लाखा बंजारा झील में सीवर लाइन डालने का मामला राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) पहुंचा
SAGAR : अपनी ही सरकार में सड़क पर बीजेपी ★ यातायात चौकी पर चेंकिंग के दौरान बदतमीजी को लेकर की भाजपाईयो ने जमकर नारेबाजी ★ ट्रैफिक ASI हुआ लाईन अटेच
गौंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच से 21 किलो चांदी जब्त
सिरफिरे आशिक ने लड़की सहित तीन को मारी गोली, तीनो को मौत के घाट उतारने के बाद की आत्महत्या
सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया 11 जुलाई को सागर में
135 एकड़ भूमि पर घोषित होगी आबादी : मंत्री भूपेन्द्र सिंह ★ मालथौन में 1.77 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
135 एकड़ भूमि पर घोषित होगी आबादी : मंत्री भूपेन्द्र सिंह
★ मालथौन में 1.77 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन
सागर । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में 1.77 करोड रूपए लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें 95 लाख रूपए लागत की सीसी रोड, 50 लाख रूपए लागत से मुक्तिधाम विकास व सौंदर्यीकरण, 15 लाख रूपए लागत से वृक्षारोपण, 12.41 लाख रूपए लागत से नामदेव समाज का सामुदायिक भवन और 5 लाख रूपए लागत से सेन समाज का सामुदायिक भवन निर्माण शामिल है। मंत्री श्री सिंह ने अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण भी किया।
मालथौन बस स्टेण्ड परिसर में आयोजित समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस नगर पंचायत क्षेत्र में 135 एकड़ भूमि पर आबादी घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति मिलते ही सभी पात्र परिवारों को पट्टे और मकान बनाने के लिए ढाई लाख रूपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहले चरण में 1600 आवास स्वीकृत किये गए थे, जिनकी दूसरी किस्त की राशि आज स्वीकृत की जा रही है। दूसरे चरण में 2600 आवास स्वीकृत करा दिये हैं। जो लोग शेष रह जाएंगे, तीसरे चरण के लिए उनका सर्वे चल रहा है। इस तरह मालथौन पंचायत क्षेत्र में लगभग 5 हजार मकान बन जाएंगे।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पंचायत बनने के बाद मालथौन की हर व्यवस्था में सुधार किया गया है। चार ट्रेक्टर, दस कचरा गाड़ी, एक जेसीबी मशीन और फायर ब्रिगेड दी जा चुकी है। तालाब को जल संसाधन विभाग से लेकर नगर पंचायत को दिया गया है। पेयजल योजना भी मंजूर हो चुकी है। बरसात के बाद तालाब का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू होगा। जहां पर विभिन्न आयोजनों के लिए एक भवन भी बनाया जाएगा। गउधा धाम के लिए 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इटवा चैराहे पर बस स्टाप की स्वीकृति आज दी गई है।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में तीन मंजिल का शादी घर बना रहे हैं। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम निःशुल्क सम्पन्न होंगे। कृषि उपज मंडी में भी ऐसी व्यवस्था है कि वहां भी विवाह आयोजन निःशुल्क कराये जायें। नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि मालथौन सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सागर कार्यालय से हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है, जहां आपके फोन सुनकर समस्या का निराकरण कराया जाता है। उन्होंने निःशुल्क विवाह सम्पन्न कराने मालथौन का कृषक भवन नगर पंचायत को देने की घोषणा की। इस अवसर पर संबल योजना के तहत 7 परिवारों को 16 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। मंत्री श्री सिंह ने तहसीली प्रांगण, कृषि उपजमंडी, तालाब के पास मंदिर क्षेत्र में पौधे रोपकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की।
क्रमांक 133/2914/2021 फोटो क्रमांक 010 संलग्न है।
लोक अदालतें प्रकरणों के निराकरण का सबसे सुलभ व सस्ता माध्यम
42 खण्डपीठों द्वारा निराकृत किए गए 1971 प्रकरण
मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में क्षतिपूर्ति राशि रूपये 5,35,77,500/- पीड़ित पक्षकारों को दी गई
सागर 10 जुलाई 2021
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्रीमान् डी.एन. मिश्र के मार्गदर्शन में आज 10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का सफल आयोजन जिला मुख्यालय सागर एवं सभी तहसील न्यायालयों में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री डी.एन. मिश्र, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,के द्वारा किया गया।
दस जुलाई को आयोजित नेशनल लोक अदालत हेतु संपूर्ण जिले में 42 खण्डपीठों का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से 716 प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन के 1263 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें मोटर दुर्घटना के 184 प्रकरणों का निराकरण कर क्षतिपूर्ति राशि रूपये 5,35,77,500/- के अवार्ड पारित किए गए, चैक बाउंस के 195 प्रकरणों के निराकरण में कुल राशि रूपये 5,57,71,475/- परिवादी पक्ष द्वारा प्राप्त किये गए। आपराधिक प्रकृति के शमन योग्य 30 प्रकरण, विद्युत के 83 प्रकरण, पारिवारिक विवाद के 53 प्रकरण तथा दीवानी एवं अन्य प्रकृति के 171 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें राशि रूपये 5,35,77,500/- पक्षकारों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिलाई गई। विभिन्न बैंकों के 215 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, विद्युत विभाग के 398 प्री-लिटिगेशन प्रकरण, नगर निगम के 623 प्री-लिटिगेशन प्रकरण एवं अन्य 27 प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण भी इस अवसर पर हुआ जिसमें राशि रूपये 1,27,77,142/- का राजस्व प्राप्त हुआ।
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष श्रीमान् श्री डी.एन. मिश्र, एवं अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री विवेक शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री अनुज कुमार चन्सौरिया, अधिवक्तागण, बीमा कंपनियों के अधिकारीगण, बैंक, विद्युत, नगर निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर फलदार वृक्षों का वितरण भी राजीनामा करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष के प्रतीक के रूप में प्रदान किया गया।
विशेष प्रकरण के रूप मेंः- लोकउपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु श्री विवेक शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री एच.एस. जायसवाल, कार्यपालन यंत्री (लो.नि.वि.), श्री सुरेश बौद्ध, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की खण्डपीठ में श्री राजेश सिंह ठाकुर नगर पालिका, मकरोनिया के प्रकरण जो न्यू टाउन प्रभाकर नगर की गली नंबर 1, 2 एवं 3 में सीवेज लाईन, गड्डे, सड़क आदि को सुधारने के संबंध में प्रस्तुत किया गया था, में सुलह कार्यवाही में आपसी सहमति से निराकरण किया गया।
इसी प्रकार न्यायिक मजिस्ट््रेट प्रथम श्रेणी, सुश्री साक्षी मसीह की खण्डपीठ के द्वारा एक प्रकरण जो कि, पथरिया जाट निवासी आवेदिका के द्वारा थाना मोतीनगर अंतर्गत निवासी पति के विरूद्ध भरण-पोषण हेतु प्रस्तुत किया गया था में, उभयपक्षों के मध्य सुलह कार्यवाही कराई गई जिसके फलस्वरूप पति-पत्नि ने पुनः साथ में रहने का निश्चय कर प्रकरण का निराकरण कराया।
SAGAR: युवक कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी और सागर,बीना, सुरखी, बंडा और रहली के अध्यक्षो की घोषित ★ जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने सागर का अध्यक्ष कार्तिकेय रोहण को नियुक्त किया
SAGAR: युवक कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी और सागर,बीना, सुरखी, बंडा और रहली के अध्यक्षो की घोषित
★ जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने सागर का अध्यक्ष कार्तिकेय रोहण को नियुक्त किया
सागर। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की सहमति से जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने सागर जिला की कार्यकरणी, सागर, रहली, सुरखी, बीना और बंडा के अध्यक्षो की घोषणा कर दी है। जिनमें युवा कांग्रेस सागर शहर अध्यक्ष कार्तिकेय सिंह रोहण व राजा बुन्देला को युवा कांग्रेस नरयावली विधान सभा का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं।इसके साथ ही जिले की अन्य विधानसभाओं की कमेटी व ब्लॉक अध्यक्ष आदि के पदों पर भी नियुक्तियां की गई।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/
ट्वीटर फॉलो करे
https://twitter.com/Teenbattinews1?s=08
वेबसाईट
ये रही सूची:
जिला कार्यकारिणी:
ब्लाक कमेटियां:
राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत मिलेंगे हर गुरुवार को जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से, हुई शुरुआत
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुऐ जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि मंत्री जी के इस निर्णय से कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है अब कार्यकर्ता आसानी से अपनी समस्याओं को अपने नेता तक पहुँचा सकेंगे
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश के मुखिया . शिवराज सिंह जी की मंशा अनुरूप यह निर्णय लिया है ताकि सत्ता एवं संगठन के बीच निरंतर संवाद होता रहे एवं ताकि जनहित के सभी कार्य सुगमता से पूर्ण होते रहें कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागीय संगठन मंत्री केशव भदौरिय, जाहर सिंह सुशील तिवारी प्रभुदयाल पटेल जी जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह कमलेश बघेल अनिल ढिमोले नीति राज पटेल वैभव राज कुकरेले नवीन भट्ट
महामंत्री व्रन्दावन अहिरवार मोनू चौहान जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता जिला मंत्री पप्पू फुसकेले सुषमा यादव मनोज कीर्ति जैन सविता जिनेश साहू सुषमा यादव प्रीति जैन जयंती मौर्य पूनम वीरेंद्र पटेल प्रीतम राजपूत मनीष गुरु देवेंद्र कटारे मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मनीष चौबे रितेश मिश्रा विवेक मिश्रा सौरभ केशरवानी अंशुल हर्षे यश अग्रवाल श्रीकांत जैन दीपक दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
----------------------------