तेंदूखेड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने मनाया स्थापना दिवस

तेंदूखेड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने मनाया स्थापना दिवस

तेन्दूखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी ने शुक्रवार को अपना 73 वां स्थापना दिवस सरस्वती शिशु मंदिर तेन्दूखेड़ा में राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाया। 
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य  बाबूलाल साहू ने  सर्व प्रथम युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्याअर्पण किया । उसके बाद परिषद के बारे में अपना बक्तव्य दिया फिर  परिषद के पूर्ब कार्येकर्ताओ ने परिषद के बारे में  अपना संबोधन दिया। उसके बाद परिषद के कार्येकर्ताओ द्वारा बिद्यालय के प्रचाये श्री बाबू लाल साहू को श्री फल भेट कर व अन्य आचार्यों को रोली लगाकर उनका सम्मान किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 इस अवसर पर शिशु मंदिर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा व नगर इकाई के पूर्व कार्येकर्ता धर्मेंद जूदेव विपिन जैन रामस्वरूप बर्मन उदय सेन धर्मेंद्र जैन व वर्तमान कार्यकर्ता नगर इकाई तेंदूखेड़ा के नगर अध्यक्ष श्रेयांश विश्वकर्मा पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाटकर उपाध्यक्ष नैंसी जैन शिवानी केवट नगर सह मंत्री आकाश अजित जैन अमित लोधी लवकुश यादव व अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

स्वनिधि से संमृद्वि योजना के क्रियान्वयन में ,सागर नगर निगम देश में अव्वल

स्वनिधि से संमृद्वि योजना के क्रियान्वयन में ,सागर नगर निगम देश में अव्वल

सागर ।  स्वनिधि से समृद्धि योजना के क्रियान्वयन में सागर नगर निगम ने सम्पूर्ण देश में अव्वल स्थान अर्जित किया है। कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई छोटे व्यापारी प्रभावित हुए। इनमें सबसे अधिक प्रभावित हुए रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे स्ट्रीट वेंडर्स) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10 हज़ार रूपये तक का ऋण मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के  अंतर्गत सागर नगर पालिक निगम के द्वारा पात्र स्ट्रीट वेंडर्स को 10 हज़ार रूपये तक का ब्याज मुक्त लोन बैंकों के माध्यम से दिलाया रहा है।  
स्वनिधि से संमृद्वि योजना के तहत मध्यप्रदेश के 09 शहरों क्रमशः (इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, खंडवा, बुरहानपुर, उज्जैन, सागर, गुना, छतरपुर) का पायलट आधार पर चयन किया गया। इस योजना के अंतर्गत 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों में नगर पालिक निगम सागर ऋण वितरण कर लाभ दिलाने में मध्यप्रदेश के चयनित 9 शहरों में प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही स्वनिधि से संमृद्वि योजना में भी सागर नगर निगम भारत के शहरों में प्रथम स्थान पर है।
सागर में पीएम स्वनिधि के सभी लाभार्थियों की सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी एकत्र कर डाक्यूमेंट तैयार किये जा रहे है और उनके परिवारों को भारत सरकार की अन्य 9 योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों एवं उनके परिवार जनों को -पीएम सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति योजना, पीएम जन धन योजना , वन नेशन वन राशन कार्ड योजना , पीएम श्रमयोगी मनधन योजना, कंस्ट्रक्शन कार्यो हेतु रजिस्ट्रेशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम मातृ वंदना योजना आदि के अंतर्गत लाभान्वित किया गया है। उक्त सभी योजनाओं अंतर्गत सागर शहर के कुल 25 हज़ार 589 लोगों द्वारा दिये गये आवेदनों में से 25 हज़ार 588 लोगों को लाभान्वित कर नगर निगम सागर ने भारत में पहला स्थान पर है।
नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर, संभाग आयुक्त एवं नगर निगम के प्रशासक  मुकेश शुक्ला और कलेक्टर  दीपक सिंह ने नगर निगम के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सभी के लगातार प्रयासों एवं उचित मार्गदर्शन से सागर ज़िले ने यह सफलता हासिल की है। इससे न केवल हज़ारों स्ट्रीट वेंडर्स लाभान्वित हों रहे हैं बल्कि उनका संपूर्ण परिवार समृद्ध होगा।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने किया सदबुद्धि महायज्ञ

महंगाई के विरोध में पूर्व मंत्री  हर्ष यादव ने किया सदबुद्धि महायज्ञ



सागर। देश में डीजल पेट्रोल खाद्यान सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में पूर्व मंत्री देवरी विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी केसली कांग्रेस द्वारा केसली मुख्यालय पर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सद्बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया ।
क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता यज्ञ में आहूतिया देकर केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार को सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आयोजित महायज्ञ कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता पारंपरिक वेशभूषा में कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए यज्ञ में शामिल हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


देवरी विधायक हर्ष यादव का कहना है कि जब देश कोरोना महामारी की गंभीर चुनौती से जूझ रहा है, व्यापार,व्यवसाय ठप्प है। लोग आर्थिक तंगी के दौर में है तक उन्हे सरकार से मदद की उम्मीद है। परंतु केन्द्र एवं राज्य की सरकार उद्योगपतियों की तिजौरिया भरने में लगी है। बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी के सामने भरण पोषण की समस्या गंभीर रूप धारण कर रही है। खाद्य तेल, दालों एवं अन्य दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दामों में लगातार वृद्धि से जनता हलाकान है। भाजपा सरकार के शासन में पेट्रोल के दामों में 47 बार मूल्य वृद्धि की गई है जो कुशासन और महंगाई का कीर्तिमान है। अनुनय विनय से न मानने वाली इस अंधी सरकार को जगाने के लिए मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ यज्ञ का आयोजन किया जिसमें कोरोना में दिवंगत आत्माओं की शांति एवं पीढ़ितो के उत्तम स्वास्थ के लिए भी आहूति दी गई।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

महंगाई व नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर आकर लंबी लड़ाई लड़ेगी: पीसी शर्मा

महंगाई व नगर निगम के भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस अब सड़कों पर आकर लंबी लड़ाई लड़ेगी: पीसी शर्मा

सागर।  पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाद्य सामग्री की बढ़ती कीमतों के साथ नगर निगम की जन विरोधी नीतियों व भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतर कर के विरोध प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा कोरोना महामारी के दौरान पीड़ित हुए परिवारों की मदद के लिए कांग्रेसजन उनके घरों तक जाएंगे। यह निर्णय शहर- जिला कांग्रेस कमेटी की द्वारा पूर्व मंत्री तथा पीसीसी के सागर प्रभारी पी सी शर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लिए गए।  बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की।

काग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में आयोजित इस बैठक के प्रारंभ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी पूर्व सांसद आनंद अहिरवार पूर्व विधायक सुनील जैन  उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक आदि ने पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा का स्वागत किया। बैठक के अंत में कोरोना महामारी से दिवंगत हुए लोगों हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक का संचालन  डॉ संदीप सबलोक ने और आभार प्रदर्शन जिला प्रवक्ता डॉ दिनेश पटेरिया ने किया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


बैठक में विधायक श्री पी सी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार आम जनता के लिए दवाएं इंजेक्शन पलंग ऑक्सीजन उपलब्ध कराने तथा उनकी जान बचाने में पूरी तरह विफल रही है। सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते इस काल में पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाने का तेल और खाद्य सामग्री की कीमतें आसमान पर पहुंच गई है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार और कर्जदार हो गए। जन विरोधी नीतियों के चलते गरीब मजदूर वर्ग को समय पर राशन नहीं मिल पाया दूसरी तरफ हजारों रुपए के बिजली बिल पीड़ित जनता को थमा दिए गए। उन्होंने आव्हान किया कि ऐसे कठिन दौर में कांग्रेसजन पीड़ित जनता के बीच जाकर उनके दुख दर्द में शामिल हो और सड़कों पर आकर उनकी लड़ाई लड़े। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना  पड़े तो पीछे नहीं हटे ।
 अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि एक तरफ केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार है महंगाई बढ़ाकर जनता का शोषण कर रही है वहीं दूसरी तरफ सागर का नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी के नाम पर भ्रष्टाचार में लिप्त है। सागर के तालाब पर भाजपा के नेता अवैध अतिक्रमण किए हुए और सफाई के नाम पर सिर्फ पैसों की बंदरबांट चल रही है जिस कारण यह ऐतिहासिक झील अपना अस्तित्व खो रही है। उन्होंने 10 सूत्रीय मांगे प्रस्तुत करते हुए उन्हें लेकर बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने की घोषणा की। 
 पूर्व सांसद डॉ आनंद अहिरवार ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशासन से जनता बेहद दुखी है और उसके खिलाफ है। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि नगर निगम ने गरीबों के अनाज वितरण में भारी धांधली की है गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। बैठक को डॉ सीबी तिवारी, वीरेंद्र राजे, विजय साहू, प्रवक्ता रवि सोनी महेश जाटव ,प्रदीप पांडे आदि ने भी संबोधित किया।

ये रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से  दीनदयाल तिवारी आशीष ज्योतिषी सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित फिरदोस कुरेशी राजकुमार पचौरी अतुल नेमा आशीष चौबे शौकत अली लीलाधर सूर्यवंशी हरिश्चंद्र सोनवार रंजीता राणा भैयन पटेल ऋषभ जैन कमलेश तिवारी  ताहिर खान साजिद राइन शुभम उपाध्याय अनुराग जोसेफ रजनीश राजू ठाकुर कुंदन जाट अनिल दक्ष सुनील जैन ठेकेदार गंगाराम अहिरवार हनीफ ठेकेदार शैलेंद्र तोमर महेश अहिरवार मुकेश जैन जाहिद ठेकेदार अवधेश तोमर अलीम खान तज्जू संजय रैकवार आदित्य चौधरी शाहरुख खान राशिद खान जयराम खटीक श्रीदास रैकवार नाथूराम चौधरी गोपाल  प्रजापति दुलीचंद सकवार बिल्ली रजक रवि केसरी विनोद कोरी अकरम खान पवन जाटव अभिषेक पाठक पप्पू यादव  प्रदीप जैन कुल्फी सुधीर जैन विवेक मिश्रा पवन केसरवानी कुंजीलाल लड़िया सुदामा प्रसाद मछंदर सत्यम व्यास समेत बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतर कर निर्णायक लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया।
                    

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

सुरखी उप तहसील घोषित, वर्तमान में कुल 22 ग्राम कार्य क्षेत्र में होंगे

सुरखी उप तहसील घोषित,
वर्तमान में कुल 22 ग्राम कार्य क्षेत्र में होंगे


सागर ।  मध्यप्रदेष शासन राजस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा तहसील सागर के राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के मुख्यालय सुरखी को टप्पा/उप तहसील घोषित किया गया है। टप्पा/उप तहसील सुरखी न्यायालय, कार्यालय माह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को संचालित होगा। टप्पा/उप तहसील सुरखी का कार्य क्षेत्र राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के वर्तमान में कुल 22 ग्राम होंगे । राजस्व् मंत्री 
गोविंंद राजपूत ने कहा कि सुरखी उप तहसील बन जाने से लोगो को अपने कामकाज के लिए अब दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा। उनकी परेशानी अब खत्म हो गई। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बनेगा बड़ा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स

SAGAR : मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बनेगा बड़ा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स

★ स्मार्ट सिटी के माध्यम से विकसित करेंगे झाँसी और भोपाल बस स्टेंड


सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बड़े व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, मुख्य बस स्टैंड के आधुनिक विकास के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के माध्यम से सागर जिले की आवश्यकतानुसार झाँसी और भोपाल रोड पर भी बस स्टैंड विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एसडीएम सागर, ट्रैफ़िक डीएसपी और एआरटीओ को शासकीय भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि, मुख्य बस स्टैंड में बस आवागमन, स्टॉपेज, यात्रियों की बेहतर सुविधा के साथ-साथ एक आधुनिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि, बस ऑपरेटर्स के साथ भी बैठक कर आवश्यक कार्रवाई कर लेवें।
इस अवसर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष  संतोष पांडे , संयुक्त कलेक्टर  आदित्य शर्मा ,नगर निगम उपायुक्त  प्रणय कमल खरे , डीएसपी  संजय खरे ,पीआईयू के ई ई  कल्याण सिंह परस्ते ,सहायक परिवहन अधिकारी  सुरेन्द्र गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

बामोरा में 5.90 करोड़ लागत से बनेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स ★ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया वर्चुअल कार्यक्रम के तहत किया भूमिपूजन

बामोरा में 5.90 करोड़ लागत से बनेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स

★ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व
 मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया वर्चुअल कार्यक्रम के तहत किया भूमिपूजन

★ स्पोर्ट्स काॅपलेक्स में इनडोर, आउट डोर खेलों की सुविधाएं मिलेगी

सागर।  खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत बामोरा में 5.90 करोड़ लागत के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया उपस्थित थे।

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने भोपाल से वर्चुअल संबोधन में कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के समाजस्य से हुए सक्रिय प्रयास से बामोरा सहित सागर जिले को यह बड़ी सौगात मिली है। इस स्पोर्ट्स काॅपलेक्स में इनडोर और आउट डोर खेलों की मल्टीपरपज सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर खेल सुविधाओं में वृद्धि कर रही है। मेरी भी यह कोशिश है कि प्रदेश के हर जिले में एक अच्छा स्टेडियम बने। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों को बधाई दी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल से वर्चुअल संबोधन में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि जब से उन्होंने खेल और तकनीकि शिक्षा मंत्रालय संभाला है, प्रदेश में नये-नये आयाम स्थापित हुए हैं मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बामोरा में जहां स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण का आज भूमिपूजन हुआ है, वह उनकी जन्मस्थली भी है। सागर जिले को यह बड़ी सौगात दिलाने में क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया का भी विशेष सहयोग रहा है। जिले को यह बड़ी सौगात मिलने से निश्चित ही खेल सुविधाएं बढ़ेंगी।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विधायक प्रदीप लारिया ने अपने संबोधन में मंत्री द्वय श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को सुदृढ़ कर रही है। बजट में भी वृद्धि की गई है। श्री लारिया ने अनुरोध किया कि मकरोनिया में भी एक स्टेडियम का निर्माण कराया जावे। दीनदयाल नगर एवं गौर नगर को 5 करोड़ रूपए मंजूर किए जाने पर उन्होंने मंत्री भूपेन्द्र सिंह को धन्यवाद देते हुए अनुरोध किया कि कर्रापुर, नरयावली और जरूआखेड़ा को नगर परिषद् का दर्जा दिलायें। मकरोनिया में जिम के लिए और सामग्री उपलब्ध कराई जावे। 

भूमिपूजन कार्यक्रम में डाॅ. सुखदेव मिश्र, डाॅ. सुशील तिवारी, डाॅ. अनिल तिवारी, लक्षमण सिंह, जिला पंचायत सीईओ इछित गढ़पाले ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह, सतेन्द्र सिंह सरपंच बामोरा, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष दुबे, प्रदीप अभिद्रा खेल अधिकारी सागर, संतोष रोहित मित्र, विकास बेलापुरकर, निकेश गुप्ता, राजकुमार नामदेव, राजकुमार जैन बण्डा, संध्या भार्गव, सुष्मा यादव सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता, क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं उपस्थित थीं। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

जिला चिकित्सालय में रेडक्रास के माध्यम से बढ़ेगी डायलिसिस मशीनें


जिला चिकित्सालय में रेडक्रास के माध्यम से बढ़ेगी डायलिसिस मशीनें

सागर । जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही रेडक्रास के माध्यम से डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ाकर डायलिसिस की सुविधा को और बढ़ाया जाएगा साथ ही ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सरे ,सोनोग्राफी एवं डायलिसिस मशीनें भी स्थापित करने के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। उक्त विचार कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला रेडक्रास सागर की बैठक में व्यक्त किये।
इस अवसर पर पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव ,  संतोष पांडे ,  डॉ विनोद पंथी, शैलेश केशरवानी ,  मुकेश साहू , अनिल चौकसे , पूर्व विधायक श्री भानू राणा  देवेंद्र सिंह चावला ,  शिवा पुरोहित , अभिषेक यादव , बसंत सेन, सन्तोष गौतम, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट  सी एल वर्मा, नगर निगम  उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे , जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे सहित रेड क्रॉस सोसाइटी समिति के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।
जिला रेडक्रास समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से डायलिसिस मशीन स्थापित की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण समय में रेडक्रास समिति का बजट अत्यंत व्यय हो जाने के कारण सभी सदस्य रेडक्रास में अंशदान एकत्रित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं जिसके माध्यम से समस्त विकास खंडों में रेडक्रास एवं जनभागीदारी से एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन एवं डायलिसिस मशीन स्थापित की जा सके।
इससे जिला स्तर पर जिले के दूरदराज से आने वाले व्यक्तियों की परेशानी कम हो सकेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त चिकित्सालयों में जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्यों एवं समिति के माध्यम से संचालित होने वाली एंबुलेंस एवं शव वाहनों के मोबाइल नंबर अस्पताल के मुख्य द्वार पर चस्पा किए जाएँ।
बैठक में बताया गया कि, राजसात वाहनों को दुरूस्त कराकर मुक्ति वाहन में परिवर्तित कर नगर निगम सागर , नगर पालिका मकरोनिया , देवरी , बीना , बण्डा , राहतगढ़ एवं रहली को उपलब्ध कराये गये हैं । वर्तमान में रेडक्रास सोसायटी द्वारा दो एम्बूलेंस , एक शव वाहन तथा एक आनंदाश्रम वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है ।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में फिजियोथेरेपिस्ट सेन्टर की स्थापना की गई है जो सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है ।
रेडक्रास सोसायटी द्वारा आये दिन एम्बूलेंस , शव वाहन गरीबों एवं निःसहाय व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाता है तथा आर्थिक सहायता भी प्रदाय की जाती है । रेडक्रास की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिले के सांसद  ,विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों तथा खनिज , आबकारी , आर.टी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी . आर.ई.एस. समस्त तहसील एवं एस.डी.एम. आदि से रेडक्रासदान एकत्रित करने हेतु बैठक में चर्चा की गई और संकल्प लिया गया कि शीघ्र ही सभी समिति सदस्य रेडक्रास दान एकत्रित करेंगे।
बैठक में इंडियन रेडक्रास सोसायटी म.प्र . राज्य शाखा की प्रबंध समिति भोपाल हेतु जिला सागर से निर्वाचित जिला प्रतिनिधि का नाम भोपाल भेजने पर चर्चा की गई। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

Archive