सुरखी उप तहसील घोषित, वर्तमान में कुल 22 ग्राम कार्य क्षेत्र में होंगे

सुरखी उप तहसील घोषित,
वर्तमान में कुल 22 ग्राम कार्य क्षेत्र में होंगे


सागर ।  मध्यप्रदेष शासन राजस्व विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा तहसील सागर के राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के मुख्यालय सुरखी को टप्पा/उप तहसील घोषित किया गया है। टप्पा/उप तहसील सुरखी न्यायालय, कार्यालय माह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को संचालित होगा। टप्पा/उप तहसील सुरखी का कार्य क्षेत्र राजस्व निरीक्षक मण्डल सुरखी के वर्तमान में कुल 22 ग्राम होंगे । राजस्व् मंत्री 
गोविंंद राजपूत ने कहा कि सुरखी उप तहसील बन जाने से लोगो को अपने कामकाज के लिए अब दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा। उनकी परेशानी अब खत्म हो गई। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

SAGAR : मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बनेगा बड़ा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स

SAGAR : मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बनेगा बड़ा व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स

★ स्मार्ट सिटी के माध्यम से विकसित करेंगे झाँसी और भोपाल बस स्टेंड


सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में बस स्टैंड निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य बस स्टेंड पर आधुनिक बस स्टॉपेज के साथ बड़े व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने साथ ही अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, मुख्य बस स्टैंड के आधुनिक विकास के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के माध्यम से सागर जिले की आवश्यकतानुसार झाँसी और भोपाल रोड पर भी बस स्टैंड विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने एसडीएम सागर, ट्रैफ़िक डीएसपी और एआरटीओ को शासकीय भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि, मुख्य बस स्टैंड में बस आवागमन, स्टॉपेज, यात्रियों की बेहतर सुविधा के साथ-साथ एक आधुनिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि, बस ऑपरेटर्स के साथ भी बैठक कर आवश्यक कार्रवाई कर लेवें।
इस अवसर बस एसोसिएशन के अध्यक्ष  संतोष पांडे , संयुक्त कलेक्टर  आदित्य शर्मा ,नगर निगम उपायुक्त  प्रणय कमल खरे , डीएसपी  संजय खरे ,पीआईयू के ई ई  कल्याण सिंह परस्ते ,सहायक परिवहन अधिकारी  सुरेन्द्र गौतम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

बामोरा में 5.90 करोड़ लागत से बनेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स ★ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया वर्चुअल कार्यक्रम के तहत किया भूमिपूजन

बामोरा में 5.90 करोड़ लागत से बनेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स

★ खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया व
 मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया वर्चुअल कार्यक्रम के तहत किया भूमिपूजन

★ स्पोर्ट्स काॅपलेक्स में इनडोर, आउट डोर खेलों की सुविधाएं मिलेगी

सागर।  खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्चुअल कार्यक्रम के तहत बामोरा में 5.90 करोड़ लागत के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया उपस्थित थे।

मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने भोपाल से वर्चुअल संबोधन में कहा कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह और नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के समाजस्य से हुए सक्रिय प्रयास से बामोरा सहित सागर जिले को यह बड़ी सौगात मिली है। इस स्पोर्ट्स काॅपलेक्स में इनडोर और आउट डोर खेलों की मल्टीपरपज सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार निरंतर खेल सुविधाओं में वृद्धि कर रही है। मेरी भी यह कोशिश है कि प्रदेश के हर जिले में एक अच्छा स्टेडियम बने। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक प्रदीप लारिया सहित कार्यक्रम में उपस्थित समस्तजनों को बधाई दी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट


नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल से वर्चुअल संबोधन में खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया को कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि जब से उन्होंने खेल और तकनीकि शिक्षा मंत्रालय संभाला है, प्रदेश में नये-नये आयाम स्थापित हुए हैं मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बामोरा में जहां स्पोर्ट्स काम्पलेक्स निर्माण का आज भूमिपूजन हुआ है, वह उनकी जन्मस्थली भी है। सागर जिले को यह बड़ी सौगात दिलाने में क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया का भी विशेष सहयोग रहा है। जिले को यह बड़ी सौगात मिलने से निश्चित ही खेल सुविधाएं बढ़ेंगी।
कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित विधायक प्रदीप लारिया ने अपने संबोधन में मंत्री द्वय श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया और भूपेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को सुदृढ़ कर रही है। बजट में भी वृद्धि की गई है। श्री लारिया ने अनुरोध किया कि मकरोनिया में भी एक स्टेडियम का निर्माण कराया जावे। दीनदयाल नगर एवं गौर नगर को 5 करोड़ रूपए मंजूर किए जाने पर उन्होंने मंत्री भूपेन्द्र सिंह को धन्यवाद देते हुए अनुरोध किया कि कर्रापुर, नरयावली और जरूआखेड़ा को नगर परिषद् का दर्जा दिलायें। मकरोनिया में जिम के लिए और सामग्री उपलब्ध कराई जावे। 

भूमिपूजन कार्यक्रम में डाॅ. सुखदेव मिश्र, डाॅ. सुशील तिवारी, डाॅ. अनिल तिवारी, लक्षमण सिंह, जिला पंचायत सीईओ इछित गढ़पाले ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह, सतेन्द्र सिंह सरपंच बामोरा, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष दुबे, प्रदीप अभिद्रा खेल अधिकारी सागर, संतोष रोहित मित्र, विकास बेलापुरकर, निकेश गुप्ता, राजकुमार नामदेव, राजकुमार जैन बण्डा, संध्या भार्गव, सुष्मा यादव सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता, क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं उपस्थित थीं। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

जिला चिकित्सालय में रेडक्रास के माध्यम से बढ़ेगी डायलिसिस मशीनें


जिला चिकित्सालय में रेडक्रास के माध्यम से बढ़ेगी डायलिसिस मशीनें

सागर । जिला चिकित्सालय में शीघ्र ही रेडक्रास के माध्यम से डायलिसिस मशीनों की संख्या बढ़ाकर डायलिसिस की सुविधा को और बढ़ाया जाएगा साथ ही ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्सरे ,सोनोग्राफी एवं डायलिसिस मशीनें भी स्थापित करने के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। उक्त विचार कलेक्टर  दीपक सिंह ने जिला रेडक्रास सागर की बैठक में व्यक्त किये।
इस अवसर पर पूर्व सांसद  लक्ष्मी नारायण यादव ,  संतोष पांडे ,  डॉ विनोद पंथी, शैलेश केशरवानी ,  मुकेश साहू , अनिल चौकसे , पूर्व विधायक श्री भानू राणा  देवेंद्र सिंह चावला ,  शिवा पुरोहित , अभिषेक यादव , बसंत सेन, सन्तोष गौतम, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट  सी एल वर्मा, नगर निगम  उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे , जिला आयुष अधिकारी डॉ संजय खरे सहित रेड क्रॉस सोसाइटी समिति के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे।
जिला रेडक्रास समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जिला चिकित्सालय परिसर में रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से डायलिसिस मशीन स्थापित की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण समय में रेडक्रास समिति का बजट अत्यंत व्यय हो जाने के कारण सभी सदस्य रेडक्रास में अंशदान एकत्रित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं जिसके माध्यम से समस्त विकास खंडों में रेडक्रास एवं जनभागीदारी से एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी मशीन एवं डायलिसिस मशीन स्थापित की जा सके।
इससे जिला स्तर पर जिले के दूरदराज से आने वाले व्यक्तियों की परेशानी कम हो सकेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले के समस्त चिकित्सालयों में जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्यों एवं समिति के माध्यम से संचालित होने वाली एंबुलेंस एवं शव वाहनों के मोबाइल नंबर अस्पताल के मुख्य द्वार पर चस्पा किए जाएँ।
बैठक में बताया गया कि, राजसात वाहनों को दुरूस्त कराकर मुक्ति वाहन में परिवर्तित कर नगर निगम सागर , नगर पालिका मकरोनिया , देवरी , बीना , बण्डा , राहतगढ़ एवं रहली को उपलब्ध कराये गये हैं । वर्तमान में रेडक्रास सोसायटी द्वारा दो एम्बूलेंस , एक शव वाहन तथा एक आनंदाश्रम वृद्धाश्रम संचालित किया जा रहा है ।
इसके साथ ही जिला चिकित्सालय परिसर में फिजियोथेरेपिस्ट सेन्टर की स्थापना की गई है जो सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है ।
रेडक्रास सोसायटी द्वारा आये दिन एम्बूलेंस , शव वाहन गरीबों एवं निःसहाय व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जाता है तथा आर्थिक सहायता भी प्रदाय की जाती है । रेडक्रास की आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिले के सांसद  ,विधायकगणों एवं जनप्रतिनिधियों तथा खनिज , आबकारी , आर.टी.ओ. पी.डब्ल्यू.डी . आर.ई.एस. समस्त तहसील एवं एस.डी.एम. आदि से रेडक्रासदान एकत्रित करने हेतु बैठक में चर्चा की गई और संकल्प लिया गया कि शीघ्र ही सभी समिति सदस्य रेडक्रास दान एकत्रित करेंगे।
बैठक में इंडियन रेडक्रास सोसायटी म.प्र . राज्य शाखा की प्रबंध समिति भोपाल हेतु जिला सागर से निर्वाचित जिला प्रतिनिधि का नाम भोपाल भेजने पर चर्चा की गई। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


Share:

बुन्देलखण्ड अंचल का बढ़ता कद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ,दो केंद्रीय और चार एमपी सरकार में मंत्री

बुन्देलखण्ड अंचल का बढ़ता कद, 
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ,दो केंद्रीय और चार एमपी सरकार में मंत्री


सागर। भाजपा की केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार में  बुन्देलखण्ड अंचल को  ज्यादा तवज्जो मिल रही है। इसके  कारण जो भी हो। आज के मोदी मन्त्रिमण्डल के विस्तार में  इस अंचल के डॉ वीरेंद्र कुमार को कैबिनेट मंत्री बनाया गया।
वर्तमान में बुन्देलखण्ड अंचल की चार लोकसभा सीटो से प्रतिनिधत्व भाजपा का ही है। इनमे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से सांसद विष्णु दत्त शर्मा एमपी भाजपा के अध्यक्ष है। दमोह लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल है। हाल ही के पुनर्गठन में लगातार सातवी दफा चुनाव जीत रहे टीकमगढ़ लोकसभा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार को एक बार फिर मंत्री बनाया गया। हालांकि उनके लिए अनुसूचित वर्ग के चेहरे के रूप में देखा गया है। एमपी से सांसद केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को राज्यपाल बनाये जाने के बाद एक जरूरत इस वर्ग के प्रतिनधि की थी।
डॉ वीरेन्द्र कुमार टीकमगढ़ के पहले सागर लोकसभा सीट से लगातार चार दफा चुनाव जीते । सीटों का नए सिरे से आरक्षण होने पर डॉ वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ सीट से चुनाव जीत रहे है। 
सागर सीट से पहली दफा जीते राजबहादुर सिंह को अभी इंतजार करना होगा। कभी पूर्व सीएम उमा भारती के नाम पर बुन्देलखण्ड को जाना जाता था।वे केंद्र में मंत्री बनने वाली पहली नेत्री इस अंचल से थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



शिवराज सरकार में भी खूब मंत्री है बुन्देलखण्ड से 

यही हाल शिवराज सिंह सरकार का है। इस समय बुन्देलखण्ड अंचल से तीन कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत एक ही जिला सागर के है। इनमे परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत 
सिंधिया समर्थक है। चौथे राज्य मंत्री पन्ना जिले से ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह है। यही नही दलबदल  करके  भाजपा में आये  प्रधुम्न सिंह और राहुल लोधी दोनो को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड अंचल के अभी कई भाजपा नेता लाल बत्ती की उम्मीद लगाए हुए है। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सागर : बीमारी से तंग बुजुर्ग ने आत्महत्या के उदेश्य से नदी मे लगाई छलाँग ,डायल-100 स्टाफ ने बचाया

 
सागर :  बीमारी से तंग बुजुर्ग ने आत्महत्या के उदेश्य से नदी मे लगाई छलाँग ,डायल-100 स्टाफ ने बचाया 

 सागर। जिला सागर के थाना गढ़ाकोटा के अंतर्गत गणेश मंदिर के पास एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति सुनार नदी में कूद गए थे । बुजुर्ग व्यक्ति करीम जो अपनी बीमारी के कारण अवसाद में थे । एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा उन्हें कूदते हुये देखे  जाने पर उन्होने इसकी सूचना मध्यप्रदेश की डायल-100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल को दी तथा पुलिस सहायता माँगी । घटना दिनाँक 07 जुलाई 2021 की है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर सागर जिले की डायल-100 वाहन क्र.10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक लोकेन्द्र ठाकुर और पायलेट ललित तिवारी ने घटनास्थल पर पहुँचकर बताया कि बीमारी से परेशान 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को गोताख़ोरों की सहायता से बाहर निकलवाया । डायल-100 स्टाफ द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को द्वारा समझाइश देकर परिजन के सुपर्द किया। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

टीकमगढ़: हत्‍या की आरोपिया को आजीवन कारावास

टीकमगढ़: हत्‍या की आरोपिया को आजीवन कारावास

जतारा/टीकमगढ़। सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती नर्मदांजलि दुबे ने बताया कि घटना ग्राम मुहरा में दिनांक 28-29/06/2020 मध्‍य रात्रि के दरम्‍यान की है। रात्रि करीब 09:00 बजे मनप्‍यारे कुशवाहा खाना खाकर घर के बाहर चला गया। उसका लड़का मृतक आशाराम व बहू सीमा छत पर सोने चले गये। करीब सुबह 04:00 बजे मृतक की मॉं पार्वती ने मनप्‍यारे  को जगाया और बताया कि सीमा छत पर रो रही है तब दोनों ने छत पर देखा तो सीमा रो रही थी और आशाराम खून से लतपथ पड़ा हुआ था उसका गला कटा हुआ था जिससे उसकी मृत्‍यु हो चुकी थी। सीमा ने फरियादी को बताया कि वह सो रही थी जब वह जागी तो आसाराम खून में लतपथ पड़ा हुआ था। उक्‍त घटना की फरियादी की सूचना पर थाना जतारा में अपराध क्र० 221/2020 अंतर्गत धारा 302, 450 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपिया सीमा ने यह स्‍वीकार किया कि उसी ने आसाराम की हत्‍या की है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर कुल्‍हाड़ी जब्‍त की एवं घटनास्‍थल पर उपलब्‍ध साक्ष्‍य का एकत्रित कर अभियोग पत्र को माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया था। माननीय न्‍यायालय में प्रकरण में आए साक्ष्‍य के आधार पर आज दिनांक 07.07.2021 को घोषित अपने निर्णय में आरोपिया सीमा को दोषी पाते हुए धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000/- (दस हजार रूपये) के अर्थदण्‍ड से दंडित किया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री इमरत लाल अहिरवार, अपर लोक अभियोजक, जतारा द्वारा की गई।
Share:

संपूर्ण बुंदेलखंड के गौरव थे प्रोफेसर जैन: कलेक्टर दीपक सिंह ★यूजीसी चेयरमैन, राजनेता, शिक्षाविद्, धर्मगुरू आदि ने दी श्रद्धांजलि

संपूर्ण बुंदेलखंड  के गौरव थे प्रोफेसर जैन: कलेक्टर दीपक सिंह

★यूजीसी चेयरमैन, राजनेता, शिक्षाविद्, धर्मगुरू आदि ने दी श्रद्धांजलि

सागर ।  डा हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बी. के. जैन की श्रद्धांजलि सभा बुधवार को स्नेह भवन मकरोनिया में आयोजित हुई. 
जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, राजनीतिक, समाजसेवी और पत्रकार बंधुओं ने अपने संस्मरण साझा किए और उनके व्यक्तिव, कृतित्व पर प्रकाश डाला. 
अपनी आनलाईन श्रद्धांजलि में कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि प्रोफेसर जैन के निधन से सागर के शिक्षा जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. उनके  परिवार ने भी शिक्षा का कीर्तिमान रचा दिया. जो संपूर्ण बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है.

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी ने कहा कि कहा कि प्रो. जैन की एक खासियत थी कि वे कभी कोई क्लास पढाने से नही छूटते थे तथा हमेशा ही छात्रों के साथ मित्रवत रहते हुए उनकी समस्याओं को सुलझाते थे।इतिहास विभाग के अध्यक्ष प्रो. नागेश दुबे ने कहा कि जैन सर अजातशत्रु की तरह थे. समूचे विश्वविद्यालय में कोई उनका विरोधी नही ं था. उन्होंने अपनी एक समृद्ध शिष्य परंपरा तैयार की ,जो सभी करियर में नई ऊंचाई पर पहुँचे हैं. वे आज भी सर के प्रति कृतज्ञ है ं.
 डा अशोक पन्या ने  कहा कि सर बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनका सारा परिवार शिक्षा के साथ संस्कार का भी निर्वाहन समाज में बखूबी कर रहा है.
ज्ञानश्री ने अपने दादा की मधुर स्मृतियों को साझा किया. डा आशीष द्विवेदी ने कहा कि वे प्रेरक और ऊर्जावान व्यक्तिव के शिक्षक थे. जिन्होंने अपनी एक निर्विवाद छवि बनाई.जैन मिलन अध्यक्ष सुरेश बीज निगम ने कहा कि प्रो. जैन के अनेक छात्र राष्टीय एवं अंतराष्टीय स्तर पर फैले हुए है तथा वे हमेशा छात्रों को जीविका हेतु प्रोत्साहित करते थे।
 प्रो. जैन के निधन पर देश भर के शिक्षाविद्ों ने शोक व्यक्त किया जिसमें यूजीसी चेयरमैन प्रो. डी.पी.सिंह,विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं कुलसचिव जिसमें  सागर विवि की कुलपति प्रो. आही एवं कुलसचिव डा. संतोष सौहगोरा, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के पूर्व कुलपति दीपक तिवारी, बनारस हिन्दू विवि के कुलपति प्रो. वी.के. शुक्ला एवं कुलसचिव डा. नीरज त्रिपाठी, अरूणाचल केन्द्रीय वि.वि. के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा, असम केन्द्रीय वि.वि. के कुलपति प्रो. वी.सी.जैन, वर्धा केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो. रजनीश शुक्ला, लखनउ केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार, गुजरात केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो. आर.एस.दुबे, पंजाब केन्द्रीय विवि के कुुलपति प्रो. आर.पी.तिवारी, इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, पंजाब वि.वि. के कुलपति प्रो. राजकुमार, पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. आर.एन.यादव, गोरखपुर विवि के कुलपति प्रो. राजेश कुमार सिंह, पाटलिपुत्र विवि के पूर्व कुलपति प्रो. जीसीआर जायसवाल, कोटा विवि के कुलपति प्रो.आर.एल.गोदारा , उदयपुर विवि के कुलपति प्रो. अमरीका सिंह, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विवि के कुलपति प्रो. बल्देव भाई, जयपुर विवि के कुलपति प्रो राजीव जैन, पटियाला लाॅ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.वाजपेयी,झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.के.मिश्रा, इंदौर विवि की कुलपति प्रो. रेणू जैन, महू विवि की कुलपति प्रो. आशा शुक्ला, बैंगलौर विवि के कुलपति प्रो. केम्पाराजू, लखनउ विवि के कुलपति प्रो. आलोक राय, अयोध्या विवि के पूर्व प्रो. मनोज दीक्षित, बिहार केन्द्रीय विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एच.एस.राठौर, एनआईटी पटना के प्रो. पीके जैन, आइआइआइटी जबलपुर के प्रो. संजीव जैन, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विशेष अधिकारी डा. शैलेष आचार्य, गल्र्स डिग्री काॅलेज के प्रो.नरेन्द्र सिंह ठाकुर, मिजोरम विवि के प्रो. प्रभाकर रथ, संस्कृति मंत्रालय एवं नेशनल लाइब्रेरी के महानिदेशक प्रो. एपी सिंह,बनारस विधायक रवीन्द्र जायसवाल एवं विधायक सौरभ श्रीवास्तव,जबलपुर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, आइएएस सुरेश जैन, न्यायाधीश विमला जैन, सुप्रीम कोर्ट ज्यूडिशियल अकादमी के डा. सुनील सोनी, इलाहाबाद हाई कोर्ट के सुनील जैन, मानव संग्रहालय के मो. रेहान, आइआइटी दिल्ली के डा. नीरज चैरसिया, आइआइटी चेन्नई के डा. आनंद मुरूगन, अंडमान निकोबार से मो. इस्माईल एवं प्रो दीवान, जीवन विद्या के प्रो. सुरेन्द्र पाठक, आइआइआइटी हैदराबाद के प्रो. राजीव संगल, कुंदकंुद ज्ञानपीठ के प्रो. अनुपम जैन, बल्गारिया सोफिया यूनिवसिटी से प्रो. आनंदवर्घन शर्मा, अमेरिका की फ्लोरिडा यूनिवसिर्टी के डा. पीयूश जैन, श्रीलंका यूनिवसिर्टी से डा. रानी कतंगे, आक्सपफोर्ड वि.वि. लंदन से डा. जयंत अस्थाना प्रमुख है।
प्रो. जैन ने अपने कैरियर की शुरूआत पं. ज्वालाप्रसाद ज्योतिषी के मार्गदर्शन में की थी तथा आपके प्रमुख शिष्यों में मुनि पुगंव सुधासागरजी महाराज, मुनि सुव्रतसागर, टीकमगढ सांसद वीरेन्द्र खटीक, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वदेश जैन, स्व. श्रीमंत नरेश जैन, श्रीमंत सुरेश जैन, सुरेन्द्र मालथौन, सुरेन्द्र सुहाने, सुशील तिवारी, न्यायाधीश सुभाष जैन, योग पीठाधीश्वर स्व.राजीव लोचन देवलिया है।
विभिन्न धर्मगुरूओं ने शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने हेतु आर्शीवाद दिया जिसमें सप्तम् पट्टाचार्य श्री ज्ञेय सागर महाराज , आचार्य विशद सागर जी महाराज, मुनि प्रमाण सागर जी महाराज, गणिनी प्रमुख ज्ञानमती माताजी, प्रज्ञाश्रमिणी चंदनामती माताजी,, पीठाधीश स्वामी रवीन्द्र कीर्ति जी महाराज, मूडब्रदी भटटारक चारूकीर्ति जी महाराज, युगतुलसी पं. रामकिंकर महाराज की शिष्या मंदाकिनी दीदी, आचार्य ज्ञानसागर महाराज की शिष्या ज्ञानतीर्थ की ब्र. अनीता दीदी, आचार्य योगीन्द्र सागर जी महाराज की शिष्या श्री शीतलतीर्थ की ब्र. डा. सविता दीदी, शामिल है। मीडिया जगत के जोश होश के दीपक तिवारी, मध्यप्रदेश माध्यम के पुष्पेन्द्र पाल सिंह आदि ने श्रधांजलि 
अर्पित की। 
 
Share:

Archive