Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : नदियों और जलाशयों से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

SAGAR : नदियों और जलाशयों से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

सागर । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह द्वारा वर्षा ऋतु में मछलियों की वंशवृद्धि (प्रजनन) के दृष्टिकोण से उन्हें संरक्षण देने हेतु म०प्र० नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3 (2) के अंतर्गत 16 जून से 15 अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में अधिघोषित किया गया है।
म०प्र० शासन मछलीपालन विभाग के अनुसार छोटे तालाब या अन्य स्रोत्र जिनका कोई संबंध किसी नदी से नही है और जिन्हे निर्दिष्ट जल की परिभाषा के अंतर्गत नही लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों, जलाशयों में बंद ऋतु में मत्स्याखेट पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मत्स्य विक्रय या मत्स्य विनिमय अथवा परिवहन करना भी प्रतिबंधित है। इन नियमों के उल्लंघन पर म०प्र० राज्य मत्स्य क्षेत्र संशोधित अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लंघनकर्ता को एक वर्ष का कारावास या 5 हजार रूपये तक का जुर्माना या दोनों से दंडित किये जाने का प्रावधान है ।
अतः मत्स्य समितियों, मत्स्य समूहों, निजी मत्स्यपालकों एवं जन साधारण को सूचित किया गया है कि वे दिनांक 16 जून 2021 से 15 अगस्त 2021 तक किसी भी प्रकार का मत्स्याखेट, मत्स्य विनिमय, परिवहन न तो स्वयं करें न ही इसमें किसी अन्य को सहयोग दें। अन्यथा उल्लंघन करने पर उपरोक्त नियमों के तहत कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।   
Share:

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा जुआ फड़ , 14 जुआड़ी गिरफ्तार, 63 हजार रुपये जब्त

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा जुआ फड़ , 14 जुआड़ी गिरफ्तार, 63 हजार रुपये जब्त


साग़र। कोतवाली पुलिस ने आज साग़र शहर में परकोटा में एक जुआ फड़ पकड़ा। जिसमे 14 जुआरी गिरफ्तार कर इनसे 63 हजार रुपये जब्त किए। थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि पुलिस
अधीक्षक  सागर एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर (सिटी) के द्वारा जुआ/ सट्टा/ अवैध शराब /अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है!  आज मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरिफ अली के मकान के पास की गली  परकोटा वार्ड में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं । उक्त सूचना की वैधानिक कार्रवाई हेतु थाने से टीम का गठन किया गया तथा रेड कार्रवाई की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ये पकड़े गए जुआरी 

1- आसिफ अली पिता फैज अली उम्र 40 साल निवासी परकोटा

2- सफीक पिता शहीद शाह उम्र 40 साल निवासी राजीव नगर वार्ड थाना मोती नगर।

3- किशु पटेल पिता भरोसी पटेल उम्र 46 साल निवासी पंतनगर वार्ड थाना मोती नगर
4- विकास खटीक पिता बंशीलाल खटीक उम्र 27 साल निवासी कांच मंदिर मच्छआई
5- रंजीत साहू पिता रामचरण साहू उम्र 50 साल निवासी शिवाजी वार्ड थाना गोपालगंज
6- मनीष यादव पिता राजू यादव उम्र 26 साल निवासी शनिचरी थाना गोपालगंज

7- प्रताप चौहान पिता दीवान चौहान उम्र 28 साल निवासी गोपालगंज

8- मनीष यादव पिता हरिप्रसाद यादव उम्र 36 साल निवासी शनिचरी गोपालगंज
9- फारुख पिता अख्तर भी उम्र 38 साल निवासी मक्का मस्जिद के पास परकोटा
10- मोहम्मद दाऊद पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 31 साल निवासी लाजपत पूरा बाद थाना कोतवाली

11- अमर पिता पुरुषोत्तम कोरी उम्र 34 साल निवासी काकागंज वार्ड थाना मोती नगर
12- स्वतंत्र मरावी पिता सुंदर सिंह मरावी उम्र 34 साल निवासी रजाखेड़ी थाना मकरोनिया
13- दिनेश जैन पिता पदमचंद जैन उम्र 42 साल निवासी बटियागढ़ थाना कोतवाली। 
14- राजेश चौधरी पिता किशनलाल चौधरी उम्र 32 साल निवासी पीली कोठी थाना कैंट
उक्त 14 आरोपियों फड़ एवं पास से कुल 63,300 रुपए एवं 2 ताश की गड्डी जब्त किए जाकर आरोपियों के विरुद्ध  13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ! 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महाराणा प्रताप जयंती पर पौधारोपण करके और राशन बांट कर पर्यावरण बचाने और सहयोग का संदेश दिया

महाराणा प्रताप जयंती  पर पौधारोपण करके और राशन बांट कर पर्यावरण बचाने और सहयोग का संदेश दिया


सागर ।  शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने महाराणा प्रताप जी की जयंती पर नागेश्वर मंदिर बावडी पर पीपल और नीम के कुल 6 पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया ।
तत्पश्चात् रामबाग मंदिर प्रागंण पर 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित किया,राशन में आटा-दाल-बिस्किट-दूध-चावल आदि एक परिवार को दिया गया।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप की तस्वीर पर फूलमाला और पुष्प अर्पित करके महाराणा प्रताप को याद किया।
इस मौके पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने महाराणा प्रताप को स्मरण करते हुये बताया कि युद्ध कौशल में पारंगत महाराणा प्रताप ने अपनी शस्त्र विधा अपनी मां से ली,उन्होंने कई युद्धों में अपने दुश्मनों को धूल चटाई।
सेवादल अध्यक्ष के साथ नितिन.पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण,रामगोपाल यादव,रोहित,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,सन्नी सैनी,विक्की यादव,मयंक तिवारी आदि उपस्थित रहे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 


Share:

सागर में MBBS कर रही युवती की सेल्फी ने ले ली जान , BMC में दी गई श्रद्धांजलि

सागर में MBBS कर रही युवती की सेल्फी ने ले ली जान , BMC में दी गई श्रद्धांजलि 

साग़र। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से MBBS थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही युवती के साथ एक दुःखद हादसा हो गया। जिससे उसकी मौत हो गई है। इंदौर में रेलवे ओवरब्रिज से सेल्फी लेते समय नेहा आरसे गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  राजेंद्रनगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ सागर से MBBS कर रही छात्रा लॉकडाउन होने से इंदौर में अपने घर आई हुई थी। नेहा आरसे सिलीकान सिटी कॉलोनी की निवासी है, शनिवार को वह अपने भाई के साथ घूमने निकली थी। रात करीब 8 बजे दोनों राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे। भाई चिप्स लेने चला गया। इसी दौरान नेहा ओवरब्रिज से सेल्फी लेने लगी। उसका बैलेंस बिगड़ा और नीचे गिर गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में दी गई श्रध्दांजली

 एमबीबीएस 2018 बैच की छात्रा नेहा  अरसे के दुखद निधन पर मेडिकल कालेज के स्टाफ और छात्र छात्राओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
इस मौके पर बीएमसी के मीडिया प्रभारी डॉ उमेश पटेल के अनुसार नेहा  के दुखद निधन पर  BMC परिवार गहन शोक व्यक्त करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि नेहा की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l
आज शाम को BMC परिवार के छात्र छात्राओं ने कोविड गाइडलाइन  के अनुसार  मृत्युंजय महादेव मंदिर पर  नेहा अरसे की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.इस मौके पर अधिष्ठाता ,अधीक्षक  ,चिकित्सक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल :14 जून से 20 जून तक ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :14 जून से 20 जून तक 
★ पंडित अनिल पांडेय

मैं अनिल पाण्डेय आपका ज्योतिषी आप सभी को नमस्कार करता हूं। आज मैं पुनः आप सभी के पास एक नए सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के साथ उपस्थित हुआ हूं। आप सभी के कमेंट से मुझे महसूस हो रहा है यह राशिफल आप लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस सप्ताह का विषय है 14 जून से 20 जून तक के  सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल ।
विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के जेष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तक का  यह साप्ताहिक राशिफल है ।
यह राशिफल भी लग्न राशि पर आधारित है। आपको लग्न राशि अगर ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
मैं जानता हूं कि आपके जीवन में समय का बहुत बड़ा महत्व है । मैंने इसीलिए इस राशिफल में आपके लिए उपयुक्त एवं लाभकारी समय की जानकारी देने का प्रयास किया है ।  जिससे आप उपयुक्त समय का लाभ उठाते हुए जीवन में सफलताएं अर्जित करें।
 अच्छे एवं बुरे समय के अलावा व्यक्ति को खतरों से भी निपटना पड़ता है । सप्ताह के इन हानिकारक खतरों से निपटने के लिए मैंने इस राशिफल में विभिन्न छोटे-छोटे उपाय बताएं हैं जिससे आप खराब समय का एवं खतरों का सामना आराम से कर सकें। मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है ।अच्छा समय उसमें उत्प्रेरक का कार्य करता है।
 राशिफल के इस अंक से  आप द्वारा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हेतु  उपाय भी राशि वार बताए जाएंगे।  इस सप्ताह आपको धन लाभ प्राप्त करने के लिए उपाय बताए जाएंगे।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट  कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है। 
 आपको अगर अन्य कोई परेशानी है या आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं। इस सुविधा का भुगतान करना होगा।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपके पास बनाने का अच्छा योग है।मंगल इस समय नीच का है । परंतु आपकी कुंडली में इस सप्ताह यह राजयोग बना रहा है ।अतः आपको शासन से अत्यधिक फायदा होगा। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा। 18 और 19 तारीख को छोड़ कर के और सभी दिन आपके लिए अच्छे हैं। रिस्क वाले कामों के लिए 14 15 एवं 20 तारीख अत्यंत शुभ हैं। इस तारीख में शेयर मार्केट  इत्यादि में आपके लिए धन लगाना उचित रहेगा । अविवाहित जातकों के लिए इस वर्ष विवाह का अच्छा योग है प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी। इस सप्ताह आपका पराक्रम अत्यंत तेज होगा जिसके कारण आपकी लोगों से मोबाइल खो सकती है लड़ाई हो सकती है इससे बचने के लिए आपको चाहिए कि आप आदित्य हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन सुबह स्नान करने के उपरांत दिनांक 15 जुलाई तक पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार सप्ताह का रत्न पुखराज आपके लग्न के अनुसार शुभ रत्न मूंगा। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

जीवन पर्यंत धन आने का उपाय -धन अच्छी तरह से आये इसके लिए आपको सोमवार को भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। इससे आपके धन-धान्य में अच्छी वृद्धि होगी। इस उपाय को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपके पास धन की वर्षा हो सकती है। 
इस बार आपके कुंडली में मंगल नीच का होकर तृतीय भाव में विराजमान है जिसके कारण आपके छोटे भाई बहन को कष्ट हो सकता है। आपका भाग्य इस सप्ताह सामान्य रहेगा। इस सप्ताह बुधवार को छोड़ कर के बाकी सभी दिन आपके लिए श्रेष्ठ हैं। 16 और 17 तारीख अत्यंत अच्छी है । 16 और 17 तारीख को आप द्वारा किए गए जनउपयोगी कार्यों से आपको अत्यंत फायदा होगा। इस सप्ताह आपको छोटे-मोटे कष्ट हो सकते हैं । इस तरह के कष्ट को टालने के लिए आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को बुधवार के दिन रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपके लग्न का रत्न हीरा । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें ।

धन आने का उपाय-पूरे जीवन में धन वर्षा के लिए  आपको चाहिए कि आप  श्री सूक्त और कनकधारा स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों का इस सप्ताह लोगों पर अद्भुत नियंत्रण रहेगा। बड़े-बड़े कार्य प्रारंभ करने का यह शुभ अवसर है । आपके धन भाव में इस समय नीच का मंगल विराजमान  हैं जिसके कारण आपको धन की कमी आ सकती है ।  यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है । 18 और 19 तारीख विशेष रूप से अच्छी है। मंगल के द्वितीय भाव में होने के कारण आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है । साथ ही भाग्य पर भी इसका असर पड़ेगा। इसके लिए इस सप्ताह आपको मंगलवार का व्रत रखना चाहिए तथा मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपके लग्न का रत्न पन्ना । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें
 जीवन भर बनाने का उपाय-जीवन भर धन प्राप्त करने के लिए आपको चाहिये कि आप  हर बुधवार को गणेश जी की पूजा अर्चना करें । साथ ही गणेश चतुर्थी पर गणेश भगवान को दूब और लड्डू चढ़ा कर उनका अभिषेक करें। यह कार्य आपको पूरी जिंदगी करना है जिससे हमेशा आपके पास धन आता रहे ।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कर्क राशि के जातकों के गोचर में इस सप्ताह में शत्रुहंता  योग बन रहा है । इस योग के कारण आपके सभी शत्रु आपके प्रयासों से इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं । आपको उनको समाप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने बिजनेस से पैसे आने का अच्छा योग है।  निरंतर धन लाभ के लिए आपको चाहिए कि आप प्रदोष का व्रत रखें  तथा उस दिन शिव जी का अभिषेक करें । इसके अलावा आपको प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के पात्र में लाल पुष्प जल एवं अक्षत डालकर जल अर्पण करना चाहिए ।   इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा। यह पूरा  सप्ताह आपके लिए आनंददायक एवं लाभदायक है। 14 15 एवं 20 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। शेयर मार्केट इत्यादि में धन लगाने के लिए यह दिन अत्यंत उपयुक्त है। आपको चाहिए कि इस सप्ताह अपनी एवं अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य लाभ के लिए मंगलवार एवं शनिवार का व्रत रखें तथा दोनों दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह आपका शुभ दिन सोमवार । सप्ताह का शुभ रत्न मूंगा । आपका लग्न का रत्न मोती । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
धन आने का उपाय-निरंतर धन लाभ के लिए आपको चाहिए कि आप प्रदोष का व्रत रखें  तथा उस दिन शिव जी का अभिषेक करें । इसके अलावा आपको प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के पात्र में लाल पुष्प जल एवं अक्षत डालकर जल अर्पण करना चाहिए ।   इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा। 

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों के लिए 15 जुलाई तक धन आने का अद्भुत योग है। अगर आप किसी व्यवसाय को प्रारंभ करना चाह रहे हैं तो यह अति उत्तम समय है। राज्य से आपको इस सप्ताह अत्यंत सहायता मिलेगी। आपके जीवन साथी का आपसे अच्छा संबंध रहेगा। अगर आप अविवाहित हैं तो यह वर्ष आपकी शादी के लिए अच्छे प्रस्ताव लेकर आएगा। परंतु इस प्रस्ताव पर कुछ लोग बाधा बनेंगे। इस सप्ताह 16 और 17 तारीख आपके लिए अद्भुत रूप से लाभदायक है। आपको चाहिए कि आप इन दोनों दिनों का अच्छे से उपयोग करें।
शादी ब्याह की दिक्कतों को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें तथा गुरुवार को रामचंद जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना  करें। इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार। इस सप्ताह का शुभ रत्न पुखराज। आपके लग्न का रत्न माणिक्य। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
धन आने का उपाय-जीवन में हमेशा धन वर्षा आपके ऊपर हो इसके लिए चाहिए कि आप घी का दीपक प्रतिदिन अपने घर में तुलसी जी के पास जलाएं ।साथ ही दक्षिणावर्ती शंख की स्थापना करें और  उसमें जल भरकर श्री यंत्र पर चढ़ाएं ।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपको शासन से अत्यंत मदद मिलेगी । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । किसी बड़े कार्य के प्रारंभ होने का भी योग है। पिताजी से आपको इस सप्ताह बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा।  16 और 17 तारीख को छोड़कर हर दिन आपको खूब सफलतायें मिलेंगी। 18 और 19 तारीख आप के लिए अत्यंत लाभदायक है। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । पेट में मामूली कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार । सप्ताह का रत्न मूंगा । आपका लग्न रत्न पन्ना । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
धन आने का उपाय-जीवन में धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप भगवान गणेश की पूजा करें तथा गुरुवार को केसर और मलयागिरी चंदन को घिसकर भगवान विष्णु को लगाएं तथा अपने को भी अनामिका उंगली से तिलक करें। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह तुला राशि के जातकों के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है ।जिसके कारण उनको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी । शासन का सहयोग मिलेगा । धन प्राप्त होगा एवं भाग्य साथ देगा। इस सप्ताह आपको अपने पुत्र पुत्रियों से सुख मिलेगा। इस सप्ताह 18 और 19 तारीख को छोड़कर बाकी सप्ताह के पूरे दिन आपके लिए लाभदायक है ।विशेष रूप से 14 15 एवं 20 तारीख । इन तारीखों में आपको कचहरी के काम शेयर मार्केट के काम इत्यादि को करना चाहिए ।
 इस सप्ताह आपको दुर्घटना का योग है ।जिस को दूर करने के लिए आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार । सप्ताह का शुभ रत्न मूंगा । आपका लग्न  रत्न हीरा । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
 जीवन भर धन प्राप्ति का उपाय-धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप रोज संध्या को अपने मुख्य द्वार पर घर से निकलते समय दाहिनी तरफ एवं घर में घुसते समय बाई तरफ घी का दीपक जलाएं । चतुर्दशी को आप को सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए।   इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपके जीवन में नए प्रेम प्रसंग आ सकते हैं ।आपका अपने जीवन साथी से बहुत अच्छा संबंध भी हो सकता है। जनता में इस सप्ताह आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपके आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। 20 तारीख को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है। 16 और 17 तारीख आपके लिए अत्यंत उपयुक्त है।
जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप बुधवार के दिन चीटियों को शक्कर दें। इस सप्ताह आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार । सप्ताह का रत्न मूंगा ।आपके लग्न का रत्न मूंगा । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
जीवन भर धन प्राप्ति का उपाय-जीवन भर धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप पंचमुखी हनुमान जी की पूजा प्रतिदिन करें साथ ही हर शनिवार और मंगलवार  सुंदरकांड का पाठ करें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धनु राशि के जातक व्यापार करते हैं उनके लिए यह सत्ता बहुत अच्छा है व्यापार में इस सप्ताह उनको खूब सफलताएं मिलेंगी। अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह अच्छे संबंध आएंगे प्रयास करें जिससे आप की शादी अच्छे स्थान पर तय हो सके।
14 और 15 तारीख को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए उत्तम है विशेष रुप से 18 और 19 तारीख। 18 और 19 तारीख को आप अपने सभी पेंडिंग कार्यों को निपटाने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपको  दुर्घटना का योग है। इस कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार। सप्ताह का शुभ रात्न पुखराज । आपके लग्न का रत्न पुखराज। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
जीवन भर धन प्राप्ति का उपाय -जीवन भर धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष एवं ऋण मोचन स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें ।तथा हर गणेश चतुर्थी को गणेश जी की विधिवत पूजा आराधना करें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी भी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन का उत्तम योग है। अच्छे और बुरे दोनों प्रकार से धन प्राप्त होगा। बच्चों से सुख मिलेगा। आपके बच्चों को शारीरिक कष्ट हो सकता है।
 जीवन भर धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ में जल दें तथा महीने के एक शनिवार को चावल का दान किसी गरीब व्यक्ति को देवें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।
14 15 एवं 20 तारीख अत्यंत लाभदायक है। 16 और 17 तारीख कम फलदायक है।
 बच्चों के सभी कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप राहु के शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार । सप्ताह का रत्न मूंगा । आपके लग्न का रत्न नीलम ।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
 जीवन भर धन प्राप्ति का उपाय-जीवन भर धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ में जल दें तथा महीने के एक शनिवार को चावल का दान किसी गरीब व्यक्ति को देवें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा। बच्चों से अत्यंत सुख मिलेगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। धन की आवक अच्छी होगी। जनता में सम्मान बढ़ेगा। शत्रु परास्त होंगे। इस सप्ताह 16 और 17 तारीख आपके लिए अति उत्तम है।
धन प्राप्ति के तो आपको चाहिए कि आप केले के पेड़ की पूजा करें और महीने में 1 शनिवार को  चीनी का दान किसी गरीब व्यक्ति को दें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।
दुर्घटनाओं से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न पुखराज। आपके लग्न का रात्न  नीलम । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
जीवन भर धन प्राप्ति का उपाय-धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप केले के पेड़ की पूजा करें और महीने में 1 शनिवार को  चीनी का दान किसी गरीब व्यक्ति को दें।इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह जनता से बहुत सम्मान प्राप्त होगा।  इस वर्ष आपके यहां पर विवाह नई गाड़ी खरीदना या मकान खरीदना जैसे कार्य हो सकते हैं । भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा ।18 और 19 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है।
जीवन भर धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप भगवान विष्णु की पूजा करें तथा कमल का फूल और 11 नारियल महीने में एक बार लक्ष्मी जी को अर्पण करें ।महीने में एक बृहस्पतिवार को  गेहूं का किसी गरीब को दान दें।इन तीनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।
बच्चों को कष्ट से बचाने के लिए आपको चाहिए कि आप मंगलवार और शनिवार को व्रत रखें । तथा दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार।  सप्ताह का रत्न मूंगा। आपका लग्न रत्न पुखराज ।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
जीवन भर धन प्राप्ति के उपाय-जीवन भर धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप भगवान विष्णु की पूजा करें तथा कमल का फूल और 11 नारियल महीने में एक बार लक्ष्मी जी को अर्पण करें ।महीने में एक बृहस्पतिवार को  गेहूं का किसी गरीब को दान दें।इन तीनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा।
मेरे पास आप सभी के इस सप्ताह कई प्रश्न आए । इससे स्पष्ट प्रतीत होता है की आसरा चैनल का उपहार योजना आप लोगों को पसंद आ रही है ।सभी प्रश्नों के जवाब मौखिक रूप से या व्हाट्सएप पर दे दिए गए हैं ।
संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास प्रांत  की डलास शहर की रहने वाली सुनीता जी ने दो लोगों के जन्म विवरण मेरे पास भेजे थे। जब मैंने इनका लग्न राशि और चंद्र राशि सॉफ्टवेयर से निकाली तो वह गलत प्रतीत हुई। इसके बाद मैंने कई सॉफ्टवेयर से मदद ली  तथा हर सॉफ्टवेयर में अलग-अलग रिजल्ट मिले । संभवत ऐसा सॉफ्टवेयर की गलती की वजह से हो रहा था । फिर मुझे प्राचीन भारतीय पद्धति से गणना कर लग्न राशि निकालनी पड़ी तथा शताब्दी  पंचांग से चंद्र राशि देखनी पड़ी ।तब जाकर के मैंने इनको सही लग्न राशि और चंद्र राशि बता सका। अन्य जो प्रश्न आए थे वह गोपनीय किस्म के थे अतः उनको उनकी चर्चा करना उचित नहीं होगा।
इस सप्ताह मंगल कर्क राशि अर्थात अपनी नीच की राशि में है । इस प्रकार समय-समय पर कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा के भ्रमण के कारण  सभी राशियों के साथ नीच भंग राज योग बनेगा। इसके अलावा मेष कर्क तुला और मकर राशि के लिए नीच भंग राजयोग शनि के कारण बनेगा। इन सभी राशियों के लिए मंगल का प्रभाव अति उत्तम होगा।
आप सभी से अनुरोध है कि कृपया आसरा चैनल द्वारा घोषित उपहार योजना का लाभ उठाएं एवं  सब्सक्राइबर बढ़ाने में सहयोग करें।
मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी स्वास्थ्य सुखी और संपन्न हो।

जय मां शारदा

निवेदक:-
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी
मकरोनिया सागर

YouTube link


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

शादी-विवाह में अब वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे ★विधायक अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे ◾मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से किया संवाद

शादी-विवाह में अब वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे 

★विधायक अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे

◾मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से किया संवाद
 

भोपाल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अब शादी-विवाह में वर-वधु पक्ष के 20-20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। सम्मिलित हो रहे सभी व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य होगा। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर 15 जून तक नई गाइड लाइन जारी की जायेगी। कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों के साथ-साथ सभी अनाथ बच्चों के जीवन-यापन, आहार, शिक्षा और उनके आसरे की व्यवस्था सरकार और समाज द्वारा की जायेगी। हमारी सरकार संवेदना की सरकार है। किसी को भी मजबूर और बेबस नहीं रहने दिया जायेगा। कोरोना काल में बेसहारा हो गये परिवारों के संबंध में संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिया जायेगा। जिन व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई है, उनके प्रमाण पत्र के संबंध में भी राज्य सरकार निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विधायकगण अब विधायक निधि से 50 प्रतिशत तक का उपयोग जरूरतमंदों की मदद के लिए कर सकेंगे। कोरोना के प्रभाव को दृष्टिगत रखकर राज्य सरकार इस प्रकार की व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान जिलों की क्राइसिस मेनेजमेन्ट कमेटी के सदस्यों को निवास से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी और आयुक्त स्वास्थ्य श्री आकाश त्रिपाठी उपस्थित थे। बैठक में कोरोना संक्रमण की प्रदेश में वर्तमान स्थिति और तीसरी लहर की संभावनाओं की स्थिति पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण नियंत्रण के संबंध में सुझाव भी दिए।

◾राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियाँ, जुलूस-जलसे प्रतिबंधित रहेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण का संकट अभी गया नहीं है। तीसरी लहर की संभावना है। सावधानी और सतर्कता की आवश्यकता है। राजनैतिक, सामाजिक गतिविधियाँ, जुलूस-जलसे, भीड़ वाली गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। स्कूल-कॉलेज,खेलकूद, स्टेडियम में कार्यक्रम आदि पर भी प्रतिबंध रहेगा।

◾प्रभावी रहा जन-भागीदारी मॉडल

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में जन-भागीदारी मॉडल के प्रभावी क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप कोरोना संक्रमण नियंत्रण में है। हमें तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार सक्रियता बनाए रखना होगी। अमेरिका, इंग्लैंड और सिंगापुर के अनुभव यही बताते हैं कि जहाँ कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन गंभीरता से हुआ, वहाँ संक्रमण पुन: नहीं फैला। लेकिन जहाँ व्यवहार सामान्य रहा और लापरवाही बढ़ी वहाँ संक्रमण पुन: फैलना आरंभ हो गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समिति सदस्यों से कोरोना संक्रमण नियंत्रण, बाजार और व्यापारिक गतिविधियों को खोलने और टीकाकरण के संबंध में सुझाव भी माँगे।

◾क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों ने टीम के रूप में कार्य किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण नियंत्रण में है। ग्राम, वार्ड, नगर और जिला स्तर पर क्राइसिस मेनेजमेन्ट कमेटियों द्वारा संभाले गए दायित्व, परिश्रम और सहयोग के कारण ही कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सका है। अब स्थिति सुखद है। आज केवल 274 केस आए हैं। बीस जिलों में एक भी प्रकरण नहीं है। केवल भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रकरण दो डिजिट में हैं। पॉजिटिविटी रेट 0.3% पर पहुँच गयी है। यह सब सांसद, विधायक, जन-प्रतिनधियों, स्वयं-सेवी संस्थाओं, शासकीय कर्मचारियों के परिश्रम और जन-सहयोग से संभव हो पाया है। यह मानव सेवा का उत्तम उदाहरण है। तीसरी लहर की चेतावनी सामने है और ब्लैक फंगस की चुनौती बनी हुई है। अभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों का काम समाप्त नहीं हुआ है। इन कमेटियों ने ग्राम, वार्ड, जिला और नगर स्तर पर बेहतर टीम के रूप में कार्य किया है। अभी आगे भी इन्हें जिम्मेदारी संभालनी है।

◾प्रतिदिन 80 हजार टेस्ट जारी रहेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा कि इंग्लेंड में 90 दिन लॉकडाउन के बाद अनलॉक के साथ ही कोरोना के प्रकरण बढ़ने लगे हैं। इस स्थिति में कोरोना की लहर को रोकने और उसकी तीव्रता को कम करने की व्यवस्था आवश्यक है। अत: प्रदेश में 80 हजार टेस्ट प्रतिदिन होंगे। हमारा प्रयास होगा कि जिले के हर भाग में टेस्ट हो। टेस्ट में पॉजिटिव आने पर प्रत्येक की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कराई जाएगी। जो व्यक्ति पॉजिटिव आया है उसे होम आयसोलेशन में या कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। प्रदेश में किल-कोरोना अभियान जारी रहेगा। सर्दी, खांसी, जुकाम के प्रकरण मिलते ही इलाज आरंभ किया जाएगा।

◾रामबाण है मास्क

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें संक्रमण को नियंत्रित भी करना है और रोजगार एवं व्यापार चलाना भी है। अत: सावधानियाँ आवश्यक हैं। दुकानदारों, ग्राहकों, राहगीरों के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों को नियम बनाने होंगे। कोरोना से बचाव में मास्क रामबाण है, अत: मास्क के उपयोग, परस्पर दूरी बनाए रखने, बार-बार हाथ धोने और भीड़ न लगाने के संबंधी नियमों का हम सबको पालन करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जन-भागीदारी से यह व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर मध्यप्रदेश को देश में मॉडल राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा।

क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश और नवाचार से करें टीकाकरण के लिए प्रेरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा टीकाकरण का दायित्व लेने के लिए उनका आभार मानते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए जन-सामान्य को प्रेरित करने के उद्देश्य से ग्राम और वार्ड स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाए। क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश, स्लोगन आदि के उपयोग के साथ-साथ अन्य नवाचार भी किए जाएँ।

◾जन-हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी कमेटियाँ निभाएँ जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना, मुख्यमंत्री कोविड योद्धा कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना, मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना जैसी जन-हितैषी योजनाएँ लागू की गई हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ जिला स्तर पर इन योजनाओं का पूरी संवेदनशीलता और सक्रियता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

◾स्वस्थ रहने का आधार है योग

मुख्यमंत्री श्री चौहान कहा कि योग से निरोग कार्यक्रम का विस्तार ग्राम और वार्ड स्तर पर किया जाना है। जन-जन को प्रेरित कर योग को स्वस्थ रहने के आधार के रूप में स्थापित करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की।

◾डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस से वृक्षारोपण का विशेष अभियान चलेगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस 23 जून को है और 6 जुलाई को उनकी जयंती है। अत: इस अवधि में वृक्षारोपण का विशेष अभियान चलाया जाए। पेड़ जीते-जगाते ऑक्सीजन प्लांट हैं। प्रदेश में जितना अधिक वृक्षारोपण होगा, प्रदेश उतना ही ऑक्सीजन सम्पन्न होगा।

◾प्रत्येक गाँव में होंगे दो स्वास्थ्य सहायक

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक गाँव में एक महिला एवं एक पुरूष को और प्रत्येक विकासखंड स्तर पर तीन व्यक्तियों को स्वास्थ्य जागरूकता पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये स्वास्थ्य सहायक ग्राम स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता पर काम करेंगे। तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था, दवाओं और अन्य आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है।

◾ब्लड कैंसर से प्रभावित बच्चे के लिए तत्काल जारी की सहायता राशि

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उमरिया में ब्लड कैंसर से प्रभावित बच्चे के लिए बैठक से ही 50 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की। उमरिया की जिला आपदा प्रबंधन समिति ने ब्लड कैंसर से प्रभावित बच्चे की जानकारी देते हुए उसके इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निवेदन किया था। इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने तत्काल 50 हजार रूपए स्वीकृत करते हुए आगे और सहायता के लिए बच्चे की बीमारी की संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री सचिवालय भेजने के निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


◾मध्यप्रदेश अब देश में 26वें नंबर पर

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों से संवाद के इस कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने कोरोना के परिदृश्य पर प्रस्तुतीकरण दिया। जानकारी दी गई कि प्रदेश में आज मात्र 274 कोरोना प्रकरण आए हैं। प्रदेश और देश में कोरोना के प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है। मध्यप्रदेश अब पूरे देश में 26वें नंबर पर है। त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम जैसे छोटे राज्यों में भी मध्यप्रदेश से अधिक प्रकरण हैं।

प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि मार्च 2020 में देश को कोरोना संक्रमण प्रभावित करने लगा था। बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया। अनलॉक के 109 दिन बाद पहली लहर का पीक आया जिसमें 16 सितम्बर को एक दिन में देश में 97 हजार 860 केस रजिस्टर किए गए। इसके बाद केस कम हुए, परंतु चार माह बाद पुन: केस बढ़ने लगे और दूसरी लहर का पीक 6 मई को आया, जब एक दिन में 4 लाख 14 हजार 280 केस रजिस्टर किए गए।

◾इंग्लेंड, अमेरिका और सिंगापुर की स्थिति का हुआ प्रस्तुतीकरण

प्रस्तुतीकरण में अमेरिका, इंग्लेंड और यूरोप के अन्य देशों की स्थिति को भी दर्शाया गया। जहाँ अनलॉक और जीवन एवं व्यवहार सामान्य होने के साथ ही प्रकरण पुन: बढ़ने लगे हैं। साथ ही सिंगापुर का आदर्श उदाहरण भी प्रस्तुत किया गया, जहाँ कोविड अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालन करने के परिणामस्वरूप स्थिति लगातार नियंत्रण में है और प्रतिदिन आने वाले प्रकरणों की संख्या 100 से कम है। अत: कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार आवश्यक है।

◾18 जिलों में कोई प्रकरण नहीं

प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि प्रदेश में ग्रोथ रेट अब 0.1% है। रिकवरी रेट 98.3% पहुँच गया है। सात दिन की औसत पॉजिटिविटी दर नियंत्रण में है। प्रदेश के 18 जिलों में अब कोई प्रकरण नहीं है। 31 जिले ऐसे हैं, जिनमें प्रत्येक जिले में प्रकरण 10 से कम है। तीन जिलों में ही आँकड़ा दहाई में है। भोपाल में 88, इंदौर में 82 और जबलपुर में 18 प्रकरण हैं।

जिला क्राइसिस कमेटियों से संवाद में निम्नलिखित सुझाव प्राप्त हुए :

◾अर्धघुमक्कड़ समाज के लोगों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए।

◾अनलॉक के बाद व्यापारियों और कर्मचारियों को 18 दिन के अंदर टीकाकरण अनिवार्य किया जाए।

◾शादी में सम्मिलित होने वाले परिजनों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण और टेस्टिंग अनिवार्य हो।

◾जिलों को टीके उपलब्ध होने की सूचना कम से कम चार दिन पहले दी जाए।

◾त्यौहारों की गाइड लाइन राज्य स्तर से जारी हो।

◾डिंडौरी द्वारा मांग की गई कि छत्तीसगढ़ अंतर्राज्यीय बस सेवा को अस्थाई रूप से स्थगित किया जाए।

◾साप्ताहिक हाट बजार बंद रहें।

◾50 प्रतिशत क्षमता के साथ होटलों का संचालन आरंभ किया जाए।

◾वरिष्ठजनों की सुविधा के लिए ड्राइव इन टीकाकरण की व्यवस्था की जाए।

◾भीड़ नियंत्रण के लिए बाजारों का समय शाम 5 बजे तक निश्चित किया जाए।

◾मॉल को टोकन सिस्टम के साथ आरंभ किया जाए।

◾शादी-विवाह के आयोजन दिन के समय में हो।

◾तीसरी लहर को देखते हुए पैरामेडिकल स्टाफ को बच्चों के टीकाकरण और इलाज के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाए।

◾मृत्यु भोज पर नियंत्रण हो।

◾पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भीड़ नियंत्रण के लिए कड़ाई से कार्रवाई हो।

◾शासकीय और अशासकीय अस्पतालों में बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जाए।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: बकरा बांधने के विवाद पर एक व्यक्ति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

SAGAR: बकरा बांधने के विवाद पर एक व्यक्ति की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार


साग़र। साग़र के केंट थाना  क्षेत्र में  घर के बाहर बकरा बांधने को लेकर इतना विवाद बढा की एक व्यक्ति की पत्थर पटककर हत्या कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया है। 
थाना केन्ट पुलिस  के अनुसार  फरियादी मोहम्मद शादाब हासमी पिता शौकत
हासमी उम्र 27 साल निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि
 उसके पिता मोहम्मद शौकत हासमी पिता सादिक हासमी उम्र 55 साल निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर को आरोपी (01) गुड्डू उर्फ सलमान हासमी,
(02) शानू उर्फ इशान हासमी, (03) रेशमा हासमी (04) मीजान हासमी सभी निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर द्वारा घर के बाहर बकरा बांधने की बात पर से गंदी गंदी गालियां देकर लात घूसो से मारपीट की और  पास में पड़ी फर्सी (चीप का पत्थर) उठाकर मारा।  जो शौकत हासमी के सीने में लगा जिससे मौत हो गयी। पुलिस ने  धारा 302, 294,323,506,34 ताहि० का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्ग दर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक सागर, थाना प्रभारी केंट, थाना
प्रभारी मोतीनगर एवं थाना के स्टाफ के साथ घटित घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आरोपीगणो की शीघ्र गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निदेशित किया गया।  थाना प्रभारी केन्ट  समरजीत सिंह के नेतत्व मै एक टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश
पता साजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के पास से आरोपी आरोपी (01) गुड्डू उर्फ सलमान हासमी, (02) शानू उर्फ इशान हासमी, (03) रेशमा हासमी (04) मीजान हाशमी  सभी निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गयी।जिनके द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार करने पर आज उनको  गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम में  निरीक्षक समरजीत सिह परिहार, थाना प्रभारी थाना केंट , निरीक्षक सतीश सिह थाना प्रभारी मोतीनगर, थाना प्रभारी सिविल लाईन, उपनिरीक्षक जे0जे0चौधरी, उपनिरीक्षक के०एन० अरजरिया, उपनिरी0 भागचंद उईके, प्र0आर0 मुकेश कुमार थाना मोतीनगर, प्र0आर0 मणीशंकर, प्रधान आर0 प्रवीण, प्र0आर0  श्यामनारायण, प्र0आर0 सतीश, आर0 मनीष तिवारी, आर0 लखन सिंह का सराहनीय योगदान रहा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

संभावित तीसरी लहर के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर,बड़े आयोजनों पर अभी रोक रहेगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर अब 0.46 प्रतिशत : केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान


संभावित तीसरी लहर के लिए नहीं छोड़ेंगे कोई कसर,बड़े आयोजनों पर अभी रोक रहेगी   : मुख्यमंत्री श्री चौहान
★ मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर अब 0.46 प्रतिशत : केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान


★ बीना रिफ़ाइनरी के पास अस्थाई 200 बैडेड कोविड अस्पताल का लोकार्पण और ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रीफ़िलिंग प्लांट का किया शिलान्यास

सागर । करोना की दूसरी लहर के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता के हित में अनेक कारगर निर्णय लिए गए जिसके कारण मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हुआ और आज मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की पॉज़िटिविटी दर 0.46 प्रतिशत है। आज प्रदेश में ऐसे 24 जिले हैं जहां कोरोना का एक भी प्रकरण नहीं हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की इसी सूझ-बूझ और त्वरित निर्णय के चलते सागर के बीना में भी भारत ओमान रिफ़ाइनरी के पास 200 बिस्तरों का ऑक्सीजन युक्त अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया गया। जो अत्यंत कम समय में विकिसित की गई सर्व सुविधायुक्त मेडिकल फ़ैसिलिटी का बेहतरीन उदाहरण है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान, मध्य प्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदोरिया, सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया  आदि की उपस्थिति में अस्थाई कोविड अस्पताल का लोकार्पण एवं ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रीफ़िलिंग प्लांट का शिलान्यास किया।

भगवान करे इस हॉस्पिटल की जरूरत ही न पड़ें: शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ईश्वर से प्रार्थना है कि, इस अस्पताल की आवश्यकता कभी ना पड़े परंतु , इस अस्पताल का निर्माण सावधानी के तौर पर किया गया है। भविष्य में संभावित तीसरी लहर की तैयारी के रूप में इस अस्पताल में समस्त सुविधाएँ स्थापित की गई हैं। हमारा प्रयास है कि, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की सक्रियता और जनता के सहयोग से तीसरी लहर को रोका जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि, कोरोना वायरस  वेरिएंट बदलता रहता है। दूसरी लहर के वक़्त हम सभी ने ख़तरनाक संक्रमण का सामना किया। अतः भविष्य की किसी भी संभावना को न नकारते हुए हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना है जिसके चलते समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा रही हैं।
इस क्रम में बीना रिफ़ाइनरी के सहयोग से बॉटलिंग एवं रीफ़िलिंग प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए आवश्यक ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी साथ ही यहाँ रीफ़िलिंग के माध्यम से अन्य जगहों में भी ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जा सकेंगे और मध्यप्रदेष ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि, इतने कम समय में इस अस्पताल का निर्माण संभव हो पाया क्योंकि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद प्रधान ने इस संपूर्ण कार्य में भरपूर सहयोग दिया। पूर्व में श्री प्रधान इस अस्पताल का निरीक्षण करने आए थे और आज लोकार्पण के अवसर पर भी यहाँ मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, मध्य प्रदेश में करोना संक्रमण अब नियंत्रण में है। 12 जून की स्थिति में सागर में तीन और पूरे बुन्देलखंड में 15 प्रकरण हैं। परंतु हमें न ही निश्चिंत होना है और न ही सावधानियाँ छोड़नी हैं। बल्कि, लगातार कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर अर्थात कोविड संक्रमण रोकने जैसा व्यवहार अपनाना है। जिसमें मास्क लगाना, सेनेटाईजर अथवा साबुन का इस्तेमाल करना, भीड़ एकत्रित न करना तथा अत्यावश्यक रूप से वैक्सीनेशन कराना शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, यह समय संयम एवं धैर्य का परिचय देने का है। फ़िलहाल किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। शादी, धार्मिक अनुष्ठान अथवा किसी भी प्रकार के बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। लापरवाही और ढिलाई के चलते ही संक्रमण बढ़ता है, आतः संक्रमण रोकने में संयम और सावधानियाँ ही काम आएँगी।


उन्होंने कहा कि, मीडिया भी जनता को शिक्षित करने में अपनी भूमिका निभाए। साथ ही हो कोरोना वॉरियर भी जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार सभी को नियमों का पालन करना आवश्यक है।

श्री चौहान ने बताए संक्रमण को रोकने के तीन उपाय

मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को रोकने के तीन उपाय बताए। जिसमें सरकार, जनता एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का सक्रिय सहयोग शामिल है।  उन्होंने कहा कि, भविष्य में भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि, शासन द्वारा प्रतिदिन 80 हज़ार टेस्ट कराने का। लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कोरोना टेस्ट के बाद पॉज़िटिव और संदिग्ध व्यक्तियों को तत्काल कोविड केयर सेंटर में आयसोलेट किया जा रहा है। इसी प्रकार किल कोरोना अभियान, डोर टू डोर सर्वे एवं फीवर क्लीनिक के माध्यम से भी संक्रमण पर नियंत्रण बना हुआ है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


25 मीट्रिक टन मिलेगी आक्सीजन : धर्मेंद्र प्रधान

इस अवसर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्य प्रदेश की पूरी टीम को बधाई देते हुए बताया कि, मध्य प्रदेश का कोविड नियंत्रण मॉडल सम्पूर्ण देश में अनुकरणीय योग्य हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से घटना शुरू हुआ और आज यहां संक्रमण की दर 0.46 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि, यहां सभी ने मिलकर करोना जैसी विषम परिस्थिति को संभाला और मध्य प्रदेश में जिस सक्रियता से स्थिति सँभाली गई वह एक कुशल नेतृत्व एवं संवेदनशीलता को दर्शाती हैं। यहां शासन ने पूरी ज़िम्मेदारी पूर्वक कार्य किया इसके साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की सक्रियता से गाँव, तहसील, विकासखंड और ज़िले स्तर पर जनता को जागरुक कर उनका भी सक्रिय सहयोग सुनिश्चित किया गया।

उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश ने देश को एक नया मॉडल दिया है जिसे सम्पूर्ण देश में अपनाया जा सकता है। यहां घर-घर पहुंचकर सर्वे कार्य किया गया और संक्रमण पर क़ाबू पाया गया। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन एक रामबाण उपाय है। अतः सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेषन अवश्य कराना चाहिए। उन्होंने जानकारी दी कि, भारत में क़रीब सौ करोड़ व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगना है इस प्रकार हमें 200 करोड़ डोज की आवश्यकता होगी। जिसके लिए भारत सरकार, वैज्ञानिकों एवं फ़ार्मा कंपनियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। जून से जुलाई मध्य तक रोज़ाना एक करोड़ व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 जून से देश में टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश में क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने जिस प्रकार मोर्चा संभाला वह अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान का लक्ष्य मार्च 2022 तक मध्यप्रदेश की सम्पूर्ण जनता को टीकाकृत करने का है।

केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान ने बीना रिफ़ाइनरी के अधिकारियों को भी बधाई दी और बताया कि, सागर में ऑक्सीजन सप्लाई एवं रीफ़िलिंग की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी परंतु बीना रिफ़ाइनरी के सहयोग से यहाँ ऑक्सीजन बॉटलिंग एवं रिफिलिंग स्टेशन का निर्माण प्रारंभ किया गया है। जिससे यहाँ प्रतिदिन 25 टन ऑक्सीजन की क्षमता विकसित की गई है। यहाँ चौसठ फ़िलिंग पॉइंट्स भी बनाए गए हैं जिनके माध्यम से क़रीब 25 सौ से 3 हज़ार बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर भरे जा सकेंगे। इस प्रकार सागर के साथ साथ अन्य ज़िलों में भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि, इस कोविड अस्पताल से भविष्य की तैयारियां सुनिश्चित होगी भगवान ना करें कभी संक्रमण की तीसरी लहर भी आये। हालांकि सरकार तीसरी लहर से निपटने पूरी तैयारी कर रही है

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि, यह अस्पताल   बुंदेलखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस अस्पताल के बन जाने से ऑक्सीजन की आवष्यकता सुनिश्चित होगी । इस अवसर पर विधायक श्री महेश राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि, इस कोविड अस्पताल से सागर के साथ-साथ रायसेन ,अशोक नगर ,विदिशा ,कुरवाई के नागरिकों को भी लाभ होगा और इस अस्पताल में वैक्सीनेशन भी आसानी से कराया जा सकेगा ।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया एवं आभार जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने माना। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया,विधायक महेश राय , कुरवाई विधायक श्री हरिसिंह सप्रे,  गौरव सिरोठिया, संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला ,डीआईजी श्री राम शंकर डेहरिया ,कलेक्टर श्री दीपक सिंह ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गड़पाले, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक , तहसीलदार श्री संजय जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह , सुश्री प्रिया सिंह, श्री हरिषंकर जयसवाल, भारत ओमान रिफाइनरी  से श्री केके शुक्ला, श्री अरूण कुमार सिंह, एमबी पिम्पले, श्री रवि तेज, श्री एआरएस भंडारी, श्री संजय शुक्ला, श्री नवनीत कोठारी, श्री मनोज, श्री रमाकांत ,श्री नवीन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने  आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नवनिर्मित 200 ऑक्सीजन युक्त बेडेड अस्थाई कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री  धर्मेन्द्र प्रधान,  लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, श्री गौरव सिरोठिया, विधायक श्री महेश राय, संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना के आगासोद के ग्राम चक्क में स्थित अस्थाई कोविड अस्पताल का मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ अस्पताल के सभी ब्लॉक का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां उपस्थित डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, पूर्ण मनोभाव एवं कर्तव्य निष्ठा से मानव सेवा करें ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान और केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों एवं डॉक्टर्स से चर्चा की।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी प्रारंभिक तौर पर 200 ऑक्सीजन युक्त बेडेड अस्पताल का शुभारंभ कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक यहां बेड बढ़ाये जायँगे । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल  में उपलब्ध दवाइयांं, ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी ली। अस्पताल में 7 वार्ड तैयार किए गए हैं । जिसमें तीस-तीस बिस्तर के 6 वार्ड एवं 20 बिस्तर का एक वार्ड तैयार किया गया है। सभी वार्डों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहेंगे। अस्पताल परिसर में समस्त प्रकार की जांच के लिए पैथोलॉजी लैब, एक्सरे मशीन, पोषण युक्त भोजन के लिए भोजनशाला भी तैयार की गई है।

अस्पताल परिसर में फीवर क्लीनिक वैक्सीनेशन सेंटर भी होगा संचालित


200 बिस्तरों के ऑक्सीजन युक्त अस्पताल में फीवर क्लीनिक एवं वैक्सीनेशन  सेंटर भी संचालित किया जाएगा । फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की जाएगी एवं कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। साथ ही अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।

कोविड गाईड लाईन के मद्देनजर कार्यक्रम से दूर रखे गए
व्यक्तियों से मैं क्षमा चाहता हूं: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बीना के पास ग्राम चक में बने 200 बिस्तरों के कोविड केयर सेंटर अस्पताल का लोकार्पण करने बीना पधारे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकार्पण के पश्चात अपने वक्तव्य में कहा कि, मैं समस्त मीडिया साथियों एवं जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य से क्षमा चाहता हूं कि, कोविड गाईड लाईन के मद्देनजर आज इस आयोजन में आपकी उपस्थिति नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण के समाप्त होने पर शीघ्र ही बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हमारे मीडिया साथी एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।  उन्होंने कहा कि, यदि आज मैं समस्त मीडिया साथियों जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य को यहां आमंत्रित करता तो कोविड-19 गाईड लाईन का उल्लंघन होता। उन्होंने कहा कि, मैं किसी भी व्यक्ति को अब कोरोना संक्रमण से संक्रमित नहीं देख सकता क्योंकि, इस कोरोना संक्रमण काल में मैंने अपने व्यक्तियों को खोया है ।  
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

Archive