बण्डा सब इंस्पेक्टर सुसाइड मामला, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मामले की मजिस्ट्रियल जाँच की उठाई माँग

बण्डा सब इंस्पेक्टर सुसाइड मामला,
पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने मामले की मजिस्ट्रियल जाँच की उठाई माँग

सागर । बण्डा में सब इंस्पेक्टर द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड किये जाने के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए म.प्र.कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि  पुलिस के अनुसार मृतक सब इंस्पेक्टर पूर्व से ही तनाव ग्रस्त था तो उसकी थाने में  तैनाती का उद्देश्य क्या था तथा घटना के 15 दिन पहले  इस्टेट्स पर किस कारण से लिखा कि पुलिस - पुलिस का सहयोग नही करती और क्या बजह थी की मृतक सब इंस्पेक्टर परेड से लोटकर थाने में आमद न देकर किस कारण से नोकरी छोड़ना चाहता था। श्री चौधरी ने कहा कि यह भी अंदेशा हैं कि मृतक सब इंस्पेक्टर अपने विभाग के अफसरों से संतुष्ट नही था और घटना की जांच की सुई पुलिस विभाग की ओर होने के कारण घटना से जुड़े साक्ष्यों से छेड़छाड़ की आशंका से इंकार नही किया जा सकता।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 उन्होंने कहा कि मृतक सब इंस्पेक्टर के साथ ट्रेनिंग के दौरान पुलिस लाइन की कार्यप्रणाली तथा ट्रेनिंग उपरांत थाना बण्डा में उसकी आमद न देने के बीच के घटनाक्रम की अगर निष्पक्ष जांच होती हैं तो बड़ा खुलासा हो सकेगा। श्री चौधरी ने शासन / प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि समूचे प्रकरण के विभिन्न पहलुओं की मजिस्ट्रियल जाँच की जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नही है।



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

स्मार्ट सिटी योजना के पार्को एवं विकास कार्यो का मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया भूमिपूजन

स्मार्ट सिटी योजना के पार्को एवं विकास कार्यो का मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने किया भूमिपूजन


सागर । नगरिय विकास एवं आवास 
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज  स्मार्ट सिटी योजना अंर्तगत 48 वार्डों में पार्को एवं प्ले एरिया के निर्माण एवं पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन अम्बेडकर पार्क में किया गया। इस मौके पर  विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  आर पी अहिरवार, सीईओ  राहुल सिंह राजपूत एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां लगभग 11.56 करोड रू. की लागत से शहर के विभिन्न वार्डों में स्थल उपलब्धता अनुसार 48 पार्को एवं प्ले एरिया के निर्माण एवं पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन  करते हुए कहा की हम सब के लिए अति प्रसन्नता की बात है की देश की 100 स्मार्ट सिटीज में तीसरे राउंड में चयनित 30 स्मार्ट सिटीज में से सागर ने दूसरा स्थान पाया। इसकी आप सभी को बधाई देता हूं। हम सब प्रयास करेंगे की सागर को स्मार्ट बनाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें और आने वाले समय में सागर और ऊंचा स्थान प्राप्त करायें। इन 48 पार्को एवं प्ले एरिया के निर्माण से प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को अपने घर के पास ही परिवार, बच्चों एवं दोस्तों के साथ प्रसन्नता से पार्क का आनंद लेने के साथ ही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। पार्कों के निर्माण से शहर में हरियाली का स्तर भी बढ़ेगा। स्वच्छ वायु के साथ शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी।
विधायक श्री जैन ने कहा की सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के 48 वार्डों में निर्मित एवं पुनर्विकसित किये जाने वाले पार्को एवं प्ले एरिया के निर्माण कार्य की शुरुआत सागर के सबसे अंतिम वार्ड अंबेडकर नगर में बने अम्बेडकर पार्क के भूमिपूजन के साथ की जा रही है। स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत सागर के सभी 48 वार्डों मे अत्याधुनिक उपकरणों सहित पार्क एवं प्ले एरिया का निर्माण सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किया जायेगा। जिनमें ओपन जिम, बच्चों के खेलने हेतु झूले स्लाइड्स, सुंदर हरियाली, फाउंटेन, बैठने हेतु बैंच, लाईटिंग, महिला, पुरूष एवं दिव्यांगों हेतु अलग-अलग टॉयलेट्स आदि सुविधाएं स्थल उपलब्धता अनुसार दी जायेंगी। मॉर्निंग वॉक करने के लिए जॉगिंग ट्रैक /वॉक-वे का निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही शहर में 50000 पौधों के रोपण का संकल्प भी सभी के साथ लिया।

निगमयुक्त श्री आर पी अहिरवार ने कहा की हमारे सागर शहर में हवा में पाये जाने वाले धूल मिट्टी के कड़ों का आँकालन पार्ट्स पर मिलियन में लगभग 120 था जो की यहां हो रहे पार्क निर्माण एवं पौधारोपण के कारण घट कर कम हुआ है। इन पार्को के निर्माण से जहाँ नागरिकों को सुन्दर सुव्यवस्थित स्मार्ट पार्क मिलेंगे वही वातावरण स्वच्छ रखने में भी मदद मिलेगी। इन पार्को में स्थल उपलब्धता अनुसार स्पोर्ट्स फेसलिटी लॉन, वर्टीकल फ्लॉवर गार्डन, फाउंटेन, लाइटिंग, ओपन एयर थिएटर, पिकनिक एरिया, गजेंबो, किड्स प्ले एरिया, वॉक - वे, बच्चों के खेलने के लिए किड्स प्ले एरिया, योगा एंड अरोबिक्स एरिया, जेन गार्डन और हर्बल गार्डन बनाया जायेगा। जिन वार्डों में जगह कम है उनमे स्थल उपलब्धता अनुसार वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो-खो आदि खेलों हेतु सुव्यवस्थित प्ले एरिया तैयार किये जायेंगे।सागर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने भूमिपूजन कार्यक्रम में आभार प्रकट किया।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 
1 करोड 25 लाख की लागत से बने सी.सी.रोड का लोकार्पण

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत संतरविदास वार्ड में गरीब बस्ती से लेकर करीला मस्जिद के सामने तक एक करोड 25 लाख रूपये की लागत से बनायी गई सी.सी.रोड़ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक  श्री शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह, स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री सदस्य श्री राजू तिवारी, श्री लक्ष्मणसिंह ठाकुर,श्री जगन्नाथ गुरैया, श्री वृन्द्रावन अहिरवार, श्री रामेश्वर नामदेव, श्री मनीष चैबे, श्री विक्रम सोनी, पूर्व पार्षद श्री नीरज गोलू जैन, श्री चेतराम अहिरवार, श्री राजकुमार नामदेव श्री जावेद खान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

अशासकीय विद्यालयों के 40 लाख बच्चो को शासन की स्कूल खोलने की गाईड लाइन का 15 माह से इन्तजार

अशासकीय विद्यालयों के 40 लाख बच्चो को शासन की स्कूल खोलने की गाईड लाइन का 15 माह से इन्तजार

★ पेरेंट्स की सहमति से खुल सकते है स्कूल, वंचित वर्ग के बच्चों के लिए

सागर। कोरोना काल मे शैक्षणिक व्यवस्था पर बुरी तरह से असर पड़ा है। इनमे प्राईवेट स्कूल संचालक प्रशासनके समक्ष कई स्तर पर कोर्ट तक मे इनके संचालन को लेकर गुहार लगा चुके है। इनकी अहम मांग यह है कि अशासकीय स्कूलों के संचालन और पढाई लिखाई की अभी तक गाईड लाईन क्यो नही बनी है। हाल ही में  वंचित वर्ग के बच्चों को आनलाईन पढाने की बात शासन ने की है। ऐसे में वंचित कमजोर परिवारों में मोबाइल फोन नही होने से यह व्यवस्था प्रभावित हो रही है। 
शिक्षा बचाओ मंच के प्रदेश समन्वयक मोहन दास नागबानी  कटनी  और सागर के जिला संयोजक  पंडित धर्मेंद्र शर्मा और स्कूल के संचालको ने आज मीडिया से स्कूल खोलने के मुद्दे पर चर्चा की । 

उन्होंने मीडिया को बताया  करोना काल में सर्वाधिक प्रभावित गरीब, गामीण एवं वंचित परिवार एवं उन परिवारों में त्रासदी का शिकार बच्चे हुऐ है। इसकी सीधी गाज प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों के 40 लाख बच्चों पर गिरी है। जो पिछले
15 माह से इन प्राईवेट स्कूलों के खोले जाने की गाईड लाइन का इन्तजार कर रहे है। उसमें भी सर्वाधिक प्रभावित इन प्राईवेट स्कूलों में अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अर्न्तगत रजिस्टर्ड 7.73 लाख अनुसूचित जाति, जनजाति, धुमन्तु, वंचित परिवारो के बच्चे एवं विकलांग बच्चे हैं। जहाँ एक
ओर शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे मोहल्ला कक्षाओं के माध्यम से अपना अध्ययन का क्रम बनाऐ हुऐ है साथ ही नए सत्र में निःशुल्क पुस्तकें एवं मध्यान्ह भोजन के पैसे प्राप्त कर रहें है वहीं प्राईवेट स्कूलों में रजिस्टर्ड इन बी.पी.एल के बच्चों का शैक्षिणक भविष्य शासकीय दिशा निर्देशों के अभाव में चौपट हो चुका
है। उन्होंने कहा कि  एक सर्वे के अनुसार प्रदेश के 65% स्कूली बच्चे साधनों के अभाव में आनलाईन शिक्षण से वंचित है जिसमें एक बड़ा समूह ग्रामीण, गरीब एवं वंचित परिवारों के बच्चों का है। प्रश्न उठता है क्या जनरल प्रमोशन उनके ज्ञान में अभिवृद्धि कर पाएगा?कोविड लाकडाऊन के चलते उपजे आर्थिक संकट, बेरोजगारी, पलायन एवं स्कूल बन्दी आदि से बाल श्रम, बच्चों से संबंधित अपराधो, बाल विवाह एवं बच्चों की ट्रेफिकिंग में भारी इजाफा होगा। स्कूल बन्दी से उपजे शून्य के चलते शिक्षा से विमुख बच्चें बाल श्रमिक के रुप में समाज में आ चुके है। 

अभिवावकों से  सर्वे में ली जानकारी

मीडिया के सामने एक प्रजेंटेशन के जरिये अभिवावकों का सर्वे भी दिखाया। जिसमे बच्चो की पढ़ाई लिखाई पर विपरीत असर पड़ा है। आनलाईन पढाई के अच्छे नतीजे सामने नही आये है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बचाओं मंच ने  इस स्कूलबंदी से उपजी विभिन्न समस्याओ के संबंध में हितग्राहीयों से इस माह सीधा सर्वे करा रहा है। यह सर्वे एक प्रश्नावली के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें कोरोनाकाल में बच्चों की आनलाईन पढ़ाई की स्वीकार्यता, व्यापकता, प्रभावशीलता खर्चे एवं लाभ हानि के साथ साथ आगामी सत्र की पढ़ाई के तौर तरीको पर अभिभावको का अभिमत लिया जा रहा है। 
मीडिया को बताया कि  प्राईवेट शालाओं को उचित शासकीय मार्गदर्शन के अभाव में पारित हाईकोर्ट के मार्गदर्शन संबंधी आदेश विगत 7 माह से आज दिनांक तक अमली जामा नही पहनाऐ जा सकने के कारण अवमानना की स्थिति को
प्राप्त हो चुके है। ऐसे में नवीन शिक्षण सत्र गरीब, ग्रामीण एवं वंचित परिवारों के बच्चों के लिए फिर विगत शिक्षण सत्र की
पुनरावृति की राह पर चलता प्रतीत हो रहा हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

वंचितों के लिए खोलेंगे स्कूल

उन्होंने बताया कि  बच्चों के शैक्षिणक हत्या को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिऐ अशासकीय विद्यालय परिवार हाईकोर्ट की शरण के साथ साथ सदस्य शालाओं द्वारा इन बी.पी.एल के बच्चों के शिक्षण हेतु आगामी 1 जुलाई से अभिभावक सहमति के साथस्कूल खोले जा रहे है एवं तत्संबंध में शासन को विभिन्न स्तरों पर सूचित कर दिया गया है।
उन्होने कहा कि निजी स्कूलों को 30 या 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ खोलने का विचार कर रहे हैं. शासन की कोविड गाइडलाईन के अनुसार स्कूल के स्टॉफ के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ अभिभावकों के वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के साथ ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जायेगा. मंच द्वारा लगभग पौने 8 लाख बीपीएल के बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा गया कि संसाधन के अभाव में लगभग 65 प्रतिशत बच्चे शिक्षा से वंचित हैं. 

ये रहे मौजूद

पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से संबोधन शिक्षा बचाओ मंच के प्रणेता श्री मोहन दास नागबानी जी कटनी ,स पंडित धर्मेंद्र शर्मा ,संयोजक शिक्षा बचाओ मंच सागर , जुगल किशोर मिश्रा अभिभावक अभिमत सर्वे के तकनीकी जानकार तथा राजमणि सिंह उमरियl ने दिया l
सेवा संगठन सागर मध्य प्रदेश से संभाग अध्यक्ष श्री सुरेंद्र दुबे संभागीय महासचिव श्री उपेंद्र गुप्ता जिला अध्यक्ष श्री जुगल किशोर उपाध्याय, जिला सचिव  नरेश विश्वकर्मा ,सागर नगर अध्यक्ष श्री नीरज सिंह ठाकुर संगठन मंत्री श्री रामकृष्ण शर्मा मीडिया प्रभारी , आदित्य उपाध्याय खुरई ब्लॉक अध्यक्ष संजय दुबे  ब्लॉक सचिव ओम कांत तिवारी राहतगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष तुलसीराम रैकवार ब्लॉक सचिव वीर सिंह कुशवाहा इत्यादि सेवा संगठन सागर के बहुत से संचालक उपस्थित थे । 



---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------


.
Share:

MP: रविवार का कोरोना कर्फ्यू खत्म, नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी: सीएम शिवराज सिंह

MP: रविवार का कोरोना कर्फ्यू खत्म, नाईट कर्फ्यू रहेगा जारी: सीएम शिवराज सिंह 



भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की घटती संक्रमण दर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे खत्म करने का निर्णय लिया है। लेकिन नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा। 

सीएम शिवराज सिंह ने एक अपील में कहा कि  मध्यप्रदेश में #COVID19 नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि एक्टिव केस घट के एक हजार के नीचे पहुंच गए हैं।
ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्व की तरह जारी रहेगा। रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल और कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ खोली जा सकेंगी।
तीसरी लहर के लिये अस्पतालों में व्यवस्था बनाने का कार्य निरंतर जारी है। वैक्सीनेशन में आज मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करे

वेबसाईट

आप सभी से अपील है, कोरोना नियंत्रण में है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, इसलिए निश्चिन्त न रहें, मास्क लगाएं और कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन जरूर करें। 


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

NSUI ने शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में पी.जी.कोर्स शुरूकरने दिया ज्ञापन

NSUI ने शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में पी.जी.कोर्स शुरूकरने दिया ज्ञापन 

★ उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्रों के बीच झूठी घोषणा करके भूल गये :- एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अक्षय दुबे

सागर ।  शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया के छात्रों और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अक्षय दुबे के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री के नाम उच्च शिक्षा विभाग के संभागीय अधिकारी एलएल कोरी को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन मे मुख्य मांग शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर (पी.जी.) कोर्स की शुरू करने की मांग रखी। एनएसयूआई सागर जिलाध्यक्ष अक्षय दुबे ने कहा कि प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री ने पिछले दिनों सागर अल्प प्रवास पर शासकीय महाविद्यालय के कार्यक्रम में मंच से घोषणा की थी कि बहुत जल्द मकरोनिया कॉलेज को पी.जी. कोर्स शुरू करेंगे जो कि एक कोरी घोषणा रह गई एनएसयूआई ने  ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के घोषणा वीर मंत्री को घोषणा याद दिलाने के लिए यह ज्ञापन सौंपा है अगर जल्द से जल्द पी.जी.कोर्स शुरू नहीं होते हैं तो एनएसयूआई क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें


तकनीकी कारणों से
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
का नया ट्वीटर अकाउंट बना  है ।
कृपया #फॉलो करें।



वेबसाईट




महाविद्यालय अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा की  छात्रों की  ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूर्ण हो चुकी है अब वह पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दूसरी कॉलेजों में भटक रहे है शासन द्वारा जल्द से जल्द पीजी कोर्स शुरू हो ।
ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष शुभम बहेरिया, मनीष ठाकुर ,आदर्श वैद्य, गौरव दुबे, अर्पित ठाकुर, शैलेंद्र ठाकुर, जयवंत पटेल, कृष्णा यादव, शिवांश अठिया, सनी बंसल आदि छात्र मौजूद थे ।


Share:

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया लोकतंत्र प्रहरी मीसा बंदियों का सम्मान

भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया लोकतंत्र प्रहरी मीसा बंदियों का सम्मान


 सागर। 26 जून 1975 को तात्कालिक प्रधानमंत्री इंद्रा ग़ांधी द्वारा  देश में आपातकाल लगाकर देश के सभी विपक्षी दलों के नेताओ को जेल में बंद कर दिया था इस  तानाशाही फैसले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी इस दिन को कालादिवस के रूप में मानती है एवं इस फैसले  के  विरोध में आवाज बुलंद करने वाले लोकतंत्र प्रहरी मीसा बंदियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करती है । इसी तारतम्ब में भारतीय जनता पार्टी  जिला सागर द्वारा कार्यालय में   लोकतंत्र प्रहरी मीसा बंदियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेन्द्र जैन विशिष्ट अतिथि  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव जी एड. कृष्णवीर सिंह ठाकुर रहे ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए 
श्री गौरव सिरोठिया ने कहा कि
मीसा बंदी सम्मान समारोह
25 जून 1975 में लगे आपातकाल के दौरान  इंद्रा गांधी ने स्वयं को सर्वस्व साबित करने के लिए  देश को  आपातकाल नुमा काला धब्बा थोपा ऐसे समय में लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे  हमारे अनेको  राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक सेनानी मीसा बंदियों का  सम्मान कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है।
एड. कृष्णवीर सिंह ठाकुर ने तत्कालीन समय के संस्मरणों को सांझा करते हुए बताया कि मीसा बंदियों के बलिदानों से ही लोकतंत्र की रक्षा हो पाई है देश में आपातकाल जैसा बर्बरतापूर्ण व्यवहार हुआ था वैसा तानाशाही काल में भी नही हुआ होगा
पूर्व सांसद सांसद लक्ष्मी नारायण यादव जी ने कहा कि आज के युवाओं को बताना जरूरी है कि आपात काल के दौरान हमारे नेताओं को क्या क्या यातनाएं झेलनी पड़ी एवं लगभग 19 माह  तक जेलों में रहना पड़ा। 
मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आपातकाल के दौरान हुई अत्याचार की घटनाएं स्वतंत्रता संग्राम की लंबी लड़ाई में अंग्रेजो द्वारा किये गए अनुमाषिक व्यवहार की यांदे ताजा करती है इसलिए आपातकाल को समाप्त करने के लिए किया गया संघर्ष आजादी की दूसरी लड़ाई ही थी
कार्यक्रम में मीसा बंदी एड. कृष्णवीर सिंह ठाकुर पूर्व सांसद सांसद लक्ष्मी नारायण यादव  मनोहरलाल गुप्ता पूर्व सांसद सांसद लक्ष्मी नारायण नामदेव विनोद तिवारी ज्ञानचंद जैन जुवैदा बेगम शबाना रही कुसुम बाई का शाल श्री फल अंग वस्त्र पहनकर सम्मान किया गया गया कार्यक्रम के दौरान सभी ने हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने किया एवं आभार सेवा ही संगठन प्रभारी शैलेश केशरवानी ने व्यक्त किया ।  कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष लक्मन सिंह कमलेश बघेल जगन्नाथ गुरैया व्रन्दावन अहिरवार मनीष चौबे अंशुल हर्षे नीरज जैन गोलू विकास वेलपुरकर सोनल सोनी उपस्थित रहे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी ।
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा ★ दो दिन के भीतर उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया

विधायक शैलेंद्र जैन ने विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा 

★ दो दिन के भीतर उनका निराकरण करने हेतु निर्देशित किया

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन लगातार विद्युत उपभोक्ताओं की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर आज विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचे और वहां पर उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों की उपस्थिति में उनका निराकरण करने हेतु अधिकारियों को 2 दिन का समय दिया तथा विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बिल भरने हेतु 2 दिन की रियायत देने की बात कही। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि कुछ दिनों से दूरभाष पर लगातार लोगों की शिकायत प्राप्त हो रही थी कि उन्हें विगत 2 माह से औषत बिल दिया जा रहा है और इस बार का बिल एकदम से बढ़कर आ गया है उन्होंने कहा कि 2 माह से औषत बल दिया जा रहा था और तीसरे माह एक साथ रीडिंग की गणना के कारण बिजली का रीडिंग टैरिफ बढ़ गया है जिससे बिल में भी बढ़ोतरी हुई है उन्होंने 2 दिनों के अंदर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एस के सिन्हा, सहायक यंत्री चंद्रशेखर पटेल, सोलंकी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
Share:

हड़ली ग्राम पंचायत के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ शत-प्रतिशत वैक्सीने पर ग्राम पंचायत हड़ली को मिली अनेक सौगातें



हड़ली ग्राम पंचायत के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह 

★ शत-प्रतिशत वैक्सीने पर ग्राम पंचायत हड़ली को मिली अनेक सौगातें


सागर  । आपके इस प्रेरणादायक कार्य से संपूर्ण जिला गौरवान्वित हुआ है और आपसे समस्त 834 ग्राम पंचायत वालों को प्रेरणा लेकर ग्राम पंचायतों को शत प्रतिशत वैक्सीनेट करना है। हड़ली ग्राम पंचायत के विकास में कोई भी बाधा अड़चन नहीं बनेगी। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जिले के विकासखण्ड मालथौन की शत-प्रतिशत वैक्सीनेट ग्राम पंचायत हड़ली में आयोजित वैक्सीन प्रेरकों और पंचायत वासियों के सम्मान समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने शत-प्रतिषत कोविड वैक्सीनेषन पर ग्राम पंचायत हड़ली को अनेक सौगातें दी ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती लीला बाई अहिरवार, उप सरपंच श्रीमती गुड्डी बाई, श्री विनोद तिवारी, श्री राकेश चौबे, श्री तिलक लोधी, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डॉ. इच्छित गढ़पाले, आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी श्री हरीश दुबे एसडीएम श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीओपी श्री संदीप केरकट्टा, जनपद सीईओ श्री हेमेंन्द्र गोविल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक सहित ग्रामवासी मौजूद थे।

नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने जिले की शत प्रतिशत वैक्सिनेट ग्राम पंचायत हड़ली में प्रेरकों, पंचायत वासियों, ग्रामीण अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रषंसा पत्र, स्मृति चिन्ह और पौधे प्रदान किए। उन्होंने कहा कि हड़ली ग्राम पंचायत के विकास में कोई भी बाधा अड़चन नहीं बनेगी और पंचायत के तीनों गांवों का शत-प्रतिशत विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह ग्राम जंगलों के बीच में अवश्य हैं, किंतु यहां के निवासी इतने जागरूक हैं कि उन्होंने वैक्सीनेशन महा अभियान की 3 दिनों में ही शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का कार्य कर सागर जिले के साथ मध्य प्रदेश में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि हड़ली ग्राम पंचायत के निवासियों से संपूर्ण जिले के निवासियों को प्रेरणा लेकर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन  कराना चाहिए। आपके इस कार्य से जिले के साथ संपूर्ण खुरई विधानसभा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का सुनिश्चित इलाज एक मात्र वैक्सीनेशन ही है इसलिए सभी लोग मास्क अवश्य लगाएं और वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।  मंत्री श्री ने कहा कि कोरोना बीमारी में हमने एवं आप लोगों में से किसी ने किसी को खोया है जिसका दुख आज भी है अब हमें पूर्ण रूप से सावधान रहना होगा कि अब ऐसी लहर ना आ पाए।
 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल में 24 घंटे कार्य करके मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के लिए हर संभव प्रयास किए जिससे मध्यप्रदेश अन्य प्रदेशों की तुलना में अधिक संक्रमित नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते हमारे अनेक गरीब परिवारों परिवारों को पालन पोषण के संकट को देख उन्होंने 3 माह का निशुल्क राशन वितरण करने की घोषणा की। केंद्र सरकार के द्वारा भी पात्र परिवारों को नवंबर माह तक निःशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है।
 उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए उत्पादन को खरीदने के साथ-साथ उन को बीच बाजार में दुकान है उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे अपनी आमदनी को दोगुना कर सकें।  साथी बेरोजगारों को रोजगार देने किसानों को सिंचाई हेतु तेज पानी उपलब्ध कराने के लिए भी शासन ने अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण मानव क्षति के चलते अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरंभ की है। जिसका मध्यप्रदेश के व्यक्तियों को लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है।
मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने पर  महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका ,आशा, उषा कार्यकर्ताओं राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग एएनएम एवं पैरामेडिकल स्टाफ सदस्य एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों का स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

 इस अवसर पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह गांव शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन ग्राम पंचायत बन गई है। इस ग्राम पंचायत में ग्राम आते है जहां के सभी लोगों ने वैक्सीनेशन कराने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग के कारण ही यह कार्य संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में  सागर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने का कार्य किया जा रहा है।

मंत्री श्री सिंह ने हडली ग्राम पंचायत में अनेक सौगातें देते हुए घोषणा की कि हडली ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहेगी। इसी क्रम में उन्होंने हड़ली, सागौनी में आंगनवाड़ी भवन, रजवांस से हडली होते हुए हड़ुआ तक नई डामरीकरण रोड, हड़ली में नदी पर पुल एवं घाट निर्माण, बोबई के सिद्धधाम राजावर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए नलजल की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
 मंत्री श्री सिंह ने देवी मंदिर हड़ली में फर्श निर्माण, बोबई, मड़ावनमार एवं हड़ली सहित सागौनी में खेल मैदान लिधौरा में सड़क निर्माण आदि कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो कार्य 50 वर्ष में नहीं हुए वह 5 वर्ष में किये हैं इसके पूर्व में मंत्री श्री सिंह ने शीशम का पौधा रोप कर पौधारोपण की शुरुआत की। साथ ही हडली में बनाई गई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सिंह ने गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गो कास्ट एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। मंत्री श्री सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत में कन्या पूजन भी किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरीश दुबे ने किया जबकि आभार ग्राम के श्री अभिषेक तिवारी ने माना।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करें


तकनीकी कारणों से

 *तीनबत्ती न्यूज़.कॉम*

का नया ट्वीटर अकाउंट बना  है ।
*कृपया #फॉलो करें।*




वेबसाईट


Share:

Archive