अनलॉक साग़र : सभी बाजार 12 जून से प्रातः 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे आदेश जारी


अनलॉक साग़र : सभी बाजार  12 जून से प्रातः 6 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे आदेश जारी

सागर ।  न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के 4 जून को जारी आदेश द्वारा जिले में 16 जून  को प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये थे। सागर जिला क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से मंत्रणा एवं विचार विमर्श पश्चात उपरोक्त जारी आदेश 4 जून में प्रतिबंध से मुक्त गतिविधियों की कण्डिका क्रमांक 1 को विलोपित करते हुये कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा निम्नानुसार निर्देश प्रसारित किये गए हैं।
जारी आदेशानुसार जिले के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान जैसे किराना दुकानें, कपड़े बर्तन, ज्वेलरी, आटा चक्की, सैलून, इलेक्ट्रीक्स, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाईल दुकान, रेस्टोरेंट आदि प्रात : 6 बजे से सायं 8 बजे तक रविवार के अलावा प्रतिदिवस खुले रह सकेंगे । आदेश दिनांक 04/06/2021 में उल्लेखित शेष प्रतिबंध एवं छूट यथावत रहेंगी । यह आदेश  तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा ।        


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : मारपीट करने के बाद जिला हास्पिटल में फरियादी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

SAGAR : मारपीट करने के बाद जिला हास्पिटल में फरियादी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग 

★ डॉक्टरों ने बुझाई आग, आरोपी गिरफ्तार, हत्या के प्रयास का केस दर्ज


साग़र। साग़र के जिला अस्पताल परिसर में बुधवार की देर रात चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें मारपीट के
मामले में एमएलसी कराने पहुंचे एक व्यक्ति पर  अस्पताल परिसर में ही आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। मौके पर मौजूद ड्यूटी डॉक्टर और
स्टाफ ने समय रहते आग बुझाई और पीड़ित को इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।  पूरी घटना अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हो गई। इन फुटेज में आग लगाते और फरियादी दिखाई दे रहे थे। इस घटना के बाद अस्पताल में सनसनी मचा गई। 

देखे: जिला अस्पताल में आग लगाने का वीडियो

पूरे मामले की  गोपालगंज थाना पुलिस ने
की जांच करते हुए थाना प्रभारी उजमा सिंह ने आरोपी मिलन माचे रजक नामक व्यक्ति पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।। बताया जाता है कि  काकागंज निवासी दामोदर कोरी और पुरव्याउ टौरी
निवासी मिलन माचे रजक की पुरानी रंजिश थी। दोनों के बीच बुधवार को विवाद और मारपीट हुई। दामोदर ने मारपीट की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद वह एमएलसी कराने जिला अस्पताल पहुंचा। यहां मौजूद डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया। इसी दौरान रात्रि में  आरोपी मिलन माचे रजक अस्पताल परिसर में दाखिल हुआ और चुपचाप ओपीडी कॉम्पलेक्स में भर्ती दमोदर के पास पहुंच गया। यहां उसने जेब से पेट्रोल की बोतल निकाली और दामोदर पर डालकर आग लगा दी। जिला अस्पताल में घटना को अंजाम देने के बाद भागता आरोपी कैमरे में कैद हुआ। 
Asp विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित दामोदर कोरी के बयान लिए गए है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में घटना पाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मिलन रजक को गिरफ्तार कर लिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी पहुँचे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, पीड़ितों से संपूर्ण घटनाक्रम की ली जानकारी

उधर  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार तड़के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना के पीड़ितों से संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली तथा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों से श्री दामोदर कोरी का समुचित उचित उपचार करने की बात कही। पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने घटना के लिए पुलिस व प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि लोगों की जान बचाने बने शासकीय अस्पताल में जानलेवा घटना घटित होने से जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरीके की यह पहली घटना नहीं है पिछले महीनों में घटित घटनाओं पर नजर डालें तो दर्जनों ऐसे प्रकरण है और उन पर की गई कार्यवाहियां है जिससे  कानून व्यवस्था की विश्वसनीयता कम हुई है जिसे शासन/  प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया । जिसकी कांग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन प्रशासन का होगा।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पेट्रोल-डीजल और महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल और  महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन


सागर ।  केंद्र भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातर मूल्य वृद्धि तथा असमान छू रही महंगाई  के विरोध में कांग्रेस के देश व्यापी आव्हान पर
आज साग़र जिले में जगह जगह प्रदर्शन हुआ। 

मकरोनिया में हुआ प्रदर्शन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया के तत्वाधान में म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में कांग्रेसजनों ने मकरोनिया स्थित पेट्रोल पम्प के समक्ष हाथों में तख्तियां और तिरंगे झन्डे लेकर प्रदर्शन करते हुए मूल्य वृद्धि कम करने की पुरजोर माँग उठाई। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज मंहगाई के इस दौर में प्रदेश की जनता कोरोना महामारी से त्रस्त है। कोरोना कर्फ्यू व लाक डाउन की वजह से आमजनों के काम धन्धे ठप हो जाने, आर्थिक रूप से पिछड़ जाने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार पेट्रोल व डीजल कीमतों को बढ़ाकर मुनाफा कमाने में लगी है। 
प्रदर्शन को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुर्मी,  सचिव राकेश राय,जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष आर. आर. पारासर,  अशरफ खान आदि ने केंद्र भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही लगातर मूल्य वृद्धि तथा असमान छू रही महंगाई पर तीखा प्रहार किया ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से  वीरेन्द्र गौतम, सोनू जाॅर्ज विलियम्स, निर्वाण सिंह ठाकुर, कमल रैकवार, भागीरथ सब्जी वाले, रोहित वर्मा, राजा बुन्देला, सुदीप पटेरिया, निशांत आठिया, गुड्डू रैकवार, रज्जू साहनी,प्रकाश अहिरवार, दुर्गेश अहिरवार, देवराज तिवारी, जगन्नाथ लारिया, धीरज खरे, सुभान्शु तिवारी, आकाश शर्मा  यज्ञेश तिवारी, पप्पू शर्मा, केशव चौधरी, चन्दन रैदास धर्मेन्द्र रजक आदि मौजूद थे।

शहर कांग्रेस ने थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया

शहर- जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के नेतृत्व में  स्थानीय सिविल लाइन चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेसजनो ने गांधी टोपी पहनकर हाथों में पोस्टर लहराते हुए थाली बजाकर मूल्य वृद्धि का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने  मोदी सरकार महंगाई के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
               
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक रूप से कच्चे तेल के भाव कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी की आपदा को झेल रही देश की जनता जहां एक तरफ अपने रोजगार से वंचित हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल रसोई गैस और खाने तेल के दाम बढ़ाकर मोदी सरकार उद्योगपतियों की जेब और अपना सरकारी खजाना भर रही है। 
कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे, प्रवक्ता संदीप सबलोक,  पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , पप्पू गुप्ता ,सिंटू कटारे दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित ओंकार साहू भैयन पटेल रूपनारायण तोता यादव डॉ सीबी तिवारी गोवर्धन रैकवार ताहिर खान हेमराज रजक अलीम खान तज्जू लीलाधर सूर्यवंशी  हरिश्चंद्र सोनवार वसीम खान वीरेंद्र राजे अजय अहिरवार श्रीदास रैकवार अनिल दक्ष सुनील पावा बिल्ली रजक विनोद कोरी आदिल राईन अरविंद दुबे कुंजीलाल लड़ीया शुभम उपाध्याय जयदीप यादव नितिन पचौरी फिरदोस कुरेशी अतुल नेमा साजिद रायन अभिषेक पाठक समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

                  
Share:

साग़र : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत निरस्त


साग़र : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की जमानत  निरस्त

सागर। न्यायालय- श्रीमति नीलू संजीव श्रृंगीऋषि नवम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय ने अभियुक्त दिनेश पिता राजाराम लोधी उम्र 25 साल, निवासी अंतर्गत थाना सानौधा, जिला सागर का प्रस्तुत जमानत आवेदन निरस्त करने का आदेश दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्य शासन की ओर से पक्ष वरिष्ठ सहा. जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने रखा। 
  
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.03.2021 को पीड़िता जो कि नाबालिक है,शाम करीब 7:30 बजे शौच करने घर के बाहर गयी थी जो देर रात तक नही आयी। फरियादी व घर के अन्य सदस्यों ने उसे आस-पड़ोस एवं रिस्तेदारी में पता किया जो नही मिली।  उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी में थाना सानौधा में उपस्थित होकर दर्ज कराई गयी। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेें लिया गया। प्रकरण में धारा 3/4 पोस्को एक्ट एवम एस सी एस टी एक्ट का इजाफा किया गया। विवेचना के दौरान पीडिता को दस्तयाब किया गया, पीड़िता ने अपने कथनों में बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसला के ले गया था एवं उसके साथ दुष्कृत किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत आवेदन प्रस्तुत किया जहां अभियोजन ने जमानत आवेदन का विरोध किया और महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत किये। माननीय न्यायालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों पक्षों को सुना गया, अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियेाजन के तर्को से सहमत होकर अभियुक्त दिनेश लोधी का प्रस्तुत जमानत हेतु धारा 439 दं.प्र.सं का आवेदन निरस्त कर दिया गया। 

सहा. मीडिया प्रभारी/
जिला लोक अभियोजन जिला सागर


 
Share:

वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर पौधे दिये महिलाओं को सेवादल ने



वट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती पर पौधे दिये महिलाओं को सेवादल ने

सागर। बट सावित्री अमावस्या और शनि जयंती के पावन पुनीत पर्व पर आज शहर कांग्रेस सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रागंण पर महिलाओं को नीम,पीपल और तुलसी के पौधे उपहार में दिये और उनसे अपील की इन पौधों को सुरक्षित जगह रौपें और उनकी सुरक्षा पर ध्यान दे।
पालीक्लीनिक चमेली चौक और माडल स्कूल मैदान पर सेवादल सदस्यों ने नीम और पीपल के पौधे लगाये और उसकी देखरेख की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।
तत्पश्चात् कोरोना महामारी के चलते आर्थिक मंदी के दौर में रामबाग मंदिर प्रागंण पर 12 परिवारों की महिलाओं को राशन देकर उनकी परेशानी कम करने में मदद की, राशन के एक पैकिट में आटा-दाल-चावल-बिस्किट आदि रहता है,जिससे एक छोटे परिवार का 15 दिन तक भरण-पोषण होता है।
कोरोना गाइडलाइन का पालन का संदेश देते हुये कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण,रोहित,अंकुर,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,विधाचरण गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।

 
Share:

‘नई शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका’ पर संगोष्ठी " स्किल डेवलपमेंट में शिक्षकों की अहम भूमिका - खंबायत



'नई शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका' पर संगोष्ठी "

स्किल डेवलपमेंट में शिक्षकों की अहम भूमिका - खंबायत

महू (इंदौर)। 'एक विकसित समाज में शिक्षकों की भूमिका बहुआयामी होती है और जब चर्चा स्कील डेवलपमेंट की हो तो शिक्षक सबसे अधिक महत्वपूर्ण होते हैं'. यह बात पंडित सुंदरलाल शर्मा इंस्ट्य्यिूट ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन, एन.सी.ई.आर.टी के संयुक्त निदेशक श्री राजेश खंबायत ने बीआर अम्बेडकर समाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के सामाजिक विज्ञान अध्ययन शाला एवं भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय वेबीनार में विशिष्ट अतिथि की हैसियत से कही. 'नई शिक्षा नीति-2020 में स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका' विषय को आगे बढ़ाते हुए श्री खंबायत ने कहा कि वोकेशनल एजुकेशन इस समय की सबसे बड़ी जरूरत है. उनका कहना था कि हर जिले में स्कील लेबोरेटरी की स्थापना की जाना चाहिए ताकि आसपास के युवा यहां आकर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि अभी तक शिक्षा का जो प्रारूप बना था, उसे नई शिक्षा नीति में परिवर्तित कर स्कील बेस्ड बनाया गया है ताकि विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार प्राप्त कर सके. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थायें स्कील डेवलपमेंट के साथ साथ स्थानीय संस्थाओं से करार कर विद्यार्थियों को व्यवहारिक ट्रेनिंग दिलाने में सहायक हो सकें. श्री खंबायत ने कहा कि स्कील डेवलपमेंट के बाद स्र्टाट अप के लिए एक्यूबेशन सेंटर अहम भूमिका का निर्वाह करेंगे. उन्होंंने शिक्षकों की भूमिका तीन टी से निर्धारित करते हुए बताया कि टीचर, ट्रेनिंग और टेक्रॉलाजी से ही हम नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को पूर्ण कर पाएंगे.
वेबीनार के मुख्य अतिथि एमिटी कलकत्ता के कुलपति प्रो. संजय कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में निहित उद्देश्यों स्कील डेवलपमेंट में शिक्षकों की भूमिका गहन-गंभीर है. उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है और शिक्षक का दायित्व है कि वह विद्यार्थियों की योग्यता के अनुरूप उनको तैयार करे. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सैद्धांतिक शिक्षा का नहीं अपितु व्यवहारिक शिक्षा का है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि शिक्षकों को भी समय-समय पर स्वयं प्रशिक्षण प्राप्त कर केपेबल बनें. उन्होंने सीखने और सिखाने की प्रक्रिया पर बल दिया. प्रो. कुमार ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न पक्षों का उदाहरण देेते हुए बताया कि हमारी पुरातन शिक्षक पद्धति हमेशा से व्यवहारिक रहा है. 
संगोष्टी-वेबीनार के आरंभ में बीज वक्तव्य देते राष्ट्रीय कौशल विकास संस्थान नईदिल्ली के सलाहकार श्री चिरंजीवी गुहा ने कहा नई शिक्षा नीति 2020 में लक्ष्य को प्राप्त करना और नवाचार को प्रोत्साहित करना है. उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर ट्रेनिंग उपलब्ध कराने पर श्री गुहा का जोर था. लगातार और नियमित रूप से वर्कशॉप, सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों के भीतर की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना होगा. उन्होंने कई उदाहरण दिए. कुलसचिव राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान, अगरतला से पधारे डॉ. गोविंद भार्गव ने कहा कि हम पहले लीडर थे, अब फालोवर बन गए हैं. नई शिक्षा नीति के संदर्भ में उन्होंने कहा हम सबको एजुकेशन एनवायरमेंट की चर्चा करना है. हर विद्यार्थी के भीतर राम, परशुराम और विश्वकर्मा बनने की संभावना छिपी होती है और शिक्षक का दायित्व है कि जिसमें जो योग्यता है, उसे उस लायक बनाये. कोविड महामारी के बाद भी हम प्रोसेस ऑफ नॉलेज की ओर लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जरूरी है कि हमारी भागीदारी नहीं, जुड़ाव हो. उन्होंने इस बात की उम्मीद जाहिर की कि आने वाले समय में आटर््स का स्टूडेंट अर्बन प्रोग्र्राम के बारे में बात करता हुआ दिखेगा. नई शिक्षा नीति का यही उद्देश्य है. श्री विश्वकर्मा यूर्निविसिटी हरियाणा के डीन श्री आरएस राठौर ने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. इन चार वर्षों में हम डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक का कोर्स चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों को शार्ट टर्म कोर्स शुरू करना चाहिए क्योंकि इसमें अतिरिक्त खर्च और मेहनत नहीं है. यह एनएसडी से एपू्रव्ह है और इसी तरह कौशल शिक्षा के लिए यूजीसी से मान्यता प्राप्त अनेक छोटे-छोटे कोर्स हैं जिन्हें आरंभ किया जाना चाहिए.

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहीं कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 में संभावनाओं के साथ चुनौतियां भी है और जिनका हम हल निकालेंगे. उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की कि अभी तक हमारे शिक्षक परम्परागत ढंग से पढ़ा रहे हैं और नई तकनीक के साथ संतुलन बिठाना भी एक चुनौती है. उन्होंने बताया कि यूजीसी ने 40 प्रतिशत डिजीटल और 60 प्रतिशत फिजीकल एजुकेशन की बात कही है. उन्होंने अतिथियों से आग्रह किया कि वे एक-एक पेपर बाउज को भिजवायें ताकि आने वाले समय में उनका दस्तावेजीकरण किया जा सके.
कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मंडल की ओर श्री मदन खत्री, अखिल भारतीय शैली प्रकल्प सह-प्रमुख एवं पालक अधिकारी मध्य क्षेत्र ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्णा सिंहा ने किया एवं अतिथियों का परिचय डॉ. मनीषा सक्सेना ने दिया. आभार प्रदर्शन डॉ. अजय दुबे ने किया. कार्यक्रम का समन्वय डॉ. डी के वर्मा, डीन सामाजिक विज्ञान अध्ययन शाला एवं रजिस्ट्रार श्री अजय कुमार एवं विश्वविद्यालय के सहयोग से किया गया.


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सुनार नदी में फंसे चारो बच्चे निकले सुरक्षित, बच्चों ने कहा नहाने - घूमने गए थे नदी में ★करीब चार घण्टे फंसे रहे, SDRF और पुलिस की मदद से निकाला गया


सुनार नदी में फंसे चारो बच्चे निकले सुरक्षित, बच्चों ने कहा नहाने -  घूमने गए थे नदी में
★करीब चार घण्टे फंसे रहे, SDRF और पुलिस की मदद से निकाला गया

सागर। मध्यप्रदेश में में प्री मानसून की बारिश की वजह से कई नदियों छोटे बड़े नालों  का अचानक जलस्तर बढ़ गया । इसी बारिश  के चलते साग़र जिले में  सुनार नदी का भी जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ के हालात बन गए। सुनार नदी में रअंगुवा गांव के चार बच्चे नहाने और मछली पकड़ने के लिए सुबह नदी में चले गए। इस दौरान जलस्तर बढ़ने से चारो बच्चे सभी तरफ से पानी मे घिर गए। इसकी खबर लगते ही पुलिस बल और गोताखोर पहुचे। 

इसकी खबर PWD मन्त्री गोपाल भार्गब को भोपाल में लगी। उन्होंने कलेक्टर को जरूरी निर्देश दिए। वही घटनास्थल पर उनके बेटे अभिषेक भार्गब पहुचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद ली । लेकिन सफलता नही मिली। कलेक्टर  दीपक सिंह के द्वारा एस.डी.आर.एफ. एव होमगार्ड सागर की टीम को मौके पर भेजा गया । 

देखे :  किस तरह बचाया नदी में फंसे बच्चों को

अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) श्री जितेन्द्र पटेल  , रहली एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) , रहली जिला सागर , तहसीलदार  श्री कुलदीप पाराशर व थाना प्रभारी गढाकोटा तत्काल मौके पर पहुचे । स्थानीय गोताखोरो को भी मौके पर बुलाया गया । नगरपालिका गढ़ाकोटा के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुचे । एस.डी.आर.एफ. की टीम द्वारा विशेष प्रयास कर चारो बच्चो राजेन्द्र पिता रतन पटैल , दुर्गेश पिता मोहन रजक , कृष्णकुमार पिता भगवानसिंह लोधी एवं आनंद पिता रतन पटैल सभी निवासी ग्राम रनगुवा को सुरक्षित बचाया गया । बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ाकोटा में मेडीकल जांच उपरांत घर भेजा गया ।

एबीपी न्यूज़: सुनार नदी में अचानक आया उफान तो निर्माणाधीन पुल पर फंसे मजदूर, ऐसे बची जान


उधर बच्चों ने बताया कि नहाने और घूमने के बहाने नदी पर चले गए थे।  अचानक पानी बढ़ गया और फंस गए। चट्टान पर बैठ गए। 
कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया उन्होंने बताया कि भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कर सेना की मदद की भी तैयारी की गई किंतु जिला की रेस्क्यू टीम द्वारा चारों बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने  मौके पर पहुंचकर बच्चों के माता-पिता से भी मुलाकात  की एवं बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुलसिंह द्वारा गढाकोटा पहुचकर एस.डी.आर.एफ. के प्रभारी संतोष शर्मा कमांटेड होमगार्ड सागर एवं उनकी टीम के साथ समस्त  प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य की सराहना की गई ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बिरसा मुंडा की जयंती मनायी कांग्रेस सेवादल ने

बिरसा मुंडा की जयंती  मनायी कांग्रेस सेवादल ने

साग़र।  कोरोना महासंकट और आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल के अभियान के आज 38 वें दिन भी कांग्रेस सेवादल ने जरूरतमंद लाचार परिवारों को राशन वितरण कर अपने अभियान को आगे बढाया।
आज बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि पर  16 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण किया गया।  आज राशन के अलावा मास्क और साबुन भी वितरित किया गया। सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुये, सेवादल अध्यक्ष ने स्वच्छता के विषय में भी इन परिवारों को जागृत किया गया और सिंटू कटारे ने कहा कि महायोद्धा बिरसा मुंडा जी 19 वीं सदी के एक प्रमुख आदिवासी जननायक थे। उनके नेतृत्व में आदिवासियों ने 19 वीं सदी के आखिरी वर्षों में आदिवासी के महान आन्दोलन को अंजाम दिया जिसने हिला दी थी ब्रिटिश सत्ता की जड़ें। बिरसा मुंडा जी को न सिर्फ आदिवासी समाज   एक भगवान के रूप में पूजते हैं क्योकि तोपों को तीरों से खामोश करने का युद्ध कौशल सिर्फ़ बिरसा मुंडा में ही था,भारतीय संस्कृति और संस्कार ही जरूरतमंदों की मदद करना सिखाते है, सहयोग करने वाले का ईश्वर साथ देते है।
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी डा. संजय व्यास,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,मोंटी साहू ,अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,आकाश ठाकुर,आदर्श,आदि सेवादल  सदस्य उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive