Editor: Vinod Arya | 94244 37885

टीकमगढ़: हत्‍या की आरोपिया को आजीवन कारावास

टीकमगढ़: हत्‍या की आरोपिया को आजीवन कारावासजतारा/टीकमगढ़। सहायक मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती नर्मदांजलि दुबे ने बताया कि घटना ग्राम मुहरा में दिनांक 28-29/06/2020 मध्‍य रात्रि के दरम्‍यान की है। रात्रि करीब 09:00 बजे मनप्‍यारे कुशवाहा खाना खाकर घर के बाहर चला गया। उसका लड़का मृतक आशाराम व बहू सीमा छत पर सोने चले गये। करीब सुबह 04:00 बजे मृतक की मॉं पार्वती ने मनप्‍यारे  को जगाया और बताया कि सीमा छत पर रो रही है तब दोनों ने छत पर देखा तो सीमा रो...
Share:

संपूर्ण बुंदेलखंड के गौरव थे प्रोफेसर जैन: कलेक्टर दीपक सिंह ★यूजीसी चेयरमैन, राजनेता, शिक्षाविद्, धर्मगुरू आदि ने दी श्रद्धांजलि

संपूर्ण बुंदेलखंड  के गौरव थे प्रोफेसर जैन: कलेक्टर दीपक सिंह★यूजीसी चेयरमैन, राजनेता, शिक्षाविद्, धर्मगुरू आदि ने दी श्रद्धांजलिसागर ।  डा हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बी. के. जैन की श्रद्धांजलि सभा बुधवार को स्नेह भवन मकरोनिया में आयोजित हुई. जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, राजनीतिक, समाजसेवी और पत्रकार बंधुओं ने अपने संस्मरण साझा किए और उनके व्यक्तिव, कृतित्व पर प्रकाश डाला. अपनी आनलाईन श्रद्धांजलि में कलेक्टर...
Share:

मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक अल्प प्रवास पर आए सागर

 मुख्य न्यायाधिपति श्री मोहम्मद रफीक  अल्प प्रवास पर आए सागर★ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं कलेक्टर ने  किया स्वागतसागर । माननीय मुख्य न्यायधिपति जबलपुर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय श्री मोहम्मद रफीक अल्प प्रवास पर सागर आए । सागर प्रवास के दौरान स्थानीय विश्राम गृह में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री देवनारायण मिश्र एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर सीजेएम श्री विवेक पाठक ,जिला रजिस्टार श्री शिराज अली...
Share:

डॉ वीरेंद्र कुमार के मंत्रीमंडल में शामिल होने पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजी

डॉ वीरेंद्र कुमार के मंत्रीमंडल में शामिल होने पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजीसागर . केंद्रीय मंत्रीमंंडल में टीकमगढ़ सांसद डॉ वीरेंद्र कुमार को शामिल किए जाने पर समर्थकों द्वारा आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया गया.भगवानगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष मधुकांत शाह, आलोक अग्रवाल, राजकमल केशरवानी, मनोज डेंगरे, संजय अग्रवाल, श्याम सुंदर मिश्रा, सौरभ अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, कौशल यादव, बलवंत राठौर, निखित केशरवानी, पंकज केशरवानी, विनोद गौर, जवाहरलाल साहू...
Share:

मुनि संघ का वर्षाकालीन चार्तुमास होगा मोराजी में ★ मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं प्रणत सागर महाराज की नगर में आगवानी

मुनि संघ का वर्षाकालीन चार्तुमास होगा मोराजी में★ मुनिश्री सुप्रभ सागर महाराज एवं प्रणत सागर महाराज की नगर में आगवानीसागर । आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री सुप्रभसागर महाराज एवं मुनिश्री प्रणत सागर महाराज का वर्षाकालीन चार्तुमास इस वर्ष वर्णी भवन मोराजी में होने जा रहा है. आज बुधवार की सुबह भगवानगंज से मुनि संघ की आगवानी जैन समाज द्वारा की गई.   अप्सरा टॉकीज के पास वर्णी भवन मोराजी ट्रस्ट कमेटी के मंत्री प्रो. केके...
Share:

लाख बंजारा झील का सीमांकन 7 जुलाई से, NGT के आदेश के चलते

लाख बंजारा झील का सीमांकन कार्य 7 जुलाई से, NGT के आदेश के चलतेसागर ।नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोन बैंच भोपाल के आवेदन पत्र कमांक - 43/2020 ( सीजेड) आवेदिका जया ठाकुर वि. म.प्र. शासन में पारित आदेश दिनांक 17 जून 2021 के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से समिति गठित कर निम्नानुसार क्षेत्र का सर्वेक्षण, सीमांकन करने, झील, जल निकाय के उपलब्ध सबसे पुराने रिकार्ड के आधार पर वास्तविक माप का सीमांकन करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही अतिक्रमण के तहत् वास्तविक...
Share:

मोहन अग्रवाल बने म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष

मोहन अग्रवाल बने म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्षसागर ।  म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ के प्रान्तीय उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी की अनुशंसा व प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द सिंह भदौरिया की सहमति से प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने मोहन अग्रवाल को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का सागर संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया है | ---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885--------------------------...
Share:

प्रो विमल जैन के निधन पर कलेक्टर ने शोक व्यक्त किया

प्रो विमल जैन के निधन पर कलेक्टर ने शोक व्यक्त कियासागर। डॉ हरिसिंह गौर विवि के कॉमर्स विभाग के पूर्व प्रो डॉ विमल कुमार जैन के निधन पर कलेक्टर दीपक सिंह ने शोक सवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रो जैन और उनके परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल की है। अति शिक्षित परिवार उन्होंने बनाया। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। पदमाकर कालोनी निवासी डा हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर  बी.के. जैन का रविवार को निधन हो गयाथा।...
Share:

www.Teenbattinews.com