
सुनार नदी में फंसे चारो बच्चे निकले सुरक्षित, बच्चों ने कहा नहाने - घूमने गए थे नदी में★करीब चार घण्टे फंसे रहे, SDRF और पुलिस की मदद से निकाला गयासागर। मध्यप्रदेश में में प्री मानसून की बारिश की वजह से कई नदियों छोटे बड़े नालों का अचानक जलस्तर बढ़ गया । इसी बारिश के चलते साग़र जिले में सुनार नदी का भी जल स्तर बढ़ गया और बाढ़ के हालात बन गए। सुनार नदी में रअंगुवा गांव के चार बच्चे नहाने और मछली पकड़ने के लिए सुबह नदी में चले गए।...