Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया 1.94 करोड़ लागत के कन्या छात्रावास का लोकार्पण

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने किया 1.94 करोड़ लागत के कन्या छात्रावास का लोकार्पण

मालथौन में पूरे एक दिन चलेगा वृक्षारोपण अभियानः भूपेन्द्र सिंह

सागर।  मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन में बाबू जगजीवन राम अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास का लोकार्पण और 32.22 लाख लागत की सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी एक हफ्ते में मालथौन में पूरे एक दिन का वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।_

     194 लाख रूपए लागत के कन्या छात्रावास का लोकार्पण करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में छात्रावास की कमी को देखते हुए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से यह छात्रावास मंजूर कराया था। अगर अभी भी कमी महसूस हुई तो एक और छात्रावास मंजूर कराएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जब वे पहली बार मंत्री बनकर मालथौन आये थे, तब यहां जनपद और अस्पताल के रूप में टपरानुमा दो ही भवन थे। जबकि आज जहां भी नजर डालो, हर जगह सरकारी बिल्डिंगे दिखेंगी।
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में पहले पत्थर ही थे, जिसमें हरियाली लाई गई है। अगले दस दिन के भीतर यहां पूरे एक दिन वृक्षारोपण अभियान चलेगा। जिससे प्राकृतिक सुंदरता बढे़गी और स्वच्छ आवोहवा होगी। उन्होंने कहा कि मालथौन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिक मकान आवंटित हो सके और समुचित विकास हो इसलिए मालथौन को नगर परिषद् का दर्जा दिलाया है। यहां अब तक 1633 आवासों के लिए राशि दी जा चुकी है। इसके साथ ही 2663 आवास और मंजूर करा दिये हैं। मालथौन में इतने आवास सौ सालों में नहीं बन सकते थे। आने वाले समय में यहां एक भी पात्र परिवार बगैर मकान के नहीं रहेगा। हमने एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि जो जगह आबादी घोषित करने के लिए रह गई है, उसे जल्दी से निपटायें।
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मालथौन में 770 लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना से लाभान्वित किया गया है। पेंशन के 842 हितग्राही लाभ ले रहे हैं। नगर में सफाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था है। नगर परिषद् को फायर ब्रिगेड भी मिल गई है। उन्होंने कहा कि नल-जल योजना से हर घर को पानी पहुंचाने के लिए 47 करोड़ का टेंडर स्वीकृत हो चुका है। अगले माह से काम शुरू हो जाएगा। यहां के तालाब को जल संसाधन विभाग से वापस लेकर नगर परिषद् को दिलाया गया है।

कोरोना संक्रमण के बाद भी विकास की गति नहीं रूकने दीः भूपेन्द्र सिंह

ग्राम गंगऊआ में संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बने अभी एक साल हुआ है। जिसमें से लगभग आठ माह कोरोना संक्रमण से जूझते हुए ही गुजर गये। इसके बाद भी हमने खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास की गति नहीं रूकने दी। इसके पहले के पिछले पांच साल में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि आज गंगऊआ में जो भी मांगे रखीं गईं हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। मंदिर के जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन के लिए जो भी राशि बताएंगे, उसे उपलब्ध कराएंगे।
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बडे़-बड़े वायदे करके बनी कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर जनता से मुकर गई। इसके पहले के पन्द्रह सालों में भाजपा सरकार ने जन कल्याण की जितनी भी योजनाएं चलाई थीं, उन्हें कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया। बीना नदी परियोजना का काम बंद कर दिया गया। यही हश्र कृषि महाविद्यालय का हुआ। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ग्राम गंगऊआ के मंदिर में दर्शन करने के उपरांत परिसर में वृक्षारोपण किया। यहां के मंदिर में भगवान राम, मां सीता और हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा उपरांत भंडारा और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

ललोई में रविवार को केम्प लगाने के निर्देश

मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ललोई ग्राम पहुंचकर नागरिकों की समस्याएं सुनी। तदोपरांत रविवार 4 जुलाई को ललोई में जन समस्या निवारण केम्प लगाने के निर्देश दिये। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ललोई में हायर सेकेण्डरी स्कूल खोलने के लिए नोटशीट तैयार करने, राशन पर्ची जनरेट कराने, ग्राम में बिजली व्यवस्था ठीक करने, आंगनवाड़ी भवन स्वीकृत कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को शामिल करने के निर्देश दिये।


Share:

आबचंद शैलाश्रयों का किया अवलोकन कलेक्टर ने , स्थल संरक्षण व विकास के लिए दिए निर्देश

आबचंद शैलाश्रयों का  किया अवलोकन कलेक्टर ने , स्थल संरक्षण व विकास के लिए दिए निर्देश

सागर । जिला कलेक्टर दीपकसिंह ने आज प्रागैतिहासिक स्थल आबचंद के शैलाश्रयों तक जाकर वहां के शैलचित्रों का अवलोकन किया। निरीक्षण के पश्चात कलेक्टर ने शैलचित्रों व शैलाश्रयों के संरक्षण व इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु संबंधित निर्देश दिए हैं। इसके पूर्व श्री सिंह सागर से 15 किमी नरयावली मार्ग पर स्थित खानपुर के शैलचित्रों का भी स्वयं जाकर अवलोकन कर चुके हैं।

सागर से जबलपुर नेशनल हाइवे  के तीस किमी पर दाहिनी ओर वनक्षेत्र में बहने वाली गधेरी नदी के दोनों ओर आबचंद के शैलाश्रयों की श्रंखला है जिनमें पुरापाषाण काल से लेकर एतिहासिक काल अर्थात लगभग 33700 वर्ष से लेकर 2500 वर्ष पुराने समृद्ध शैलचित्र मिलते हैं। इनमें मुख्तः रेखाचित्रों से बनी ज्यामितीय संरचनाओं से लेकर हेबेटाइट, लाल गेरू व सफेद छुई जैसे खनिज रंगों से बनाए जीव जंतुओं जैसे हाथी, घोड़े, हिरण, पक्षियों आदि के दृश्य हैं। मानवीय आकृतियों के समूह नृत्यों, हथियारबंद घुड़सवार, एकसाथ चार शेर, वृक्ष पर बैठे पक्षी समूह के शैलचित्र दर्शनीय हैं व मानव के सांस्कृतिक उद्विकास की जिज्ञासाओं का समाधान करते हैं। दुर्भाग्य से यहां के कई अनमोल शैलाश्रय स्थानीय चरवाहों के गुफाओं में खाना बनाने व पिकनिक मनाने गये कुछ अज्ञानी लोगों के नाम लिखने की प्रृवतियों से नष्ट हो गये हैं अथवा कालिख के नीचे चले गये हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए शैलचित्रों के संरक्षण हेतु कदम उठाने के लिए निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को दिए हैं। पर्यटक इन स्थलों पर आसानी से पहुंचें व वहां से पर्याप्त जानकारी व समझ विकसित कर लौंटे इस हेतु शैलाश्रयों तक पर्याप्त साइनेज सहित पहुंच मार्ग विकसित करने की दिशा में भी पहल करने के लिए उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्रीमती सौम्या समैया, श्री मनोज नेमा, डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय डॉक्टर मशकुर अली खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  
Share:

भोपाल के जे पी हॉस्पिटल पदस्थ डॉ एच एल भूरिया ने फांसी लगाई ★ अस्पताल परिसर के आवास में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी ★ उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया सागर जिला हॉस्पिटल में पदस्थ है

भोपाल के जे पी हॉस्पिटल पदस्थ डॉ एच एल भूरिया ने फांसी लगाई
★ अस्पताल परिसर के आवास में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
★ उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया सागर जिला हॉस्पिटल में पदस्थ है


भोपाल। राजधानी के जयप्रकाश चिकित्सालय  के डॉक्टर हजारी लाल भूरिया ने केम्पस में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में  कोई सुसाईड नोट नही मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
पैथालाजी लेब  में पदस्थडॉ  भूरिया लम्बे समय तक सागर में रहे है। उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया सागर जिला हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ है। दोनों काफी मिलनसार और सुलझे हुए डाक्टरो में गिने जाते है। उनकी खबर सागर में लगते ही शोक की लहर फेल गई। आज सुबह जब खाना बनाने वाला लड़का घर पहुचा तो उसने डॉ भूरिया को फंदे पर लटका देखा। इस घटना के बाद पूरे अस्पताल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



63 वर्षीय डॉक्टर भूरिया जेपी अस्पताल में ब्लड बैंक ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। अगले साल डॉक्टर भूरिया सेवानिवृत्त होने वाले थे। घटना की खबर लगते ही उनकी पत्नी डॉ सरोज भूरिया भोपाल रवाना हो गई। 

उधर डाक्टर के करीबियों के मुताबिक डॉ भूरिया कोविड संक्रमण का शिकार भी हुए थे। उसके बाद स्वस्थ्य हो गए थे।  भूरिया ने देर रात एक मैसेज पैथॉलाजी के व्हाट्सअप  पर पोस्ट किया जिसमें लिखा कि मुझे खून के थक्के जम रहे है। 
पुलिस मर्ग कायम करके मामले की छानबीन में जुटी है। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स का निर्माण राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय मानकों अनुसार करेंः कलेक्टर दीपक सिंह

इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स का निर्माण राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय मानकों अनुसार करेंः कलेक्टर दीपक सिंह

सागर । सागर कलेक्टर  दीपक सिंह ने सागर स्मार्ट सिटी के तत्वाधान में चल रहे निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने सर्वप्रथम इंटीग्रेटेड स्पोर्ट काॅम्प्लेकस अंतर्गत सिटी स्टेडियम के प्रगतिरत निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर यहां बनाए जा रहे क्रिकेट मैदान के साथ ही इंडोर गेम्स एवं अन्य एक्टिविटीज हेतु बिल्डिंग की विस्तार से जानकारी ली। खेल परिसर मैदान में एथेलेटिक ट्रैक के समानांतर वाॅक-वे का निर्माण, मैदान की बाउंड्रीवाॅल के पास प्लांटेशन प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। खेलों के लिए राष्ट्रीय -अंतरराष्ट्रीय  मानकों अनुसार मैदानों आदि का निर्माण करें। लाखा बंजारा झील में मोंगा बधान निर्माण आदि का जायजा लिया। इसके साथ ही ग्रेविटी बार के पास स्टार्म वाॅटर एण्ड ड्रेनेज़ सिस्टम अंतर्गत नाला निर्माण, राजघाट रोड पर बस स्टैण्ड हेतु प्रस्तावित भूमि, ओल्ड आरटीओ परिसर में बनाए जा रहे इन्क्यूवेशन सेंटर बिल्डिंग, ओल्ड आरटीओ कैम्पस डेवलपमेंट एवं कामकाजी महिला छात्रावास आदि का स्थल निरीक्षण कर ड्राइंग डिजाइन की विस्तार से समीक्षा की। 

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक  आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ  राहुल सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री  अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, एई श्री पुष्पेन्द्र द्विवेदी, एई श्री राजबाबू सिंह, एसई श्री गुल्शन देशमुख, एसई श्री कौशलेन्द्र तोमर, एसई श्री प्रवेश राठौर, पीएमसी टीम लीडर श्री संजय केड़िया, पीएमसी एक्सपर्टस एवं प्रोजेक्ट्स संबंधी निर्माण एजेंसी के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया अपना समर्थन

नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय के आंदोलन को कांग्रेस ने दिया अपना समर्थन

सागर। आम जनता के जीवन की सुरक्षा में लगे नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय की मांगों को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कई पदाधिकारियों के साथ पहुंचकर अपना पूरा समर्थन दिया है।उन्होंने इनके जायज हकों के समर्थन में स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक पुरजोर ढंग से आवाज उठाकर सरकार तक पहुंचाने और निराकरण होने तक साथ देने की घोषणा की है।
                 जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित मोना सिंह अनुराग जोसेफ ताहिर खान सुनील पावा अलीम खान तज्जू शुभम उपाध्याय वसीम खान आदि के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय परिसर में अलग-अलग विरोध प्रदर्शन कर रहे मेल एवं फीमेल नर्सेज तथा करोना काल में नियुक्त होकर हाल ही में हटाए गए वार्ड बॉय व नर्सिंग स्टाफ के बीच पहुंचकर अपना तीखा आक्रोश व्यक्त कर उन्हे खुला समर्थन दिया।
                 आंदोलन स्थल पर पहुंची जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवाभाव से काम करने वाले इस वर्ग को एक तरफ योद्धा का दर्जा दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इनके जायज हको को लेकर लोकतांत्रिक ढंग से आवाज उठाने पर इन पर शोषण और अत्याचार द्वारा दमन चक्र चलाकर इनके जीवन की हत्या कर रहे हैं। करोना काल में इनकी सेवाओं का प्रतिफल देने के बजाय इनके मुंह से निवाला छीना जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और हर मोर्चे पर सरकार का विरोध करेगी।
                 प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता एवं सागर संभाग के प्रभारी डॉ संदीप सबलोक ने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ और वार्ड बॉय ने ही पीड़ितों की सेवा से उनकी जान बचाकर राष्ट्र को बचाने में अपना योगदान दिया है। परंतु प्रदेश की निर्दयी सरकार स्टॉफ नर्स और वार्ड बॉय के रूप में इन वास्तविक योद्धाओं के जायज हक और नौकरी छीन कर इनके भविष्य व जीवन की हत्या का पाप कर रही है।  इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी को भी अवगत कराते हुए उनसे भी हस्तक्षेप का आग्रह किया जा रहा है।

                         
                     
Share:

धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच सागर ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा




धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच  सागर ने राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन सौंपा


सागर। जम्मू कश्मीर में जिस तरह दो सिख बालिकाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराएं गया है इससे पता चलता है कि यहां जिहादी धर्मांधता की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं इसमें भी सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है जिसका कि जरा भी भय जिहादी परस्त धर्मांध लोगों को नहीं है इससे पता चलता है कि यह लोग भारतीय संविधान से आबद्ध कानूनों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते और जिहादी मानसिकता से ग्रस्त रहते हुए आज भी घाटी को पूरी तरह से हिंदू और अन्य धर्मों के लोगों से खाली करा देना चाहते हैं हिंदू जागरण मंच उनकी इस धर्मांध सोच का विरोध करता है और आपके समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराता है उनका किया गया यह कृत्य सीधे तौर पर भारत की धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है आदरणीय महामना जी यह ज्ञात है कि कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दी है करोड़ों के मालिक कश्मीरी पंडित अपनी पुश्तैनी जमीन जायजात छोड़कर रिफ्यूजी कैंपों में रहने को मजबूर हैं इसी तरह आज भी अन्य धर्मों एवं शांति प्रिय लोगों को जिहादियों एवं आतंकियों के द्वारा हिंसा के बल पर बाहर निकालने का सिलसिला जारी है वर्तमान में कश्मीर घाटी में घटी घटना में बालिकाओं को डरा धमका कर उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर देना इसी संयंत्र का एक भाग है आप के माध्यम से हमारी मांग है कि भारत की संविधान व्यवस्था एवं सर्व पंथ संभाव के विचार की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए डॉ उमेश सराफ ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए धर्म स्वतंत्र कानून को संपूर्ण भारत में लागू किया जाना चाहिए साथ ही हिंदू जागरण मंच यह मांग करता है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न ही हिंदू जागरण मंच सागर विभाग अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ, सागर सिख समाज के प्रधान सतिंदर सिंह होरा, विधि प्रमुख एड.गजेंद्र गुप्ता एड.अनुराग मिश्रा एड.अमित  चौरसिया जिला महामंत्री नंदन कुर्मी जिला उपाध्यक्ष विजय सोनी नीरज यादव जिला मंत्री लवकेश दीक्षित जिला बेटी बचाओ प्रमुख जस्सी भाई विक्की बुंदेला गोल्डी अजमानी बादल अजमानी रविंद्र सिंह पसरिजा बंटी रजक अभिषेक रजक शिवम तिवारी सत्यम रजक दीपेश रजक आदि शामिल थे। 

---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-------------------------- 
Share:

नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा : मंत्री गोविंद राजपूत

धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू जागरण मंच  सागर ने राष्ट्रपति के नाम  ज्ञापन सौंपा


सागर। जम्मू कश्मीर में जिस तरह दो सिख बालिकाओं का जबरन धर्म परिवर्तन कराएं गया है इससे पता चलता है कि यहां जिहादी धर्मांधता की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं इसमें भी सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस संपूर्ण केंद्र शासित प्रदेश में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है जिसका कि जरा भी भय जिहादी परस्त धर्मांध लोगों को नहीं है इससे पता चलता है कि यह लोग भारतीय संविधान से आबद्ध कानूनों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं रखते और जिहादी मानसिकता से ग्रस्त रहते हुए आज भी घाटी को पूरी तरह से हिंदू और अन्य धर्मों के लोगों से खाली करा देना चाहते हैं हिंदू जागरण मंच उनकी इस धर्मांध सोच का विरोध करता है और आपके समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराता है उनका किया गया यह कृत्य सीधे तौर पर भारत की धर्मनिरपेक्षता को चुनौती है आदरणीय महामना जी यह ज्ञात है कि कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दी है करोड़ों के मालिक कश्मीरी पंडित अपनी पुश्तैनी जमीन जायजात छोड़कर रिफ्यूजी कैंपों में रहने को मजबूर हैं इसी तरह आज भी अन्य धर्मों एवं शांति प्रिय लोगों को जिहादियों एवं आतंकियों के द्वारा हिंसा के बल पर बाहर निकालने का सिलसिला जारी है वर्तमान में कश्मीर घाटी में घटी घटना में बालिकाओं को डरा धमका कर उनका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह कर देना इसी संयंत्र का एक भाग है आप के माध्यम से हमारी मांग है कि भारत की संविधान व्यवस्था एवं सर्व पंथ संभाव के विचार की हर हाल में रक्षा होनी चाहिए डॉ उमेश सराफ ने कहा कि पूरे देश में इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए धर्म स्वतंत्र कानून को संपूर्ण भारत में लागू किया जाना चाहिए साथ ही हिंदू जागरण मंच यह मांग करता है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न ही हिंदू जागरण मंच सागर विभाग अध्यक्ष डॉ उमेश सराफ, सागर सिख समाज के प्रधान सतिंदर सिंह होरा, विधि प्रमुख एड.गजेंद्र गुप्ता एड.अनुराग मिश्रा एड.अमित  चौरसिया जिला महामंत्री नंदन कुर्मी जिला उपाध्यक्ष विजय सोनी नीरज यादव जिला मंत्री लवकेश दीक्षित जिला बेटी बचाओ प्रमुख जस्सी भाई विक्की बुंदेला गोल्डी अजमानी बादल अजमानी रविंद्र सिंह पसरिजा बंटी रजक अभिषेक रजक शिवम तिवारी सत्यम रजक दीपेश रजक आदि शामिल थे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा : मंत्री गोविंद राजपूत

नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा : मंत्री गोविंद राजपूत


ग्राम बरौदा में एक करोड 5 लाख रू. की
 लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन

 
सागर । प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने सागर जिले के विकासखण्ड जैसीनगर के ग्राम बरौदा में जल जीवन मिषन अन्तर्गत एक करोड 5 लाख रू. की लागत से बनने वाली नल जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि ग्राम बरौदा में नल जल योजना से ग्रामवासियों को अब पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो जायेगी। ग्रामीणों के घर तक पाईप लाईन पहुंचेगी और टोटी से पानी मिलेगा। पानी की समस्या से महिलाएं ज्यादा प्रभावित होती है। नल जल योजना का सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा।
ग्राम बरौदा के हाईस्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राजस्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सभी ग्रामवासियों को अपने मकान का मालिकाना हक मिलेगा। जिस पर वह बैंक लोन, जमानत आदि ले सकेंगे। अभी तक ग्रामीणों को उनके मकान का मालिकाना हक नही होने से सुविधाएं नही मिल पाती थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने ग्राम बरौदा की समस्याओं को हमेषा दूर करने का प्रयास किया है। गांव तक सड़क पहुंची है। गांव में सीमेन्ट सड़के बनी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तायुक्त षिक्षा देने के लिये 25 से 30 गांव पर सीएम राईज स्कूल खोले जायेंगे। उन्होंने हाईस्कूल भवन की छत मरम्मत मांग पर कहा कि छत में सुधार कार्य कराया जायेगा और बाउन्ड्रीवाल की उंचाई बढ़ाई जायेगी। इसी प्रकार स्कूल परिसर का समतलीकरण भी कराया जायेगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने लाड़ली लक्ष्मीयोजना अंतर्गत नन्ही बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किये। उन्होंने कुमारी यषोदा क्रीति, संतोषी आदि बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र वितरित किये।

ग्रामीणजन कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाएं

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने ग्रामीणजनों से कहा कि कोरोना कम हो गया है परन्तु अभी गया नही है। हमे कोरोना उपयुक्त व्यवहार अपनाना है। ताकि कोरोना का संक्रमण न हो। इसकी रोकथाम के लिये कोविड का टीका अवष्य लगवायें। उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से हाथ उठवाकर भी पूछा कि किस-किस ने कोविड का टीका लगवा लिया है। गांव में काफी लोगों ने टीका लगवा लिया है। राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि अभी भी हमे कोविड के अनुकूल अपना व्यवहार रखना है। मास्क लगाना है। सुरक्षित दूरी बनाएं रखना है। बार-बार हाथ धोना है। कोरोना के प्रति सावधानी बनाएं रखना है। जिससे कि तीसरी लहर की संभावना न रहे।
इस अवसर पर श्री साहब सिंह, श्री प्रहलाद सिंह, श्रीमती ममता रानी, श्री रामजी नामदेव, श्री करोड़ी यादव, श्री ओमप्रकाष, श्री जीवन, श्री जगत सिंह, तहसीलदार, अधिकारी, हाईस्कूल की प्राचार्य, षिक्षक-षिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
                                                            ---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
 
 
Share:

Archive