
SAGAR : मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्यवाही जारी, दो चाय पत्ती पेकिंग करने वालो के नमूने लिएसागर । मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर द्वारा दिए निर्देश के क्रम में जिला प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सागर के संयुक्त दल द्वारा आज दिनांक 12 जुलाई 2021 को मकरोनिया स्थित चाय पैकिंग निर्माता कंपनियों 287 मेरी चाय एवं मंगलम ब्रांड से चाय पत्ती पैकिंग करने वाली कंपनियों राजेंद्र कुमार सुरेंद्र कुमार एवं सागर टी कंपनी से चाय...