गृहमंत्री ने किया सागर में 180 नव निर्मित पुलिस आवासों का आनलाईन लोकापर्ण
सागर । पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया , सागर में आज म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा 180 नव निर्मित आवासो का ऑनलाईन लोकापर्ण गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुख्य अतिथ्य में श्प्रदीप लारिया विधायक द्वारा पूजन एवं औपचारिक लोकापर्ण सम्पन्न कराया ।
गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री आवास योजना को एक महत्वाकांक्षी योजना बताया जिससे समस्त पुलिस कर्मियो के रहने की समस्या हल होगी । इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर श्रीमान अनिल शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक सागर रेंज सागर रविशंकर डेहरिया , उप पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण, भोपाल) मिथलेश शुक्ला ,एफ.एस.एल (निर्देशक) श्रीमति हर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर श्रीमान अतुल सिंह, 10वीं बटा. कमांडेंट श्रीमान समीर सौरभ, एवं पीटीएस से उप पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र मार्टिन, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति रितु उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक (से.नि.) श्री एस.के.शुक्ला , निरीक्षक अफरोज खांन, रविन्द्र व्यास, म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम के उप अभियंता श्री अमर तिवारी एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया के सभी अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------