
स्व. चंदू सरवटे के नाम पर होगा सागर के एमपीसीए का मैदान★ जन्मशती पर कल 22 जुलाई को कार्यक्रम , मुख्य अतिथि नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह होंगेसागर । सागर में जन्में पूर्व टेस्ट क्रिकेटर स्वर्गीय चंदू सरवटे की जन्मशती एमपीसीए द्वारा मनाई जा रही है। स्वर्गीय चंदू सरवटे 22 जुलाई 1920 को सागर में जन्में थे। क्रिकेट के खेल में उनके विशिष्ठ योगदान द्वारा विश्व पटल पर मध्यप्रदेश एवं सागर के लिए ख्याति अर्जित की।शताब्दी समारोह के एक भाग के रूप में...