SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब


SAGAR: दो अलग - अलग मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई कारो में, अवैध शराब के परिवहन में नई कार जब्त,यूपी से आ रही है शराब

साग़र। कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से अवेध शराब का कारोबार चल रहा है। अवैध शराब आसपास के जिलो के साथ ही सर्वाधिक यूपी से लाई जा रही है। यहां एमपी की तुलना में बेहद सस्ती शराब है। अवैध शराब के मामलों में  साग़र जिले के कई लोगो को यूपी की पुलिस भी पकड़ चुकी है। आज भी पुलिस ने एक कार से यूपी से लाई जा रही शराब पकड़ी। लेकिन आरोपी भाग निकले। वही गढाकोटा में एक नई कार से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी गई। 

गढाकोटा पुलिस ने पकड़ी नई बलेनो कर में शराब

पुलिस अधीक्षक सागर के आदेशानुसार थाना गढ़ाकोटा पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हेतु मुखबिर लगाए थे। आज सूचना प्राप्त हुई कि एक नई बलेनो कार मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जिस पर थाना प्रभारी गढाकोटा ने त्वरित कार्यवाही करते हुये संजरा तिराहा गढ़ाकोटा में एक बिना नंबर की नई बलेनो कार को रोककर पकडा । जिसमे सुनील पता कामता पटेल ,राजपाल पिता महेश लोधी दोनों निवासी रंगुवा सवार थे। कार को चैंक करने पर कार से 08 पेटी लाल मसाला शराब कुल 360 पांव कीमती करीब 41000 की मिली जिसे
कार्यवाही करते हुये शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त नई बलेनो कार बिना नंबर कीमती करीब 6 लाख रुपए की जप्त कर दोनो आरोपियो के विरूद्ध धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


बहरोल पुलिस ने उत्तर प्रदेश से आने वाली अवैध शराब पकड़ी

पुलिस अधीक्षक सागर  अतुल सिंह के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सागर एंव एसडीओपी बंडा के मार्गदर्शन में थाना बहरोल पुलिस को मुखबिर से आज सुबह करीब 10 बजे एक सफेद रंग की मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 से उत्तरप्रदेश से बड़ी मात्रा में अवैध
शराब की खेप आने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुये तत्काल पिडरूआ तिराहा पर चैकिंग शुरू कर दी दौरान चैकिंग मुखविर द्वारा बताया गया वाहन काफी तेज रफतार मे पुलिस को
चकमा देते हुये पिडरूआ तिराहा सागर तरफ भागने लगा।  जिसका पुलिस द्वारा अपने वाहन से पीछा किया गया तो मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के चालक ने वाहन को ग्राम मडैया गौड गांव के अंदर छोडकर अपने साथी के साथ मौका से भाग गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली जिसमें 07
खाकी कलर के कार्टून रखे थे । प्रत्येक कार्टून को खोलकर देखा गया तो 02 कार्टून में शिल्पा देशी शराव मसालेदार उ0प्र0 प्रत्येक कार्टून में 45 पांव रखे थे। कुल 13 लीटर कीमती 4500 रूपये एंव 05 कार्टून में टिवन टावर देशी शराव तीव्र मसालेदार उ0प्र0 के 225 पांव थे ।45 लीटर कीमती 15750 रुपये संपूर्ण
शराव 63 लीटर कीमती 20250 रुपये की रखी मिली । जो उक्त शराब को मय मारूति 800 कं एमपी 04 एचए 4583 के मौका से समक्ष गवाहन विधिवत जप्त किया गया । थाना पर अज्ञात आरोपीयो
के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के 12 प्रकरण दर्ज हुए

इसके अतिरिक्त अवैध शराब के विरूद्ध इस सख्त कार्यवाही करते हुये सागर जिले मे कुल 12 प्रकरण कायम कर कुल 14.94 ली0 देशी शराब, 65.5 लौo
महआ की कच्ची एवं 26.28 ली0 विदेशी अवैध शराब कुल कीमत 32530 रू एवं 
मो0सा0 जप्त कर कुल 13 आरोपियो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिये गये।
अवैध रूप से शराब विक्रय करने एवं बनाने वालो के विरूद्ध सागर पुलिस
द्वारा उनकी धरपकड की जा रही है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्यवाहियाँ
जारी रहेंगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

खजुराहो में खुलेगी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी ★ खजुराहो में पर्यटन से लेकर कई क्षेत्रों में विकास के आयाम स्थापित होगें: वी.डी. शर्मा


खजुराहो में खुलेगी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी
★ खजुराहो में पर्यटन से लेकर कई क्षेत्रों में विकास के आयाम स्थापित होगें:  वी.डी. शर्मा

खजुराहो। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां मिलने वाली हैं। ये अकादमियां बेलगावी,
जलगांव, कलबुर्गी, खजुराहो और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी । 
खजुराहो सांसद व्ही.डी. शर्मा केे प्रयास से खजुराहो में उड़ान प्रशिक्षण अकादमी खुलेगी। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पूरी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि  बुंदेलखण्ड को यह सौगात मिलने से खजुराहो में पर्यटन से लेकर कई क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित होगें। 

नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार के जारी प्रेस नोट के मूताबिक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की उदार उड़ान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) नीति के तहत भारत को 8 नई उड़ान प्रशिक्षण अकादमियां मिलने वाली हैं। ये अकादमियां बेलगावी,
जलगांव, कलबुर्गी, खजुराहो और लीलाबाड़ी में स्थापित की जाएंगी। इन 8 एफटीओ की स्थापना का उद्देश्य भारत को वैश्विक उड़ान प्रशिक्षण केंद्र बनाना और विदेश में स्थित एफटीओ में
भारतीय कैडेटों के पलायन को रोकना है। इसके अतिरिक्त, इन एफटीओ को भारत के पड़ोसी देशों में कैडेटों की उड़ान प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी डिजाइन किया जाएगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) टीम की दृढ़ता और दृढ़ संकल्प इस बात से साबित होती है कि वह कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण खड़ी हुई चुनौती के बावजूद बोली प्रक्रिया
को अंतिम रूप देने में सफल रही। इन पांच हवाई अड्डों का चयन बेहद सावधानीपूर्वक किया गया है। इन जगहों पर मौसम और नागरिक सैन्य हवाई यातायात के कारण न्यूनतम व्यवधान
रहता है। यह पहल भारतीय उड़ान प्रशिक्षण क्षेत्र को आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत अधिक आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने नवंबर 2020 में इसके लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। 31 मई 2021 को चयनित हुए बोलीदाताओं को अवार्ड लेटर जारी किए गए। इसके तहत एशियापैसिफिक, जेटसर्व, रेडबर्ड, सम्वर्धन और स्काईनेक्स का चयन हुआ। संभावित बोलीदाताओं के लिए निर्धारित मापदंडों में विमानन सुरक्षा पहलुओं, नियामक तंत्र, मानवयुक्त विमानों पर प्रशिक्षण पायलटों के क्षेत्र में अनुभव, उपकरण, प्रशिक्षकों की उपलब्धता आदि शामिल हैं। एफटीओ को बोलीदाताओं के लिए आकर्षक बनाने के लिए, एएआई ने न्यूनतम वार्षिक किराये को काफी कम कर 15 लाख रुपये तक कर दिया था। इसके अलावा, इन उपक्रमों को व्यवसाय के अनुकूल बनाने के लिए एयरपोर्ट रॉयल्टी को भी खत्म कर दिया गया था।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

साग़र शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉकडाउन के दौरान 50 से कम

साग़र शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स लॉकडाउन के दौरान 50 से कम


सागर । क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सागर द्वारा , केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय परिवेशीय वायु गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत सागर शहर में दो स्थानों पर प्रति सप्ताह परिवेशीय वायु गुणवत्ता का मापन किया जाता है। जिसके तहत क्षेत्रीय कार्यालय सागर में सीएएक्यूएमएस की स्थापना भी की गई है। जिसमे 24 घण्टे शहर की वायु परिमापन के परिणाम डिजिटल स्क्रीन में प्रदर्शित होते है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि माह जनवरी से माह मई तक किये गये वायु परिमापन के परिणाम संलग्न है जिसके अनुसार शहर की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लॉकडाउन के दौरान 50 से कम पायी गई । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अनलॉक साग़र: एक साथ दोनों तरफ की दुकान खुली तो तत्काल कार्रवाई ★ वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की भूमिका महत्वपूर्ण ★ दुकानदार भरेंगे शपथपत्र , कोविड की गाईड लाईन के पालन का ★ सभी थानों में सर्विलेंस टीम का होगा गठन

अनलॉक साग़र:  एक साथ दोनों तरफ की दुकान खुली तो तत्काल कार्रवाई

★ वार्ड स्तरीय  क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की भूमिका महत्वपूर्ण

★ दुकानदार भरेंगे शपथपत्र , कोविड की गाईड लाईन के पालन का

★ सभी थानों में सर्विलेंस टीम का होगा गठन

सागर । 5 जून दिन शनिवार को प्रातः 6ः00 बजे सागर जिला अनलॉक हो रहा है । अनलॉक होने की स्थिति में क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी उक्त विचार कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने  व्यक्त किए ।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 5 जून को प्रातः 6ः00 बजे से ही क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य प्रशासनिक अधिकारियों ,पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर लाख-लाख होने की स्थिति में गाइडलाइन का पालन कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि सभी समिति सदस्य अपने-अपने वार्डों में, ग्राम पंचायतों ,विकास खंडों में यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो और जिस हिसाब से गाइडलाइन है उसी के अनुसार बाजार खुले और बंद हो ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी थानों में एक सर्विलेंस टीम का गठन किया जावे जो क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर लगातार मानिटरिंग करें जिससे कहीं भी गाइडलाइन का उल्लंघन ना हो पाए और यदि कोई व्यक्ति, दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया जाता है तत्काल उस पर पुलिस कार्रवाई भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अब कोरोना संक्रमण को नहीं बढ़ने देना है इसके लिए सभी जिले बासी जागरूक होकर कार्य करें।
कलेक्टर श्री  सिंह ने  सभी क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्यों से कहा कि अनलॉक होने के समय  सुनिश्चित किया जाए कि पहले दिन दाएं तरफ की दुकान खुलेगी दूसरे दिन बाएं तरफ की और यह प्रक्रिया निरंतर प्रतिदिन जारी रहेगी ।उन्होंने कहा कि ऐसा कदापि ना हो कि एक साथ दोनों तरफ की दुकान खोलें यदि खुलती हैं तो उन पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



मेरी दुकान मेरी सुरक्षा के तहत सावधानी रखें : कलेक्टर

कोराना कर्फ्यू का समापन 5 तारीख को हो रहा है इसके लिए सभी अधिकारी योजनाबद्ध तरीके से कार्ययोजना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर  दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी, नगर निगम कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि 5 जून को 6ः00 बजे से सागर को अनलॉक किया जाएगा इसके लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए हमें सजग एवं सक्रिय रहना होगा जिससे किसी भी स्थान पर पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ एकत्र ना हो सके और बाजार को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके जिससे कोरोना संक्रमण नहीं खेल पांच व्यक्तियों से अधिक की भीड़ एकत्र ना हो सके और बाजार को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके । सभी  अधिकारी, व्यापारी, संघ ,धर्मगुरुओं ,स्वयंसेवी संस्थाओं, एवं गणमान्य नागरिकों से बैठक आयोजित कर उनके सुझाव लिये गए।
 उन्होंने कहा की समस्त दुकानदारों से एक शपथ पत्र ले जिसमें बगैर मास्क के सामान विक्रय नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने फिजिकल डिस्टेंस के अनुसार गोले तैयार करें ।दुकान के सामने पॉलिथीन रख लगाएं सैनिटाइजर रखें एवं मास्क  भी रखें । उन्होंने कहा कि समस्त दुकानदारों से यह भी सुनिश्चित करें कि 1 दिन दाये तरफ की दुकान खोली जाए और एक दिन बाएं तरफ की दुकान खोली जाए एक बार दो दिवस में रणनीति तैयार करें ।
उन्होंने कहा कि कोई भी जगह पर एक जगह ठेले वाले या अन्य फुटकर व्यापारी एकत्र ना हो इसके लिए भी कार्य योजना तैयार की जावे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि  बैंकों , समस्त धार्मिक ,स्थानों निजी कार्यालयों, शासकीय कार्यालयों में भी इस प्रकार की कार योजना तैयार करें कि कहीं भी भीड़ एकत्र ना हो  ।
उन्होंने निर्देश दिए कि अनलॉक के समय यदि कहीं भी भीड़  एकत्र होती है तो इस पर तत्काल कार्रवाई करें इसके लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए फ्लाइंग स्कॉट तैयार करे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: सागर शहर में 20 और 160 ग्रामीण क्षेत्रो के केंद्रों पर होगा वेक्सीनेशन ,4 जून को

SAGAR: सागर शहर में 20 और 160 ग्रामीण क्षेत्रो के केंद्रों पर होगा वेक्सीनेशन ,4 जून को

सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनाकं 04 जून 2021 दिन शुक्रवार को कोविड 19 वैक्सीनेषन,सागर षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर सत्रों का आयोजन किया जावेगा ।

शहरी क्षेत्र सागर

1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2. पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3. पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4. न्यू कैंट स्कूल सदर।
5. हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6. कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7. हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8   पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9   दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)
10  कन्या आर्य स्कूल गुजराती बाजार सागर ।
11. सिंधी धर्मशाला संतकंवरराम वार्ड
12. चैत्यालय गॉधी चौक वार्ड
13. सराफा बाजार मोहन नगर वार्ड
14. मोराजी स्कूल लक्ष्मीपुरा वार्ड
15. सिंह वाहिनी मंदिर हॉल इतवारी वार्ड
16. संस्कृत विद्या. वृन्दावन वार्ड
17. राजा मैरिज हाल जनता स्कूल के पास पुरव्याऊ वार्ड
18. मंगल भवन गुरूगोविंद सिंह वार्ड
19. सूर्य विजय अखाड़ा का हाल विवेकानंद वार्ड
20. पं.मोतीलाल नेहरू उ.मा.वि.जवाहरगंज वार्ड

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



.
ग्रामीण क्षेत्र सागर
क्र. सत्र स्थल का नाम वैक्सीनेश्टर का नाम
1 सीएचसी शाहगढ़ जशोदा अहिरवार
2 ग्राम बमनौरा मालती कोष्टी
3 पीएचसी बरायठा सहोद्रा अहिरवार
4 सादपुर फैमीदा बानो
5 बराज सरोज गुप्ता
6 दलपतपुर सरोज रोहित
7 हीरापुर दमयंति पटैल
8 गुगरा इन्द्र सिंह
9 अमरमऊ सीमा त्रिपाठी
10 रूरावन ममता आदिवासी
11 सिविल अस्पताल बीना बबली प्रजापति
12 देहरी चॉदनी दमाहे
13 सिरचौकी रितिका खटीक
14 सेमरखेड़ी नेहा अहिरवार
15 कंजिया रजनी कुशवाहा
16 बिलधव इन्द्रर
17 सीएचसी मण्डी बामोरा एसएस कुशवाहा
18 गौहर दीपा हल्दकार
19 सनाई कमलेश
20 मण्डी पूनम अहिरवार
21 पीएचसी आगासौद
22 बरोदिया प्रेम बैरबा
23 सिरचौकी भानमती कोरी
24 आगासौद स्नेहलता अहिरवार
25 हिन्नौद चंपा देवी
26 भानगढ़ भागीरथ साहू
27 देवल दीप माला
28 हिरनछिपा निर्मला यादव
29 बेलई रंजना
30 बेथनी भारती साहू
31 ढांड़ नीतू
32 सतोरिया कृष्णा शर्मा
33 पार सरोज शर्मा
34 सीएचसी देवरी निधि प्रजापति
35 महाराजपुर बबली ठाकुर
36 गौरझामर श्यामा पटैल
37 बरकोटी गायत्री चौधरी
38 जैतपुर पिपरिया आभा मिश्रा
39 छिंदली रेखा बर्मा
40 सिमरिया हरदाखेड़ा अलका लाल
41 बारहा सविता ठाकुर
42 चरगुआ उर्मिला वंशकार
43 सिंगपुर सुषमा गोड़
44 सीएचसी बण्डा
45 डेनेडा भवन बण्डा कुसुम अहिरवार
46 कन्या शाला बण्डा प्रीति साहू
47 उत्क्रष्ट बालक शाला बण्डा सविता अहिरवार
48 सरस्वती शिशु मंदिर बण्डा रंजना अनुरागी
49 जनपद स्कूल बण्डा सुनील जैन
50 पटौआ रामेश्वरी गौतम
51 चकेरी विनैका तारा शर्मा
52 बहरोल सुषमा यादव
53 विनैका राजबाई
54 नैनधरा सरोज
55 छापरी गीता सोनी
56 बरा मीरा
57 सीएचसी खुरई
58 बारधा किरन जैन
59 सिंहपुर सपना अहिरवार
60 बारछा निशा उईके
61 पथरिया जगन कृष्णा तिवारी
62 भीलोन बबीता गोड
63 कुमरोद मौसमी श्रीवास्तव
64 सिलोथा शांति शर्मा
65 चौका पठारी तोमेश्वरी रिनायक
66 गढ़ोला जागीर तोमेश्वरी रिनायक
67 बरोदिया नौनागिर भारती अहिरवार
68 सिविल अस्पताल खुरई दुर्गेश नंदनी
69 खिमलासा मुबीना खातून
70 सीएचसी मालथौन डिंपल
71 रोड़ा योगीता
72 उजनेट सोहना मरावी
73 दुगाहाकलॉ कृष्णा कुमारी
74 परसोन सुनीता सेन
75 ललोई देवकी मसकोले
76 बॉदरी रबीना मसीह
77 पिठोरिया नीतू मरकाम
78 चन्द्रापुर कौशल्लया सिंह
79 विदवासन हेमलता ठाकुर
80 पहरगुवॉ गोमती यादव
81 रजवॉस वर्षा
82 बरोदिया कलॉ सुमन पाण्डे
83 खटोरा पूनम सरयाम
84 सागोनी वर्षा साहू
85 सीएचसी जैसीनगर सुनीता गोड़
86 देवलचौरी कमला राय
87 सत्ता ढाना सावित्री जैन
88 पड़रई उदया रजेन्द्र
89 बरौदा सागर विमलेश राय
90 करैया पुष्पा श्रीवास्तव
91 विसनपुर आशा शुक्ला
92 विलहरा नंदा चढ़ार
93 किल्लाई सुमन श्रीवास्तव
94 हीरापुर शांति अलफ्रेड
95 सीएचसी शाहपुर
96 चितौरा
97 मोकलपुर
98 विदवास
99 करैया
100 शाहपुर
101 भैसवाही
102 गिरवर
103 पड़रिया
104 परसोरिया
105 ढाना
106 कर्रापुर
107 सानोधा
108 गढ़ोली
109 भैंसा पहाड़ी
110 रजौआ
111 बम्होरी रेगुवॉ
112 रजाखेड़ी स्कूल
113 शैलेष मेमोरियल स्कूल
114 सीएचसी केसली किरण अहिरवार
115 चौका   गेस स्टेनली
116 सहजपुर पूजा कुशवाहा
117 कुसमी हेमलता गोड़
118 चिकली जमुनिया नीलू साहू
119 मुहली मोनिका श्रीवास्तव
120 टड़ा ओमलता उईके
121 पलोह रेखा गोड़
122 जैतपुर   ऊषा सोनी
123 बमनी ललीतेश्वरी कुशवाहा
124 नन्ही देवरी ऊषा चढ़ार
125 सीएचसी राहतगढ़ संगीता सेन
126 झिला सुमन राजपूत
127 बटयावदा मुन्नी सैनी
128 चन्द्रापुर सरोज चौधरी
129 शिकारपुर ममता ठाकुर
130 मीरखेड़ी बेटीबाई साहू
131 हिरनखेड़ा अंजना चौरसिया
132 मानकी सलैया रूबी प्रजापति
133 खेजरामाफी संगीता ठाकुर
134 सीहोरा संगीता अहिरवार
135 भैसा विनीता यादव
136 पाटन इन्द्रा ठाकुर
137 मरदानपुर निधि पटैल
138 पीएचसी नरयावली़ राजश्री यादव
139 पीपरा अनुराधा मेहरा
140 लुहारी ममता चौरसिया
141 मैहर बंदना गोड़
142 मोठी केशरसिंह
143 सेमराहाट सरोज पटैल
144 पीएचसी जरूआखेडा मनीषा लारिया
145 जलंधर ऊषा चौधरी
146 ईशुरवारा सुनीता कुम्हार
147 सेमरा चरखरा शशिकिरण उपाध्याय
148 खाकरोन ममता सैनी
149 सीएचसी रहली
150 एक्सीलेंस स्कूल रहली रामसखी गोड़
151 शा.कन्या शाला रहली रसना रैकवार
152 शा.कन्या शाला रहली रीतू अहिरवार
153 पटना बुजुर्ग सकुन्तला अहिरवार
154 काछी पिपरिया बृजेश दुबे
155 चॉदपुर सरिता श्रीवास
156 रोन नेहा साहू
157 पीएचसी गुजोंरा द्रोपती साहू
158 पीएचसी छुल्ला शिवानी लोधी
159 शा.कन्या हा. से.शाला गढ़ाकोटा पुष्पा नायक
160 शा.कन्या हा. से.शाला गढ़ाकोटा लक्ष्मी पुरोहित

जिला  टीकाकरण अधिकारी ने आमजन से अपील की हैं कि सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे  अपने साथ आधार कार्ड या अन्य शासकीय पहचान प़त्र टीकाकरण सत्र पर अवश्य लेकर आवे  एवं  जब आपका द्वितीय डोज का समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर लगवाने जाये और असुविधा से बचें । द्वितीय डोज अवश्य लगवाये ताकि कोरोना संक्रमण से आप एवं अपने परिवार व दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं और दूसरों को भी लगवाने हेतु प्रेरित करे । भ्रम और अफवाहों से दूर रहें ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीना कोविड हास्पिटल: शुरुआत 200 बिस्तरों के अस्पताल से होगी ,जल्दी होगा निर्माण कार्य पूरा

बीना कोविड हास्पिटल:  शुरुआत 200 बिस्तरों के अस्पताल से होगी ,जल्दी होगा निर्माण कार्य पूरा 

सागर ।  बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल की  जिला कलेक्टर  दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ बैठक में समीक्षा की। पश्चात स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुरूप इस महत्वकांक्षी योजना का निर्माणकार्य लगभग पूर्ण होने पर है। हॉस्पिटल पहुंच मार्ग की लगभग 2 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण कार्य पूर्ण हो चुका हैं शेष 1 किलोमीटर का डामरीकरण किया जा रहा है। 
सात वार्ड बनाये गए

प्रारंभिक अस्पताल मैं 7 वार्ड तैयार किए गए हैं जिसमें 6 वार्डों में 30-30 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है  एक वार्ड में 20 बिस्तर की व्यवस्था की गई है। सभी वार्डों के बीचो-बीच डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बैठने की व्यवस्था भी की गई है । समस्त वार्डों के बाजू से ही शौचालय भी बनाए गए हैं।पानी सप्लाई हेतु पाइपलाइन बिछाने के साथ ही टंकियों के माध्यम से टायलेट्स तक पानी पहुंचाने का कार्य किया चुका हैं। यहां बनाये जा रहे टायलेट्स में आधुनिक कम्बोड सीट सहित सभी सुविधाएं दी गई हैं। टायलेट्स की स्वच्छ्ता हेतु सीवरेज सिस्टम के साथ सफाई कर्मी आदि का विशेष प्रबंध किए गये हैं। हॉस्पिटल डोम को वातानुकूलित रखने हेतु कूलर आदि लगाए गये हैं। बीओआरएल के ऑक्सीजन प्लांट से हॉस्पिटल डोम तक ऑक्सीजन पहुंचाने हेतु पाइपलाइन आदि डाली जा चुकी हैं। डोम के अंदर अलग अलग वार्ड तैयार किए गये हैं। जिनमें मरीजों हेतु बेड्स लगाए गये हैं। आने जाने हेतु गलियारा तैयार किया गया है। यहां बिजली सप्लाई व्यवस्था, ऑक्सीजन सप्लाई पॉइंट सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। फ्लोरिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया हैं ताकि स्ट्रेचर व व्हील चेयर आदि से मरीजों को लाने ले जाने में समस्या न हो।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कलेक्टर ने कहा की जल्दी ही शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ यहां कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण दिन प्रति दिन घट रहा है जो अच्छी बात है किंतु  संभावित तीसरी लहर के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित हो सकती है।
 यह हॉस्पिटल वर्तमान में तो बहुपयोगी है ही साथ ही इसका निर्माण आगामी समय में आशंकित कोविड -19 की तीसरी लहर को ध्यान में रख कर किया गया है। 1000 विस्तरो की अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिला सहित रायसेन ,विदिशा, अशोक नगर आदि जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा और शीघ्रता से स्वस्थ हो सकेंगे ।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करें। जगह जगह दिशा सूचक एवं शाइनबोर्ड आदि लगाएं ताकि मरीजों को आने जाने में भटकना न पड़े। वे सुगमता से व समय पर हॉस्पिटल तक पहुंच सकें और बेहतर उपचार पा कर शीघ्र स्वस्थ हो।

हॉस्पिटल डोम सहित एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन सहित ब्लॉक, यहां आने वालों को रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यबस्था हेतु तेजी से चल रहा  निर्माणकार्य अपने अंतिम चरण में हैं। यहां जल्दी ही ऑक्सीजन बोटलिंग प्लांट हेतु चयनित स्थल पर बोटलिंग प्लांट लगाया जायेगा जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति आवश्यकता अनुसार प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में भी किया जा सकेगा।

इस अवसर बीना विधायक  महेश राय ,अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार  संजय जैन , हरिशंकर जयसवाल , भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

अनलॉक साग़र: एक दिन दायें और एक दिन वांये ओर की दुकान खुलेंगी, मार्ग हुए चिन्हित

अनलॉक साग़र:  एक दिन दायें और एक दिन वांये ओर की दुकान खुलेंगी, मार्ग हुए चिन्हित 

सागर । सागर शहर को अनलॉक किये जाने के पूर्व कलेक्टर  दीपक सिंह के निर्देशानुसार निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने सी.एस.पी. अमित कुमार बट्टी, नगर दण्डाधिकारी  सी.एल.वर्मा, निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, राजस्व अधिकारी श
 बृजेष तिवारी के साथ सिविल लाईन लक्ष्मीनारायण पेट्रोल पम्प से रोड के दोनों ओर स्थित दुकानों को दांये एवं बांये की दुकानों का चिन्हित किया गया।  जिसमें सिविल लाईन चैराहा से कालीचरण चैराहा की ओर जाने वाले मार्ग के बायें ओर की दुकानें और इसके सामने की ओर की दांये की ओर की दुकानों को चिन्हित किया गया। इसी प्रकार गोपालगंज लाल स्कूल से बसस्टेण्ड तक दांये की ओर दुकानें दांयी साईड और बांये की तरफ की दुकान लेफ्ट साईट की दुकानें कहलायेंगी। इसी प्रकार तीन मढ़िया से डफरिन अस्पताल की ओर से होते हुये परकोटा मुकेष मेडीकल तक दांयी ओर इसी प्रकार तीन मढ़िया से परकोटा से एच.डी.एफ.सी.बैंक से होते हुये लाल दुकान तक बांयी ओर की दुकानों के लिये चिन्हित किया गया इसी प्रकार गौर मूर्ति से मस्जिद की ओर भंडारी दुकान से पुलिस चौकी तक बांये ओर और तीनबत्ती सरस्वती वाचनालय से नारियाल वालों की दुकानों तक दांयी ओर इसी प्रकार मस्जिद के पास पी.एन.बी.बैंक से राहतगढ़ बसस्टेण्ड तक बांयी ओर इसी प्रकार मजिस्द से राहतगढ बसस्टेण्ड तक दांयी ओर, इसी प्रकार मजिस्द से राधा टाकीज से संपना मेचिंग सेंटर की ओर निगम मार्केट होते हुये गंधर्व लाज अस्परा टाकीज की ओर पेट्रोल पम्प भगवानगंज तिराहा तक बांयी और मजिस्द से वंदना होटल राधा तिराहा से होते हुये भगवानगंज तिराहा तक दांयी ओर इसी प्रकार नये बाजार और शहर के अन्य मार्गो की दुकानों को भी चिन्हित करने का कार्य किया गया। इस कार्य में स्थानीय व्यापारियों सामाजिक संगठनों के सदस्य और वार्ड संकट प्रबधंन समितियों के सदस्यों ने भी अपने समक्ष दांये और बांये दुकानों को चिन्हित करने में सहायता की।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इस संबंध मे निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने बताया कि शहर में आने वाले दिनों में सागर शहर को अनलॉक किया जाना है लेकिन अभी भी सावधानी और सर्तकता की जरूरत है, और थोड़ी सी भी लापरवाही आम जनता को मुसीबत में डाल सकती है इसलिये शहर में एक दम भीड़ न बढ़े इसलिये शहर की दुकानों को एक दिन बांये और एक दिन दांये खोलने के संबंध में क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रप के सदस्यां सहित आम जनता ने सुझाव दिया था ।उसी के संबंध में यह तैयारियॉं की जा रही है ताकि जैसे ही सागर शहर अनलॉक हो तो एक दम से शहर में भीड़ भाड़ न बढ़े इसके अलावा दुकानदारों को भी वार्ड क्रायसिंस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों और विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों के माध्यम से यह सलाह दी जा रही है कि वह अपनी दुकान खोलने के पूर्व अपनी अपनी दुकानों के सामने गोले बनायें ताकि ग्राहकों के बीच में सोषल डिस्टेंसिंग बना रहे दुकान के सामनें प्लास्टिक सीट लगवायें और दुकान को खोलने के पूर्व अच्छी तरह से सेनेटाईज करवायें अपनी दुकानों का सामान बाहर रोड पर न रखें ताकि यातायात अवरूद्व न हो और कोई ग्राहक बिना मास्क के सामान लेना आये तो उसे पहिले मास्क लगाने की सलाह दें और कोई दुकानदार बिना मास्क सामान विक्रय न करें अन्यथा उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी इस प्रकार इन उपायों को करके हम कोरोना को समाप्त करने में सफल होंगे। जिसमें व्यापारीगण और आम जनता प्रषासन को सहयोग प्रदान करें और कोविड नियमों का पालन करें जो स्वयं और परिवार के हित में है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल ने

साग़र। कोरोना महासंकट,आर्थिक मंदी से जूझ रही गरीब-लाचार जनता के बीच आज सेवादल भारी बरसात में जरूरतमंद को राशन देकर उनकी मदद की।
मंदी से परेशान परिवारों में सेवादल की मदद से खुशी की लहर छा गयी। 
आज सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रांगण पर 14 गरीब, लाचार की राशन से मदद की ,राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया।
कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों को ध्यान में रखकर संपूर्ण मदद की गयी ।
आज शहर कांग्रेस सेवादल के सेवा अभियान का 32 वां दिन था जिसमें सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी, जयदीप यादव, प्रवीण यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश,आदर्श,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर आदि सदस्य उपस्थित थे।
Share:

Archive