Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरान

SAGAR : गोदाम के बाहर मिले खराब मूंग से भरे चार ट्रक, नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह ने लौटाए ट्रक, निरीक्षण के दौरान



सागर । खराब मूंग के गोदामो में रखे जाने की शिकायतें सामने आ रही है। म.प्र . राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री प्रद्युमन सिंह लोधी आज सागर जिले दौरे पर थे। सागर जिले में भ्रमण के दौरान देवरी क्षेत्र अंतर्गत पगारा स्थित वेअरहाउस के निरिक्षण में उन्होंने पाया कि गोदाम के बाहर चार ट्रक मूंग से भरे खड़े हुये है। क्षेत्रीय किसानों और जन प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष नागरिक आपुर्ति निगम को अवगत कराया कि यह चारों ट्रक बाहर से मूंग लेकर आये हैं और इनमें रखी हुई मूंग अच्छी गुणवत्ता की नहीं है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट




मौके पर ही श्री प्रद्युमन सिंह लोधी ने मूंग से भरे हुये ट्रको से सैंपल निकलवाये और जब उनकी गुणवत्ता जाँची गई तो पाया गया कि मूंग की क्विलिटी बहुत ही खराब है। जिसे शासकीय खरीदी केंद्र में किसी तरह बेचकर इन व्यिक्तियों द्वारा शासन को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा था।  मौके पर ही प्रदयुमन सिंह लोधी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों को दूरभाष पर निर्देश दिये कि तत्काल ही इन ट्रकों को वापस किया जाए और किसी भी हालत खराब गुणवत्ता की मूंग शासन के नाम से जमा नहीं कि जाए । अध्यक्ष के निर्देश मिलते ही क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र . स्टेट वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कारिशन श्री बी एस सुमन मौके पर पहुंचे और चारों ट्रकों की गुणवत्ता जाँच की और गुणवत्ता में अनुपयुक्त पाये जाने पर इन ट्रकों को तुरंत ही रिजेक्ट कर वापस कर दिया गया । अब ये मूग किसी भी तरह से सरकार के नाम से जमा नहीं हो सकेगी । नागरिक आपुर्ति निगम के अध्यक्ष श्री प्रद्युमन सिंह लोधी ने बताया कि वे लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर रहे हैं तथा सरकारी उपार्जन कार्यों में किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो , खराब गुणवत्ता का अनाज शासन के नाम से जमा न किया जाए इस बात के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसी क्रम में आज सागर जिले के दौरे में उन्हें यह कमी पायी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुये चारों ट्रकों को वापस भेजा । 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर चल रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यो से जनता परेशान ★ नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं : कमिश्नर मुकेेेश शुक्ला ★कमिश्नर ने दी टाटा कंपनी को चेतावनी

सम्भागीय मुख्यालय सागर पर चल रहे अव्यवस्थित निर्माण कार्यो से जनता परेशान

★ नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं : कमिश्नर मुकेेेश शुक्ला

★कमिश्नर ने दी टाटा कंपनी को चेतावनी

सागर। सम्भागीय मुख्यालय सागर ओर इन दिनों सीवरेज, पेयजल पाईप लाईन  ,सागर झील का जिर्णोद्धार और सड़क निर्माण का काम लगा है। निर्माण कामो में तालमेल और मनमाने तरीके से किये जाने के कारण पूरा शहर परेशान है। स्मार्ट सिटी और नगर निगम के निर्माण कार्य तमाशा बने है।बारिश ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। जगह जगह गढ्ढे खुदे होने और सड़कों पर मिट्टी मलबा पड़ा है। जिसके कारण दुर्घटनाये भी बढ़ी है। शहर में आने जाने के कई रास्ते बंद पड़े है। समय सीमा में भी काम पूरा होता नही दिख रहा है।  रिरेस्टोरेशन समय सीमा में पूरा नही होने से भी फजीहत प्रशासन की हो रही है। जबप्रतिनिधियो की भी जमकर आलोचना  हो रही है। इस सम्बंध में कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने इसको लेकर आज एक बैठक भी ली। 

नागरिकों की असुविधा पर विकास स्वीकार्य नहीं। शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को इस प्रकार सुनियोजित तरीके से किया जाए जिससे नागरिकों को कम-से-कम असुविधा का सामना करना पड़े। तीन दिन के नोटिस पीरियड में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने पर कठोर कार्रवाई होगी। शहर में नागरिकों को होने वाली अव्यवस्था के खिलाफ कमिश्नर श्री शुक्ला ने टाटा कंपनी सहित नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी।

देखे वीडियो : कमिश्नर मुकेश शुक्ला ने क्या कहा


इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, नगर निगम स्मार्ट सिटी कि अधिकारी इंजीनियर एवं समस्त निर्माण करने वाली एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री शुक्ला ने शहर में कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसी भी विकास कार्य में शहर के नागरिकों को आसुविधा नहीं होनी चाहिए और यदि इसकी सूचना मिलती भी है तो तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने संबंधितों को 3 दिन का समय देते हुए कहा कि 3 दिन में संपूर्ण कार्यों की गतिविधियां और कार्य नहीं सुधारा गया तो ना केवल कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा बल्कि उन पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को बिना किसी पूर्व योजना के करने से शहर की जनता को असुविधा हो रही है।  निर्माण कार्य से राजघाट की पेयजल सप्लाई की लाइन भी क्षतिग्रस्त होने से शहर में दो-दो दिन में पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
उन्होंने निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में स्ट्रीट लाइट को चालू रखा जावे जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े ।उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य  तकनीकी अधिकारियों की मौजूदगी में कराया जाए। कार्यस्थल पर तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे ।

उन्होंने कहा कि, लाखा बंजारा झील से निकल रही मिट्टी सड़कों पर ना गिरे , इसकी भी सघन मॉनिटरिंग की  जावे और यदि मिट्टी से कोई दुर्घटना होती है इसके लिए कंपनी जिम्मेदार होगी ।

उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा झील का कार्य शहर के नागरिकों की भावनाओं से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसे शीघ्रता एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण किया जाए ।
उन्होंने कहा कि निर्माण में लगे डम्फर एवं मशीनरी  का उपयोग करते समय ट्रैफिक का ध्यान रखा जाए ।

श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि निर्माण स्थलों पर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएं,  निर्माणाधीन जगह पर बैरिकेडिंग की जावे जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा,इसका लक्ष्य कोरोना की चुनौती का सामना करना: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा,इसका लक्ष्य कोरोना की चुनौती का सामना करना: रजनीश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री भाजपा


★ भाजपा सागर नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक संपन्न

सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक, धर्मश्री स्थित भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता सागर नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी ने की। बैठक में मुख्यअतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, अतिथिगण सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, जिला महामंत्री श्याम तिवारी, बैठक प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव उपस्थित रहे।
बैठक की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर अतिथियों ने की। बैठक का संचालन नगर महामंत्री गोपी पंथी एवं आभार रामेश्वर नेमा ने व्यक्त किया।
बैठक को मुख्यवक्ता के रूप में संबोधित करते हुये श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को लगातार सरकार में बनी रहने वाली पार्टी बनना है यह लक्ष्य संगठन तंत्र की शक्ति और कार्यकर्ता की सेवा की भावना से ही सिद्ध होगा। सागर जिले का सबसे पुराना मण्डल सागर नगर है यह मण्डल स्वावलंबी मण्डल बने, सक्षम वार्ड और सक्रिय बूथ की टोली बने। आने वाले समय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान चलेगा। जिसकी सेवा का लक्ष्य है जो कोरोना की चुनौती का सामना करने में सहायक होंगे। मण्डल का हर कार्यकर्ता मोदी-शिवराज की भाजपा सरकार द्वारा दिये जा रहे निशुल्क राशन को सुनिश्चित कराएं। आगामी 7 अगस्त को राशन की दुकान पर कार्यक्रम होंगे फिर यह क्रम जारी रहेगा।
हर कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सक्रिय हो। भाजपा सोशल मीडिया के हर मंच पर प्रभावी तौर पर मौजूद रहे हर कार्यकर्ता न केवल इनको फॉलो करें बल्कि स्वयं सक्रिय रहें।
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि संगठन सरकार का आईना होता है। पार्टी कार्यकर्ता से ही सरकार और संगठन दल के बारे में आमजन का मानस बनता है। पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुये हम कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों की सेवा और सरकार की कार्ययोजना और जनकल्याण की योजनाओं को पहुंचाना प्रथम कत्र्तव्य है। संगठन मजबूत होगा तभी तो सरकार भी मजबूत होगी। बूथ समितियों का सक्रीयता बढ़ाना चाहिये। आगामी कार्यक्रमों की जानकारी के विषय में बैठक प्रभारी श्याम सुंदर मिश्रा ने दी। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष यश अग्रवाल ने पार्टी के द्वारा कोविड काल में सेवा ही संगठन के माध्यम से किये गये सेवाकार्यो पर प्रकाश डाला। बैठक को जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर नामदेव ने भी संबोधित किया। बैठक के अंत में कोरोना काल में दिवंगत हुये पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के लिये शोक व्यक्त कर श्रृद्धांजलि दी गई।
बैठक में प्रमुख रूप से अंशुल हर्षे, अभिषेक अग्रवाल, आनंद विश्वकर्मा, सुनीता रैकवार, मनोरमा उपाध्याय, ममता ठाकुर, हर्षा चैरसिया, रेखा सोनी, सोमेन्द्र सिंह गौर, विनीत भट्ट, अमन अग्रवाल, शेखर कोष्ठी, कमलेश चुटेले, राजकुमार पटैल, नितिन सोनी, कुलदीप खटीक, महेन्द्र विश्वकर्मा, ज्योतिष सोनी, पार्षद बलराम घोषी, धर्मेन्द्र खटीक, अक्षय बिलैया, सोनल सोनी एवं वार्ड संयोजक सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग ★खुरई नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की होगी मरम्मत ★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी से अनुरोध

राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग बनेगा राष्ट्रीय राजमार्ग

★खुरई नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग की होगी मरम्मत

★ मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया केन्द्रीय मंत्री  नितिन गड़करी से अनुरोध

सागर । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय सड़क  परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गड़करी ने राहतगढ़ - खुरई - खिमलासा - मालथौन मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने हेतु सहमति  दी है। इसके साथ ही खुरई शहर के अंदर 5.07 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने  29 जुलाई को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी से मुलाकात की। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने श्री गड़करी से अनुरोध किया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत राहतगढ़-खुरई-खिमलासा-मालथौन मार्ग (कुल लम्बाई 67.60 किलोमीटर) को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाये। 
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी को बताया कि वर्तमान में उक्त मार्ग का संचालन-संधारण मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। उक्त मार्ग प्रदेश का अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है तथा प्रदेश की राजधानी भोपाल को झांसी एवं कानपुर से जोड़ता है। इसके साथ ही समीप के क्षेत्र को श्रीनगर से कन्याकुमारी तक जाने वाले सबसे लम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (काॅरिडोर) को जोड़ता है। जिस कारण प्रतिदिन काफी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है। 
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी को बताया कि पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 26-ए खुरई नगर से गुजरता है। वर्तमान में उक्त राजमार्ग जिसकी कुल लम्बाई 5.07 किलोमीटर है, अत्यंत जीर्णशीर्ण है एव हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है तथा नागरिकों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उक्त 5.07 लम्बाई का मार्ग निर्माण राशि 8.44 करोड़ का प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 की वार्षिक योजना में शामिल किया गया है। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अनुरोध पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने उक्त मार्ग के निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर भी सहमति प्रदान की है।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

नवगठित "सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन" के बैनर तले, पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख सामाजिक संगठनो की बैठक तथा कार्यशाला आयोजित

नवगठित "सामाजिक महापरिवर्तन गठबंधन" के बैनर तले, पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के प्रमुख सामाजिक संगठनो की बैठक तथा कार्यशाला आयोजित



★ पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री वी॰ ईश्वरैया तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व मे दिल्ली स्थित आंध्रप्रदेश भवन मे दो दिवसी कार्य शाला का आयोजन सम्पन्न 

★ देश के 17 राज्यो से 53 सामाजिक संघठनो ने भाग लिया कार्यशाला मे 

★ मध्य प्रदेश से ओबीसी एडवोकेट्स वेल्फेयर एसोसिएशन सहित पाँच सामाजिक संघठनों ने लिया भाग  

★ सभी संघठनो ने नौ मुद्दो पर SRA के नेतृत्व मे सम्पूर्ण देश मे जनमत बनाने का लिया संकल्प 


नईदिल्ली । नवगठित "सामाजिक क्रांति गठबंधन" SRA के राष्ट्रीय संयोजक तेलंगाना के सेवा निवृत मुख्य न्यायमूर्ति एवं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यकक्ष श्री वी ईश्वरैया एवं  इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवा निवृत न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व मे आंध्रप्रदेश भवन नई दिल्ली मे पिछड़ा वर्ग एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक धार्मिक बीसी के प्रमुख नेताओं एवं प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक एवं कार्यशाला  आंध्र प्रदेश भवन, अशोक रोड, नई दिल्ली में आयोजित की हुई।  बैठक में भारतवर्ष के कौने – कौने से पचास (50) से अधिक सामाजिक  संगठनों ने भाग लिया,  बैठक में सर्वसम्मति से देश की प्रगति और विकास के लिए पिछड़े वर्ग को संविधान के सामाजिक न्याय दृष्टिकोण के अनुसार न्याय दिला कर  एक उपयुक्त और संयुक्त कार्य योजना को अंतिम रूप देने का संकल्प लिया गया |


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


आयोजित एसआरए की बैठक में निम्नलिखित मुख्य मांगों का प्रस्ताव पारित किया गया:- (1) 2021 की जातिवार जनगणना की जाए तथा  2011 की सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के डाटा तत्काल प्रकाशित किए  जाए।  (2) NEET परीक्षा 2020-21 मे तथा  शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में ओबीसी  को 27% आरक्षण दिया जाए (3) न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए और किसानों के लिए राष्ट्रीय आयोग के गठन के लिए एक कानून अधिनियमित किया जाए (4) के॰जी॰ से पीजी तक सभी शैक्षिक संस्थानों में मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और जिनकी आय इनकम टैक्स की सीमा से कम है उन सभी के लिए स्वस्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए एक अधिनियम बनाया जाए।  (5) प्रशासन, कार्यपालिका, विधायिका के सभी अंगों में आरक्षण प्रदान किया जाए और न्यायपालिका, निजी क्षेत्र में पिछड़े वर्गों के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में वर्गईकर्ण के अनुरूप न्यायपूर्ण प्रतिनिधित्व  प्रदान किया जाए ! तथा संविधान के  अनुच्छेद 243-डी(6) और 243- में संशोधन किया जाकर ओबीसी को उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थानीय निकायों में आरक्षण प्रदान किया जाए ! (6) सभी प्रकार की  भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त किया जाए तथा आउट सोर्सिंग, लेटरल एंट्री और अनुबंध के आधार पर रोजगार मे पिछड़े वर्ग को आनुपातिक प्रतिनिधित्व दिया जाए तथा कार्यरत,  पिछड़े वर्गों  के बेरोजगार युवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए । (7)  ओबीसी को आबादी के अनुपात में बजट आवंटित किया जाए तथा  ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की जाए तथा देश के समस्त पिछड़ा वर्ग आयोगो को संवैधानिक दर्जा दिया जाए | (8) संघ लोक सेवा आयोग की तरह सभी न्यायिक अधिकारीयों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय न्यायिक आयोग की स्थापना की जाए । (9) ईडब्ल्यूएस EWS आरक्षण गरीब लोगों (BPL) को बिना किसी जातिगत भेदभाव के प्रदान किया जाए, पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल किया जाए ।
उपरोक्त समस्त मांगो का ज्ञापन भारत सरकार सहित बिभिन्न मंत्रालयों को एसआरए द्वारा प्रेषित किए गए है उक्त मांगो को निर्धारित समय सीमा 31/8/2021 तक पूरा नही करने पर सामाजिक महा परिवर्तन गठबंधन (SRA) द्वारा चरणवद्ध सम्पूर्ण देश मे जन जागरण  रथ यात्रा प्रारम्भ कर सामाजिक एवं राजनैतिक परिवर्तन की मुहिम प्रारम्भ की जाएगी !     
               
          ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी’ पर वेबीनार ★ हिन्द फौज के सिपाहियों को नेहरू ने स्वाधीनता सेनानी नहीं माना- जयंत वर्मा

'मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी' पर वेबीनार

★ हिन्द फौज के सिपाहियों को नेहरू  ने स्वाधीनता सेनानी नहीं माना- जयंत वर्मा


महू (इंदौर) । 'भारतीय स्वाधीनता संग्राम जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा । आम आदमी के साथ किसानों और मालगुजारों ने आगे बढक़र लड़ाई लड़ी' । यह बात वरिष्ठ इतिहासकार श्री जयंत वर्मा ने कही । श्री वर्मा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू एवं हेरिटेज सोसायटी पटना के संयुक्त तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 'मध्य भारत के भूले-बिसरे स्वतंत्रता सेनानी' विषय पर मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वाधीनता संग्राम में उन तमाम लोगों का स्मरण किया जिन्हें समय के साथ विस्मृत करने की कोशिश की गई है तो उन सभी का भी स्मरण किया जिनके बिना भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अधूरा है। अनेक अनुछूये संदर्भों का उल्लेख करते हुए इतिहासकार श्री वर्मा ने बताया कि कैसे अंग्रेजी शासन के साथ मिलकर विश्वासघात किया गया था और हमारे नायकों को अंग्रेजों के दमन का शिकार होना पड़ा था। सुभाष बाबू के आजाद हिन्द फौज के असंख्य लोगों ने देश की स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति दी। लेकिन नेहरू ने इन्हें स्वाधीनता सैनिक मानने से इंकार कर दिया ।  
इतिहासकार श्री वर्मा ने सशस्त्र विद्रोह, मुक्ति संग्राम और बुंदेला विद्रोह के साथ अनेक विद्रोह का विस्तार से उल्लेख करते हुए ऐसे प्रसंगों से परिचित कराया जिनके बारे में कभी सुना नहीं गया था।   अंग्रेजों के साथ मिलकर विश्वासघात करने के दो बड़े प्रसंग का उल्लेख उन्होंने किया जिसमें साथी के विश्वासघात के कारण जनजातीय समाज के एक बड़े लडैया भीमा नायक को अंग्रेजों ने बंदी बना लिया था।   भीमा नायक अंग्रेजों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन चुके थे।   एक अन्य घटना राजा हिरदेशाह के बारे में भी बताया कि वे भी विश्वासघात के शिकार हुए थे।   असंख्य वीर जवानों के नामों का उल्लेख करते हुए श्री वर्मा ने बताया कि रघुनाथ शाह और शंकर शाह, दोनों पिता पुत्र थे और अंग्रेजों ने उन्हें तोप में बांधकर उड़ा दिया था।   मौत की सजा पहले उन्होंने कहा कि उनके बच्चे (प्रजा) सुरक्षित रहें और अंग्रेजी शासन का अंत कर सकें।  अझमेरा के बख्तावर, खाज्या नायक और ट्ंटया भील की वीरता का उल्लेख करते हुए कहा कि इन लोगों ने अंग्रेजी शासन को चैन से बैठने नहीं दिया।   स्वाधीनता संग्राम में केवल पुरुषों का योगदान नहीं रहा, महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सेदारी की।   इस संदर्भ में उन्होंने रामगढ़ की रानी अवंतिबाई का उल्लेख करते हुए उनकी वीरता की कहानी को सप्रसंग सुनाया।  
सुपरिचित साहित्यकार प्रेमचंद के नाती एवं इतिहासकार श्री जयंत वर्मा ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि स्वाधीनता संग्राम का इतिहास दोषपूर्ण लिखा गया है ताकि भारत के युवा उनसे अपरिचित रहें । अब समय आ गया है कि इतिहास का पुनरावलोकन किया जाए और स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को पुन: लिखा जाए ।   श्री वर्मा ने कहा कि अनेक शहीदों के परिवार गुमनामी के शिकार हैं और उनके पास दो वक्त की रोटी का भी इंतजाम नहीं है। ऐसे परिवारों को तलाश कर उनका सम्मान किया जाना चाहिए। जबलपुर में कांग्रेस के अधिवेशन में सुभाषचंद्र बोस के अध्यक्ष पद पर जीत जाने के बाद गांधी और नेहरू के साथ असहमति के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया। आजाद हिन्द फौज के असंख्य लोगों ने देश की स्वाधीनता संग्राम में प्राणों की आहुति दी। लेकिन नेहरू ने इन्हें स्वाधीनता सैनिक मानने से इंकार कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने अतिथि वक्ता श्री वर्मा का स्वागत किया और विनम्रता के साथ उनका परिचय दिया। वेबीनार का संचालन डॉ. कृष्णा सिन्हा ने किया तथा आभार योगिक साइंस विभाग के  डॉ. अजय  दुबे माना। कार्यक्रम के सह-संयोजक हेरिटेज सोयायटी के महानिदेशक श्री अनंताशुतोष द्विवेदी ने विषय के बारे में जानकारी दी एवं विशेष वक्ता श्री जयंत वर्मा का स्वागत किया। वेबीनार के सफल संचालन के लिए डीन डॉ. डीके वर्मा एवं रजिस्ट्रार श्री अजय वर्मा के साथ विश्वविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।
Share:

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल का गठन

वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल  का गठन

सागर। श्री अयोध्यावासी सोनी समाज सागर  के अध्यक्ष श्री कमलेश सोनी
मंत्री श्री अशोक बरेला कोषाध्यक्ष श्री संतोष सोनी ( ढ़ाने वाले ) व कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा  एवं सामाज के वरिष्ठजनों की सन्निधि में  देव श्री धनुषधारी मंदिर धर्मशाला में एक बैठक हुई संपन्न जिसमे युवाओं को सामाजिक सेवाओं से जोड़ने व सामाजिक एकता में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु वन्दे मातरम् आयोध्यावासी सोनी नवयुवक मंडल  नाम से एक समिति गठित की जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष सुम्मी सराफ( पीपल वाले ,कार्यकारी अध्यक्ष शेलेन्द्र सोनी(ढाने वाले) मंत्री,,दीपक सोनी (बरेला), आकाश सोनी( टौरी वाले कोषाध्यक्ष , पप्पू सोनी (अम्बा ज्वेलर्स),जग्गू सोनी(मऊ वाले) वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सोनी(पटेरा वाले) 
रामजी सोनी ( धर्मकांटा ) एवं राम जी सोनी बरेला को बनाया गया है ।आगामी बैठक में समिति का विस्तार एवं सभी युवा पदाधिकारियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह श्री भगवान दास जी मुखिया एवं  समाज के सभी वरिष्ठजनों की सन्निधि में  किया जायेगा । 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

SAGAR : दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा

सागर। न्यायालय- श्रीमान अनिल  चौहान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, बीना जिला सागर के न्यायालय ने आरोपी पप्पू पिता नन्ना चढ़ार उम्र 40 साल निवासी थाना भानगढ़, तहसील बीना, जिला सागर को धारा 376(1) भादवि में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से अपर/विशेष लोक अभियोजक डी. के. मालवीय  ने शासन का पक्ष रखा। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2018 को फरियादिया अपने खेत पर घास काटने के लिए गई थी तभी आरोपी पप्पू आया और उसने उसकी आंखें बंद कर दी और महिला के साथ दुष्कर्म करने लगा। फरियादिया की  चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में काम करने वाले व्यक्ति को आते देख आरोपी वहां से भाग गया। उक्त घटना के बारे में पीड़ित महिला ने अपने पति को बताया और अपने पति के साथ थाना भानगढ़ उपस्थित होकर लेखीय आवेदन प्रस्तुत किया। उक्त आवेदन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी पप्पू चढ़ार को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में परीक्षण के दौरान अभियोजन अधिकारी ने 12 अभियोजन साक्षियों की साक्ष्य कराई एवं महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण के अभियुक्त को धारा 376(1) भादवि के विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर पप्पू पिता नन्ना चढ़ार उम्र 40 साल निवासी थाना भानगढ़, तहसील बीना, जिला सागर को धारा 376(1) भादवि में दोषी पाते हुए 10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


Share:

Archive