SAGAR : छह कोरोना संक्रमित निकले बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कालेज में हुई समीक्षा बैठक
सागर। कोरोना की रफ्तार अगस्त माह में बढ़ती दिख रही है । आज 2 अगस्त को छह मरीज सामने आये। कल एक अगस्त को 7 कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि जुलाई माह में कुल 34 केस निकले।
बीमसी की बायोरालाजी लैब के डॉ सुमित रावत के अनुसार आज दो केदियो सहित 6 नए केस कोरोना संक्रमण के मिले है। इस समय सतर्कता की जरूरत है। मास्क लगाए और दूरी बनाए रखे।
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज में हुई बैठक
बढ़ते हुए कोरोना केस को ध्यान में रखते हुए आज बीएमसी के सभी संबंधित विभाग अध्यक्षों के साथ अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा एवं अधीक्षक डॉक्टर एस के पिप्पल ने बैठक ली बैठक में मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष डॉ तल्हा साद ,डॉ अभय तिर्की ,डॉ आशीष जैन ,डॉक्टर शैलेंद्र पटेल ,डॉ अमित जैन ,डॉ एस पी सिंह , डॉक्टर उमेश पटेल, श्रीमती गुलाब साहू उपस्थित रहे
बैठक के पश्चात कोविड के हाइ डिपेंडेंसी यूनिट ,आईसीयू एवं बच्चों के लिए पीआईसीयू का निरीक्षण किया जिसमें अस्पताल में पलंग की संख्या ,ऑक्सीजन की सप्लाई, वेंटिलेटर की व्यवस्था ,दवाइयों की उपलब्धता देखी एवं व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु अधिष्ठाता द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
अस्पताल की सीढ़ियों पर गंदगी पाए जाने पर अधिष्ठाता और अधीक्षक ने हाइट के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिए।
मेडिकल कालेज के डीन आर एस वर्मा के अनुसार सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए व्यवस्थाओं को देखा है। पूरी तैयारी की जा रही है।