
लेनदेन के चलते हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार, गढाकोटा का मामलासाग़र। साग़र जिले की गढाकोटा पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपीयो को गिरप्तार कर लिया है। पुलिस को दिनांक 07/6/2021 को रात करीब 11:00 बजे थाना को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में रहस मेला मैदान के सामने रोड पर खून से लथपथ पड़ा हआ था । जिसे मृतक केपरिवारजन गढ़ाकोटा अस्पताल ले गए हैं । फरियादी सुधीर पिता खुमान सिंह यादव उम्र 42 साल निवासी साबूलाल गढ़ाकोटा की रिपोर्ट पर मामला...