कोरोना महामारी किसी का पैसा, पद ,पहलवानी और पहुच नही देखती ,ये सभी फेल हो गए कोरोना काल में: मन्त्री गोपाल भार्गव ★ वैक्सीनेशन ना करवाने एवं भ्रम फैलाने वाले समाज के दुश्मन ★ वैक्सीनेशन का महा अभियान हुआ प्रारंभ

कोरोना महामारी किसी का पैसा, पद ,पहलवानी और पहुच नही देखती ,ये सभी फेल हो गए कोरोना काल में: मन्त्री गोपाल भार्गव 
★ वैक्सीनेशन ना करवाने एवं भ्रम फैलाने वाले समाज के दुश्मन
★ वैक्सीनेशन का महा अभियान हुआ प्रारंभ


सागर ।  वैक्सीनेशन के प्रति भ्रम फैलाने एवं टीका ना लगवाने वाले समाज के दुश्मन हैं। हमें इन्हें करारा जवाब देते हुए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर बुंदेलखंड की वीर भूमि को सही साबित कर मध्यप्रदेश में बुंदेलखंड एवं सागर जिले को प्रथम स्थान पर लाना है। और इसके लिए मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उक्त विचार मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने वैक्सीनेशन के महा अभियान कार्यक्रम में स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में व्यक्त किये।
 इस अवसर पर सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर, विधायक श्री शैलेंद्र जैन ,पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव ,श्री शैलेश केशरवानी, संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इन्द्राज सिंह ठाकुर,  डॉ रोशन, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर, सहायक संचालक डॉ धीरेंद्र मिश्रा, डॉ आशुतोष गोस्वामी ,महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ यशवंत सिंह राजपूत सहित अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति मौजूद थे।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ किए गए 21 जून से 30 जून तक के वैक्सीनेशन महा अभियान में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, वैक्सीनेशन ना कराने वाले एवं भ्रम फैलाने वाले समाज के दुश्मन हैं। इन्हें करारा जवाब देने के लिए हमें सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए अपनी भूमिका को निभाना होगा। इसके लिए उन्होंने समस्त है मीडिया साथियों से आह्वान किया कि वे अपने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए अभियान चलाएं।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि बुंदेलखंड की वीर भूमि जहां रानी रानी लक्ष्मीबाई सहित अन्य वीर योद्धा पैदा हुए वहीं हमें शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर इस वीर भूमि को नमन करना होगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना महामारी किसी का पैसा, ताकत या रूतबा नहीं देखती। इस बीमारी से कई अपने अब हमारे बीच में नहीं हैं।
उन्होंने महान खिलाड़ी स्वर्गीय श्री मिल्खा सिंह जी का उदाहरण देते हुए कहा कि वे शारीरिक रूप से कमजोर नहीं थे किंतु बीमारी ने उन्हें भी हमसे छीन लिया। इसलिए हमें इस बीमारी से बचने के लिए गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना है और मास्क ,सैनिटाइजर ,दो गज की दूरी एवं दोनों डोज वैक्सीनेशन के कराना है और परिजनों, परिचितों को करवाना है।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि हम संकल्प लें कि सागर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर सागर को एमपी में अव्वल और एमपी को देश में अव्वल बनाएँगे।
उन्होंने कहा कि हम सभी उन सोए हुए व्यक्तियों या सोने का नाटक कर रहे व्यक्तियों को जगाने का कार्य करें जो इस वैक्सीनेशन से बचने के लिए इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो जिस प्रकार से हम अपने वोटरों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं उसी प्रकार आज हम शपथ लें कि हमें अपने सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों सहित समस्त लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर की पर लाने के लिए प्रयास करें ।
उन्होंने कहा कि जब हम सभी लोग वैक्सीनेशन करा लेंगे तो हम उन समस्त कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। जिसमें मेला, भागवत धार्मिक आयोजन शादी विवाह में पूर्व की भांति अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकेंगे। मंत्री श्री भार्गव ने वैक्सीनेशन में नगर निगम क्षेत्र में समस्त नगरवासियों एवं समस्त अधिकारियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीनेशन कराना है इसमें किसी भी प्रकार की भ्रांति ना रखें।

महा अभियान को संबोधित करते हुए सागर सांसद श्री राजबहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा अभियान है जब मध्यप्रदेश में 1 दिन में 10 लाख व्यक्तियों का वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है हमें इस कार्य को सफल कराने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे ।उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए  मास्क और वैक्सीनेशन दोनों ही बड़े कवच है और हमें इन कवच को धारण करना होगा । उन्होंने कहा कि वैक्सीन से कोई भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता मैंने एवं मैंने अपने परिवार का वैक्सीनेशन कराया है और आज हम सभी स्वास्थ्य स्वस्थ हैं।

सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन  ने  कहा कि वैक्सीनेशन के बारे में जो भ्रांतियां फैली हुई है उनको हमें दूर करने का प्रयास करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं उन्होंने कहा कि भ्रांतियां दूर करने के लिए हमारी बहने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका अपना भूमिका निभा रही हैं और घर-घर जाकर पीले चावल देकर उनको व्यक्ति नेशन कराने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर तक ला रही हैं विधायक श्री जैन ने कहा कि वैक्सीनेशन ही कोरोना बीमारी से बचने का असली कवच है उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में 65 प्रतिषत वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर बधाई दी और और आह्वान किया कि शेष बचे 35 प्रतिषत व्यक्ति भी शीघ्रता से अपना वैक्सीनेशन कराएं औरऔर सागर जिले से कोरोना सी मुक्त कराएं ।

कलेक्टर  दीपक सिंह ने वैक्सीनेशन की महा अभियान के प्रारंभ में स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि सागर जिले मे शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए 281 वैक्सीनेशन सेंटर ओं का स्थापना की गई है जो कि लगातार 10 दिनों तक वैक्सीनेशन कराने का कार्य करेंगे ने कहा कि वैक्सीनेशन अभियां अभी महा अभियान को मतदान की तर्ज पर लिया गया है जिसमें जोनल अधिकारी को भी नियुक्त किया गया है और जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को महा अभियान में जन जागरूकता हेतु अपनी आहुति देने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का एक एक व्यक्ति का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य है जो कि हम आप सभी के सहयोग से शीघ्र ही पूर्ण करेंगे उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने के लिए वैक्सीनेशन कराने वाले व्यक्ति को हम एक-एक पौधा भी दे रहे हैं और साथ मे सेल्फी फोटो को प्रसारित भी करवा रहे हैं
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया और आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्राज सिंह ठाकुर ने माना। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण से निपटा जा सकता है मन्त्री भूपेंद्र सिंह

वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण से निपटा जा सकता है मन्त्री भूपेंद्र सिंह

साग़र।  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में वेक्सीनेशन के महाअभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि वेक्सीनेशन से ही कोरोना संक्रमण से निपटा जा सकता है। वेक्सीनेशन ही इसका स्थाई हल है। वेक्सीनेशन से ही जीवन सुरक्षित है। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर वेक्सीन लगवाने वाले लोगों को एक-एक पौधा भेंट किया।_

 खुरई के पं. के.सी. शर्मा विद्यालय और बरोदिया नौनागिर के शासकीय विद्यालय में वेक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इस महाअभियान में खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 24 स्थानों पर वेक्सीन लगाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 22 और खुरई में 2 स्थानों पर वेक्सीन लग रही है। खुरई में 2 और स्थानों पर वेक्सीन लगाई जाएगी। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र में अब तक लगभग 79 हजार लोगों को वेक्सीन लग चुकी है। प्रसन्नता है कि सागर जिले में अभी खुरई प्रथम स्थान पर है। 
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि इस बार कोरोना संक्रमण के दौरान अस्पतालों में जगह नहीं थी। प्राइवेट अस्पतालों में इलाज बहुत महंगा था। हमने खुरई में ही इलाज की व्यवस्थाएं की। खुरई के अस्पताल में संसाधन जुटाने के लिए एक करोड़ रूपए मंजूर कराये। परिणाम यह हुआ कि खुरई अस्पताल से 300 लोग स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर वापस पहुंचे। लेकिन यह स्थाई हल नहीं है। किसी को भी कोरोना संक्रमण न हो पाये, इसके लिए जरूरी है वेक्सीनेशन। इसलिए खुरई विधानसभा क्षेत्र से कोई भी व्यक्ति वेक्सीनेशन से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों और प्रबुद्ध नागरिकों से निवेदन है कि वे वेक्सीन लगवाकर दूसरों के लिए प्रेरणा बने। 

बरोदिया नौनागिर में वृक्षारोपण, पंचायत भवन का लोकार्पण

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई से बरोदिया नौनागिर पहुंचकर शासकीय विद्यालय में वेक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ करते हुए स्कूल प्रांगण में आम का पौधा रोपित किया। उन्होंने 20 लाख रूपए के पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि हनौता और बीना नदी परियोजना का कार्य फिर से प्रारंभ कराया गया है। हमारी कोशिश है कि साल डेढ़ साल में क्षेत्र के हर खेत में सिंचाई के लिए पानी पहुंचे। 

*8.16 करोड़ लागत से बनेंगे नाले, जगजीवन वार्ड में किया भूमिपूजन*
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के जगजीवन राम वार्ड में एसडीआरएफ योजना अंतर्गत 8.16 करोड की लागत से बनने वाले नालों के निर्माण का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जगजीवनराम वार्ड के मरी माता मंदिर निर्माण, सामुदायिक भवन और बाण्ड्रीवाल निर्माण के लिए इस मंच से स्वीकृति करता हूं। वार्ड की अन्य जरूरतें भी पूरी की जायेंगी। 

*खुरई के चहुंमुखी विकास का सपना सभी मिलकर पूरा करेंः भूपेन्द्र सिंह*
     खुरई के पं. के.सी. शर्मा विद्यालय प्रांगण तथा जगजीवनराम वार्ड के भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मंत्री रहते हुए पिछले कार्यकाल में खुरई के विकास में बहुत काम हुए हैं। पन्द्रह महीने तक कांगे्रस सरकार ने विकास कार्यों पर ग्रहण लगा रखा था। अब खुरई के चहुंमुखी विकास का सपना हम सभी को मिलकर पूरा करना है। 
     मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खुरई में 6 करोड़ की लागत से तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है। सभी नाले पक्के हो जायें, इसके लिए 8.16 करोड़ रूपए मंजूर कराये हैं। सड़कों के लिए 10 करोड़ रूपए मंजूर कराये हैं। पशु औशधालय और पुरानी सब्जी मंडी के स्थान पर कमर्शियल काॅम्पलेक्स बनाये जाएंगे। खुरई तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग और स्टाफ के लिए आवास बनेंगे। शहर के बीच से एक्साईज का वेयर हाउस हटाकर वहां पार्क बनाया जाएगा। पठार मैदान पर कब्जा रोकने के लिए बाउंड्रीवाल बनाई गई है और वहां पर नगर पालिका का नया भवन बनाया जाएगा। 
     मंत्री श्री सिंह ने पं. केसी शर्मा विद्यालय में बाउंड्रीवाल निर्माण की स्वीकृति देते हुए कहा कि यहां के क्षतिग्रस्त पांच कक्षों को गिराकर नगर पालिका नये कक्षों का निर्माण करेंगी। उन्होंने कहा कि हरा-भरा खुरई के तहत शीघ्र ही वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जा रहा है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई के माॅडल स्कूल को सीएम राइज योजना में शामिल कराया गया है। उक्त कार्यक्रमों में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, अधिकारीगण व नागरिकजन उपस्थित थे। 

Share:

विश्व योग दिवस : हमेशा करे योग और रहे निरोग: योगाचार्य विष्णु आर्य

विश्व योग दिवस : हमेशा करे योग और रहे निरोग: योगाचार्य विष्णु आर्य


सागर .।  सातवे विश्व योग दिवस पर योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान साग़र में  योग के क्षेत्र मे स्थापित राज्यस्तरीय स्वामी विवेकानन्द योग पुरस्कार के लिए चयनित योगाचार्य विष्णु आर्य के निर्देशन में पूरे प्रोटोकॉल के साथ आयोजन हुआ। इसका आन लाईन कार्यक्रम भी प्रसारित हुआ। केंट बोर्ड ने इसका प्रसारण किया। 

योगाचार्य विष्णु आर्य ने कहा कि आज विश्व योग दिवस है। हम एक ही दिन योग नही करे। नियमित अभ्यास से ही हमे लाभ मिलेगा। कोरोना आपदा के कठिन दौर में योग विज्ञान हमारी क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हुआ है। योग हमारी शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का माध्यम है। योग हमे अनुशासन सिखाता है। वास्तव में योग एक जीवन शेली है जिसे अपनाना चाहिये । योग की  हमारी सनातन सँस्कृति रही है। इस सँस्कृति को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व योग दिवस के माध्यम से जनजन तक पहुचाने और पुनर्स्थापित करने का काम किया है। आज योगदिवस पर अभी से आग्रह है कि योग विज्ञान को अपनाए और स्वस्थ्य व खुशहाल रहे। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इस मौके पर योग निकेतन के अध्यक्ष रामनारायण यादव, महेश नेमा, अंमित  गुप्ता, सुबोध आर्य, बद्री सोनी, पी एल सोनी, सुभाष स्वर्णकार, कमलेश नामदेव, संदीप सोनी, विंनोद सोनी,और सन्तोष जैन, महेश साहू सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

थैलीसीमिया से ग्रसित बालक को ब्लड दिया सेवादल कांग्रेस ने

थैलीसीमिया से ग्रसित बालक को ब्लड दिया सेवादल कांग्रेस ने 


साग़र। थैलीसीमिया से ग्रसित बालक अमन सोनी इतवारी वार्ड निवासी की शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने रक्त देकर मदद की जैसा कि विदित है इस बालक को हर 15 दिन में "O positive"रक्त की दो यूनिट की आवश्यकता पडती है, अभी कुछ दिन पूर्व ही इसी बालक की सेवादल परिवार ने आर्थिक और चिकित्सीय मदद की थी।
आज रक्त देने के साथ साथ सेवादल परिवार ने बालक के निरोगी और दीर्घायु होने की प्रार्थना की।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचोरी,जयदीप यादव,सतीश रजक,मनु सोनी,मयंक तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Share:

साग़र जिला भाजपा की कार्यकारिणी घोषित ,जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने

साग़र जिला भाजपा की कार्यकारिणी घोषित की,जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने


साग़र। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की सहमति से भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने साग़र जिला की कार्यकारिणी घोषित की है। इसमे तीनो मंत्रियों गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और गोविंद रणपूत के समर्थकों को स्थान मिला। कुछ पिछली कार्यसमिति के पदाधिकारियों को भी मौका दिया गया है। 










Share:

साप्ताहिक राशिफल : 21 जून से 27 जून तक ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  21 जून से 27 जून तक 

★ पंडित अनिल पांडेय

मैं अनिल पाण्डेय स्प्रेचुअल साइंटिस्ट  आप सभी को  नमस्कार करता हूं। आज मैं पुनः आप सभी के पास एक नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं। आप सभी के कमेंट से मुझे महसूस हो रहा है यह राशिफल आप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सप्ताह का विषय है 21 जून से 27 जून तक के  सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल ।
विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के जेष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी से आषाढ़ कृष्ण पक्ष की  तृतीया तक का  यह साप्ताहिक राशिफल है ।
यह राशिफल  लग्न राशि पर आधारित है। आपको लग्न राशि अगर ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
 मैं आपसे यह भी कहना चाहूंगा कि परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है ।अच्छा समय उसमें उत्प्रेरक का कार्य करता है। और यह अच्छा समय केवल हम आपको बताते हैं।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट  कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है। 
 आपको अगर अन्य कोई परेशानी है या आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपका पराक्रम अत्यंत बढ़ेगा। आप किसी को भी अपने सामने टिकने नहीं दोगे । नीच का चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव में है परंतु यह नीच भंग राजयोग बना रहा है ।अतः आपके लिए अत्यंत शुभ रहेगा। शासन में आप की मान मर्यादा बढ़ेगी धन की आवक भी इस सप्ताह अच्छी होगी । व्यापार में उन्नति होगी । 20 तारीख को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए  अच्छा है । 21 तारीख 26 और 27 तारीख विशेष रुप से आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। आपके माताजी को कष्ट ना हो इसके लिए आपको मंगलवार का व्रत रखना चाहिए का मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करना चाहिए । आपके लिए शुभ दिन सोमवार। 

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह  आपको धनलाभ की प्रबल संभावना है । । मंगल ग्रह के कारण आपके गोचर में नीच भंग राज योग भी बन रहा है । इस राजयोग के कारण आपको कई क्षेत्रों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ा सतर्क रहना चाहिए । भाग्य के स्थान पर आपको परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना उचित रहेगा । कार्यालय में आपका  कामकाज सामान्य ढंग से चलेगा । इस सप्ताह 22 और 23 तारीख आपके लिए अति उत्तम है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । इस सप्ताह आपका शुभ दिन बुधवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह समाज में अत्यधिक मान सम्मान मिलेगा । पुराने मुकदमों मैं सफलता मिलने का योग है। भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी । अपने परिश्रम पर विश्वास करना उचित होगा ।इस सप्ताह 24 और 25 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है । आपके पत्नी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार। 

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वर्तमान में मंगल नीच का है । दशम भाव जहां मंगल उच्च का होता है का स्वामी शनि केंद्र में है । इस प्रकार आपके गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है ।जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में आपको सफलताएं मिलेंगी। इस सप्ताह व्यापार में आपको लाभ होगा। किसी दूसरे रास्ते से भी आपको धन की प्राप्ति होगी। आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट होने की संभावना है। इस सप्ताह 21 26 और 27 तारीख आपके लिए अत्यंत शुभ है इस दिन किए हुए आपके सभी कार्य सफल होंगे। जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आज शनिवार का व्रत करें और शनि देव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। इस सप्ताह का शुभ दिन सोमवार । 

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में इस सप्ताह शत्रुहंता योग बन रहा है । आप अपने शत्रुओं को इस सप्ताह परास्त कर सकते हैं । इस के अलावा नीच के मंगल के 12 वें भाव में होने के कारण नीच भंग राज योग बन रहा है। इस योग के कारण आपको विभिन्न क्षेत्रों में सफलताएं मिलेंगी। इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है। सिंह राशि के जातक जो अविवाहित है उनके विवाह तय होने का समय पास आ रहा है ।वर्तमान में जो प्रस्ताव आएंगे  उनमें कुछ लोग बाधा बनेंगे । ऐसे लोगों से सावधान रहें। सप्ताह का पूर्वार्ध एवं मध्य आपके लिए बहुत अच्छा है विशेष रुप से 24 और 25 तारीख। विवाह प्रकरण में सफलता के लिए आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत करें तथा उस दिन रामचंद्र जी या भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें। इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको राज्य शासन से बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे ।आप शासन से जो भी काम करना चाहेंगे उन्हें आराम से करा लेंगे । किसी बड़े काम का आप प्रारंभ भी कर सकते हैं । आपके पिताजी इस सप्ताह आपके ऊपर शुभाशीष की वर्षा करेंगे। यह  पूरा सप्ताह आपके लिए लाभकारी है । 24 और 25 तारीख अत्यंत शुभ है । रिस्क वाले कार्य आप 24 और 25 को करने का प्रयास करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को शक्कर दें। आपका शुभ दिन शुक्रवार।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

 इस सप्ताह आपका भाग्य आपका बहुत साथ देगा। बहुत सारे काम जिनके होने की उम्मीद आपको नहीं थी वे भाग्य के कारण हो सकते है। मंगल के साथ नीच भंग राज योग बन रहा है जिसके कारण आपको कई सफलताएं मिलेंगी। बच्चों को मामूली कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । यह पूरा  सप्ताह आपके लिए  अच्छा है ।  21 26 और 27 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभकारी है। आपको चाहिए कि आप रिस्क वाले सभी कार्य इन तारीखों में कर ले । इसके अलावा इन तारीखों में आप शेयर मार्केट का कार्य भी करें। आपको चाहिए कि आप दुर्घटनाओं से बचने के लिए इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार।

वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों को इस  सप्ताह व्यापार से बहुत लाभ होगा । जनता में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।  गलत रास्ते से भी धन आने का योग है । आपके स्वभाव में इस सप्ताह शालीनता  बढ़ेगी। आपके अधिकारी का आपको सपोर्ट मिलेगा। खर्चों में वृद्धि होगी। भूमि वाहन मकान बच्चों की शादी आदि का योग है । 21 तारीख को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन अच्छे हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप प्रेम संबंधों में अत्यंत सफल रहेंगे । इस सप्ताह मंगल ग्रह आपके गोचर में आठवें भाव में नीच का है । जिसके कारण नीच भंग राजयोग बन रहा है और मंगल आपको विभिन्न क्षेत्रों में सफलता दिलाने का कार्य करेगा। इस प्रकार आपको मंगल से मंगल प्राप्त होगा । आपके पेट में कुछ पीड़ा हो सकती है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपकी शादी तय होने का यह बहुत उचित समय है । आपको इस संबंध में प्रयास करना चाहिए। आपका भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा। 24 और 25 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक एवं शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौमाता को खिलाएं।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके पास धन लाभ का योग है। आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट संभव है । बच्चों से आपको सुख मिलेगा ।अधिकारियों से संघर्ष संभव है । भाग्य आपका साथ देगा । विभिन्न कार्यों को सफलतापूर्वक संपादन करने के लिए 21, 26 और 27 तारीख आपके लिए अत्यंत उपयुक्त है। इस सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है। आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर सातवा हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

यह सप्ताह आपके पास धन की अच्छी आवक होगी । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त होंगे । मंगल ग्रह गोचर के छठे भाव में बैठकर नीच भंग राजयोग बना रहे हैं । जिसके कारण आप को बहुत सारी सफलताएं मिलेंगी ।  आपको सभी कुछ अपने पुरुषार्थ से मिलेगा । अर्थात परिश्रम करने से ही सफलता प्राप्त होगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए ठीक ठाक है। आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तिल का तेल चढ़ाएं और उनकी पूजा अर्चना करें। इस सप्ताह आपका शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों को अपने माता जी से इस सप्ताह अत्यंत आशीर्वाद मिलेगा। जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा । पराक्रम में वृद्धि होगी । भाग्य आपका साथ देगा । बच्चों से कुछ खटपट हो सकती है । खर्चे बहुत  बढ़ेंगे । बच्चे अगर शादी ब्याह योग्य हैं तो उनकी शादी हो सकती है । इस सप्ताह 24 और 25 तारीख आपके लिए अत्यंत फलदायक है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत रखें और किसी योग्य ब्राह्मण से गुरु की शांति का उपाय करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

उपहार योजना के अंतर्गत बहुत से दर्शकों ने लाभ उठाया है । अब उपहार योजना में कुल 15 दिन बचे हैं । आप सभी से अनुरोध है  कृपया इसका लाभ उठाएं । जिन दर्शकों ने प्रश्न पूछे थे उन सभी को व्हाट्सएप पर या फोन पर बात करके उनके प्रश्नों के उत्तर दे दिए गए हैं । यह संभव नहीं है कि सभी के प्रश्नों के उत्तर साप्ताहिक राशिफल में दिए जाए । इसलिए पिछले दो बार से हम एक ही  प्रश्न का उत्तर साप्ताहिक राशिफल मैं दे पा रहे हैं ।इस बार अमेरिका से सुनीता जी ने अपने पुत्र श्री आरव के शारीरिक कष्ट दूर करने के उपाय के बारे में पूछा है । इस संबंध में बताना चाहूंगा की 15 मई 2027 के बाद  श्री आरव के शारीरिक कष्टों में काफी कमी आ जाएगी । तब तक कष्ट ज्यादा न बढ़े इसके लिए उनको वर्ष में दो बार महामृत्युंजय का  12000 जाप करवाना चाहिए । इसके अलावा समय-समय पर गोचर एवं दशा अंतर्दशा के अनुसार शनि राहु और केतु का भी जाप कराना चाहिए ।  श्री आरव को अच्छे किस्म का पुखराज पहनना भी लाभदायक हो सकता है । परंतु पुखराज पहनने के पहले उसको टेस्ट करना आवश्यक है।
आप सभी से मेरा अनुरोध है कि  उपहार योजना का खूब लाभ उठाएं । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है सभी दर्शक स्वास्थ्य समृद्धि एवम संपन्न हो ।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
एस्ट्रो साइंटिस्ट
सागर (मध्य प्रदेश)

यूट्यूब लिंक https://youtu.be/NqDtFgF8y60
Share:

आत्मा की शांति के लिए भगवान की आराधना जरूरीः मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

आत्मा की शांति के लिए भगवान की आराधना जरूरीः मन्त्री भूपेन्द्र सिंह

साग़र  (खुरई )। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, गांव और शहरों में मंदिर इसलिए बनाये जाते हैं कि, आमजन वहां एकाग्रचित होकर भगवान का ध्यान करें। क्योंकि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए ईश्वर की आराधना जरूरी है।_

     खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में भगवान लक्ष्मीनारायण जी एवं शंकर-पार्वती जी की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मन और आत्मा की शांति के लिए भगवान की आराधना बहुत जरूरी है। जहां देवालय, मंदिर नहीं होते, वहां पर शांति नहीं रहती। यहां पिपरिया में भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य कार्य से गांव में समृद्धि आएगी। श्रृद्धालुजन मंदिर में धर्म का लाभ ले सकेंगे। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले ढाई सालों में लगभग सवा साल तक मध्यप्रदेश में कांगे्रस की सरकार रही और वह कैसी जन विरोधी सरकार थी, इसे आप सबने देखा है। पिछले साल मार्च में भाजपा की सरकार बनी और उससे पहले ही फरवरी में कोरोना आ गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम, लोगों के उपचार और प्रभावित लोगों को राहत देने में लगी रही। कोरोना से स्थिति सामान्य हो पाये, इससे पहले ही अभी फरवरी, मार्च महीने में कोरोना फिर आ गया। सरकार का पूरा ध्यान लोगों की जिंदगी बचाने में लगा रहा। 
     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि, हमने खुरई अस्पताल में तीन सौ लोगों का निःशुल्क उपचार कराकर उन्हें स्वस्थ्य किया। एक साथ 4 एम्बूलेंस और डाॅक्टरों की व्यवस्था कराई। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। सावधानी न बरती तो डेढ़-दो माह में कोरोना की तीसरी लहर फिर आ सकती है। अतः सभी से निवेदन है कि मास्क जरूर लगाये और भीड़-भाड़ से बचें। कल 21 जून से मध्यप्रदेश सरकार वेक्सीन लगाने का महाअभियान शुरू कर रही है जिसके लिए गांव-गांव में वेक्सीन लगाने की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। अतः सभी से आग्रह है कि इस अभियान में वेक्सीन जरूर लगवायें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। 
     श्री सिंह ने कहा कि, कोरोना संक्रमण के कारण सभी लोग प्रभावित हुए। केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार और मध्यप्रदेश में श्री शिवराज सिंह की सरकार लोगों को राहत पहुंचाने के हर संभव उपाय कर रही है। गरीब परिवारों को नवम्बर महीने तक निःशुल्क राशन बांटा जा रहा है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में सभी पात्र परिवारों को राशन मिले, इसके लिए हमने अपने स्तर पर मानीटरिंग की व्यवस्था की है। गरीबों का हक छीनने के लिए जो भी गड़बड़ी करेगा, उसे सीधे 6 माह के लिए जेल भेजा जाएगा। 
     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में पिछले कार्यकाल के पांच सालों में जो विकास कार्य कराये गए हैं, उतने पहले के 50 सालों में नहीं हुए। सवा साल तक कांगे्रस की कमलनाथ सरकार के कारण सिंचाई योजनाओं सहित अनेक कार्य बाधित हुए हैं। जिसकी भरपाई हम नये सिरे से कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में अनेक योजनाओं को कमलनाथ सरकार ने बंद कर दिया था, जिसे अब श्री शिवराज सिंह जी ने पुनः प्रारंभ किया है। मंत्री श्री सिंह ने पिपरिया सहित समीप के गांवों में जरूरी सुविधाएं जुटाने का आश्वासन दिया। 
     इस अवसर पर जगभान सिंह, जंगबहादुर सिंह, रघुराज सिंह बाहरपुर, ओमप्रकाश घोरट, जितेन्द सिंह धनोरा, हरीशंकर कुशवाहा, विकास पाण्डेय, सौर्य सिंह, विजय सिंह भीलोन, रविन्द्र राजपूत नरोदा, विजय सिंह बाहरपुर, गोविंद सिंह, गोविंद चैबे, सरपंच कुमरोल, दिलीप सिंह, एसडीएम खुरई, तहसीलदार खुरई, जनपद सीईओ, एमपीईबी राठी जी, राहुल सिंह बाहरपुर, मूरत सिंह पिपरिया, सुदामा सिंह राजपूत सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे। 


Share:

21 जून से प्रारंभ होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनायें : मंत्री गोपाल भार्गव ★सागर जिले में 281 केन्द्र पर होगा वेक्सीनेशन


21 जून से प्रारंभ होने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनायें : मंत्री गोपाल भार्गव
★सागर जिले में  281 केन्द्र पर होगा वेक्सीनेशन

सागर ।  मध्यप्रदेश को कोविड महामारी के संक्रमण से मुक्त बनाने  एवं संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण हेतु कोविड टीकाकरण महाअभियान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2021 से प्रारंभ किया जा रहा है। कोविड टीकाकरण के मामले में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने में सभी की भागीदारी आवश्यक है। कोरोना ऐंसा निर्मम वायरस है जो किसी को भी नही छोड़ता है। हमने देखा है कि सभी तरह के व्यक्ति इससे प्रभावित हुए हैं। हमारे अपने बीच के कई लोग हमसे बिछड़ गये है। बहुत दुख दर्द देता है अपनों का चले जाना।

इस वायरस को रोकने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है अतः स्वयं व अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जांचों में पाया गया है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जिला कोविड प्राभारी मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव जूम वेबीनार के माध्यम से पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया की मध्यप्रदेश में कोविड वायरस नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण महा अभियान के बारे में लोगों को जागरूक कर इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।
वैक्सीनेशन के माध्यम से हम सबका प्रयास हो की कोविड की संभावित तीसरी लहर मध्यप्रदेश में न आ पाये। उन्होने बताया कि सागर जिले में टीकाकरण के लिए कुल 281 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए है जिसमें 39 वैक्सीनेशन सेंटर शहरी व 242 वैक्सीनेशन सेंटर ग्रामीण क्षेत्र में बनाये गये है। प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक आदर्श वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया गया है।    
      
महाअभियान की पूरी तैयारी: कलेक्टर

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया की इस महाअभियान की जिले में सभी तैयारियां की जा चुकीं है। इसके अंतर्गत विधानसभावार वोटर लिस्ट अनुसार वोटर पर्ची की तर्ज पर ही टीकाकरण पर्ची का वितरण नागरिकों को घर-घर जा कर किया जा रहा है साथ ही स्थानीय क्राइसिस समिति के सदस्यों एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी द्वारा पीले चावल दे कर वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। 21 जून से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं वार्ड को दो वार कवर किया जायेगा ताकि वैक्सीनेशन शतप्रतिशत किया जा सके। यहां प्री रजिस्ट्रेशन करा कर भी नागरिक आ सकते है एवं वैक्सीनेशन स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था की गई है। टीकाकरण कराने आने वाले लाभार्थियों का केन्द्र पर तिलक लगा कर स्वागत किया जायेगा और टीकाकरण पश्चात अंकुर अभियान अंतर्गत उन्हे पौधे का वितरण भी किया जायेगा।
निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया की जिले में कुल 1673656 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है जिसमें से 19 जून तक कुल 588737 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है शेष लोगों का भी वैक्सीनेशन करा कर जिले में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। अभियान में प्रतिदिन 30250 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। 21 जून से 30 जून तक तय किये गये सत्रों में जिन लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पायेगा उन्हे इस दौरान मॉप-अप सत्र में कवर कर उनका वैक्सीनेशन करने की योजना बनाई गई है। टीकाकरण पश्चात लोगों को तीस मिनट तक अनिवार्य रूप से रूकने हेतु बैठक व्यवस्था केन्द्रों पर की गई है। इसके साथ ही टीकाकरण पश्चात किसी भी प्रकार के प्रतिकूल प्रभावों के प्रबंधन हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर्स, दवाएं एवं एम्बूलेंस आदि की व्यवस्था भी की गई है।
जूम वेबीनार में जिलापंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई एस ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोशन सहित अन्य अधिकारी एवं पत्रकारगण शामिल हुए। वेबीनार में पत्रकारों द्वारा वैक्सीनेशन के बारे में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर अधिकारियों एवं चिकित्सकों द्वारा दिये गये।
 
 
Share:

Archive