Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दुष्कृत्य के आरोपी को 07 वर्ष का सश्रम कारावास

दुष्कृत्य के आरोपी को 07 वर्ष का सश्रम कारावास 

सागर। न्यायालय- प्रशांत निगम द्वितीय विशेष अपर सत्र न्यायाधीश, खुरई जिला सागर के न्यायालय ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी अजय पिता हरिराम अहिरवार को धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 07 साल का सश्रम कारावास व 3000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री, खुरई ने शासन का पक्ष रखा। 
लोक अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ए.डी.पी.ओ. ने बताया कि दिनांक 14.02.2018 को आरोपी अजय के घर पर मुंडन का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमे पीड़िता भी आयी थी। रात्रि करीब 10 बजे आरोपी ने मौका देख पीड़िता को घर मे ही अंदर ले गया जहाँ कोई नही था और उसके साथ दुष्कर्म किया तथा धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से खत्म कर दूँगा। उक्त घटना की रिपोर्ट  थाना खुरई में की गई।  उक्त रिपोर्ट पर से थाना खुरई में अपराध धारा 376 भादवि  के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियोक्त्री की एम.एल.सी. एवं डी.एन.ए. जांच करायी एवं अन्य साक्ष्य विवेचना के दौरान एकत्रित किए गए।   विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  माननीय न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी ने महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण के अभियुक्त को धारा 376 भादवि के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित कराया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर आरोपी अजय पिता हरिराम अहिरवार को धारा 376 भादवि में दोषी पाते हुए 07 साल का सश्रम कारावास व 3000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।



 
Share:

राहतगढ़ वाटरफॉल प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित करेगा : मंत्री गोविंद राजपूत



 राहतगढ़ वाटरफॉल प्रदेश में अपनी पहचान स्थापित करेगा : मंत्री गोविंद  राजपूत
सागर।  पर्यटन विभाग,  वन विभाग एवं जिला पंचायत के आपसी समन्वय से राहतगढ़ वाटरफॉल का संपूर्ण विकास होगा। यहां ढाई करोड़ रुपए से भी अधिक की राशि से पर्यटन को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे। उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ वॉटरफॉल के सुंदरीकरण को लेकर वन विभाग, पर्यटन विकास निगम एवं जिला पंचायत के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक मैं व्यक्त किए।  
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ वाटरफॉल का सुंदरीकरण इस प्रकार से किया जाएगा कि इसका नाम संपूर्ण प्रदेश में रोशन होगा। उन्होंने कहा कि, इसके लिए ढाई करोड़ से अधिक की राशि भी उपलब्ध कराई गई है।

 इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह, दक्षिण वन मंडल के डीएफओ श्री नवीन गर्ग ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले, पर्यटन विकास निगम के श्री डी एस परिहार,श्री पवन धाकड़, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ,जनपद पंचायत राहतगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीएल प्रजापति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।

 मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि,  राहतगढ़ वाटरफॉल का विकास इस प्रकार से किया जाएगा जिससे संपूर्ण बुंदेलखंड के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में राहतगढ़ वाटरफॉल का नाम आकर्षक पर्यटन स्थलों में जाना  जाए ।

मंत्री श्री राजपूत ने  कहा कि, राहतगढ़ वाटरफॉल में पर्यटन की अपार संभावनाएँ हैं। इसके लिए वन विभाग, पंचायत विभाग और पर्यटन विभाग आपसी समन्वय से विस्तृत कार्य योजना तैयार करें जिससे यहां का संपूर्ण विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि, जब राहतगढ़ वाटरफॉल का संपूर्ण विकास होगा तो यहाँ पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो सकेंगे ।

उन्होंने वन विभाग द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य जिसमें गेट निर्माण ,पैगोडा निर्माण एवं प्रगति पथ 250 मीटर का कार्य पूरी गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री राजपूत  ने निर्देश दिए कि राहतगढ़ वाटरफॉल में सर्वप्रथम बिजली, पेयजल एवं पर्यटकों के लिए पानी एवं धूप से बचाव के लिए शेड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि, वाटरफॉल क्षेत्र में पर्यटकों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री के   उचित निपटारे और वेस्ट सामग्री को एकत्र करने के लिए कूड़ा दान भी लगाए जाएँ।
 
उन्होंने कहा कि, राहतगढ़ वाटरफॉल एक अच्छा पर्यटक स्थल बन सकता है यहां बच्चों के लिए पार्क, ओपन थिएटर, सेल्फी प्वाइंट, अत्याधुनिक शौचालय ,खेल की गतिविधियां एवं खानपान की उचित व्यवस्था, मुख्य आकर्षक द्वार भी निर्मित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
 यहाँ सुरक्षा की दृष्टि से फेंसिंग एवं बैरिकेडिंग की जाएगी।
Share:

फेस लैस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस का शुभारंभ “ घर बैठे अपना लर्निग लायसेंस बनाये


फेस लैस ऑनलाईन लर्निंग लायसेंस का शुभारंभ " घर बैठे अपना लर्निग लायसेंस बनाये " 

सागर । सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि परिवहन मंत्री , मध्यप्रदेश शासन एवं  परिवहन आयुक्त , नध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार जिले में फेस लेस लर्निग लायसेंस का शुभारंभ संभागीय उप परिवहन आयुक्त , सागर संभाग सागर द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय , सागर में किया गया । इस अवसर पर श्री अरूण कुमार सिंह संभागीय उप परिवहन आयुक्त , सागर सभाग सागर द्वारा जानकारी दी गई कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में फेस लैस लर्निंग लायसेंस की सेवाये आज से प्रारंभ की गई है जिसके अंतर्गत सारथी पोर्टल पर परिवहन विभाग की सेवाये अपडेट की जा रही है , आज दिनांक 02.08 2021 से लर्निग लायसेंस की सेया सारथी पोर्टल पर आवेदक द्वारा प्राप्त की जा सकती है । आवेदक परिवहन विभाग की  वेबसाईट साइट की लिंक पर जाकर ईकेवाईसी एवं आधार नम्बर दर्ज करने पर आवेदन से संबंधित संपूर्ण जानकारी अपलोड करने के पश्चात आवेदक को एक ओटीपी नम्बर मोबाइल पर प्राप्त होने के पश्चात् लर्निंग लायसेंस टेस्ट देना होगा , जिसमें कुल 12 प्रश्नों के सही उत्तर देने पर ही वह उत्तीर्ण होगा । उत्तीर्ण होने के पश्चात् आवेदक स्वयं अपना लर्निग लायसेस डाउनलोड कर प्राप्त कर सकता है । उक्त प्रक्रिया आवेदक ऑनलाईन द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते है । आवेदक को लर्निंग लायसेंस बनवाने हेतु आरटीओ कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं होगी । शुभारभ के अवसर पर कार्यालयीन समस्त स्टाफ मौजूद रहा साथ ही समागीय उप परिवहन आयुक्त सागर संभाग सागर द्वारा उपस्थित आवेदकों को लर्निग लायसेंस प्रदान किये गये 
Share:

SAGAR : अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना मरीज निकले, जुलाई माह में आये थे 34 कोरोना संक्रमित




SAGAR : अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना मरीज निकले, जुलाई माह में आये थे 34 कोरोना संक्रमित

सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण 
अभी नियन्त्रित नही हुआ है। हालांकि लगातार घटते मरीजो के कारण सागर अनलॉक कर दिया गया है।
आज अगस्त माह के पहले दिन सात कोरोना के केस मिले । इनमे तीन 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल है। 
जुलाई माह में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये थे।  धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार बढ़ने से  प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। हालांकि वेक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन भीड़भाड़ और आयोजनों पर नियंत्रण नही हो पा रहा है। जुलाई माह में निकले मरीजो में सर्वाधिक 18 साल से कम और 30 साल के भीतर के आयु वर्ग के है।
बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज की वायोरालाजी लैब के नोडल अधिकारी डॉ सुमित रावत ने बताया कि जुलाई माह में  30 से अधिक मरीज निकले है। सतर्क रहने की जरूरत है। इनमे बुजुर्गो की संख्या कम है। लेकिन 18 साल से कम और 30 साल के भीतर के लोग ज्यादा है। 
यहां बता दे सागर जिले में  जून
माह तक कुल संक्रमित मरीजों की
संख्या 16826 थी।  जो जुलाई माह के
अंत में 16860 पर पहुंच गई है। 15
जुलाई तक यह आंकड़ा 17 मरीजों का
था, वहीं माह के अंतिम 15 दिनों में
भी इतने ही मरीज और सामने आए
हैं। पिछले एक हफ्ते में रफ्तार बढ़ी है।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

पोस्ट कोविड मरीजो का हुआ परीक्षण , कई बीमारियों से ग्रसित मिले : डॉ तल्हा शाद

पोस्ट कोविड मरीजो का हुआ परीक्षण , कई बीमारियों से ग्रसित मिले : डॉ तल्हा शाद

सागर। कोरोना संक्रमण के बाद मरीजो का  स्वस्थ्य होने के बाद भी संकट कम नही हुआ है। शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के डॉक्टर तलहा साद, सह  प्राध्यापक बीएमसी, डॉक्टर सुमित रावत, सह प्राध्यापक बीएमसी, एवम डॉक्टर पीयूष जैन एमडी मेडिसिन के द्वारा समाधान लेब नमक मंडी में पोस्ट
कोविड मरीजो का परीक्षण किया और चर्चा की। पोस्ट कोविड समस्याओं से पीड़ित 34 मरीज, एवम कोरोना उपरांत डायबिटीज के 10 मरीजों का निः शुल्क परीक्षण एवम शुगर जांच शिविर के माध्यम से की गई।
इस अवसर पर डाक्टर  ताल्हा ने एक वीडियो के माध्यम से भी कोविड के बाद होने वाली समस्याओं के बारे में जाकारी शहर की जनता से साझा की है।कल भी डॉक्टर मनीष जैन सह प्राध्यापक बीएमसी द्वारा 8 मरीजों का इसी शिविर के माध्यम से परीक्षण किया गया था।
डॉक्टर सुमित रावत ने इस नेक काम के लिए, इन सभी चिकित्सकों को धन्यवाद प्रेषित किया।  डॉ तल्हा ने बताया कि8 पोस्ट कोविड मरीजो में कमजोरी, हांफी , हाथ पैर दर्द, बालों का झड़ना, रूखी त्वचा, शुगर का बढ़ना, नींद नहीं आना , घबराहट होना, धड़कन बढ़ना आदि बीमारियों के लक्षण देखने मिले और शिकायते मिली। जिनका उपचार भी बताया गया। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

विदिशा : श्वेता नेमा ने 45 मिनिट 26 सेकंड 5 मिलि सेकंड तक कुर्मासन लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड ★प्रीतिश अग्रवाल


विदिशा : श्वेता नेमा ने 45 मिनिट 26 सेकंड 5 मिलि सेकंड तक कुर्मासन  लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 



★प्रीतिश अग्रवाल

विदिशा। विदिशा के सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के कैलाश सत्यार्थी ऑडिटोरियम में आज सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा श्रीमती श्वेता नेमा ने 45 मिनिट 26 सेकंड 5 मिलि सेकंड  तक कुर्मासन कर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है । कुर्मासन को कछुआ आसन या tortoise pose भी कहते है ।  इसके साथ ही श्वेता का नाम ,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
में दर्ज हो जायेगा ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है । इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन में रहने बाली आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम की रहने बाली कोनथला ज्योति के नाम था । जिन्होंने 10 मिनिट तक कुर्मासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था । नया कीर्तिमान बनाने के बाद मौके पर मौजूद एशिया बुक ऑफ र्रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने उन्हें वहां बुक में नाम दर्ज होने की घोषणा की और प्रमाण पत्र दिया । श्वेता के पति पंकज नेमा जो विदिशा की HDFC  बैंक में कार्यरत है ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी हमने रजिस्ट्रेशन कराया है और उनकी नियमो ,शर्तों और मापदंडों के अनुसार कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है जो उन्हें भेजी जायेगी जिसे उनके विशेषज्ञ जांचकर गिनीज बुक में नाम दर्ज करेंगे । कार्यक्रम में भोपाल की योग विशेषज्ञ डॉ मंजू शर्मा भी मौजूद थी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



कौन है श्वेता नेमा
श्वेता नेमा का जन्म जबलपुर में हुआ था । वही शिक्षा हुई । उनकी शादी रीवा में हुई है। पति का नाम पंकज नेमा है । श्वेता के 2 बच्चे है । श्वेता सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा है । उन्होंने एमएससी योगा और होलिस्टिक साइंस में किया है इसके अलावा उन्होंने बीएससी IT से और MBA  भी किया है । 
श्वेता ने बताया कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाने  योग को इसलिए चुना क्योंकि वह देश मे योग को फैलाना चाहती है  । लोग अपने स्वास्थ के लिए जागरूक और स्वप्रेरित करना चाहते है । उनका बचपन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना और जुनून था । जो अब वो पूरा कर रही है । यह रिकॉर्ड मैंने देश के लिये बनाया है इसलिए मन उमंग और ऊर्जा से भरा हुआ था । ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों ने बहुत हिम्मत दी और प्रेरित किया और हौंसला बढ़ाया । योग जोड़ने का काम करता है ।  
कार्यक्रम में मौजूद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉ डी के जैन ने बताया कि आज श्वेता नेमा ने रिकॉर्ड बनाया है।  इससे पहले जो रिकॉर्ड थे वो  बहुत कम समय के थे इससे पहले 15 मिनिट 52 सेकंड 29 मिली सेकंड का रिकॉर्ड अगरतला की प्रज्ञा के नाम था । लेकिन अब श्वेता नेमा के नाम हो गया है । इस अवसर पर ऑडिटोरियम में शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

करोना कॉल समाज की परीक्षा का काल था : रघुठाकुर

करोना कॉल समाज की परीक्षा का काल था : रघुठाकुर 


सागर। स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह बाबू भाई के जन्म दिवस पर आयोजित व्याख्यानमाला कोरोना काल में समाज की भूमिका विषय पर तुलसी स्मृति न्यास बड़ा जीना परकोटा सागर में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों ने स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। 
समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर ने कहा की कोरोना काल समाज की परीक्षा का काल था जिसे भारतीय समाज ने सिद्ध कर दिया है की जब जब कोई भी समस्या महामारी आपदा आती है तब सभी लोग मिलजुल कर उसका सामना करते हैं और उससे जीतने का काम करते हैं उन्होंने कहा यह महामारी कोई छोटी आपदा नहीं थी यह एक वैश्विक समस्या थी इस महामारी को सिर्फ सरकारों के सहारे या कहें शासकीय व्यवस्थाओं के सहयोग से हराना संभव नहीं था। यदि आज हमारा भारतीय समाज इस विपत्ति में एकजुटता से नहीं खड़ा होता तो आज हालात बहुत भयावहऔर भिन्न होते। 
जब इस कोरोना ने 20 2o के शुरुआती माह में अपनी दस्तक दी और सरकारी आदेश से लॉकडाउन लगाया गया और उसे फिर जब लगातार बढ़ाया गया तब उस दौर में लाखों लोगों ने अपने अपने घरों के लिए गंतव्य तक पहुंचने के लिए जिस प्रकार का संघर्ष किया और परेशानी उठाई। यदि भारतीय समाज उस दौर में खड़ा ना हुआ होता तो हजारों लोग काल के गाल में समा गए होते। 
मुझे याद है कितने ही लोगों ने अपने घर से निकल कर उस कठिनाई में लोगों को सहारा देने का काम किया था कोई भी समाज का हो  कोई भी धर्म हो नर हो नारी हो सभी ने आगे आकर अपना मानव सेवा का धर्म निभाया ।लोगों को खाना देने का काम किया। साधन देने का काम किया दवा देने का काम किया और एक संबल प्रदान किया तब लोग अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सके
इस वर्ष अप्रैल मई माह के महीनों में जब कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया। अस्पताल दवाएं ऑक्सीजन एवं शासकीय सुविधाएं कम पड़ने लगी यहां तक की मृत्यु के उपरांत शमशानघाटों में लकड़ी औरशव जलाने जगह कम पड़ गईतब भी इसी भारतीय समाज मने आगे आकर लोगों को सहारा दिया
उस समय की घटनाओं को जब हम याद करते हैं तब रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन उस समय समाज के द्वारा किए गए नेक कार्य और याद कर हमें सुकून मिलता है
विपत्ति में एकजुटता से रहना मिलकर लड़ना और फिर जीतना यही भारतीय समाज है जिस पर हमें गर्व है
सागर के पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सब यह सीख सकते हैं की समाज में किए गए  कार्यों को सभी जगह सम्मान मिलता है हौसला मिलता है और यही बातें हमें फिर विपत्ति के समय लोगों के मदद करने की प्रेरणा बनती है। उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया जिसमें उनके द्वारा कई मरीजों उनके परिजनों और मिलने वालों को यथासंभव सहयोग एवं सहारा दिया था ।कोरॉना काल मैं समाज की भूमिका विषय चयन के लिए तुलसी स्मृति न्यास को साधुवाद देता हूं। 

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ सुरेश आचार्य ने कहा कि कोरोना के समय सभी जगह चारों ओर अंधेरा दिखाई देता था सरकारी सहायता और और अस्पताल की सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं था। उस समय लोगों को भरोसा था एक तो भगवान पर दूसरा समाज में मदद कर रहे लोगों पर। इनकी मदद से  हम सब सुरक्षित होकर बाहर आ गए और फिर से हम अपने कार्यों को कर रहे हैं। समाज में जिनके द्वारा नेकी का कार्य किया है सभीआदर के पात्र हैं। 

समाजसेवी साहित्यकार महेश श्रीवास्तव ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं गौरवान्वित  महसूस कर रहा हूं। साहित्य समाज को संवेदनशील बनाता है। 
कार्यक्रम का संचालन राम कुमार पचौरी ने किया।  इस अवसर पर कोरोना काल में किए गए नए कार्यों के लिए समाज में किए गए सहयोग के लिए  डॉक्टर इंद्राज सिंह ठाकुर ,पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी , समाजसेवी डॉ डीके गोस्वामी  मनीष जैन एवं अनिल जैन नैनधरा राजेंद्र सिंह ठाकुर श्री मति जैन को तुलसी स्मृति न्यास की ओर से सम्मानित किया गया । अंत में कोरोना महामारी मे मृत्यु के शिकार हुए लोगों को दो मिनिट का मौन रख कर श्रृद्धाञ्जलि अर्पित की गई।  डॉ विनोद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं सुखदेव तिवारी, अरुण प्रताप सिंह ,श्री मति गायत्री ठाकुर , सक्षम कृष्ण वीर सिंह मोतीलाल पटेल, एस पी सिंह, पप्पू गुप्ता रफीक गनी ,सुधीर ठाकुर, मुकुल पुरोहित सिंटू कटारे ,राजेंद्र सिलाकारी, प'कज सिंघई , सुनील चौकसे ,कपिल पचौरी राजू ठाकुर, महेश पांडे ,नारायण सिंह प्रो विनोद दीक्षित, केवल जैन ,अभय सिंघई प्रशांत ठाकुर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

धर्मांतरण रोकने एवं शासन की बेशकीमती जमीन से अतिशीघ्र कब्जा हटाया जाए : विधायक प्रदीप लारिया

धर्मांतरण रोकने एवं शासन की बेशकीमती जमीन से अतिशीघ्र कब्जा हटाया जाए :  विधायक प्रदीप लारिया

★ ईसाई मिशनरी चर्च का अवैध कब्जा हटाने को लेकर नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने सागर कलेक्टर से चर्चा की
सागर । सागर के ग्राम रिछोड़ा सागर में शासन का बेशकीमती जमीन पर श्यामपुरा  मे सेंट फ्रांसिस सोसाइटी सेवाधाम मिशनरी चर्च द्वारा कई वर्षों से अवैध कब्जा किए हुए हैं इस संबंध में आज धर्म जागरण विभाग के पदाधिकारियों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शासन की बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही को लेकर चर्चा की इस संबंध में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने बताया कि ग्राम पंचायत रिछोड़ा मैं श्यामपुरा स्थित सेवा धाम मिशनरी चर्च को शासन द्वारा  दी गई जमीन लीज  की समयावधि वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी जमीन की लीज की समय अवधि समाप्त होने पर सेवा धाम मिशनरी चर्च कलेक्टर शासन के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर हाईकोर्ट ने किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की तभी से लगातार सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा शासन की बेशकीमती लगभग 400 एकड़ (जो राजस्व विभाग एवं वन विभाग की भूमि है )जमीन जो कि अरबों रुपए की है अवैध कब्जा किए हुए हैं  अवैध तरीके से सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा  कब्जा कर मिशनरी चर्च  मैं अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है और शासन की बेशकीमती जमीन को वहां के किसानों को सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा खेती के लिए किराए से दिया जा रहा है नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहां की धर्मांतरण रोकने एवं ईसाई मिशनरी से 400 एकड़ ज्यादा भूमि कबजा से मुक्त कराने उक्त भूमि पर प्रशासन अति शीघ्र अपने अधिग्रहण में लेने की कार्यवाही अति शीघ्र करें ।

कलेक्टर से नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ में चर्चा करने वालों में आज धर्म जागरण विभाग के पदाधिकारियों में श्री ओंकार सिंह विकास सेन संजय पांडे हुकुम पटेल जितेंद्र साहू श्रीकांत सेन आदि साथ में रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive