वित्तीय गड़बड़ियां मिली,16 सचिवों को किया निलंबित ,03 पर FIR एवं 7 सचिवों से होगी वसूली,
सागर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कार्यो में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर 16 सचिवों को निलंबित किया। इसके साथ ही 3 सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष भी सीईओ जनपद पचायतों को दिए। वहीं 7 सचिवों पर वसूली अधिरोपित की है।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा यह करवाई जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर की गई है। ग्राम पंचायत किल्लाई में राशि निकालने के बाद भी कार्य न कराये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातय जैसीनगर को संबंधितों के विरूद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।
निलंबित होने वाले सचिवों में ये हैं शामिल
अनियमितता पाए जाने पर निलंबित होने वाले सचिवों में राधेष्याम गोस्वामी झेजटखेडा बण्डा, सुरेन्द्र सिंह पाटन बण्डा, हरिषचंद्र चढार बमनोद रहली राजकुमार यादव बीना, वीरेन्द्र लोधी सागोनी, बालहरी विष्वकर्मा जैसीनगर हरदास यादव सीपुरखास मालथौन, चमनलाल अहिरवार खामखेडा देवरी, कालूराम चडार सरखडी जैसीनगर, प्रमोद साहू सेमराहाट राहतगढ, ब्रजेन्द्र सिंह किल्लाई जैसीनगर, प्रियांषु तिवारी रीछई देवरी, ब्रजेन्द्र सिंह किल्लाई जैसीनगर शामिल हैं।
इनके विरूद्व की गई एफआईआर
इनसे होगी वसूली
★ जिला पंचायत सागर के CEO इच्छित गढपाले ने की कार्यवाही
सागर । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कार्यो में लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर 16 सचिवों को निलंबित किया। इसके साथ ही 3 सचिवों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देष भी सीईओ जनपद पचायतों को दिए। वहीं 7 सचिवों पर वसूली अधिरोपित की है।
सीईओ जिला पंचायत द्वारा यह करवाई जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर की गई है। ग्राम पंचायत किल्लाई में राशि निकालने के बाद भी कार्य न कराये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचातय जैसीनगर को संबंधितों के विरूद्ध प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया।
निलंबित होने वाले सचिवों में ये हैं शामिल
अनियमितता पाए जाने पर निलंबित होने वाले सचिवों में राधेष्याम गोस्वामी झेजटखेडा बण्डा, सुरेन्द्र सिंह पाटन बण्डा, हरिषचंद्र चढार बमनोद रहली राजकुमार यादव बीना, वीरेन्द्र लोधी सागोनी, बालहरी विष्वकर्मा जैसीनगर हरदास यादव सीपुरखास मालथौन, चमनलाल अहिरवार खामखेडा देवरी, कालूराम चडार सरखडी जैसीनगर, प्रमोद साहू सेमराहाट राहतगढ, ब्रजेन्द्र सिंह किल्लाई जैसीनगर, प्रियांषु तिवारी रीछई देवरी, ब्रजेन्द्र सिंह किल्लाई जैसीनगर शामिल हैं।
इनके विरूद्व की गई एफआईआर
बालहरी विष्वकर्मा जैसीनगर, कालूराम चडार सरखडी जैसीनगर पर एफ आई आर की गई है।
इनसे होगी वसूली
यशपाल जैन थांवरी भिलैया केसली, परमलाल लोधी गौरझामर देवरी, देवी सींग हनोता सहावन बण्डा, अनिरूद्व तिवारी बरोदिया कंजिया, षिवकुमार तिवारी, तुलसीराम पटेल हरदोट एवं पलकाटोर से वसूली की जाएगी ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
--------------------------