लायंस...