Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन महाभियान का बना मजाक

वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन महाभियान का बना मजाकसागर।  चमेली चौक स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर कोविशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगना था लेकिन वहां मात्र 60 डोज ही आये जो मात्र 30 मिनिट में लग गये। अन्य लोग जो वैक्सीन लगवाने आये वो निराश हो गये जैसे ही सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे को बात का पता चला वो वैक्सीनेशन केन्द्र पर पहुंचे वहां लोगो से चर्चा करके और वैक्सीन प्रभारी और जिला वैक्सीन प्रभारी से चर्चा करके लोगो को संतुष्ठ किया।---------------------------- www.teenbattinews.comतीनबत्ती...
Share:

रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न

रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्नसागर।  रोटरी क्लब आफ सागर सेंट्रल एवं इनरव्हील क्लब आफ सागर सेंट्रल का शपथ ग्रहण एवं पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ । मुख्य अतिथि भावी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो: जिनेंद्र जैन एवं विशिष्ट अतिथि रो: रश्मि जैन थे ।कार्यक्रम के पहले रोट अभिनय जैन जी के मायाश्री पेट्रोल पंप   पर मुख्य अतिथि जी का स्वागत किया गया, फिर गोधूली बेला में  नव नियुक्त अध्यक्ष रोट अमित गुप्ता , सचिव रोट डॉक्टर...
Share:

सोने पर हॉलमार्क स्वीकार लेकिन यूआईडी मंजूर नहीं, सागर सहित देशभर के सराफा कारोबारी विरोध में उतरे

सोने पर हॉलमार्क स्वीकार लेकिन यूआईडी मंजूर नहीं, सागर सहित देशभर के सराफा कारोबारी विरोध में उतरे★ गोल्ड ज्वेलरी पर एचयूआईडी के विरोध में उतरे सराफा कारोबारी, पीएम और उपभोक्तामंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।★ मप्र सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति के आव्हान पर सागर सराफा एसोसिएशन ने आज कलेक्टर दीपक सिंह एवम नगर दंडाधिकारी सीएल वर्मा  को ज्ञापन सौंपासागर। केंद्र सरकार द्वारा गोल्ड ज्वेलरी पर हॉलमार्क अनिवार्य किये जाने के बाद एक और कड़ा नियम...
Share:

5 माह में 8 महिलाओं की सहज प्रसूति केंद्र के माध्यम से हुई सामान्य प्रसूति ★ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अंशुल ने बताए उपाय

5 माह में 8 महिलाओं की सहज प्रसूति केंद्र के माध्यम से हुई सामान्य प्रसूति★ फिजियोथेरेपिस्ट डॉ अंशुल ने बताए उपायसागर । गर्भावस्था प्रत्येक महिला के जीवन का सबसे सुखद समय होता है। इस समय महिला के गर्भ में एक नया जीवन पल रहा होता है। ऐसे समय में महिला का ख़ुश रहना, सकारात्मक रहना साथ ही सही खानपान और आवश्यक शारीरिक व्यायाम करना भी बेहद ज़रूरी होता है। इन सभी आवश्यक गतिविधियों के बारे में जब विशेषज्ञ से मार्गदर्शन मिल जाए तो गर्भवती महिला किसी...
Share:

बुंदेली महोत्सव एवं सागर झील महोत्सव का आयोजित होंगे,राहतगढ़ किले के पर्यटन हेतु किए जाएँगे प्रबंध ★ जिला पर्यटन समर्थन परिषद की बैठक

बुंदेली महोत्सव एवं सागर झील महोत्सव का आयोजित होंगे,राहतगढ़ किले के पर्यटन हेतु किए जाएँगे प्रबंध★ जिला पर्यटन समर्थन परिषद की बैठकसागर । सागर की समृद्ध लोक परंपराओं को सही जिन्हें और जन जन तक पहुँचाने के लिए आने वाले समय में यहाँ बुंदेली महान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इसके साथ ही ज़िले की लाखा बंजारा झील देश के समृद्ध इतिहास का उत्सव मनाने के लिए झील महोत्सव भी मनाया जाएगा। इस संबंध में है जिला पर्यटन समर्थन परिषद की बैठक में सर्वसहमति से चर्चा...
Share:

सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कार्यभार संभाला

सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक ने कार्यभार संभालासागर। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सागर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शैलेष वर्मा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है । श्री शैलेष वर्मा ने भारत के विभिन्न राज्यों में अपनी सेवाएं दी हैं और बैंकिंग का 30 साल का अनुभव है । उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल बैंक जिले के अग्रणी बैंक के साथ राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी का संयोजक भी है ।...
Share:

सागर : सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में लापरवाही , दो पटवारी निलंबित

सागर :  सीएम हेल्पलाइन के निराकरण   में  लापरवाही , दो पटवारी निलंबितसागर । सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर एवं अपने कार्यों में एवं बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने रहने पर वृत परसोरिया में हल्का पटवारी घुरैटा राजकुमार पांडे एवं हल्का पटवारी रिछावर अशोक व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।सीएम हेल्पलाइन एवं राज्यव विभाग के प्रकरणों की कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर समीक्षा की जाती है समीक्षा में...
Share:

11 ब्रह्म कमल खिले,डॉ वन्दना गुप्ता के टेरेस गार्डन

11 ब्रह्म कमल खिले,डॉ वन्दना गुप्ता के टेरेस गार्डनसागर। पर्यावरण संरक्षक डॉ वंदना गुप्ता एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रामानुज गुप्ता के निवास पर 3 जुलाई की रात 3 पुष्प व 4 जुलाई की रात 8 पुष्प ब्रह्मकमल अर्ध रात्रि में पूर्ण आभा के साथ मनमोहक भीनी सुगंध को लिए खिले ।पहली बार इतने अधिक ब्रह्म कमल एक साथ खिले।जिनमें से  3 जुलाई की रात खिले 3 पुष्पों को डॉक्टर दंपति ने सपरिवार 4 जुलाई रविवार को राजा राम मंदिर ओरछा में भेंट किया जिसे पुजारी जी...
Share:

www.Teenbattinews.com