
वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन महाभियान का बना मजाकसागर। चमेली चौक स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था लेकिन वहां मात्र 60 डोज ही आये जो मात्र 30 मिनिट में लग गये। अन्य लोग जो वैक्सीन लगवाने आये वो निराश हो गये जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को बात का पता चला वो वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचे वहां लोगो से चर्चा करके और वैक्सीन प्रभारी और जिला वैक्सीन प्रभारी से चर्चा करके लोगो को संतुष्ठ किया।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...