MP : लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा ने दायित्व सौंपे

MP : लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा ने दायित्व सौंपे

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में आगामी दिनों में संभावित एक लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की दृष्टि से दायित्व तय किए हैं। यह दायित्व सरकार और संगठन के समन्वित स्वरूप में तय किए गए हैं। 
खण्डवा लोकसभा क्षेत्र का विस्तार जिन चार जिलों तक है, उन चारों जिलों के अनुसार संगठनात्मक रूप से दायित्व सौंपे गए हैं। जिसमें बुरहानपुर जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा, खण्डवा जिले में प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार, देवास जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय तथा खरगोन जिले में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती जिला स्तर पर दायित्व संभालेंगे। 
खण्डवा लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्रवार विकेन्द्रित दायित्व भी सौंपे गए हैं। इस लोकसभा क्षेत्र के नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री तुलसी सिलवाट एवं संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह सौधिंया। बुरहानुपर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री इंदर सिंह परमार तथा संगठनात्मक दृष्टि से वरिष्ठ नेता श्री गोपीकृष्ण नेमा। मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री विजय शाह और संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश महामंत्री सुश्री कविता पाटीदार। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री कमल पटेल एवं संगठनात्मक दृष्टि से पूर्व विधायक श्री जसवंत सिंह हाडा और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर। पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री मोहन यादव तथा संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश सह कोषाध्यक्ष श्री अनिल जैन और सांसद श्री शंकर लालवानी। बागली विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री सुश्री उषा ठाकुर एवं संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामणि मालवीय। भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं संगठनात्मक रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती। बड़वाह विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं संगठनात्मक रूप से राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं सांसद श्री सुधीर गुप्ता को दायित्व सौंपे गए हैं। 
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री अरविंद सिंह भदौरिया, श्री भारत सिंह कुशवाह तथा संगठनात्मक रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव एवं प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल कुशवाहा। 
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री रामखिलावन पटेल, श्री बिसाहूलाल सिंह और श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह तथा संगठनात्मक रूप से सांसद श्री गणेश सिंह, पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश महामंत्री श्री शरदेंदु तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री योगेश ताम्रकार एवं प्रदेश मंत्री श्री राजेश पाण्डेय। 
अलीराजपुर जिले के जोवट विधानसभा क्षेत्र के लिए मंत्री श्री विश्वास सारंग एवं श्री प्रेम सिंह पटेल तथा संगठनात्मक रूप से सांसद श्री गजेन्द्र पटेल, विधायक श्री रमेश मेंदोला, अनुसूचित जनजाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह भांवर, प्रदेश मंत्री श्री जयदीप पटेल एवं प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता सोनी को दायित्व सौंपे गए हैं।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

खुरई में 1.81 करोड़ के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन ★ भगवान परशुराम के नाम से होगा सर्व ब्राह्मण समाज सामुदायिक भवन: भूपेंद्र सिंह

खुरई में 1.81 करोड़ के निर्माण कार्याें का भूमिपूजन

★ भगवान परशुराम के नाम से होगा सर्व ब्राह्मण समाज सामुदायिक भवन: भूपेंद्र सिंह 

खुरई। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में 1.81 करोड़ रूपए लागत के आश्रय स्थल और सर्व ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु प्रथम किश्त में 21 लाख रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर 106 गरीब परिवारों को आवास हेतु पट्टे वितरित किए।_

 खुरई स्थित महाकाली मंदिर शेड में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सर्व ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण नगर पालिका करेगी। सामुदायिक भवन परिसर में भगवान परशुराम का मंदिर भी बनाया जाएगा। यह भवन भगवान परशुराम के नाम से होगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सामुदायिक भवन पर सर्व ब्राह्मण समाज का नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि जब से आप लोगों ने मुझे चुना है, तब से यही कोशिश रही है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में हर समाज के सामुदायिक भवन हों। सभी समाजों के जो सामुदायिक भवन बन चुके हैं, उनका उपयोग समाज के कार्याें में ही किया जा रहा है। 
 सर्व ब्राह्मण समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए प्रथम किश्त में 21 लाख रूपए देने की घोषणा करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आगे जो भी जरूरत पड़ेगी, और राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 1.81 करोड़ रूपए लागत का आश्रय स्थल स्टेशन रोड पर बना रहे हैं। जिसमें नीचे दुकानें और ऊपर की मंजिल पर आश्रय स्थल होगा। यहां से किसी गरीब की दुकान नहीं हटाएंगे, बल्कि उन्हें ही आश्रय स्थल की दुकाने कम से कम किराये पर दी जाएंगी। 
खुरई के 106 परिवारों को भूमि के पट्टे देते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इन्हे अपना मकान बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रूपए भी दिये जाएंगे। पिछले दिनों खुरई में 24 एकड़ शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। अपने पास अब जमीन की कोई कमी नहीं है। इसलिए एक भी गरीब परिवार मकान से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है, जिसके परिजन को संबल योजना के तहत आज 4 लाख रूपए का चैक दिया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अगले महीने 7 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अन्नपूर्णा उत्सव का शुभारंभ करेंगे। जिसके तहत पात्र परिवारों को तीन माह का फ्री राशन 10 किलो के थैला सहित दिया जाएगा। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में हाट बाजार, तहसील का नवीनीकरण, पशु औषधालय के स्थान पर कमर्शियल काॅम्पलेक्स, सर्किट हाउस की जगह नया बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्र विकास, संस्कृत विद्यालय की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि विधानसभा के शेष बचे ढाई साल में इतना विकास करके देंगे कि मध्यप्रदेश में खुरई नंबर एक पर नजर आये। यह संकल्प हम सबको मिलकर पूरा करना है। खुरई के विकास में पैसों की कमी नहीं आने देंगे। 
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान करे अब कोरोना की तीसरी लहर नहीं आये। फिर भी हमने खुरई में कोरोना संक्रमण के उपचार हेतु पूरी तैयारी की हुई है। अगले माह 10 अगस्त तक खुरई अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लग जाएगा। बीना में ढाई सौ बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। उन्होंने खुरई में चल रहे वृक्षारोपण अभियान की जानकारी भी दी। कार्यक्रम उपरांत मंत्री श्री सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और निराकरण हेतु निर्देश दिये। 


Share:

बारिश के बीच सेवादल का ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

बारिश के बीच सेवादल का ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ संपन्न

सागर। हर माह के अंतिम रविवार को शहर कांग्रेस सेवादल का ध्वजारोहण कार्यक्रम आज परकोटा पर किले के नजदीक परंपरागत तरीके से संपन्न हुआ  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव रमाकांत यादव के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ । आज रविवार को सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही थी फिर भी सेवादल की परंपरा और समर्पण को ध्यान मे रखकर शहर सेवादल ने अपने ध्वजारोहण कार्यक्रम को बरसात में संपन्न किया।
इस मौके पर  रमाकांत यादव ने कोरोनाकाल में शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा किये निस्वार्थ जनकल्याणी कार्यों की जमकर तारीफ की, उन्होने कहा कि सेवादल कांग्रेस पार्टी की रीढ है और शहराध्यक्ष सिंटू कटारे ने इस बात को अपने इस छोटे से कार्यकाल में ही चरितार्थ कर दिया।
जैसा कि विदित है कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई,प्रदेश प्रभारी सी.पी. वाजपेयी और प्रदेश अध्यक्ष रजनीश सिंह की भावनानुरूप ध्वजारोहण कार्यक्रम हर माह के अंतिम रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होता आ रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक शहराध्यक्ष सिंटू कटारे और कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हरिश्चंद्र सोनवार,ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,कल्लू पटैल,आनंद हैला,वसीम खान,अरविंद मछंदर,विवेक मिश्रा,आमिर राईन,विशाल पांडे,नीरज मिश्रा आदि सेवादल परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।


 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

नगर निगम भवन में छत का प्लास्टर टूटकर गिरा, गनीमत रही कोई नीचे नहीं था

नगर निगम  भवन में छत का  प्लास्टर टूटकर गिरा, गनीमत रही कोई नीचे नहीं था

★ पिछले साल भी पास का ही प्लास्टर टूटकर गिरा था। घटिया निर्माण की पोल खुली

सागर।  बारिश के दौरान नगर निगम में बीते सालों में हुए घटिया निर्माण की पोल खुल गई। यहां पीछे की तरफ स्थित स्वास्थ्य शाखा और सहायक आयुक्त कार्यालय के सामने भवन की छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय छत के नीचे कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


जानकारी अनुसार निगम में आयुक्त कार्यालय के पीछे की तरफ स्वास्थ्य शाखा के सामने बनी छत का करीब 10 फ़ीट चौड़ाई का प्लास्टर अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरा। पास ही बाढ़ नियंत्रक कक्ष स्थापित है यहां 24 घण्टे कर्मचारी मौजूद रहते हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी है। उल्लेखनीय है कि भवन का यह हिस्सा कुछ सालों पहले ही बना था। बीते साल भी यहीं पास के हिस्से की छत का प्लास्टर भी टूटकर गिर चुका है। वहीं जनसम्पर्क शाखा के अंदर भी इसी तरह छत का प्लास्टर गिर चुका है।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक ★पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक 
★पण्डित अनिल पांडेय



मैं आपका ज्योतिषी एवं वास्तु शास्त्री अनिल पांडे आप सभी को नमस्कार करता हूं। मैं 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तदानुसार विक्रम संवत 2070 शक संवत 1943 श्रावण कृष्ण पक्ष की  तृतीया से श्रावण कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक का साप्ताहिक राशिफल प्रस्तुत कर रहा हूं।
वर्तमान में सबसे प्रमुख 2 ग्रह शनि और गुरु वक्री है । इनके असर के संबंध में मैंने दो  वीडियो बनायें हैं जिनका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हुआ है। आप वहां से लिंक कॉपी कर इन्हें देख सकते हैं ।
आप सभी साथियों से अनुरोध है कि आप इस साप्ताहिक राशिफल को देखें तथा सप्ताह में घटित घटनाओं का इस से तुलना करें और कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें बताएं कि यह राशिफल कितना सही है।
आइए अब हम राशि वार राशिफल के संबंध में चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके सुख भाव में बुधादित्य योग बन रहा है । इसके कारण इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी । आपकी माता जी को आराम मिलेगा । इस हफ्ते आप का चित्त स्थिर रहेगा और मन शांत रहेगा। कार्यालय में अधिकारियों से आपको थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है । दुर्घटना का खतरा है । भाग्य आपका कम साथ देगा । इस सप्ताह आप अपने अधिकारियों से व्यर्थ के वार्तालाप से बचें । धनलाभ थोड़ा कम होगा । जीवनसाथी को परेशानी होगी 31 जुलाई और 1 अगस्त को आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे। इन दोनों दिनों का भरपूर उपयोग करें। आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को चावल या सफेद कपड़ा किसी मंदिर में जाकर गरीब लोगों को दान करें ।सप्ताह का शुभ दिन रविवार।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके पराक्रम में अत्यंत वृद्धि होगी। आपको व्यर्थ की लड़ाई झगड़े से बचना है। आप इस सप्ताह अपने सभी शत्रुओं पर भारी रहेंगे ।कार्यालय में आप की स्थिति ज्यों की त्यों रहेगी ।आपके माताजी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । समाज में आपकी प्रतिष्ठा में कमी आएगी । आपकी आर्थिक स्थिति इस सप्ताह थोड़ी कमजोर रहेगी । नौकरी में उन्नति का योग है । 26 और 27 जुलाई आपके लिए अत्यंत शुभ है । आप अपने सभी कठिन कार्यों को इन्हीं तारीखों में करने का प्रयास करें जिससे आपको सफलता मिल सके। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।

मिथुन राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह पूरा सप्ताह अच्छा है। इस सप्ताह आपके पास धन की आवक बहुत अच्छी रहेगी । मंगल के तृतीय भाव में होने के कारण आपका क्रोध बढ़ेगा ‌ थोड़ा इस पर काबू रखें । आपके सभी शत्रु थोड़े ही परिश्रम में समाप्त हो सकते हैं । उन को समाप्त करने हेतु प्रयास करें। आपका भाग्य इस सप्ताह ठीक-ठाक है । कार्यालय में आप की स्थिति मजबूत होगी । आपको अपने छोटे साहब से आपको पूर्ण लाभ प्राप्त होगा। 28 29 और 30 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभकारी है । इन दिनों आपके सभी कार्य सफल होंगे । आपको छोटी मोटी दुर्घटना का योग है। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें। इस सप्ताह आपका शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  आपके जीवन साथी को थोड़ा कष्ट हो सकता है । भाग्य  आपका इस सप्ताह बहुत साथ देगा । गलत रास्ते से धन आने का योग है। यह सप्ताह आपको जीवन के बारे में बहुत कुछ बताएगा । टकराव और विरोध आपके लिए उचित नहीं है ।आपको अपने गुस्से को नियंत्रित करने और  भावनात्मक संतुलन को बरकरार रखने का प्रयास करना आवश्यक है । इस सप्ताह 31 जुलाई और 1 अगस्त आपके लिए अत्यंत शुभ फलदायक है । आपको चाहिए कि आप सप्ताह गौ माता को घर की बनी पहली रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक भविष्यफल

सिंह राशि के जातकों का इस सप्ताह स्वास्थ्य ठीक-ठाक रहेगा । कार्यालय में आप सभी पर भारी रहेंगे । आपको कार्यालय में व्यर्थ के वाद विवाद से बचना है । खर्चों में कमी आएगी । छोटी मोटी बीमारी या दुर्घटना का योग है । कार्य की अधिकता से इस सप्ताह आप परेशान हो सकते हैं । 26 और 27 जुलाई को आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे ।आपको चाहिए कि आप मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो जाएंगे । इस सप्ताह आपके पास धन आने का अत्यंत सुंदर योग है । भाग्य की जगह परिश्रम पर आपको इस सप्ताह ज्यादा यकीन होना चाहिए । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपका भी स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम हो सकता है ।28 29 और 30 जुलाई आपके लिए अत्यंत लाभकारी है । इन दिनों का भरपूर उपयोग करें ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सात बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके राज्य भाव में बुधादित्य योग बन रहा है । जिसके कारण आपके समस्त  कार्य कम परिश्रम में ही संपन्न हो जाएंगे । आपका अपने अधिकारियों पर अच्छा प्रभाव रहेगा । आपके पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । दुर्घटना का योग है । संतान से सुख मिलेगा । छात्रों की पढ़ाई सामान्य चलेगी । माताजी को कष्ट हो सकता है । आपको इस सप्ताह कई प्रकार की राहत मोहलत और रियायत प्राप्त होगी। इस सप्ताह 31 जुलाई और 1 अगस्त आपके लिए अत्यंत शुभ है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राभिषेक करें । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह का प्रारंभ आपके लिए अत्यंत अच्छा है। अधिकारियों से अच्छा सहयोग प्राप्त प्राप्त होगा । महिला अधिकारियों से थोड़ा बचकर रहें । भाग्य इस सप्ताह आपका बहुत ज्यादा साथ देगा । थोड़े परिश्रम से ही आपके कार्य संपन्न हो जाएंगे । अविवाहित जातकों को की शादी में दिक्कत आ सकती है । कुछ लोग इसमें बाधक बनेंगे । उन से सावधान रहें । इस सप्ताह 26 और 27 जुलाई आपके लिए अत्यंत उत्तम है । गलत रास्तों से धन आने का योग है। आप धन के निवेश को लेकर गंभीर रहें। इस सप्ताह आपको गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आप सदैव दूसरों के साथ सहयोग करते हैं ।  आपका प्रभावशाली व्यक्तित्व दूसरों को आपके सामने झुकने के लिए कई बार बाध्य कर देता है । इस सप्ताह भाग्य आपका कई बार साथ देगा । धन की कमी होने की संभावना है ।  इस सप्ताह आपका मन अध्यात्मिक कार्यों की ओर लगेगा । आपको चाहिए कि आप खर्चों पर नियंत्रण रखें । आपको बहुत सोच समझकर खर्च करना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए 28 29 और 30 जुलाई अत्यंत अच्छी है । आपको लाभदायक कार्यों के लिए इन तारीखों का उपयोग करना चाहिए । आपको इस सप्ताह अपनी पूरी कुशलता के साथ कार्य करना चाहिए ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अति उत्तम है। आपको लंबी यात्रा का भी योग है । आग से बचने का प्रयास करें । कार्यालय में अपने  प्रतिद्वंद्वियों से बचकर रहें। इस सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती ।आपको जल्द अमीर होने जैसे विचार इस सप्ताह त्याग देना चाहिए ।अन्यथा आप को खतरा हो सकता है ।इस सप्ताह 31 जुलाई और 1 अगस्त आपके लिए अत्यंत शुभ है ।इन दिनों का विशेष कार्यों हेतु प्रयोग करें ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र  का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । खर्चे में कमी आएगी ।आपके पत्नी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपको लोगों के साथ रहना अच्छा लगेगा । आपका मन अपने व्यवसाय में काफी हद तक लगेगा । शत्रुओं से आपको इस सप्ताह परेशानी हो सकती है । परंतु अगर आप मेहनत करेंगे तो शत्रु परास्त हो जाएंगे । 26 और 27 जुलाई आप के लिए अत्यंत शुभ है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान महादेव की उपासना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों को अपने संतान से इस सप्ताह बहुत ही सुख मिलेगा । आप के खर्चे काफी बढ़ेंगे । धन आने का का योग है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी ।अगर उनकी कोई परीक्षा है तो उसमें भी निश्चित रूप से बहुत बढ़िया करेंगे ।आपकी व्यस्तता इस सप्ताह जारी रहेगी । परंतु थोड़ा बहुत विश्राम करना आपके लिए आवश्यक है । इस सप्ताह 28 29 और 30 जुलाई आपके लिए अत्यंत शुभ है।भाग्य आपका साथ देगा । शेयर में धन लगाने का अच्छा अवसर है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह हनुमान जी की उपासना करें। दक्षिण मुखी हनुमान जी के सामने बैठकर शनिवार को कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
साथियों वर्तमान में कोरोनावायरस के रोग के बारे में काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है । यह रोग 30 सितंबर तक भारतवर्ष के सभी हिस्सों से करीब-करीब समाप्त हो जाएगा । परंतु पूरी तरह से समाप्त नहीं होगा । जनवरी 2022 और फरवरी 2022 में तीसरी वेब की आने की संभावना है । इस रोग से बचने का उपाय सतर्कता ही है । मास्क सदैव लगाएं ,भीड़ से बचें, और सामाजिक दूरी बनाए रखें । मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ एवं समृद्धि रहे हैं।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर।
 Mob:- 7566503333

 यूट्यूब लिंक


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

जिला भाजपा सागर ने मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए, बंडा के प्रभारी बने देवेंद्र फुसकेले

जिला भाजपा सागर ने मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए, बंडा के प्रभारी बने देवेंद्र फुसकेले

सागर। भारतीय जनता पार्टी जिला सागर ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ निचले स्तर तक उतारने की दृष्टि से सागर जिले के सभी मंडलों में प्रभारी नियुक्त किए । जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ संपन्न कराने के लिए पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेताओं को मंडल स्तर पर प्रभारी बनाया गया है l जो मंडलों में पहुंचकर मंडलों की कार्यसमिति की बैठक संपन्न कराएंगे एवं पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सक्रियता के साथ संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेंगे। 
इसी क्रम में बंडा का प्रभारी जिला मंत्री देवेंद्र फुसकेले को बनाया गया है। जिला मंत्री फुसकेले ने कहा कि पार्टी के निर्देशानुसार  जल्दी ही बंडा का दौरा कर  बैठक लेंगे और दायित्व का निर्वाह करेंगे।
Share:

1000 किलोमीटर से चलकर ऑक्सीजन प्लांट पहुँचा सागर जिला हॉस्पिटल

1000 किलोमीटर से चलकर ऑक्सीजन प्लांट पहुँचा सागर जिला हॉस्पिटल

सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्देशित किया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जिला चिकित्सालय के वार्ड नंबर 3 , 4, 5, 6 एवं के की आईसीयू में पलंगों तक ऑक्सीजन की व्यवस्था करने के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में 1000 मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

जिला चिकित्सालय में शनिवार को हजीरा सूरत गुजरात से ऑक्सीजन टैंक लेकर चले ट्रक चालक श्री रवि कुमार ने बताया कि हजीरा सूरत गुजरात से सागर तक का सफर 1000 किलोमीटर से अधिक का था जो 3 दिन में पूरा किया गया। उन्होंने बताया कि  वे गुरुवार को प्रातः 12ः00 बजे हजीरा सूरत से चला था चलने के पश्चात में बड़ौदा, गोधरा, दाहोद से मध्य प्रदेश के झाबुआ, धार, पीथमपुर, इंदौर, भोपाल से होते हुए शाम को सागर पहुंचा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि यह प्लांट तीन दिवस में फिट होकर अपना कार्य करना प्रारंभ कर देगा। जिससे जिला चिकित्सालय की वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 एवं बच्चों के बेड पलंग पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी। ऑक्सीजन प्लांट श्री पप्पू चतुर्वेदी द्वारा समय सीमा में तैयार किया गया है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

दक्ष स्किल लैब मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए मील का पत्थर होगी: मंत्री गोविंद राजपूत




दक्ष स्किल लैब मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए मील का पत्थर होगी: मंत्री 
गोविंद राजपूत

सागर।  दक्ष स्किल लैब शिशु एवं मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने जिला चिकित्सालय में दक्ष स्किल लैब के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन ,कलेक्टर  दीपक सिंह ,संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य डॉ बीके खरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ,सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड डॉक्टर ज्योति चौहान, प्रदीप चौहान, डॉक्टर विपिन खटीक ,डॉक्टर डीके गोस्वामी, डॉक्टर मधु जैन ,सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री कपिल  चौबे, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डॉक्टर प्राची अग्निहोत्री, डॉ सुधा अस्थाना ,डॉक्टर सरिता दुबे डॉ स्मिता चोरे सहित अन्य डॉक्टर , पैरामेडिकल स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शिरीष वासियों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कोशिश की  और वह स्वयं 24 घंटे  काम  करते रहे ।  मंत्री श्री राजपूत ने जिला चिकित्सालय के समस्त डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ  ,चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों ने कठिन समय में जो सेवाएं दी हैं उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि कोरोना का भी मध्यांतर हुआ है हम सब को जागरूक और सतर्क रहना होगा जिससे कोरोना संक्रमण की  तीसरी लहर को रोका जा सके।विधायक श्री जैन ने जिला प्रशासन सहित समस्त डाक्टरों एवं जिले वासियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज सभी लोगों के सहयोग से  जिले में 9 लाख से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो गया है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि कोरोना की जंग जीतने के लिए वैक्सीनेशन एवं जागरूकता व सतर्कता एकमात्र उपाय है और हमें इसको गंभीरता से लेना होगा । कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है जिसके माध्यम से जिला चिकित्सालय लगभग 200 बिस्तरों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति पलंग तक पाइप लाइन के माध्यम से हो सकेगी ।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए बच्चों का आईसीयू वार्ड तैयार कराया जा रहा है जो कि 15 अगस्त के पूर्व तैयार होगा ।
स्किल लैब की नोडल अधिकारी डॉ ज्योति चौहान ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि किसी भी देश की उन्नति का आकलन करने के लिए जो पैरामीटर इस्तेमाल किए जाते हैं उनमें एमएमआर एवं  मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर प्रमुख हैं। अन्य देशों की तुलना में भारत में यह दोनों आंकड़े बहुत भयावह है। 2010 की एसआरएस रिपोर्ट में मातृ मृत्यु दर 212 थी जो 2014 के एसआरएस रिपोर्ट में घटकर 167 हो गई परंतु मध्य प्रदेश की मृत्यु दर अभी भी 173 है।
शिशु मृत्यु दर 64 से घटकर 40 हो गई मगर मध्य प्रदेश में अभी भी 48 है अतः हमारे राज्य शासन ने इसे सुधारने का  बीड़ा उठाया और एनएचएम के द्वारा स्किल्स लैब का निर्माण किया। इसके लिए ट्रेनिंग दिल्ली से दिलवाई गई, जिससे हम जान सके कि राष्ट्रीय स्तर पर यह कार्य कैसे होता है। तत्पश्चात यह स्किलैब हमारे राज्य में स्थापित किए और अब हम दक्ष मेंटर्स के द्वारा यह सभी डिलीवरी प्वाइंट पर कार्यरत डॉक्टर और नर्स तक पहुंचाएंगे। इसके लिए उन्हे दक्ष करना आवश्यक है, जो पहले हम वर्किंग मॉडल्स के द्वारा करवाएंगे और फिर पेशेंट्स पर प्रैक्टिस करवाएंगे। इसके पश्चात ही उन्हें डिलीवरी प्वाइंट पर कार्य करने हेतु भेजेंगे। शासन की मंशा है कि इस प्रकार हम शासकीय संस्थाओं में प्रसव सुरक्षित तरीके से करा सकेंगे और मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधाएं दे सकेंगे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया एवं आभार भोपाल से पधारी डॉ प्राची अग्निहोत्री ने माना।


 ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive