
बरसात मे जरूरतमंदों की मदद की कांग्रेस सेवादल नेसाग़र। कोरोना महासंकट,आर्थिक मंदी से जूझ रही गरीब-लाचार जनता के बीच आज सेवादल भारी बरसात में जरूरतमंद को राशन देकर उनकी मदद की।मंदी से परेशान परिवारों में सेवादल की मदद से खुशी की लहर छा गयी। आज सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रांगण पर 14 गरीब, लाचार की राशन से मदद की ,राशन में आटा-दाल-चावल-बिस्किट-दूध आदि वितरित किया गया।कोरोना संक्रमण से बचाव की सावधानियों को ध्यान में रखकर संपूर्ण मदद की गयी ।आज शहर...