Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव सम्भव,प्रभावी कोरोना नियंत्रण और वेक्सीनेशन के चलते ★समय-सीमा में पूरी करें नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी ★ आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बदन्त प्रताप सिंह ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश ★ महापौर का चुनाव सीधे होगा या पार्षदों के जरिये, यह सरकार को तय करना है

एमपी में नगरीय निकाय चुनाव सम्भव,प्रभावी  कोरोना नियंत्रण और वेक्सीनेशन के चलते

★समय-सीमा में पूरी करें नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारी
★ आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बदन्त प्रताप  सिंह ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
★ महापौर का चुनाव सीधे होगा या पार्षदों के जरिये, यह सरकार को तय करना है


भोपाल। नगरीय निकाय आम निर्वाचन की तैयारी समय-सीमा में पूरी करें। निर्वाचन से संबंधित जो कार्यवाही शेष है, उसकी सूची बनायें और प्रत्येक कार्य समय पर करें। तैयारी पूरी होते ही आम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आगामी आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण और वैक्सीनेशन की स्थिति के मद्देनजर वर्तमान में आम निर्वाचन करवाया जाना संभव है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले से ही आम निर्वाचन बहुत लेट हो चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि पहले नगरीय निकायों के निर्वाचन करवाये जायेंगे।

श्री सिंह ने प्रत्येक सेक्शन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नई अमिट स्याही क्रय करने के आदेश जल्द जारी करें। नगरीय निकायों में बनने वाले स्ट्राँग रूम में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने की व्यवस्था करें। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन हर स्तर पर किया जाए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



347 नगरीय निकायों में होगा चुनाव

बैठक में जानकारी दी कि प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकाय हैं। इनमें से 347 में आम निर्वाचन कराये जाना है। दो चरण में मतदान होगा। प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जायेगा। महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। इन 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं। कुल 19 हजार 955 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं। कुल अभी 60 नगरीय निकायों का कार्यकाल बाकी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 3 मार्च 2021 को हो चुका है। नगरीय निकायों में मतदान ई.व्ही.एम. से कराये जायेंगे।




पंचायत आम निर्वाचन 3 चरण में करवाये जायेंगे। त्रि-स्तरीय पंचायतों में पंच के 3 लाख 77 हजार 551, सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत सदस्य के 6 हजार 833, जिला पंचायत सदस्य के 904, उप सरपंच के 23 हजार 912, जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 313 और जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के 52 पदों का निर्वाचन कराया जायेगा।

बैठक में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर का चुनाव की प्रक्रिया अभी उलझी है

यहां बता दे कि एमपी में महापौर का चुनाव सीधे मतदाताओं से होगा या पार्षद चुंनेंगे। इस पर सरकार अभी तय नही कर सकी है। 
दरअसल कमलनाथ सरकार ने भजपा सरकार के फैसले को बदलकर पार्षदों के जरिये कराने का निर्णय लिया था। दलबदल के बाद आई पुनः शिवराज सरकार ने तय किया कि सीधे चुनाव होंगे महापौर के । इस सम्बंध में विधेयक भी लाया था।  लेकिन उसको पारित कराने की  समायवधि पिछले दिनों  निकल गयी। इन हालातों में कमलनाथ सरकार का निर्णय यानी अप्रत्यक्ष प्रणाली ही रहेगी। अब शिवराज सरकार को तय करना है कि महापौर का चुनाव किस प्रणाली से कराया जाना है। 
महापौर के चुनाव के तरीके को लेकर दावेदारों में उलझन बनी है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सागर तालाब का अतिक्रमण हटाने दिग्विजय सिंह करेंगे आंदोलन, तालाब का किया निरीक्षण

सागर तालाब का अतिक्रमण हटाने दिग्विजय सिंह करेंगे आंदोलन, तालाब का किया निरीक्षण

सागर। ऐतिहासिक सागर झील के जीर्णोद्धार के  चल रहे  कार्यो और अतिक्रमण को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने तालाब का निरीक्षण भी किया और अतिक्रमण हटाने और गुणवत्ता भरे कामो की मांग को लेकर जल्दी ही  आंदोलन करने की बात कही। इस सम्बंध में दिग्विजय सिंह एक पत्र भी लिख चुके है। 

दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि ऐतिहासिक सागर झील  पर संघ और बड़े लोगो ने के कब्जा कर लिया है। अतिक्रमण हटाने में प्रशासन नाकाम रहा है। तालाब के किनारे बसे रैकवार समुदाय के लोगो ने अपने व्यवसाय के चलते ठाडा बहुत कब्जा किया है। वह गरीब तबके के है। मेने पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ जी से तालाब को लेकर आंदोलन करने के अनुमति मांगी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


उन्होंने कहा कि संघ और भाजपाईयो का अतिक्रमण  तुड़वाने के लिए आंदोलन करूँगा। इसके बाद दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेताओं ने तालाब का निरीक्षण किया।  अतिक्रमण के हालात देखे और  जीर्णोद्धार में हो रही गड़बड़ियों की जानकारी ली।
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, स्वदेश जैन, रेखा चौधरी, राजकुमान पचौरी, सिंटू कटारे, सन्दीप सबलोक,रामकुमार पचौरी,अंकित जैन, अशरफ खान, आदि मौजूद थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण

पूर्व मुख्यमंत्री  दिग्विजय सिंह ने किया डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण 

★ कांग्रेसजनो ने 101 सूत की मालाओं से आत्मीय स्वागत।

सागर । म.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्य सभा साँसद  दिग्विजय सिंह  बुधवार को सागर प्रवास के दौरान भगवानगंज स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे जहां पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री स्वदेश जैन  आदि कांग्रेसजनो की  मुख्य उपस्थिति में डॉ. अम्बेडकर साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूरी श्रृद्धा एवं गरिमा के साथ डॉ. अम्बेडकर साहब का पुण्य स्मरण किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 तत्पश्चात् उपस्थित  सैंकड़ों कांग्रेसियों ने 101 सूत की मालाओं से पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह का आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला ग्रामीण कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र पटैल, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षगण ठा. लगन सिंह, सुरेन्द्र सिंह चावड़ा, देवेन्द्र कुर्मी,भाराछासं अध्यक्ष अक्षय दुबे, शिवपाल यादव, आर.आर. पाराशर, पुष्पेन्द्र सिंह,सुरेन्द्र करोसिया, राजा बुन्देला, सन्दीप चौधरी,सुनील सिंह, अबरार सौदागर, अजित सिंह, समीर मकरानी, कोमल सिंह, एम. आई. खान,मुन्ना विश्वकर्मा, अनिल कुर्मी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ★ कांग्रेस ने किया आदर्श गार्डन में श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन

कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी श्रद्धांजलि  पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने 
★ कांग्रेस ने किया आदर्श गार्डन में श्रद्धांजलि व प्रार्थना सभा का आयोजन 

सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद  दिग्विजय सिंह कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ पूर्व सांसद तथा सेवा दल के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा भी यहां पहुंचे। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण एवं शहर द्वारा संयुक्त रुप से आज बुधवार 14 जुलाई को प्रार्थना सभा एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिवंगतों के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान दिवंगतों के कई परिजन ने उपस्थित होकर इलाज के दौरान हुई लापरवाही को मंच से साझा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन गुड्डू भैया व रेखा चौधरी ने किया संयुक्त रूप से की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा समेत कांग्रेसजनों ने दिवंगतों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प वर्षा कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रखकर सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



पीएम और सीएम है कोरोना आपदा के जिम्मेदार

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि करोना संक्रमण के रूप में पूरे राष्ट्र को बड़ी आपदा का सामना करना पड़ा है। इस आपदा में प्रदेश और देश में लाखों की संख्या में आम जनता के काल कलवित होने की पूरी जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की है। इस संबंध में उन्होंने खुलासा किया कि जब कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता  राहुल गांधी ने संक्रमण आने के पहले सरकार को इस बारे में चेताया था और डब्ल्यू एच ओ ने भी इस बात को दोहराया था ऐसे में देश की सरकार ने इन चेतावनियों की अनदेखी कर जानबूझकर देश की जनता को मौत के मुंह में धकेलने का काम किया है। उन्होंने कांग्रेस जनों से आव्हान किया कि संक्रमण के दौरान अपनी जान जोखिम में डालने वाले शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सरकार द्वारा घोषित अधिकारों को दिलाने में लड़ाई लड़े। इसके साथ ही उन्होंने संक्रमण से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद और सहायता करने का आह्वान भी किया। अपने संबोधन में श्री दिग्विजय सिंह ने सागर के सेवादल समेत कांग्रेसजनों द्वारा संक्रमण के समय आम जनता गरीब और वंचित लोगों की सहायता करने की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है और सरकार पर किसी तरह का भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसलिए आने वाले समय के लिए भी कांग्रेसजन स्वयं भी सचेत हो और समाज के लोगों को भी सचेत करें। उन्होंने सभी से  वेकसीनेशन कराने का भी आव्हान किया।
जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन  ने कहा कि असमय रूप से आई आपदा में श्री दिग्विजय सिंह जी द्वारा यहां आकर सांत्वना देने से शोकग्रस्त परिवारों को दुख सहने की ताकत मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय सरकार और प्रशासन ने जिले के लोगों को इलाज और दवाओं के अभाव में अकाल मृत्यु मरने के लिए छोड़ दिया। इसके बावजूद सेवा दल और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पीड़ितों की हर स्तर पर मदद की यहां तक कि उनके अंतिम संस्कार में भी सहयोग किया।

कार्यक्रम में दिवंगत परिवारों के सदस्य के रूप में , अवध बिहारी बिल्थरे  कृष्णा सिंह महुआ खेड़ा श्री बाबू सिंह लोधी ज्योति पटेल, राजेंद्र जैन, प्रिंस जैन अजीम खान ,सरोज विश्वकर्मा ज्योति सागर , विजय साहू मुकुल पुरोहित आदि ने अपने परिजनों के कोरोना संक्रमित होने के दौरान इलाज में सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया।कार्यक्रम का संचालन  प्रवक्ता एवं डॉ संदीप सबलोक तथा आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने किया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक हर्ष यादव ,विधायक तरवर सिंह लोधी पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर ,पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, नारायण प्रजापति,पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ,त्रिलोकीनाथ कटारे  , सिंटू कटारे , राहुल चौबे , प्रमिला राजपूत,  रामकुमार पचौरी, राजकुमार पचौरी, महेश जाटव, शारदा खटीक,
अतुल नेमा, अवधेश तोमर ,शेलेन्द्र तोमर, जितेंद्र  रोहण ,दीपक राजोरिया, श्याम  सराफ, कार्तिकेय रोहण, गोवर्धन रेकवर, मनोज पवार , रवि सोनी,  समेत वरिष्ठ नेताओं जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस मंडलम सेक्टर समिति नगर निगम व नगर पालिका के पूर्व पार्षद पंचायत प्रतिनिधियों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से उक्त कार्यक्रम में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

मोहन भागवत के DNA वाले बयान पर बोले दिग्विजय सिंह : जब हिन्दू-मुस्लिम का डीएनए एक, तो क्यों लाए लव-जिहाद, धर्मांतरण कानून ★ आपदा को अवसर में बदलने वाली भाजपा ने अब आस्था को अवसर बना दिया और भ्र्ष्टाचार में बदल दिया ★ महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह


मोहन भागवत के DNA वाले बयान पर बोले दिग्विजय सिंह : जब हिन्दू-मुस्लिम का डीएनए एक, तो क्यों लाए लव-जिहाद, धर्मांतरण कानून
★ आपदा को अवसर में बदलने वाली भाजपा ने अब आस्था को अवसर बना दिया और भ्र्ष्टाचार में बदल दिया 
★ महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह

सागर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज सागर में पत्रकारों से चर्चा में भाजपा और संघ को जमकर घेरा, महंगाई को लेकर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने की सलाह दी, तो भाजपा और संघ पर कोरोना की आपदा में अवसर और राम मंदिर की आस्था में अवसर बनाने का आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह आज कोरोना काल के दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने आये थे। 

आस्था में अवसर
 
उन्होंने रामजन्मभूमि  ट्रस्ट के जमीन खरीदी घोटाला पर कहा कि मैने भी चन्दा दिया है । विहिप  और भाजपा ने आस्था को भी अवसर में बदल लिया। भ्र्ष्टाचार हुआ है। ट्रस्ट में सिर्फ नृत्य गोपाल दास जी महाराज प्रमाणिक सन्त है। बाकी नही।  चन्दा की जांच। सबसे पहले चम्पत राय को हटाए और उन पर आपराधिक  मामला दर्ज हो ना चाहिए। उ होने कहा ट्रस्ट में देश प्रमाणिक सन्त शामिल होना चाहिए।आर एस एस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने भोपाल में दिए गए बयान पर दिग्विजय सिंह जमकर भड़के, उन्होंने कहा कि आपदा के समय समाज को सरकार को दोषी नहीं ठहराना चाहिए, बल्कि साथ में खड़ा होना चाहिए, उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोरोना जैसी आपदा को अवसर मनाया, उन्होंने कहा कि जब लोग आक्सीजन, रेमडेसीविर इंजेक्शन और पीपीई किट के लिए भटक रहे थे, तब भारत की सरकार इन चीजों का निर्यात कर रही थी.

डीएनए पर बोले दिग्गी
उन्होंने मोहन भागवत के हिंदू मुस्लिम के डीएनए एक होने की बात पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्यों फिर उनके लोग अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से भेदभाव करते हैं, नेमावर कांड को लेकर चल रही जांच पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने सीबीआई या मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच की मांग की है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


बढ़ती महंगाई..पीएम के पोस्टर पर पोते कालिख

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि पेट्रोल डीजल गेस दामो के बढ़ने से गरीब और मध्यम वर्गीय लोग परेशान है। प्रधानमंत्री के  उज्ज्वला योजना के पोस्टर लगे हुए है। उनपर कालिख पोत देना चाहिए। महंगाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर घेरा, उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार आज पेट्रोलियम पदार्थों पर 2014 के समय की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कर दें, तो कम से कम 25 रूपए दाम कम हो जाएंगे.यदि सरकार सेंट्रल एक्ससाईज ड्यूटी कम कर दे दाम घट जाएंगे। उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से गरीब तबका तो परेशान है ही,अब मध्यम वर्ग की भी कमर टूटने लगी है, रसोई गैस के दामों पर हुई बढ़ोतरी को उन्होंने सलाह दी कि मोदी जी के बड़े-बड़े पोस्टर लगे रहते थे, बताया जा रहा है कि उन्होंने अद्भुत काम कर दिया है, लेकिन पिछले कुछ ही महीनों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा रसोई गैस पर दाम बढ़ गए हैं.
जनसँख्या नीति पर  दिग्विजय सिंह ने केरल राज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि केरल मे ईसाई और मुस्लिम ज्यादा है  फिर भी जन्मदर कम है।  वास्तव में  शिक्षा का प्रतिशत बढ़े और गरीबी हटे तो जनसँख्या पर नियंत्रण हो जाएगा। धार्मिक विभाजन नही करे। 
 दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम जनता की समस्याओं को उठाये तो धारा 188 का मामला दर्ज कर दे और भाजपा के मंत्री भीड़ जुटाए तो कुछ नही। 

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नेमावर कांड की चल रही जांच पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि नेमावर कांड की जांच से मैं संतुष्ट नहीं हूं, अपराधी पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन जिलों में घूमते रहे हैं, इसलिए इस मामले की जांच या तो सीबीआई से कराई जाए या फिर एसआईटी गठित कर मजिस्ट्रेट की निगरानी में जांच कराई जाए। इस मौके पर वरिष्ठ नेता रामेश्वर नीखरा और जिलाध्यक्ष द्वय स्वदेश जैन एयर रेखा चौधरी मौजूद  रहे। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

SAGAR: अनमोल पोर्टल पर जानकारी अधूरी, आधा दर्जन बीएमओ को नोटिस

SAGAR: अनमोल पोर्टल पर जानकारी अधूरी, आधा दर्जन बीएमओ को नोटिस

★ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली कलेक्टर दीपक सिंह ने

सागर ।शिशु टीकाकरण एवं मातृ वंदना योजना का लक्ष्य शत प्रतिशत एवं अनमोल पोर्टल पर अद्यतन जानकारी भरे निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने दिए ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध,सिविल सर्जन डॉक्टर एमडी गायकवाड डॉ ज्योति चौहान सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे।
जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि मातृ वंदना योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसूति का लक्ष्य 100 प्रतिशत पूर्ण करें और अनमोल पोर्टल पर जानकारी अद्यतन करें अनमोल पोर्टल पर संतोषजनक जानकारी अद्यतन ना करने पर जैसीनगर,खुरई ,बीना बीएमओ को शो कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही  वेतन वृद्धि रोकने के भी निर्देशित किया ।
अनमोल पोर्टल पर गर्भवती माताओं की जानकारी अद्यतन ना करने पर सागर, बीना ,शाहपुर के बीएमओ को कारण बताओ नोटिस के साथ वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए । कलेक्टर श्री सिंह ने शिशु टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शिशु शिशु टीकाकरण का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जावे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड- वैक्सीनेशन की अच्छी प्रगति के लिए समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों  की सराहना की । कलेक्टर श्री सिंह ने टेली मेडिसन की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि टेली मैडिसन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे


वेबसाईट

 बैठक में बताया गया कि जिले में टेली मेडिसन के लिए चलेगी 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चयनित किए गए हैं जिसमें शाहपुर, पटुआ सहजपुर,रोड़ा, चमेली चौक ,पीपरा, गुंजोरा, ढाना, छल्ला एवं सिहोरा शामिल है बताया कि टेली मेडिसन में प्रति दिवस प्रति केंद्र 5 से 10 मरीजों को सुविधा प्रदान की जाती है।
कलेक्टर श्री सिंह ने मलेरिया विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संपूर्ण जिले में मलेरिया रोधक दवा का छिड़काव किया जावे बैठक में बताया गया कि आज दिनांक तक 127549 लोगों की मलेरिया जांच की गई इसी प्रकार डेंगू बीमारी की भी समीक्षा की गई बैठक में बताया गया कि 55244 घरों में सर्वे कार्य किया गया जिसमें 80 घरों में लारवा पाया गया बैठक में  टी बी रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि टीवी रोग से ग्रसित व्यक्ति मिलने पर तत्काल उनका इलाज सुनिश्चित कराया जाए।कल्याण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति के माध्यम से मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक सुविधाएँ, मैडीकल उपकरण आदि मुहैया कराएँ। उन्होने कहा कि जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा सिविल अस्पतालों मैं आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाए। आयुष्मान भारत योजना शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है स्थानीय शाखा दबाव नहीं समस्त अधिकारी इस संबंध में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।
उन्होंने निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय के कार्यकारिणी रोगी कल्याण समिति के फंड से मरीजों के लिए मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने संबंधी एक प्रपोजल तैयार करें। इस प्रपोजल के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैन पावर तथा ह्यूमन रिसोर्स के लिए शासन द्वारा मान्य एजेंसी जैसे सैडमैप आदि के द्वारा आउटसोर्स कर आवश्यक मैनपावर उपलब्ध कराएँ।
बैठक में जिला चिकित्सालय की वैकल्पिक सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मियों, डेटा एंट्री ऑपरेटरों, लेखा सहायक आदि आउटसोर्सिंग के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

निर्माणाधीन मॉडल आईटीआई का किया निरीक्षण किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने

निर्माणाधीन मॉडल आईटीआई का किया निरीक्षण किया विधायक शेलेन्द्र जैन ने



सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने आईटीआई  मॉडल आईटीआई के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अहिरवार, ठेकेदार तथा आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
 विधायक जैन ने बताया कि  23 करोड रुपए की लागत से हमारी सागर आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नत किया गया था और इसमें अधोसंरचना कार्य सड़क निर्माण भवन निर्माण सहित आधुनिक मशीनें युक्त वर्कशॉप बनाए जाने का प्रावधान था परंतु एक लंबे समय के बाद भी यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण कार्य है और हमने ऐसे पूर्ण करने के लिए अब एक समय सीमा तय कर दी है मार्च के पूर्व अधिकारियों और ठेकेदारों को इसे सौंपने के निर्देश दिए हैं।                      
उन्होंने कहा कि हम आईटीआई में सुंदर नवीन भवन का निर्माण कर रहे हैं इसमें भूतल पर वर्कशॉप बनाएंगे जो कि आधुनिक मशीनों से लैस होगी और ऊपर क्लासरूम मनाए जाएंगे जो सारे स्मार्ट क्लासरूम होंगे,  अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से इतने  समय के बाद भी हमारे कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है हमने आज हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है मार्च माह तक यह पूरा कार्य पूर्ण करें और ठेकेदार को भी समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि हम आईटीआई परिसर में एक शानदार पार्क, प्लेग्राउंड और ओपन जिम लगाएंगे साथ ही छात्रावास के बच्चों के लिए इंडोर जिम की भी योजना तैयार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस टेंडर में हमारे सभी पूर्व के भवनों का भी जीर्णोद्धार किया जाना है नवीन भवन में दो लिफ्ट भी लगाए जाएंगे इसके साथ ही 33केवी का सब स्टेशन भी बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हम किसी भी हालत में गुणवत्ता हीन कार्य बर्दाश्त नहीं करेंगे पूर्व में लोगों द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य किया गया था उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाए और जो सामग्री ठेकेदार द्वारा उपयोग की जा रही है उसकी जांच कर ही उपयोग में लाई जाए निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे, यश अग्रवाल, चेतराम अहिरवार, प्रभु दयाल साहू हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अहिरवार उपस्थित थे।
Share:

वी क्लब सागर गोल्ड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

वी क्लब सागर गोल्ड  द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

सागर। द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब इंडिया 323 जी 2 सागर गोल्ड के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम वी नीलू केशरवानी की बगिया मे किया जिसमें उन्होंने सभी बहनों को अपनी बगिया से पान का पौधा रिटर्न गिफ्ट के रूप में दिया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ वंदना गुप्ता ने प्रतिदिन एक पौधे का अपने टेरेस गार्डन की पौधशाला से दान के संकल्प के अन्तर्गत  सुदर्शन के पौधे सभी सदस्यों को भेंट किये।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू जीवन पद्धति में हजारो हजार साल से वृक्षारोपण का महत्व बताया गया है व पूजन के माध्यम से उनके संरक्षण को मानव  जीवन के साथ जोड़ा है।पर्यावरण संरक्षण हमारे पूर्वजों की हमे संस्कारों में दी गयी अनमोल धरोहर है जिसे स्वस्थ जीवन के लिए हम सबको अपनाना अतिआवश्यक है। रीजिनल कॉर्डिनेटर वी विनीता केशरवानी जी ने पर्यावरण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि "पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है"  कार्यक्रम संयोजक  वी प्रीति केशरवानी रही।  जिसमें वी क्लब सागर गोल्ड की सभी वी सदस्यों ने संकल्प लिया कि हम वृक्षों को संरक्षण के साथ  रोपित करेंगे। कार्यक्रम में क्लब सदस्य  जागृति केशरवानी ,  नंदनी केशरवानी,  पूजा केशरवानी, संध्या केशरवानी , चंपा नायक, कंचन केशरवानी, आशा केशरवानी आदि उपस्थित रही।नये सदस्य अनिता जैन, कविता केशरवानी व सविता केसरवानी  का स्वागत डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट  डॉ वंदना गुप्ता ने सभी सदस्यों के साथ पौधा भेंट कर किया ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

Archive