
लुहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम और ग्राम विकास की योजनाओं की हुई समीक्षा★आदर्श ग्राम बनने की दिशा में अग्रसर राहतगढ़ ब्लॉक का ग्राम लुहारी।सागर । नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमे ग्राम में सार्वजनिक और सुरक्षित स्थानों पर 200 फलदार पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही 300 अमरूद, आम,जामुन नींबू, आमला, शीतफल आदि फलदार वृक्षों का वितरण ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्थानों पर रोपण के लिए किया गया। इसी...