Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वेक्सीनेशन महाअभियान में रूचि नहीं, दो एएनएम एवं एक एमपीडब्ल्यू निलंबित, शाहपुर और जैसीनगर बीएमओ प्रभारी को नोटिस जारी

वेक्सीनेशन महाअभियान में रूचि नहीं, दो एएनएम एवं एक एमपीडब्ल्यू निलंबित, शाहपुर और जैसीनगर बीएमओ प्रभारी को नोटिस जारी

सागर ।  कोविड -19 टीकाकरण महाअभियान 21 से 30 जून तक सत्र स्थल में टीकाकरण हेतु लगाई गई थी जो दिनांक 21 जून को सत्र स्थल पर उपस्थित नहीं होने तथा पूर्व में भी रूटीन टीकाकरण सत्र से अनुपस्थित रहने,कोविड -19 टीकाकरण महाभियान सत्र में रूचि नहीं लेने , लगाई गई ड्युटी से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशो की अव्हेलना कर स्वेच्छाचारित प्रदर्शित करने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  दीपक सिंह द्वारा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, भैसवाही ,एएनएम श्रीमती चंद्रवती अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया , एएनएम श्रीमती मीना अहिरवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैसीनगर के उपस्वास्थ्य केन्द्र चारटोरिया , एम.पी.डब्ल्यू . श्री घनश्याम अहिरवार को निलंबित किया गया है।
इसी प्रकार पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता डॉ . आनंद दास शर्मा प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर एवं डॉ.एल.एस.शाक्या प्रभारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी जैसीनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकाकरण अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाईगी, दो निलंबित एवं एक को नोटिस जारी : सीईओ डा. गढ़पाले

टीकाकरण अभियान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाईगी, दो निलंबित एवं एक को नोटिस जारी : सीईओ डा. गढ़पाले

सागर । जिले की जनपद पंचायत देवरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसखेड़ा में पर्याप्त आवश्यक तैयारियां नहीं कराये जाने, टीकाकरण हेतु यथोचित प्रचार-प्रसार नहीं करने, ग्रामीणजनों को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित नहीं करने आदि लापरवाहियां बरते जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. इच्छित गढ़पाले द्वारा ग्राम पंचायत कांसखेड़ा के सचिव दिनेश पारासर एवं पीसीओ शैलेन्द्र कज्जू को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही ग्राम पंचायत कांसखेडा के सहायक सचिव श्री संजय यादव की संविदा सेवा समाप्ति हेतु प्रस्ताव कलेक्टर सागर के समक्ष प्रेषित किया गया ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

वैक्सीनेशन का उत्सव, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने लाभार्थियों को लड्डू खिलाए

वैक्सीनेशन का उत्सव, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने लाभार्थियों को लड्डू खिलाए

सागर ।राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से प्रारंभ टीकाकरण महाभियान अंतर्गत नगर परिषद सुरखी के हायर सेकेण्डरी स्कूल में बनाए गए कोविड टीकाकरण केन्द्र का शुभारंभ किया।
राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने लाभार्थियों को लड्डू खिलाए।  सुरखी में वैक्सीनेशन का उत्सव मनाया गया। लोगों ने उत्साहपूर्वक कोविड वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण केन्द्र पर मिष्ठान का वितरण किया गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले लाभार्थियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


सुरखी में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि कहा जाता है कि जल ही जीवन है। वन ही जीवन है। इसके साथ ही आज के समय में वैक्सीन ही जीवन है। यदि हम वैक्सीन लगवा लेते है तो हमारा जीवन सुरक्षित हो जाएगा। इसलिए स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित करें। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। किसी के भ्रम में न आएं, वैक्सीन अवष्य लगवाएं। आज के समय में वैक्सीन ही बचाव है।
राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने टीकाकरण केन्द्र पर  शंकरलाल अहिरवार, रामभजन, श्री जगदीष सिंह, श्रीमती क्रांति विश्वकर्मा, श्रीमती रजनी, श्री बिजेन्द्र लोधी एवं अन्य लाभार्थियों को टीकाकरण पश्चात लड्डू खिलाए। उन्होंने हायर सेकेण्डरी स्कूल के परिसर में बरगद का पौधा रौपा। इसके साथ ही अन्य अतिथियों द्वारा पीपल, नीम आदि के पौधे रौपे गए।
कार्यक्रम में श्री नर्मदा सिंह, श्री अरूण गौतम, श्री विपिन बिहारी, सागर एसडीएम श्री पवन वारिया, बीएमओ डा. अनिल शर्मा नायब तहसीलदार श्री वैभव बैरागी और ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए किया गया।                            


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
  
 
Share:

विश्व योग दिवस पर अनेक आयोजन ★ परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत व विधायक शेलेन्द्र जैन हुए कार्यक्रम में शामिल ★ SVN विवि में वर्चुअल योग कार्यशाला का हुआ समापन ★ खेल परिसर में मनाया गया योग दिवस

विश्व योग दिवस पर अनेक आयोजन

★ परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत व विधायक शेलेन्द्र जैन हुए कार्यक्रम में  शामिल
★ SVN विवि में  वर्चुअल योग कार्यशाला का हुआ समापन

★ खेल परिसर में मनाया गया योग दिवस

सागर । सातवे विश्व योग दिवस पर साग़र जिले में अनेक आयोजन हुए। कई जगह आन लाईन आयोजन किये गए। तो अनेक जगहों पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सीमित संख्या में योगाभ्यास किया गया। 
राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत और विधायक शेलेन्द्र जैन  गोपालगंज स्थित वृन्दावन बाग परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुये। उन्होंने विभिन्न योगासन का अभ्यास किया। इस अवसर  कमलेश बघेल, श्री महन्तजी, श्री नवीन भट्ट,  निकेष गुप्ता और अन्य लोगों ने भी योगाभ्यास किया। योगाभ्यास श्रीमती एस वाजपेयी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये रखा गया था।  जिसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुये।   


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


SVN विवि में प्रतिदिन योग करने के संकल्प के साथ वर्चुअल योग कार्यशाला का हुआ समापन


स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित ''स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन'' विषय पर चल रही तीन दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला का समापन 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रतिदिन योग करने के संकल्प के साथ किया गया। कार्यशाला अपने दो सत्रों में संपन्न हुई प्रथम सत्र में सुबह 7ः00 बजे से इस कार्यशाला के सचिव योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गगन सिंह ठाकुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराकर किया गया। जिसमें लोगों ने वर्चुअल माध्यम से अपने घरों में रहकर योगाभ्यास किया, कार्यशाला के द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता रहे योगाचार्य एन. आर. भार्गव जी ने कहा की योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियां व्यक्ति को हर एक बीमारी से बचाने का काम करती हैं वो भी बिना किसी गलत नुकसान के यह भारतीय चिकित्सा पद्धतियां व्यक्ति को संपूर्ण स्वस्थ बनाए रखने और जीवन को आनंदित और सुखमय बनाने की ओर आगे ले जाती हैं, हम सभी को योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए तभी हम समग्र स्वास्थ्य की कल्पना को साकार कर सकते हैं, योगाचार्य भार्गव जी ने कहा की योग में तीन प्रकार के अभ्यास होते हैं। पहला शरीर का अभ्यास जो हमें आसनों द्वारा मिलता है, दूसरा स्वास का अभ्यास जो हमें प्राणायाम द्वारा मिलता है और तीसरा मन का अभ्यास जो हमें ध्यान के द्वारा मिलता है। जब हम इन तीनों प्रकार के अभ्यास को करते हैं तभी सही अर्थों में हमने पूर्ण योगाभ्यास किया। वर्चुअल कार्यशाला में विशेष वक्ता के रूप में हिमालयन गढ़वाल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड के प्रोफेसर आचार्य अरुण सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि योग हमें एक दिव्य जीवन के लिए तैयार करता है परिस्थितियां फिर चाहे जैसी भी हो हम अपने आप को योग के माध्यम से संभाल लेते हैं। कोरोना के इस काल में लाखों लोगों ने योग के माध्यम से अपने आप को कोरोना का शिकार होने से बचाया और केवल कोरोना ही नहीं योग हमें शारीरिक और मानसिक तमाम प्रकार की बीमारियों से बचाने का काम करता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हमें यह प्रेरणा देता है की योग ही केवल मात्र वह माध्यम है जिससे हम सभी प्रकार की बीमारियों से बचे हुए अपने आप को एक स्वस्थ और सामंजस्यपूर्ण जीवन में बदल सकते हैं। संस्था के कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय ज्ञान दुनिया का सबसे परिष्कृत ज्ञान है हमने शरीर विज्ञान के साथ-साथ इस ब्रह्मांड के रहस्य को भी अपने वेदों, पुराणों के माध्यम से जाना है। चिकित्सा के क्षेत्र में भारतीय पद्धतियां मानव समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुई हैं योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा विश्व को भारतीय ऋषियों का दिया हुआ वरदान है इस ज्ञान के द्वारा मनुष्य समाज अपने आप को बेहतर बना सकता है और अपने जीवन को एक दिव्य जीवन में बदल सकता है। संस्थापक कुलपति डॉ. अनिल तिवारी जी ने कहा योग केवल एक व्यायाम नहीं बल्कि पूरा जीवन विज्ञान है हम योग के माध्यम से जीवन के चरम उत्कर्ष को प्राप्त कर सकते हैं योग हमें सभी परिस्थितियों में सम रहना सिखाता है, बेहतर और शानदार जीवन के लिए योग एक वरदान है समय-समय पर अलग-अलग संक्रमण रोग समाज में आते रहते हैं उन सभी से बचने के लिए हमें योग को अपने जीवन का एक हिस्सा बनाना चाहिए तभी हम एक स्वस्थ समाज की कल्पना कर सकते हैं इसी के साथ डॉ. अनिल तिवारी जी ने सभी से योग को अपने जीवन में अपनाने के साथ-साथ वैक्सीन की डबल डोज लगवाने का भी आग्रह किया।
इस वर्चुअल कार्यशाला में बड़ी संख्या में गायत्री परिवार सागर के साधक, सागर शहर के योग प्रेमी, विद्यार्थीयो के साथ-साथ मुख्य रूप से मनीष मिश्रा, मनीष दुबे, डॉ. सुनीता जैन, डॉ. ममता सिंह, डॉ. नीरज तोपखाने, भवानी सिंह, डॉ. सारिका शुक्ला, डॉ. नरेश नाथ, ए. के. सिंह, अनिल सेन, काजल नागले आदि उपस्थित रहे।

खेल परिसर सागर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर  सागर खेल परिसर में सोशल डिस्टेंस के साथ योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के प्रतिष्ठित योग प्रशिक्षक श्रीमती विनीता राजपूत, प्रशिक्षक श्री श्यामलाल पाल एवं सुश्री निधि सेन के मार्गदर्शन में समाज सेवी श्री वीनू राणा जी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप अबिद्रा एवं खेल परिसर के विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक तथा सीनियर खिलाड़ियों के द्वारा योग का अभ्यास किया गया। साथ ही इस अवसर पर सभी उपस्थित व्यक्तियों ने संकल्प लिया कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए लोगो को प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर समाज सेवी श्री वीनू राणा जी द्वारा खिलाड़ियों से अपील की गई कि वह अपने नियमित खेल अभ्यास में योग को भी शामिल रखें क्यों कि खिलाड़ियां को एकाग्रता  एवं धैर्य कि अत्यंत आवश्यकता होती है जो कि योग से संभव है।
इसी तारतम्य में जिले के विभिन्न विकासखंडां में समन्वयक ग्रामीण युवा केन्द्र एवं रोटरी क्लब की ग्रामीण इकाइयों के साथ योग अभ्यास कार्यक्रम आयोजित करते हुऐ पौधारोपण का कार्य भी संपन्न किया गया।










---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


---------------------------













Share:

कोरोना महामारी किसी का पैसा, पद ,पहलवानी और पहुच नही देखती ,ये सभी फेल हो गए कोरोना काल में: मन्त्री गोपाल भार्गव ★ वैक्सीनेशन ना करवाने एवं भ्रम फैलाने वाले समाज के दुश्मन ★ वैक्सीनेशन का महा अभियान हुआ प्रारंभ

कोरोना महामारी किसी का पैसा, पद ,पहलवानी और पहुच नही देखती ,ये सभी फेल हो गए कोरोना काल में: मन्त्री गोपाल भार्गव 
★ वैक्सीनेशन ना करवाने एवं भ्रम फैलाने वाले समाज के दुश्मन
★ वैक्सीनेशन का महा अभियान हुआ प्रारंभ


सागर ।  वैक्सीनेशन के प्रति भ्रम फैलाने एवं टीका ना लगवाने वाले समाज के दुश्मन हैं। हमें इन्हें करारा जवाब देते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर बुंदेलखंड की वीर भूमि को सही साबित कर मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड एवं सागर जिले को प्रथम स्थान पर लाना है। और इसके लिए मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने वैक्सीनेशन के महा अभियान कार्यक्रम में स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में व्यक्त किये।
 इस अवसर पर सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर, विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव ,श्री शैलेश केशरवानी, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इन्द्राज सिंह ठाकुर,  डॉ रोशन, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, सहायक संचालक डॉ धीरेंद्र मिश्रा, डॉ आशुतोष गोस्वामी ,महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ यशवंत सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति मौजूद थे।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किए गए 21 जून से 30 जून तक के वैक्सीनेशन महा अभियान में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, वैक्सीनेशन ना कराने वाले एवं भ्रम फैलाने वाले समाज के दुश्मन हैं। इन्हें करारा जवाब देने के लिए हमें सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए अपनी भूमिका को निभाना होगा। इसके लिए उन्होंने समस्त है मीडिया साथियों से आह्वान किया कि वे अपने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए अभियान चलाएं।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि बुंदेलखंड की वीर भूमि जहां रानी रानी लक्ष्मीबाई सहित अन्य वीर योद्धा पैदा हुए वहीं हमें शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर इस वीर भूमि को नमन करना होगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी किसी का पैसा, ताकत या रूतबा नहीं देखती। इस बीमारी से कई अपने अब हमारे बीच में नहीं हैं।
उन्होंने महान खिलाड़ी स्वर्गीय श्री मिल्खा सिंह जी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे शारीरिक रूप से कमजोर नहीं थे किंतु बीमारी ने उन्हें भी हमसे छीन लिया। इसलिए हमें इस बीमारी से बचने के लिए गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना है और मास्क ,सैनिटाइजर ,दो गज की दूरी एवं दोनों डोज वैक्सीनेशन के कराना है और परिजनों, परिचितों को करवाना है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हम संकल्प लें कि सागर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर सागर को एमपी में अव्वल और एमपी को देश में अव्वल बनाएँगे।
उन्होंने कहा कि हम सभी उन सोए हुए व्यक्तियों या सोने का नाटक कर रहे व्यक्तियों को जगाने का कार्य करें जो इस वैक्सीनेशन से बचने के लिए इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो जिस प्रकार से हम अपने वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं उसी प्रकार आज हम शपथ लें कि हमें अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों सहित समस्त लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर की पर लाने के लिए प्रयास करें ।
उन्होंने कहा कि जब हम सभी लोग वैक्सीनेशन करा लेंगे तो हम उन समस्त कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। जिसमें मेला, भागवत धार्मिक आयोजन शादी विवाह में पूर्व की भांति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने वैक्सीनेशन में नगर निगम क्षेत्र में समस्त नगरवासियों एवं समस्त अधिकारियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीनेशन कराना है इसमें किसी भी प्रकार की भ्रांति ना रखें।

महा अभियान को संबोधित करते हुए सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा अभियान है जब मध्यप्रदेश में 1 दिन में 10 लाख व्यक्तियों का वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है हमें इस कार्य को सफल कराने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे ।उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए  मास्क और वैक्सीनेशन दोनों ही बड़े कवच है और हमें इन कवच को धारण करना होगा । उन्होंने कहा कि वैक्सीन से कोई भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता मैंने एवं मैंने अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराया है और आज हम सभी स्वास्थ्य स्वस्थ हैं।

सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन  ने  कहा कि वैक्सीनेशन के बारे में जो भ्रांतियां फैली हुई है उनको हमें दूर करने का प्रयास करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं उन्होंने कहा कि भ्रांतियां दूर करने के लिए हमारी बहने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपना भूमिका निभा रही हैं और घर-घर जाकर पीले चावल देकर उनको व्यक्ति नेशन कराने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर तक ला रही हैं विधायक श्री जैन ने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना बीमारी से बचने का असली कवच है उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में 65 प्रतिषत वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर बधाई दी और और आह्वान किया कि शेष बचे 35 प्रतिषत व्यक्ति भी शीघ्रता से अपना वैक्सीनेशन कराएं औरऔर सागर जिले से कोरोना सी मुक्त कराएं ।

कलेक्टर  दीपक सिंह ने वैक्सीनेशन की महा अभियान के प्रारंभ में स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सागर जिले मे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए 281 वैक्सीनेशन सेंटर ओं का स्थापना की गई है जो कि लगातार 10 दिनों तक वैक्सीनेशन कराने का कार्य करेंगे ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियां अभी महा अभियान को मतदान की तर्ज पर लिया गया है जिसमें जोनल अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है और जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को महा अभियान में जन जागरूकता हेतु अपनी आहुति देने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का एक एक व्यक्ति का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य है जो कि हम आप सभी के सहयोग से शीघ्र ही पूर्ण करेंगे उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति को हम एक-एक पौधा भी दे रहे हैं और साथ मे सेल्फी फोटो को प्रसारित भी करवा रहे हैं
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया और आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्राज सिंह ठाकुर ने माना। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण से निपटा जा सकता है मन्त्री भूपेंद्र सिंह

वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण से निपटा जा सकता है मन्त्री भूपेंद्र सिंह

साग़र।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में वेक्सीनेशन के महाअभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण से निपटा जा सकता है। वेक्सीनेशन ही इसका स्थाई हल है। वेक्सीनेशन से ही जीवन सुरक्षित है। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर वेक्सीन लगवाने वाले लोगों को एक-एक पौधा भेंट किया।_

 खुरई के पं. के.सी. शर्मा विद्यालय और बरोदिया नौनागिर के शासकीय विद्यालय में वेक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस महाअभियान में खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 24 स्थानों पर वेक्सीन लगाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 22 और खुरई में 2 स्थानों पर वेक्सीन लग रही है। खुरई में 2 और स्थानों पर वेक्सीन लगाई जाएगी। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र में अब तक लगभग 79 हजार लोगों को वेक्सीन लग चुकी है। प्रसन्नता है कि सागर जिले में अभी खुरई प्रथम स्थान पर है। 
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पतालों में जगह नहीं थी। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज बहुत महंगा था। हमने खुरई में ही इलाज की व्यवस्थाएं की। खुरई के अस्पताल में संसाधन जुटाने के लिए एक करोड़ रूपए मंजूर कराये। परिणाम यह हुआ कि खुरई अस्पताल से 300 लोग स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर वापस पहुंचे। लेकिन यह स्थाई हल नहीं है। किसी को भी कोरोना संक्रमण न हो पाये, इसके लिए जरूरी है वेक्सीनेशन। इसलिए खुरई विधानसभा क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति वेक्सीनेशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों और प्रबुद्ध नागरिकों से निवेदन है कि वे वेक्सीन लगवाकर दूसरों के लिए प्रेरणा बने। 

बरोदिया नौनागिर में वृक्षारोपण, पंचायत भवन का लोकार्पण

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई से बरोदिया नौनागिर पहुंचकर शासकीय विद्यालय में वेक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ करते हुए स्कूल प्रांगण में आम का पौधा रोपित किया। उन्होंने 20 लाख रूपए के पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि हनौता और बीना नदी परियोजना का कार्य फिर से प्रारंभ कराया गया है। हमारी कोशिश है कि साल डेढ़ साल में क्षेत्र के हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचे। 

*8.16 करोड़ लागत से बनेंगे नाले, जगजीवन वार्ड में किया भूमिपूजन*
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के जगजीवन राम वार्ड में एसडीआरएफ योजना अंतर्गत 8.16 करोड की लागत से बनने वाले नालों के निर्माण का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जगजीवनराम वार्ड के मरी माता मंदिर निर्माण, सामुदायिक भवन और बाण्ड्रीवाल निर्माण के लिए इस मंच से स्वीकृति करता हूं। वार्ड की अन्य जरूरतें भी पूरी की जायेंगी। 

*खुरई के चहुंमुखी विकास का सपना सभी मिलकर पूरा करेंः भूपेन्द्र सिंह*
     खुरई के पं. के.सी. शर्मा विद्यालय प्रांगण तथा जगजीवनराम वार्ड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मंत्री रहते हुए पिछले कार्यकाल में खुरई के विकास में बहुत काम हुए हैं। पन्द्रह महीने तक कांगे्रस सरकार ने विकास कार्यों पर ग्रहण लगा रखा था। अब खुरई के चहुंमुखी विकास का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है। 
     मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खुरई में 6 करोड़ की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। सभी नाले पक्के हो जायें, इसके लिए 8.16 करोड़ रूपए मंजूर कराये हैं। सड़कों के लिए 10 करोड़ रूपए मंजूर कराये हैं। पशु औशधालय और पुरानी सब्जी मंडी के स्थान पर कमर्शियल काॅम्पलेक्स बनाये जाएंगे। खुरई तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग और स्टाफ के लिए आवास बनेंगे। शहर के बीच से एक्साईज का वेयर हाउस हटाकर वहां पार्क बनाया जाएगा। पठार मैदान पर कब्जा रोकने के लिए बाउंड्रीवाल बनाई गई है और वहां पर नगर पालिका का नया भवन बनाया जाएगा। 
     मंत्री श्री सिंह ने पं. केसी शर्मा विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति देते हुए कहा कि यहां के क्षतिग्रस्त पांच कक्षों को गिराकर नगर पालिका नये कक्षों का निर्माण करेंगी। उन्होंने कहा कि हरा-भरा खुरई के तहत शीघ्र ही वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के माॅडल स्कूल को सीएम राइज योजना में शामिल कराया गया है। उक्त कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, अधिकारीगण व नागरिकजन उपस्थित थे। 

Share:

विश्व योग दिवस : हमेशा करे योग और रहे निरोग: योगाचार्य विष्णु आर्य

विश्व योग दिवस : हमेशा करे योग और रहे निरोग: योगाचार्य विष्णु आर्य


सागर .।  सातवे विश्व योग दिवस पर योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान साग़र में  योग के क्षेत्र मे स्थापित राज्यस्तरीय स्वामी विवेकानन्द योग पुरस्कार के लिए चयनित योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में पूरे प्रोटोकॉल के साथ आयोजन हुआ। इसका आन लाईन कार्यक्रम भी प्रसारित हुआ। केंट बोर्ड ने इसका प्रसारण किया। 

योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि आज विश्व योग दिवस है। हम एक ही दिन योग नही करे। नियमित अभ्यास से ही हमे लाभ मिलेगा। कोरोना आपदा के कठिन दौर में योग विज्ञान हमारी क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हुआ है। योग हमारी शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है। योग हमे अनुशासन सिखाता है। वास्तव में योग एक जीवन शेली है जिसे अपनाना चाहिये । योग की  हमारी सनातन सँस्कृति रही है। इस सँस्कृति को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व योग दिवस के माध्यम से जनजन तक पहुचाने और पुनर्स्थापित करने का काम किया है। आज योगदिवस पर अभी से आग्रह है कि योग विज्ञान को अपनाए और स्वस्थ्य व खुशहाल रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इस मौके पर योग निकेतन के अध्यक्ष रामनारायण यादव, महेश नेमा, अंमित  गुप्ता, सुबोध आर्य, बद्री सोनी, पी एल सोनी, सुभाष स्वर्णकार, कमलेश नामदेव, संदीप सोनी, विंनोद सोनी,और सन्तोष जैन, महेश साहू सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

थैलीसीमिया से ग्रसित बालक को ब्लड दिया सेवादल कांग्रेस ने

थैलीसीमिया से ग्रसित बालक को ब्लड दिया सेवादल कांग्रेस ने 


साग़र। थैलीसीमिया से ग्रसित बालक अमन सोनी इतवारी वार्ड निवासी की शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने रक्त देकर मदद की जैसा कि विदित है इस बालक को हर 15 दिन में "O positive"रक्त की दो यूनिट की आवश्यकता पडती है, अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी बालक की सेवादल परिवार ने आर्थिक और चिकित्सीय मदद की थी।
आज रक्त देने के साथ साथ सेवादल परिवार ने बालक के निरोगी और दीर्घायु होने की प्रार्थना की।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचोरी,जयदीप यादव,सतीश रजक,मनु सोनी,मयंक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

Archive