SAGAR: सागर शहर में 20 और 160 ग्रामीण क्षेत्रो के केंद्रों पर होगा वेक्सीनेशन ,4 जून को

SAGAR: सागर शहर में 20 और 160 ग्रामीण क्षेत्रो के केंद्रों पर होगा वेक्सीनेशन ,4 जून को

सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनाकं 04 जून 2021 दिन शुक्रवार को कोविड 19 वैक्सीनेषन,सागर षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर सत्रों का आयोजन किया जावेगा ।

शहरी क्षेत्र सागर

1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2. पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3. पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4. न्यू कैंट स्कूल सदर।
5. हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6. कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7. हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8   पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9   दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)
10  कन्या आर्य स्कूल गुजराती बाजार सागर ।
11. सिंधी धर्मशाला संतकंवरराम वार्ड
12. चैत्यालय गॉधी चौक वार्ड
13. सराफा बाजार मोहन नगर वार्ड
14. मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा वार्ड
15. सिंह वाहिनी मंदिर हॉल इतवारी वार्ड
16. संस्कृत विद्या. वृन्दावन वार्ड
17. राजा मैरिज हाल जनता स्कूल के पास पुरव्याऊ वार्ड
18. मंगल भवन गुरूगोविंद सिंह वार्ड
19. सूर्य विजय अखाड़ा का हाल विवेकानंद वार्ड
20. पं.मोतीलाल नेहरू उ.मा.वि.जवाहरगंज वार्ड

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



.
ग्रामीण क्षेत्र सागर
क्र. सत्र स्थल का नाम वैक्सीनेश्टर का नाम
1 सीएचसी शाहगढ़ जशोदा अहिरवार
2 ग्राम बमनौरा मालती कोष्टी
3 पीएचसी बरायठा सहोद्रा अहिरवार
4 सादपुर फैमीदा बानो
5 बराज सरोज गुप्ता
6 दलपतपुर सरोज रोहित
7 हीरापुर दमयंति पटैल
8 गुगरा इन्द्र सिंह
9 अमरमऊ सीमा त्रिपाठी
10 रूरावन ममता आदिवासी
11 सिविल अस्पताल बीना बबली प्रजापति
12 देहरी चॉदनी दमाहे
13 सिरचौकी रितिका खटीक
14 सेमरखेड़ी नेहा अहिरवार
15 कंजिया रजनी कुशवाहा
16 बिलधव इन्द्रर
17 सीएचसी मण्डी बामोरा एसएस कुशवाहा
18 गौहर दीपा हल्दकार
19 सनाई कमलेश
20 मण्डी पूनम अहिरवार
21 पीएचसी आगासौद
22 बरोदिया प्रेम बैरबा
23 सिरचौकी भानमती कोरी
24 आगासौद स्नेहलता अहिरवार
25 हिन्नौद चंपा देवी
26 भानगढ़ भागीरथ साहू
27 देवल दीप माला
28 हिरनछिपा निर्मला यादव
29 बेलई रंजना
30 बेथनी भारती साहू
31 ढांड़ नीतू
32 सतोरिया कृष्णा शर्मा
33 पार सरोज शर्मा
34 सीएचसी देवरी निधि प्रजापति
35 महाराजपुर बबली ठाकुर
36 गौरझामर श्यामा पटैल
37 बरकोटी गायत्री चौधरी
38 जैतपुर पिपरिया आभा मिश्रा
39 छिंदली रेखा बर्मा
40 सिमरिया हरदाखेड़ा अलका लाल
41 बारहा सविता ठाकुर
42 चरगुआ उर्मिला वंशकार
43 सिंगपुर सुषमा गोड़
44 सीएचसी बण्डा
45 डेनेडा भवन बण्डा कुसुम अहिरवार
46 कन्या शाला बण्डा प्रीति साहू
47 उत्क्रष्ट बालक शाला बण्डा सविता अहिरवार
48 सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा रंजना अनुरागी
49 जनपद स्कूल बण्डा सुनील जैन
50 पटौआ रामेश्वरी गौतम
51 चकेरी विनैका तारा शर्मा
52 बहरोल सुषमा यादव
53 विनैका राजबाई
54 नैनधरा सरोज
55 छापरी गीता सोनी
56 बरा मीरा
57 सीएचसी खुरई
58 बारधा किरन जैन
59 सिंहपुर सपना अहिरवार
60 बारछा निशा उईके
61 पथरिया जगन कृष्णा तिवारी
62 भीलोन बबीता गोड
63 कुमरोद मौसमी श्रीवास्तव
64 सिलोथा शांति शर्मा
65 चौका पठारी तोमेश्वरी रिनायक
66 गढ़ोला जागीर तोमेश्वरी रिनायक
67 बरोदिया नौनागिर भारती अहिरवार
68 सिविल अस्पताल खुरई दुर्गेश नंदनी
69 खिमलासा मुबीना खातून
70 सीएचसी मालथौन डिंपल
71 रोड़ा योगीता
72 उजनेट सोहना मरावी
73 दुगाहाकलॉ कृष्णा कुमारी
74 परसोन सुनीता सेन
75 ललोई देवकी मसकोले
76 बॉदरी रबीना मसीह
77 पिठोरिया नीतू मरकाम
78 चन्द्रापुर कौशल्लया सिंह
79 विदवासन हेमलता ठाकुर
80 पहरगुवॉ गोमती यादव
81 रजवॉस वर्षा
82 बरोदिया कलॉ सुमन पाण्डे
83 खटोरा पूनम सरयाम
84 सागोनी वर्षा साहू
85 सीएचसी जैसीनगर सुनीता गोड़
86 देवलचौरी कमला राय
87 सत्ता ढाना सावित्री जैन
88 पड़रई उदया रजेन्द्र
89 बरौदा सागर विमलेश राय
90 करैया पुष्पा श्रीवास्तव
91 विसनपुर आशा शुक्ला
92 विलहरा नंदा चढ़ार
93 किल्लाई सुमन श्रीवास्तव
94 हीरापुर शांति अलफ्रेड
95 सीएचसी शाहपुर
96 चितौरा
97 मोकलपुर
98 विदवास
99 करैया
100 शाहपुर
101 भैसवाही
102 गिरवर
103 पड़रिया
104 परसोरिया
105 ढाना
106 कर्रापुर
107 सानोधा
108 गढ़ोली
109 भैंसा पहाड़ी
110 रजौआ
111 बम्होरी रेगुवॉ
112 रजाखेड़ी स्कूल
113 शैलेष मेमोरियल स्कूल
114 सीएचसी केसली किरण अहिरवार
115 चौका   गेस स्टेनली
116 सहजपुर पूजा कुशवाहा
117 कुसमी हेमलता गोड़
118 चिकली जमुनिया नीलू साहू
119 मुहली मोनिका श्रीवास्तव
120 टड़ा ओमलता उईके
121 पलोह रेखा गोड़
122 जैतपुर   ऊषा सोनी
123 बमनी ललीतेश्वरी कुशवाहा
124 नन्ही देवरी ऊषा चढ़ार
125 सीएचसी राहतगढ़ संगीता सेन
126 झिला सुमन राजपूत
127 बटयावदा मुन्नी सैनी
128 चन्द्रापुर सरोज चौधरी
129 शिकारपुर ममता ठाकुर
130 मीरखेड़ी बेटीबाई साहू
131 हिरनखेड़ा अंजना चौरसिया
132 मानकी सलैया रूबी प्रजापति
133 खेजरामाफी संगीता ठाकुर
134 सीहोरा संगीता अहिरवार
135 भैसा विनीता यादव
136 पाटन इन्द्रा ठाकुर
137 मरदानपुर निधि पटैल
138 पीएचसी नरयावली़ राजश्री यादव
139 पीपरा अनुराधा मेहरा
140 लुहारी ममता चौरसिया
141 मैहर बंदना गोड़
142 मोठी केशरसिंह
143 सेमराहाट सरोज पटैल
144 पीएचसी जरूआखेडा मनीषा लारिया
145 जलंधर ऊषा चौधरी
146 ईशुरवारा सुनीता कुम्हार
147 सेमरा चरखरा शशिकिरण उपाध्याय
148 खाकरोन ममता सैनी
149 सीएचसी रहली
150 एक्सीलेंस स्कूल रहली रामसखी गोड़
151 शा.कन्या शाला रहली रसना रैकवार
152 शा.कन्या शाला रहली रीतू अहिरवार
153 पटना बुजुर्ग सकुन्तला अहिरवार
154 काछी पिपरिया बृजेश दुबे
155 चॉदपुर सरिता श्रीवास
156 रोन नेहा साहू
157 पीएचसी गुजोंरा द्रोपती साहू
158 पीएचसी छुल्ला शिवानी लोधी
159 शा.कन्या हा. से.शाला गढ़ाकोटा पुष्पा नायक
160 शा.कन्या हा. से.शाला गढ़ाकोटा लक्ष्मी पुरोहित

जिला  टीकाकरण अधिकारी ने आमजन से अपील की हैं कि सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे  अपने साथ आधार कार्ड या अन्य शासकीय पहचान प़त्र टीकाकरण सत्र पर अवश्य लेकर आवे  एवं  जब आपका द्वितीय डोज का समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर लगवाने जाये और असुविधा से बचें । द्वितीय डोज अवश्य लगवाये ताकि कोरोना संक्रमण से आप एवं अपने परिवार व दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं और दूसरों को भी लगवाने हेतु प्रेरित करे । भ्रम और अफवाहों से दूर रहें ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीना कोविड हास्पिटल: शुरुआत 200 बिस्तरों के अस्पताल से होगी ,जल्दी होगा निर्माण कार्य पूरा

बीना कोविड हास्पिटल:  शुरुआत 200 बिस्तरों के अस्पताल से होगी ,जल्दी होगा निर्माण कार्य पूरा 

सागर ।  बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल की  जिला कलेक्टर  दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ बैठक में समीक्षा की। पश्चात स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुरूप इस महत्वकांक्षी योजना का निर्माणकार्य लगभग पूर्ण होने पर है। हॉस्पिटल पहुंच मार्ग की लगभग 2 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका हैं शेष 1 किलोमीटर का डामरीकरण किया जा रहा है। 
सात वार्ड बनाये गए

प्रारंभिक अस्पताल मैं 7 वार्ड तैयार किए गए हैं जिसमें 6 वार्डों में 30-30 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है  एक वार्ड में 20 बिस्तर की व्यवस्था की गई है। सभी वार्डों के बीचो-बीच डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बैठने की व्यवस्था भी की गई है । समस्त वार्डों के बाजू से ही शौचालय भी बनाए गए हैं।पानी सप्लाई हेतु पाइपलाइन बिछाने के साथ ही टंकियों के माध्यम से टायलेट्स तक पानी पहुंचाने का कार्य किया चुका हैं। यहां बनाये जा रहे टायलेट्स में आधुनिक कम्बोड सीट सहित सभी सुविधाएं दी गई हैं। टायलेट्स की स्वच्छ्ता हेतु सीवरेज सिस्टम के साथ सफाई कर्मी आदि का विशेष प्रबंध किए गये हैं। हॉस्पिटल डोम को वातानुकूलित रखने हेतु कूलर आदि लगाए गये हैं। बीओआरएल के ऑक्सीजन प्लांट से हॉस्पिटल डोम तक ऑक्सीजन पहुंचाने हेतु पाइपलाइन आदि डाली जा चुकी हैं। डोम के अंदर अलग अलग वार्ड तैयार किए गये हैं। जिनमें मरीजों हेतु बेड्स लगाए गये हैं। आने जाने हेतु गलियारा तैयार किया गया है। यहां बिजली सप्लाई व्यवस्था, ऑक्सीजन सप्लाई पॉइंट सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। फ्लोरिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं ताकि स्ट्रेचर व व्हील चेयर आदि से मरीजों को लाने ले जाने में समस्या न हो।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कलेक्टर ने कहा की जल्दी ही शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ यहां कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण दिन प्रति दिन घट रहा है जो अच्छी बात है किंतु  संभावित तीसरी लहर के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित हो सकती है।
 यह हॉस्पिटल वर्तमान में तो बहुपयोगी है ही साथ ही इसका निर्माण आगामी समय में आशंकित कोविड -19 की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर किया गया है। 1000 विस्तरो की अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिला सहित रायसेन ,विदिशा, अशोक नगर आदि जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा और शीघ्रता से स्वस्थ हो सकेंगे ।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करें। जगह जगह दिशा सूचक एवं शाइनबोर्ड आदि लगाएं ताकि मरीजों को आने जाने में भटकना न पड़े। वे सुगमता से व समय पर हॉस्पिटल तक पहुंच सकें और बेहतर उपचार पा कर शीघ्र स्वस्थ हो।

हॉस्पिटल डोम सहित एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन सहित ब्लॉक, यहां आने वालों को रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यबस्था हेतु तेजी से चल रहा  निर्माणकार्य अपने अंतिम चरण में हैं। यहां जल्दी ही ऑक्सीजन बोटलिंग प्लांट हेतु चयनित स्थल पर बोटलिंग प्लांट लगाया जायेगा जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में भी किया जा सकेगा।

इस अवसर बीना विधायक  महेश राय ,अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार  संजय जैन , हरिशंकर जयसवाल , भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अनलॉक साग़र: एक दिन दायें और एक दिन वांये ओर की दुकान खुलेंगी, मार्ग हुए चिन्हित

अनलॉक साग़र:  एक दिन दायें और एक दिन वांये ओर की दुकान खुलेंगी, मार्ग हुए चिन्हित 

सागर । सागर शहर को अनलॉक किये जाने के पूर्व कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देशानुसार निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने सी.एस.पी. अमित कुमार बट्टी, नगर दण्डाधिकारी  सी.एल.वर्मा, निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, राजस्व अधिकारी श
 बृजेष तिवारी के साथ सिविल लाईन लक्ष्मीनारायण पेट्रोल पम्प से रोड के दोनों ओर स्थित दुकानों को दांये एवं बांये की दुकानों का चिन्हित किया गया।  जिसमें सिविल लाईन चैराहा से कालीचरण चैराहा की ओर जाने वाले मार्ग के बायें ओर की दुकानें और इसके सामने की ओर की दांये की ओर की दुकानों को चिन्हित किया गया। इसी प्रकार गोपालगंज लाल स्कूल से बसस्टेण्ड तक दांये की ओर दुकानें दांयी साईड और बांये की तरफ की दुकान लेफ्ट साईट की दुकानें कहलायेंगी। इसी प्रकार तीन मढ़िया से डफरिन अस्पताल की ओर से होते हुये परकोटा मुकेष मेडीकल तक दांयी ओर इसी प्रकार तीन मढ़िया से परकोटा से एच.डी.एफ.सी.बैंक से होते हुये लाल दुकान तक बांयी ओर की दुकानों के लिये चिन्हित किया गया इसी प्रकार गौर मूर्ति से मस्जिद की ओर भंडारी दुकान से पुलिस चौकी तक बांये ओर और तीनबत्ती सरस्वती वाचनालय से नारियाल वालों की दुकानों तक दांयी ओर इसी प्रकार मस्जिद के पास पी.एन.बी.बैंक से राहतगढ़ बसस्टेण्ड तक बांयी ओर इसी प्रकार मजिस्द से राहतगढ बसस्टेण्ड तक दांयी ओर, इसी प्रकार मजिस्द से राधा टाकीज से संपना मेचिंग सेंटर की ओर निगम मार्केट होते हुये गंधर्व लाज अस्परा टाकीज की ओर पेट्रोल पम्प भगवानगंज तिराहा तक बांयी और मजिस्द से वंदना होटल राधा तिराहा से होते हुये भगवानगंज तिराहा तक दांयी ओर इसी प्रकार नये बाजार और शहर के अन्य मार्गो की दुकानों को भी चिन्हित करने का कार्य किया गया। इस कार्य में स्थानीय व्यापारियों सामाजिक संगठनों के सदस्य और वार्ड संकट प्रबधंन समितियों के सदस्यों ने भी अपने समक्ष दांये और बांये दुकानों को चिन्हित करने में सहायता की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इस संबंध मे निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कि शहर में आने वाले दिनों में सागर शहर को अनलॉक किया जाना है लेकिन अभी भी सावधानी और सर्तकता की जरूरत है, और थोड़ी सी भी लापरवाही आम जनता को मुसीबत में डाल सकती है इसलिये शहर में एक दम भीड़ न बढ़े इसलिये शहर की दुकानों को एक दिन बांये और एक दिन दांये खोलने के संबंध में क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रप के सदस्यां सहित आम जनता ने सुझाव दिया था ।उसी के संबंध में यह तैयारियॉं की जा रही है ताकि जैसे ही सागर शहर अनलॉक हो तो एक दम से शहर में भीड़ भाड़ न बढ़े इसके अलावा दुकानदारों को भी वार्ड क्रायसिंस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों और विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से यह सलाह दी जा रही है कि वह अपनी दुकान खोलने के पूर्व अपनी अपनी दुकानों के सामने गोले बनायें ताकि ग्राहकों के बीच में सोषल डिस्टेंसिंग बना रहे दुकान के सामनें प्लास्टिक सीट लगवायें और दुकान को खोलने के पूर्व अच्छी तरह से सेनेटाईज करवायें अपनी दुकानों का सामान बाहर रोड पर न रखें ताकि यातायात अवरूद्व न हो और कोई ग्राहक बिना मास्क के सामान लेना आये तो उसे पहिले मास्क लगाने की सलाह दें और कोई दुकानदार बिना मास्क सामान विक्रय न करें अन्यथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी इस प्रकार इन उपायों को करके हम कोरोना को समाप्त करने में सफल होंगे। जिसमें व्यापारीगण और आम जनता प्रषासन को सहयोग प्रदान करें और कोविड नियमों का पालन करें जो स्वयं और परिवार के हित में है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

साग़र। कोरोना महासंकट,आर्थिक मंदी से जूझ रही गरीब-लाचार जनता के बीच आज सेवादल भारी बरसात में जरूरतमंद को राशन देकर उनकी मदद की।
मंदी से परेशान परिवारों में सेवादल की मदद से खुशी की लहर छा गयी। 
आज सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रांगण पर 14 गरीब, लाचार की राशन से मदद की ,राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया।
कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों को ध्यान में रखकर संपूर्ण मदद की गयी ।
आज शहर कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान का 32 वां दिन था जिसमें सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश,आदर्श,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।
Share:

लाखा बंजारा झील के कामो में गड़बड़ियों को लेकर कांग्रेस ने किया झील मे प्रदर्शन


लाखा बंजारा झील के कामो में गड़बड़ियों को लेकर  कांग्रेस ने किया झील मे प्रदर्शन


सागर। आज कांग्रेस, सेवादल और एन.एस.यू.आई. के सदस्यों ने डिसिल्टिंग और झील के काम में हुए भ्रष्टाचार की जांच और रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कांग्रेस के लोगों ने तालाब के बीच में बैठ कर धरना दिया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि हम सागर वासियो के लिये झील हमारी अस्मिता का प्रश्न है इसके साथ शासन-प्रशासन के द्वारा किया गया किसी भी प्रकार छल बर्दाश्त नही किया जायेगा। अगर झील जीर्णोदार की रिर्पोट जल्द से जल्द सार्वजनिक नही की तो शहर के हर घर से एक व्यक्ति को बुलाकर उग्र आंदोलन किया जायेगा।
शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे शहरवासियों से अपील की हर घर से एक व्यक्ति घर से बाहर आये और शहर की आन बान शान लाखा बंजारा झील को बचाये।
अवधेश तोमर ने कहा कि झील के भ्रष्टचारियों को शहर की जनता से कोई नही बचा पायेगा।
प्रदर्शन में राजकुमार पचौरी के साथ कार्यकारी अध्यक्ष अवधेश तोमर,शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ कांग्रेसी शैलेन्द्र तोमर,प्रवीण यादव, एन.एस.यू.आई के नगराध्यक्ष शाहरूख खान,उपाध्यक्ष चंचल तिवारी,आदित्य चौधरी आदि सम्मिलित हुये।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टाटा कम्पनी के पाईप लाईन बिछाने के काम मे देरी और गुणवत्ता को लेकर सांसद नाराज ★ सांसद -विधायक ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा, अब हर हफ्ते मिलेगी प्रोजेक्ट की प्रगति की रिपोर्ट

 टाटा कम्पनी के पाईप लाईन बिछाने के काम मे देरी और गुणवत्ता को लेकर सांसद नाराज
★ सांसद -विधायक ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा, अब हर हफ्ते मिलेगी प्रोजेक्ट की  प्रगति की रिपोर्ट

साग़र।  सागर सांसद राजबहादुरंिसंह,  विधायक शैलेन्द्र जैन ने निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार की उपस्थिति में नगर निगम में सीवरेज प्रोजेक्ट, अमृत योजना के अंतर्गत 24 घंटे पेयजल सप्लाई लाईन एवं आवास योजना के अंतर्गत मेनपानी, कनेरादेव, किषोर न्यायालय के पास किये जा आवास निर्माण एवं डी.डी.कामपलेक्स निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये है कि टाटा कंपनी एवं सीवरेज अंतर्गत खोदी गई रोड़ो का 10 जून तक रिस्टोरेषन का कार्य पूर्ण किया जाय तभी उसके बाद ही अन्य कार्य किये जाय क्योंकि वर्षा ऋतु समीप है ऐसे में इस खुदाई कार्य से मलवा नालियों में पड़ा हुआ है तथा रोड पर भी कीचड़ हो जायेगी जिससे आमजन को आने जाने में काफी असुविधा होगी। जिसको देखते हुये टाटा कंपनी एवं सीवरेज लाईन बिछाने वाली एंजेसी द्वारा रिस्टोरेषन के काम को प्राथमिकता से कराया जाय।
बैठक में सांसद श्री सिंह एवं विधायक श्री जैन ने आवास योजना के अंतर्गत कनेरादेव, मेनपानी और किषोर न्यायालय के पास बन रहे आवास निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि इन निर्माण कार्यो की गति धीमी होने एवं पानी, बिजली, सीवरेज आदि के काम शेष होने के कारण जनता को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है इसलिये इन कामों में तेजी लायी जाय पं.दीनदयाल काम्पलेक्स निर्माण कार्य समीक्षा करते हुये कहा कि इसकी मार्केटिंग अधिक से अधिक की जाय ताकि लोगों में इसके प्रति रूझान बढ़े क्योंकि यह शहर के मध्य में एक अच्छा प्रोजेक्ट है इसके निर्माण में अगर कुछ आर्थिक कमी हो तो उसे भी हल किया जाय ताकि इसका कार्य तेजी से शुरू हो सकें साथ ही इन प्रोजेक्टों की कार्य प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट.सांसद,.विधायक एवं निगमायुक्त को दी जाये।
उन्होने अमृत योजना के अंतर्गत शहर में चल रहे सीवरेज प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में किये जा रहे कार्यो को उन्होने जनवरी 2022 तक पूर्ण कराने के निर्देष दिये इसके लिये उन्होने दिन-रात काम लगाकर प्रोजेक्ट को पूर्ण करने हेतु कहा है ताकि समय सीमा के पूर्व प्रोजेक्ट का कार्य पूर्ण हो सकें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

टाटा कंपनी द्वारा शहर एवं मकरोनियाॅ में बिछायी जा रही पाईप लाईन की समीक्षा करते हुये सांसद  राजबहाुदरसिंह ने कहा कि कार्य में बहुत विलंब हो रहा है और उसकी गुणवत्ता के बारे में नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि कार्य में तेजी के साथ गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें और जिन स्थानों पर पाईप लाईन डालकर रिस्टोरेषन का कार्य किया जाना है उसको पहिले किया जाय साथ ही नाला एवं नालियों में जो मलवा डला हुआ है उसे साफ कराया जाय जिससे बारिष के समय में आमजन को कोई भी असुविधा न हो। इसी प्रकार रोड को जे.सी.बी.के स्थान पर रोड कटर से काटे जाने के निर्देष दिये ताकि पूरी रोड़ क्षतिग्रस्त न हो सकें। उन्होने राजघाट बांध पर एवं विष्वविद्यालय पहाड़ी पर बन रहे बी.पी.टेंक का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाय तथा टाटा कंपनी द्वारा जो पम्प मंगाये गये है उन्हें 3 राॅवाटर पर एवं 3 पम्प क्लीयर वाटर पर रखे जाय जिससे पेयजल सप्लायी में उपयोग किया जा सकें इसके अलावा कंपनी द्वारा जो कार्य किये जा रहे है उनकी साप्ताहिक रिपोर्ट सांसद,. विधायक एवं निगमायुक्त को आवष्यक रूप से दी जाय।
बैठक में यह भी निर्देष दिये कि शीघ्र ही टाटा प्रोजेक्ट सांसद, विधायद्वारा पृथक से समीक्षा की जायेगी इसलिये बैठक में संबधित अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होवे।
बैठक में कार्यपालनयंत्री  लखनलाल साहू,  विजय दुबे,  पूरनलाल अहिरवार, प्र.कार्यपालन  सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री  संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राजसिंह राजपूत, महादेव सोनी, कंसटल्टेंट  अनुराग सोनी,अर्बन डेवलव्पमेंट के अधिकारी  सुभाष पारे, सीवरेज प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कट्म्बार , गौरव राजपूत ,सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : 5 जून से होगा अनलॉक , तैयारियां शुरू ★ सागर को सुरक्षित रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यके: सांसद राजबहादुर ★ दीर्घकालिक योजना बनाकर किया जाए अनलॉक : विधायक शेलेन्द्र जैन ★ कोरोना संक्रमण सागर से खत्म नहीं हुआ हमें सावधान रहना होगा : कलेक्टर दीपक सिंह

SAGAR : 5 जून से होगा अनलॉक , तैयारियां शुरू

★ सागर को सुरक्षित रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यके: सांसद राजबहादुर
★ दीर्घकालिक योजना बनाकर किया जाए अनलॉक : विधायक शेलेन्द्र जैन
★ कोरोना संक्रमण सागर से खत्म नहीं हुआ हमें सावधान रहना होगा : कलेक्टर दीपक सिंह

सागर ।  कोराना कर्फ्यू का समापन 5 तारीख को हो रहा है इसके लिए सभी अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि 5 जून को 6ः00 बजे से सागर को अनलॉक किया जाएगा इसके लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए हमें सजग एवं सक्रिय रहना होगा जिससे किसी भी स्थान पर पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ एकत्र ना हो सके और बाजार को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके जिससे कोरोना संक्रमण नहीं खेल पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ एकत्र ना हो सके और बाजार को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके । सभी  अधिकारी, व्यापारी, संघ ,धर्मगुरुओं ,स्वयंसेवी संस्थाओं, एवं गणमान्य नागरिकों से बैठक आयोजित कर उनके सुझाव ले।
उन्होंने कहा की समस्त दुकानदारों से एक शपथ पत्र ले जिसमें बगैर मास्क के सामान विक्रय नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने फिजिकल डिस्टेंस के अनुसार गोले तैयार करें ।दुकान के सामने पॉलिथीन रख लगाएं सैनिटाइजर रखें एवं मास्क  भी रखें । उन्होंने कहा कि समस्त दुकानदारों से यह भी सुनिश्चित करें कि 1 दिन दाये तरफ की दुकान खोली जाए और एक दिन बाएं तरफ की दुकान खोली जाए एक बार दो दिवस में रणनीति तैयार करें ।
उन्होंने कहा कि कोई भी जगह पर एक जगह ठेले वाले या अन्य फुटकर व्यापारी एकत्र ना हो इसके लिए भी कार्य योजना तैयार की जावे । कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि  बैंकों , समस्त धार्मिक ,स्थानों निजी कार्यालयों, शासकीय कार्यालयों में भी इस प्रकार की कार योजना तैयार करें कि कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो  । उन्होंने निर्देश दिए कि अनलॉक के समय यदि कहीं भी भीड़  एकत्र होती है तो इस पर तत्काल कार्रवाई करें इसके लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए फ्लाइंग स्कॉट तैयार करें जिसमें पुलिस विभाग राजस्व विभाग नगर निगम विभाग की अधिकारी ने लगातार पेट्रोलिंग करेंगे।

अनलॉक के पूर्व समस्त हाई रिस्क वालों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं
अनलॉक के पूर्व समस्त हाई रिस्क वालों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के पश्चात ही उनको अपना कार्य करने दिया जाए । उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अधिकारियों को दिए । कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि 5 जून से सागर को अनलॉक नियमों के तहत किया जा रहा है। इसके पूर्व समस्त हाई रिस्क वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें ।
उन्होंने कहा कि हाई रिस्क में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया है जो कि सब्जी ,फल विक्रेता ,मंडी में काम करने वाले,मेडिकल स्टोर पर कार्य करने वाले, पेपर वितरकों,दूध विक्रेता ,किराना दुकान ,समस्त दुकानदार ,समस्त गाड़ी चलाने वाले व्यक्ति सहित अन्य व्यक्ति जोकि प्रतिदिन कार्य के कारण घर से बाहर रहते है उनका वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराएं जिससे कोरोना संक्रमित होने से बचा जा सकेगा।
  कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त हाई रिस्क वाले व्यक्तियों की वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रचार प्रसार किया जावे एवं उनको हर संभव तरीके से उनका वैक्सीनेशन कराया जाए ।
उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का भी वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराने के लिए कार योजना तैयार करें जिससे शीघ्र ही शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा सके। उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि सभी लोग वैक्सीनेशन कराएं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में अनलॉक पर चर्चा

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सागर सांसद राजबहादुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है क्योंकि जब हम ही गाइडलाइन का पालन करेंगे तभी संक्रमण की चेन टूट जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को मैं सेल्यूट करता हूं कि उन्होंने इतनी कठिन समय में कार्य कर संकट की घड़ी में कार्य करती होगी हम सब को सुरक्षित रखा। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य में बुराई निकालना आसान होता है किंतु अच्छा करना कठिन कार्य है इसलिए आप सभी लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के पहले अच्छे से सोच समझ ले ऐसा ना हो कि आपकी यह पोस्ट शहर में तनाव पैदा कर दे।
सागर विधायक शेलेन्द्र जैन ने कहा कि हमें दीर्घकालिक योजना बनाकर अनलॉक करने की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन ने चुनौतीपूर्ण समय में जो चुनौती का सामना कर संक्रमण को रोका है उसके लिए मैं साधुवाद देता हूं उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में कोई गलती ना हो जाए इसके लिए हमें धैर्य एवं संयम के साथ प्रशासन का सहयोग करना होगा उन्होंने कहा कि सागर का कोई व्यक्ति अब संक्रमित ना हो आप यह संक्रमण सहने की ताकत नहीं रह गई है।
उन्होंने कहा कि समस्त का ठेला बालों का पंजीयन किया जाए उन्होंने अस्थाई राशन परची बनाने का कार्य कोई कारण होगा इसलिए उन्होंने समस्त पात्र व्यक्तियों की आवेदन लेकर राशन कार्ड पोर्टल पर दर्ज करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि अनलॉक करने के बाद आप सभी को गंभीरता का परिचय देना होगा और गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन हो यह भी ध्यान रखना होगा । 
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण अभी सागर से पूर्ण रुप से खत्म नहीं हुआ है हमें सावधान रहना होगा और इसके लिए हमें सबको मिलकर गाइडलाइन का पालन करना होगा।

नगर दंडाधिकारी श्री सी एल वर्मा ने कहा कि अनलॉक होने की स्थिति में समस्त दुकानदारों एवं सभी लोगों को कोविद गाइडलाइन का अक्षर से पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि  सभी व्यापारी वर्ग  गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अपनी दुकानों में व्यवस्था सुनिश्चित करा लें ।नगर निगम कमिश्नर ने विस्तार से अनलॉक करने के बारे में सभी वर्गों को बताया अनलॉक होने की पूर्व समस्त दुकानों मुख्य गेट पर एक बोर्ड लगाना होगा जिस पर आवश्यक दिशा निर्देश अंकित किए जाएंगे ।
दुकानों पर लगने वाली बड़ों के लिए अखिल भारतीय व्यापारी संघ द्वारा 50 निकेश गुप्ता द्वारा 50 गुरु सिंह सभा द्वारा 50 रोटरी क्लब द्वारा 50 सर्राफा व्यापारी संघ द्वारा 50 भारतीय जैन मिलन समाज द्वारा 50 सिंधी समाज द्वारा 101 एवं व्यापारी संघ द्वारा संपूर्णसिविल लाइन  की दुकानों में बोर्ड लगाने की सहमति प्रदान की गई।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुकेश जैन ,सुरेंद्र जैन,नरेन्द्र पाल सिंह दुग्गल,परमिंदर सिंह दुग्गल,अंकलेश्वर दुबे,निकेश गुप्पा,पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह,अपर कलेक्टर अकिलेष जैन,नगर निगम कमिश्नर  आर पी अहिरवार, विक्रम सिंह,  सी एल वर्मा , पवन वरिया,श्री पी के खरे सहित अन्य जनप्रीतिनिधि अधिकारी मौजूद थे।

अनलॉक करने के लिए कलेक्टर ने किया नगर भ्रमण

कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक करने के लिए कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार सिटी मजिस्ट्रेट श्री सी एल वर्मा के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं देखी ।
इस अवसर पर नगर दंडाधिकारी श्री सीएल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह कुशवाहा, नगर निगम उपायुक्त डॉ कमल खर,े  सी एस पी श्री  अमित  सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
  कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने 5 जून की प्रातः से होने वाली अनलॉक के मद्देनजर आज नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार एवं अन्य अधिकारियों के साथ नगर का जायजा लिया। उन्होंने भीतर बाजार, नया बाजार, सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, तीन बत्ती चौराहा, राधा तिराहा, गोपालगंज बस स्टैंड, परकोटा, सिविल लाइन अन्य जगह का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार ने बताया कि 5 तारीख से होने वाले लाभ के लिए दाएं तरफ की दुकान है एवं बाएं तरफ की दुकान खोलने की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने बताया कि समस्त  दुकानों के सामने 2 मीटर की दूरी पर फिजिकल डिस्टेंस के गोले लगाए जाएंगे उन्होंने बताया कि इस समय से दुकानदारों से शपथ पत्र भी लिया जाएगा कि वह बगैर मास्क के ग्राहकों को अपना सामान नहीं भेजेंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने नगर भ्रमण के दौरान बताया कि अनलॉक होने की स्थिति में सभी लोग को कोविद गाइड लाइन का अक्षरशः  पालन करेंगे जिससे संक्रमण को रोका जा सके और सागर संक्रमण मुक्त रह सके।
      
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राष्ट्रीय एकता और पीडितो की सेवा-संकल्प के साथ सेवादल ने शान से फहराया तिरंगा

राष्ट्रीय एकता और पीडितो की सेवा-संकल्प के साथ सेवादल ने शान से फहराया तिरंगा 


साग़र। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष  लाल जी देसाई ,सेवादल प्रदेश प्रभारी सी.पी.वाजपेयी  एवं सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष ठा.रजनीश सिंह  की मंशानुरुप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन काय॔क्रम आज 30/05/2021 को रामबाग मंदिर प्रांगण,चमेली चौक के पास आयोजित किया गया ध्वजारोहण जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री मदन सोनी ने किया 
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर डाॅ नारायण सुब्बाराव जी हार्डीकर ने सेवादल का गठन किया था उस समय से आज तक लगातार सेवादल सामाजिक सरोकार के कामों मे सेवा भावना से लगा हुआ है आज के इस भयानक त्रासदी मे भी कांग्रेस सेवादल सागर शहर लगातार  दिनों से दीन-जनों को जरूरत मंदों की सेवा में राशन सामग्री वितरण परेशान लोगों की निस्वार्थ सहयोग कर रहा है यही नही वैक्सीनेशन के लिये भी सेवादल लोगो को जागृत कर रहा है और वैक्सीनेशन सेंटर पर लाभार्थियों और प्रशासन के बीच पुल का कार्य सेवादल कर रहा है।
वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप गुप्ता जी ने कहा कि सागर सेवादल परिवार जिस मुस्तेदी से कार्य कर रहा है बधाई का पात्र हैं प्रदेश कार्यक्रम में मोबाइल के माध्यम से वीडियो कालिंग पर कार्यक्रम में उपस्थित सेवादल प्रदेश पदाधिकारी विजय साहू ने कहा कि सेवादल के साथियों को इस प्रकार से कार्य करना है कि अपना ध्यान भी को रखना है और सेवा भी करना है कार्यक्रम के आयोजक शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ, केदार पाठक,विनोद सोनी,राजेंद्र जैन,नरेश बोहरे ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी, जयदीप यादव ,प्रवीण यादव,रोहित यादव,जयपाल अहिरवार, बल्लू सहित अन्य लोग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया।कार्यक्रम मे शासन की कोरोना गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया गया ।
Share:

Archive