
वेक्सीनेशन : 15 जून मंगलवार को इन केंद्रों पर होगासागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 15 जून मंगलवार को कोविड 19 टीकाकरण,सागर षहरी क्षेत्र में पात्र हितग्राहियों को, कोवैक्सीन एवं कोविषील्ड का प्रथम एवं द्वितीय डोज निम्नानुसार स्थानों पर आयोजित सत्रों पर लगाया जावेगा ।जिला टीकाकरण अधिकारी ने आमजन से अपील की हैं कि द्वितीय डोज अवश्य लगवाये ताकि आपका पूर्ण टीकाकरण हो,कोरोना संक्रमण से आप एवं अपने परिवार व दूसरों को...