
आचार्य श्री विधासागर जी का सलकनपुर से बुधनी की ओर हुआ विहारसागर। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का ससंघ विहार लगातार चल रहा है आज विहार के सातवे दिन आचार्य श्री की आहार चर्या अन्नपूर्णा गार्डन सलकनपुर में हुई और दोपहर 3:45 बजे उनका बिहार बुधनी की ओर हो गया। मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया सलकनपुर से बुधनी की दूरी 23 किमी है और बुधनी से 18 किमी पहले रात्रि विश्राम ग्राम बाया में हो रहा है।बुधनी से होशंगाबाद 8 किमी है और वहां से...