एडिना ग्रुप ऑफ कॉलेज में सौर ऊर्जा पर सेमिनार का आयोजन

एडिना ग्रुप ऑफ कॉलेज में सौर ऊर्जा पर सेमिनार का आयोजन

साग़र। एडिना ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन द्वारा रविवार को सोलर ऊर्जा क्षेत्र में सतत विकास एवं रोजगार के अवसरों पर केंद्रित वेबीनार का आयोजन किया गया| इस वेबीनार के मुख्य वक्ता डॉ. चंद्रशेखर मालवीय प्रोफेसर एम. आई.टी.एस. ग्वालियर रहे| एडिना इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष विभाग द्वारा आयोजित इस वेबीनार में सौर ऊर्जा के उत्पादन तथा इस क्षेत्र में होने वाले सतत विकास पर व्याख्यान दिया गया, डॉक्टर मालवीय ने सौर ऊर्जा यंत्रों के उपयोग एवं इनसे होने वाले लाभ पर विस्तृत प्रकाश डाला | गैर नवीनीकृत ऊर्जा की खपत से होने वाले नुकसान के विपरीत सोलर ऊर्जा के महत्व एवं औद्योगिक क्षेत्र में सोलर ऊर्जा के उत्पादन,  संचय, स्थानांतरण जैसे प्रमुख बिंदुओं पर डॉक्टर मालवीय जी द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई| इस वेबीनार के समन्वयक प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष ई. राजकुमार यादव रहे | संस्था के चेयरमैन श्री राजेश जैन ने सोलर ऊर्जा पर व्याख्यान के लिए डॉक्टर मालवीय को धन्यवाद प्रेषित किया एवं विद्यार्थियों को बधाई दी|

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


संस्था के डायरेक्टर डॉ सुनील कुमार जैन ने अपने संबोधन में ग्रीन ऊर्जा और उससे होने वाले दूरगामी लाभ पर विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं विद्यार्थियों को आदेशित किया कि वें भी इस क्षेत्र में अपनी योग्यता के अनुरूप श्रेष्ठ परिणाम स्थापित करें| संस्था के एमडी ई. रोहित जैन एवं सुरेश जैन ने वेबीनार के आयोजन पर शुभकामनाएं दी| इंजीनियरिंग प्राचार्य  डॉ अंशुल गंगेले ने वेबीनार के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की| इस वेबीनार में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष ई  अनिमेष अवस्थी,ई. रजनीश पचौरी, ई.विवेक भार्गव, ई.अमर मिश्रा एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे|


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सप्ताहिक राशिफल ' 31 मई से 6 जून 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय

सप्ताहिक  राशिफल ' 31 मई से 6 जून 2021 तक
★ पंडित अनिल पांडेय

शक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी से ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की  एकादशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
मैंने पहले आपको बताया है कि मेरे साप्ताहिक राशिफल लग्न राशि पर आधारित होते हैं । यह राशिफल भी लग्न राशि पर आधारित है। आपको लग्न राशि अगर ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
मैं जानता हूं कि आपके जीवन में समय का बहुत बड़ा महत्व है । मैंने इसीलिए इस राशिफल में आपको उपयुक्त और  अनुपयुक्त समय की जानकारी देने का प्रयास किया है ।  जिससे आप उपयुक्त समय का लाभ उठाते हुए जीवन में सफलताएं अर्जित करें।
 अच्छे एवं बुरे समय के अलावा व्यक्ति को खतरों से भी निपटना पड़ता है । सप्ताह के इन हानिकारक खतरों से निपटने के लिए मैंने इस राशिफल में विभिन्न छोटे-छोटे उपाय बताएं हैं जिससे आप खराब समय का एवं खतरों का सामना आराम से कर सकें। मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है ।अच्छा समय उसमें उत्प्रेरक का कार्य करता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट  कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है। 
चंद्र ग्रहण के ऊपर मैंने एक वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हुआ है।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल -
मेष राशि के जातक इस सप्ताह सभी पर भारी रहेंगे । कार्यालय में उनका सिक्का चलेगा ।अधिकारी उनके विरोध में रहते हुए भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे । 4 और 5 तारीख को छोड़कर पूरे सप्ताह आपका अच्छा है परंतु 31 मई एवं 6 जून विशेष रुप से बहुत लाभकारी हैं । इस वर्ष आपके यहां पर वैवाहिक कार्यक्रम हो सकते हैं । अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो प्रयास करें हो सकती है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई उत्तम चलेगी बच्चों से आपको सुख मिलेगा वाहन चलाने में सावधानी बरतें आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार और रविवार। सप्ताह का शुभ रत्न पुखराज , आपके लग्न का रत्न मूंगा । रत्न पहनने के पहले टेस्ट अवश्य करें ।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों का भाग्य इस सप्ताह उनका बहुत साथ देगा । धन की काफी आवक हो सकती है परंतु वेतन से नहीं होगी । धन किसी और रास्ते से आएगा। शारीरिक कष्ट दूर होने का योग है ।  बच्चों को कष्ट हो सकता है। 6 तारीख को छोड़कर इस सप्ताह के सभी दिन  अच्छे हैं । 1 ,2 और 3 तारीख बहुत अच्छी है। आपको चाहिए कि बच्चों के कष्ट दूर करने के लिए राहु के शांति का उपाय करवाएं । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार ।सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका राशि रत्न हीरा । पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करवाएं ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । शत्रुओं को अगर आप चाहेंगे तो परास्त कर सकेंगे । अविवाहित जातकों के विवाह तय होने का योग है परंतु बाधाएं बहुत आएंगी । वाहन चलाने में सावधानी बरतें। 31 तारीख को छोड़कर हम सभी दिन अच्छे हैं ।4 और 5 मई अत्यंत लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें तथा किसी गरीब को  दान दें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार ।सप्ताह का रत्न माणिक्य ।आपके लग्न का रत्न पन्ना । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कर्क राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल 
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है । सप्ताह का प्रारंभ के दिन और अंतिम दिन   बहुत लाभकारी हैं । शत्रुओं को आप इस सप्ताह परास्त कर सकेंगे आपकी कुंडली  के गोचर में शत्रुहन्ता  योग बन रहा है । आपको किसी नए कार्य में अपना धन नहीं लगाना चाहिए । आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य ठीक रहेगा । इस वर्ष आपका धन किसी बड़े कार्य में व्यय होगा । एक दो और 3 जून नए कार्य को करने के लिए कम लाभकारी हैं। आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत रखें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करें ।सप्ताह का शुभ दिन सोमवार । इस सप्ताह का रत्न माणिक्य । आपका लग्न मोती । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
सिंह राशि के जातक जिनकी शादी अभी नहीं हुई है उनके लिए  यह  सप्ताह अच्छा है । इस वर्ष आपकी शादी होने का बहुत अच्छा योग चल रहा है । आपको चाहिए कि आप इसके लिए प्रयास करें । कार्यालय में आपका वाद विवाद हो सकता है ।उसको बचाने का प्रयास करें । सुनी सुनाई बातों पर आंख मूंद कर यकीन न करें । विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे । सप्ताह के आरंभ में थोड़ी परेशानी है ,परंतु सप्ताह का मध्य और सप्ताह का अंत बहुत अच्छा है । प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी । आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन व्रत रखें तथा  दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार । सप्ताह का रत्न पुखराज । आपके लग्न का रत्न माणिक्य । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें ।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातक शासकीय नौकरी में है उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है । कार्यालय में उनकी अच्छी चलेगी परंतु वाद-विवाद से बचें। इस सप्ताह का भाग्य साधारण है। प्रकृति से जुड़कर आप अपने आपको अच्छा महसूस करेंगे। परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें । आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है। 4 और 5 तारीख आपके लिए बहुत अनुकूल है। आपको चाहिए कि अपने विशेष मामलों में 4 और 5 जून को ही निर्णय लें। पिताजी के स्वास्थ्य के लिए और अपनी नौकरी के लिए आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 3 बार पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार । सप्ताह का शुभ रत्न मूंगा । आपका लग्न रत्न पन्ना। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
धन संबंधी मामलों में यह सप्ताह ठीक रहेगा । आप तरक्की के रास्ते आगे बढ़ेंगे ।जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा ।बच्चों से आपको सुख मिलेगा।  यात्रा में दुर्घटनाओं से सावधान रहें । वाहन से सावधान रहें ।भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा । 4 और 5 तारीख को छोड़कर पूरा सप्ताह आपको लाभकारी है । 31 तारीख और 6 तारीख आपके लिए विशेष रूप से अनुकूल है ।शेयर इत्यादि में धन लगाने के लिए विशेषज्ञों से राय लेकर 31 तारीख या 6 तारीख को धन लगाएं लाभ होगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का रत्न मूंगा ।आपका लग्न रत्न  हीरा । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में  आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यवसाय संबंधी यात्राओं में सफलता मिलने का कम योग है। आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा। जनता में आपका मान सम्मान बढ़ेगा ।भाग्य आपका साथ देगा ।बच्चों से सुख प्राप्त होगा ।छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।खर्चे बढ़ेंगे। कुछ जातकों का स्थानांतरण भी हो सकता है । 6 जून को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है ।  एक दो और तीन जून आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने माता पिता से आशीर्वाद ले कर के ही कोई कार्य प्रारंभ करें।  प्रतिदिन घर से निकलने के पहले माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार । सप्ताह का रत्न माणिक्य । आपका लग्न रत्न मूंगा । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है । प्रयास करें सफलता निश्चित है। आपके समस्त शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं । भाग्य आपका अच्छा साथ देगा । धन आने का अच्छा योग है । यह पूरा सप्ताह आपके लिए लाभदायक है ।4 और 5 जून आपको रिस्क वाले कार्य करने के लिए बहुत अनुकूल है । 31 मई , 1 ,2 और 3 जून को आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो सकता है। आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं । इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार ।आपका इस सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका  लग्न रत्न पुखराज । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है विशेषकर 31 मई और 6 जून। इस सप्ताह आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे । कारोबार की स्थिति सुधरेगी । बच्चों की पढ़ाई कम ठीक  चलेगी । गुप्त शत्रु पैदा हो सकते हैं । किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है । सेहत और धन संबंधी मामलों के लिए सप्ताह अनुकूल है । इस सप्ताह आप गणेश जी की उपासना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार । सप्ताह का रत्न पुखराज ।आपका  लग्न रत्न नीलम । रत्न धारण करने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह पूरा सप्ताह आपका अच्छा है ।सामाजिक कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी ।भाषा का उपयोग सावधानी से करें ।आपके समस्त शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं । खान-पान का ध्यान रखें अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है । 31 मई को रिस्क वाले कार्य न करें । 1 ,2 और 3 जून आपके लिए विशेष रूप से लाभकारी हैं। 4 और 5 जून को धन आ सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह पंछियों को दाना दें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार । आपका सप्ताह का रत्न माणिक्य । आपका लग्न रत्न नीलम । रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे यात्राओं से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है बच्चों से आपको सुख प्राप्त होगा छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी। आपका भाग्य सप्ताह साथ देगा । भगवान की मदद तो आपको मिलेगी। 1 ,2 और 3 तारीख को रिस्क वाले कार्यों से बचें। 4 और 5 जून आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक है। आप का शुभ दिन मंगलवार । आपका इस सप्ताह का रत्न मूंगा । आपका  लग्न का रत्न पुखराज । रत्न पहनने के पहले टेस्ट अवश्य करें।

इस सप्ताह मंगल 1 तारीख को मिथुन से कर्क राशि में जा रहा है । मिथुन राशि मंगल ग्रह की शत्रु राशि तथा कर्क राशि में मंगल नीच का होता है। मंगल मकर राशि में उच्च का होता है तथा वर्तमान में  शनि मकर राशि में ही बैठा है । जिसके कारण उसकी सीधी दृष्टि मंगल पर पड़ेगी । और नीच भंग राज योग बनेगा।  अतः यह सभी राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा।
इसी प्रकार बुद्ध वक्री होकर वृष राशि में पहुंचेगा जो कि उसकी मित्र राशि है ।परंतु वक्री होने के कारण बुद्ध कोई अच्छे प्रभाव नहीं दे पाएगा।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी एवं संपन्न रहें।


जय मां शारदा।


यूट्यूब लिंक https://youtu.be/Q-3IYFLwZ8s
Share:

अंधकार में प्रकाश करता सेवादल का सेवा अभियान

अंधकार में प्रकाश करता सेवादल का सेवा अभियान

सागर।
कांग्रेस सेवादल देश में आयी इस प्रतिकूल परिस्थित मे निसहाय जनों की मदद कर उनकी तकलीफ कम करने का प्रयास लगातार करता आ रहा है।
इसी श्रृंखला मे आज भी रविशंकर स्कूल में वैक्सीनेशन केन्द्र पर लोगों को वैक्सीन का लाभ दिलाने मे सहयोग किया।
तकनीकी समस्या और कोविशील्ड के दूसरे डोज में बढे अतंराल में भ्रमित लोगों का भ्रम दूर करने में सहयोग भी सेवादल करता आ रहा है।
वैक्सीनेशन केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी आदि का इतंजाम भी सेवादल के साथियों द्वारा किया जा रहा है।

कोरोना महासंकट और भयंकर आर्थिक मंदी के इस दौर में कांग्रेस सेवादल का सेवा अभियान के आज 29 वें दिन लाचार और जरूरतमंद 12 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरण कर मानवता का परिचय दिया।
शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण और कोई भी शासकीय मदद ना मिल पाने के कारण इन परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी,सेवादल के सहयोग से इन परिवारों को छोटा सा आसरा मिला और इन परिवारों ने सेवादल का अभिनंदन किया।
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियो को ध्यान में रखकर राशन वितरण किया गया और अन्य सावधानियों से भी जागृत कराया गया ।
आज सेवादल का उत्साहवर्धन करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रामकुमार पचौरी भी उपस्थित रहे उन्होने सेवादल के इस अभियान की जमकर सराहना की।
 सेवादल सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव, अजय ठाकुर,अरविंद राजपूत,अंकित यादव,रोहित,लक्की सोनी आदि उपस्थित थे।
Share:

बीएमसी की वायरोलॉजी लैब की उपलब्धि, प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक जांच की, एम्स की लैब भी पीछे

 बीएमसी की वायरोलॉजी लैब की उपलब्धि, प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक जांच की, एम्स की लैब भी पीछे

-★ जगह, मशीनरी, संसाधनों व स्टाफ की कमी के बावजूद बेहतर काम कर दिखाया। 

★एक दिन में 3000 सैम्पल से अधिक की जांच की है। 24 घण्टे का कर रही बीएमसी की वायरोलॉजी लैब। 

★ चैतन्य सोनी

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब   कोरोनाकाल में प्रदेश की दशकों पुराने और अत्याधुनिक वायरोलॉजी लैब को पीछे छोड़ बेहतर परफार्मेंस कर रही है। एक दिन में अधिकतम 3000 आरटीपीसीआर कोरोना सैम्पल की रिकॉर्ड टेस्टिंग शुक्रवार को की गई हैं। प्रदेश में भोपाल एम्स सहित सरकारी मेडिकल कॉलेज सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा के पुराने मेडिकल कॉलेजों में भी इतनी जाँच अभी तक नहीं कि गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


जानकारी अनुसार सागर के बीएमसी की वायरोलॉजी लैब बीते साल अप्रैल 2020 में प्रारम्भ हुई थी। तब से लगातार यह प्रदेश में बेहतर काम कर रही है। भोपाल स्थित एम्स की लैब वर्तमान में महज 1100 के आसपास कोरोना के सैम्पल की जांच कर रही है तो इंदौर भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब 1200 से 1500 के आसपास सैम्पल की जांच कर पा रही हैं। यही हाल जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज व रीवा के श्यामशाह मेडिकल कॉलेज की दशकों पुरानी लैब के हैं। कोई भी लैब 2200 से ज्यादा कोरोना सैम्पल की जांच नहीं कर पा रही, इसके विपरीत बीएमसी की लैब 24 घण्टे तीन शिफ्टों में काम कर रही है और शुक्रवार को एक दिन में 3000 से अधिक सागर संभाग के जिलों से आये सुआब सैम्पल की जांच कर रिजल्ट दिए गए हैं। 

सबसे ज्यादा सैम्पल की जांच का रिकॉर्ड है
हमारी वायरोलॉजी लैब में एक दिन में 3 हजार सैम्पल की जांच का रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में किसी भी लैब से यह सबसे ज्यादा है। लैब 24 घण्टे 3 शिफ्ट में काम कर रही है। 
- डॉ. सुमित रावत, प्रभारी वायरोलॉजी लैब, बीएमसी सागर

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिनों तक होम क्वारटाईन रहें ★ कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी होगी सी.सी.टी.व्ही कैमरों से : कलेक्टर


डिस्चार्ज होने के बाद 14 दिनों तक होम क्वारटाईन रहें

★ कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी होगी सी.सी.टी.व्ही कैमरों से : कलेक्टर  


सागर। कोरोना के संक्रमण पर नियत्रंण हेतु जरूरी है कि जो मरीज अस्पताल या कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज होकर घर लौट रहे है तो कम से कम 14 दिनों तक घर में आईसोलेट रहे और उनकी मॉनीटिरिंग की जाय।
यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से ली गई कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले के समस्त एस.डी.एम., जनपद सी.ई.ओ.सी.एम.ओ. और बी.एम.ओ. को दिये।
उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पिछले 14 दिन में जितने भी मरीज निलके है, उन क्षेत्रों का लगातार सेनेटाईज कराया जाये और सर्वे और जांच उरांत दवा वितरण का कार्य कराया जाये साथ ही उस मरीज की कान्टेक ट्रेसिंग की जाये और सर्वप्रथम फर्स्ट कान्टेक को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जावे ,सैपलिंग कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि लक्ष्य से अधिक सैपलिंग की जाये ताकि हम अगर कोई व्यक्ति पॉजीटिव होता है तो तत्काल उसका पता लग सकें और उसे अस्पताल या कोविड केयर सेंटर में लाकर उपचार शुरू हो सके ताकि वह अन्यो को संक्रमित ना कर सकें।
किल कोरोना की समीक्षा कतरे हुये कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के अलावा रेड, येलो जोन में सर्वे और जॉच कराने के साथ दवा वितरण का काम निरंतर जारी रहे, जिससे कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त किया जा सकें। इस दौरान उन्हें फील्ड में कार्य करने वाले दलों से भी वर्चुअल चर्चा कर उन्हें मार्गदर्शन दिया।

कंटेनमेंट क्षेत्रों पर निगरानी रखने लगाये जा रहे सी.सी.टी.व्ही कैमरे

सागर।  कलेक्टर श्री दीपकसिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री सी.एल.वर्मा, सी.एस.पी.श्री अमित कुमार बट्टी, निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, महिला बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-1 अधिकारी श्रीमति सोनम नामदेम के साथ मधुकरशाह वार्ड, शिवाजीनगर वार्ड और तिली वार्ड में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र अवलोकन करते हुये निर्देश दिये कि जहॉ-जहॉ कंटेनमेंट क्षेत्र बनाये गये है उनमें किसी प्रकार की आवाजही ना हो, इस पर निगरानी रखने  हेतु पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारियो द्वारा की जा रही निगरानी के साथ-साथ सी.सी.टी.व्ही.कैमरे लगाये जाये जिससे कंट्रोल रूम में माध्यम से निगरानी रखी जा सकें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

इस मौके पर आगे उन्होने निर्देश दिये कि इन क्षेत्रों के नक्शे में भी इस क्षेत्र को चिन्हित करें ताकि इनका रिकार्ड रहें साथ ही इन क्षेत्रों में लगातार सेनेटाईजेशन कार्य के साथ कीटनाशक पाऊडर का छिड़काव भी कराया जाये व महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार की डोर-टू-डोर जांच और दवा वितरण का कार्य होता रहे साथ ही उन्होने वार्ड समिति के सदस्यों से अपील कि वह जांच, दवा वितरण कार्य और सैपपिंग कार्य में शासकीय कर्मचारियों के साथ मिलकर सहयोग करें और कंटेनमेंट क्षेत्र से जो बाहर या अंदर जाता है तो उसकी सूचना भी पुलिस को दे।
इस निरीक्षण के दौरान उन्होने सर्वे दल की कार्यकर्ताओ से भी चर्चा कर उन्हें मार्गदर्शन और उनके कार्य की सराहना भी की।     

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


 
Share:

संक्रमित व्यक्तियों को विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर -एसपी ने भेजा अस्पताल

संक्रमित व्यक्तियों को विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर -एसपी ने  भेजा अस्पताल
सागर ।नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की मौजूदगी में नरयावली विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में कोरोना संकेत व्यक्तियों को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ आज सागर में निकले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उनके घरों से अस्पताल भेजने की कार्यवाही की गई ।
कलेक्टर श्री  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने गुरुवार को मकरोनिया क्षेत्र में निकलेंगे  कोरोना संक्रमित व्यक्ति एवं कैंट क्षेत्र सदर एवं तिली  मधु कर शाह वार्ड में निकले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों  को घर-घर जाकर एंबुलेंस के माध्यम से ट्रिपल सी और आवश्यकतानुसार उनको अस्पतालों में भेजा गया और संबंधित  के घरों  को कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घरों में कंटेनमेंट क्षेत्र बनवाए गए।
विधायक श्री प्रदीप लारिया ने समस्त लोगों से अपील की कि वह कोरोना संक्रमण की चयन को तोड़ने के लिए अपने घरों पर रहे एव लॉक डाउन  का शत-प्रतिशत पालन करें।कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने समस्त  नगर वासियों से अपील की है कि  कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन का सहयोग करें और घरों से ना निकले ।उन्होंने समस्त लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूटेगी तब तक कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं होगा और हमें कोरोना कर्फ्यू से भी निजात नहीं मिल पाएगी अतः सभी लोग अपने घरों पर रहकर गाइडलाइन का पालन करें ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा गुरुवार को क्रिस्चियन कॉलोनी ,स्नेह नगर, वैशाली नगर ,तिली वार्ड ,मकरोनिया, राजा खेड़ी, गंभीरया क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों  में जाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से ट्रिपल सी में भेजा गया ।
उन्होंने  ज्ञानोदय छात्रावास में बनी ट्रिपल सी ,मकरोनिया में संत रविदास भवन में बनाई गई ट्रिपल सी एवं सदर क्षेत्र में बनाए गए ट्रिपल सी का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर से दीपक सिंह ने निर्देश दिया कि समस्त कंटेनमेंट क्षेत्र में तत्काल सर्वे कराया जाए एवं मेडिकल किट का वितरण किया जावे साथ में प्रतिदिन सैनिटाइजर एवं दवा का छिड़काव किया जाए।

Share:

पं.नेहरू की पुण्यतिथि पर राशन सेवा अभियान के साथ याद किया सेवादल ने


 पं.नेहरू की पुण्यतिथि पर राशन सेवा अभियान के साथ याद किया सेवादल ने

साग़र। हर दिन के साथ हर नई तारीख अपने आप में कोई न कोई किस्सा जरूर अपने साथ लेकर आती है. आज देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि है. पंडित नेहरू आजाद भारत के निर्माण में एक बड़ा योगदान रखते हैं.  नेहरू जी16 साल 9 महीने और 12 दिन भारत के प्रधानमंत्री रहे है।सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने भारतरत्न प्रथम प्रधानमंत्री को याद करते हुये कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भारत को दुनिया के सामने लाया और हमारी अर्थव्यवस्था, हमारी संस्कृति और हमारी मेहनती प्रकृति को सफलता के रास्ते पर बढ़ाया. वे आधुनिक भारत के निर्माता हैं।
वरिष्ट कांग्रेसी रामकुमार पचौरी ने कहा कि नेहरू जी के कार्यकाल कई योजनाओं मे आईआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे संस्थान की स्थापना, भाखड़ा-नांगल बांध परियोजना, 1956 की औद्योगिक नीति संकल्प प्रमुख है,इनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पं जवाहरलाल नेहरू जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगातार 27 वे दिन दीन-हीन जनों को भोजन सामग्री में आटा दाल चावल दूध बिस्कुट आज चमेली चौक  रामबाग मंदिर के पास वितरित किया गया, आज सेवादल द्वारा विकंलाग,दिव्यांग और नेत्रहीनों को राशन वितरण किया गया

सिंटू कटारे जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल ,वरिष्ट कांग्रेसी रामकुमार.पचौरी, द्वारका चौधरी,कल्लू पटैल,रामगोपाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी 
जयदीप यादव, प्रवीण यादव, रोहित,अंकुर, हनी,अरविंद राजपूत,अजय ठाकुर,मयंक तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए
 
Share:

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, ★ कलेक्टर दीपक सिंह ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामला

कलेक्टर की फेंक फेसबुकआईडी बनाई और मांगे लोगो से पैसे, 
★ कलेक्टर दीपक सिंह  ने सतर्क रहने की अपील की और साईबर सेल में सौंपा मामला

साग़र। ( तीनबत्ती न्यूज़)  । फेसबुक आईडी हैक करके पैसे मांगने की घटनाएं खूब हो रही है। ऐसा ही एक मामला साग़र जिले के कलेक्टर दीपक सिंह का सामने आया। किसी ने उनकी निजी फेंक फेसबुक आईडी बनाकर लोगो से पैसे मांगने शुरू कर दिया। कलेक्टर 
दीपक सिंह के जैसे ही आता चला तो 
तत्काल साईबर सेल को मामला सौंपा और लोगो से सतर्क रहने की अपील की।

कलेक्टर ने अपनी फेसबुक आईडी पर मेसेजे भी पोस्ट किया कि

फेक आईडी से रहे सावधान ! 
कतिपय अज्ञात तत्वों द्वारा मेरा फेक फेसबुक आईडी बनाया गया है.
आप सभी मित्रों की जानकारी में लाना चाहता हूं, कि ऐसे किसी भी तत्वों का मैसेज आए, तो उनके झांसे में ना आए वरन तत्काल ब्लॉक अथवा रिपोर्ट करें.
मामला साइबर सेल के संज्ञान में है, वह इसकी जांच कर रहें है.

दीपक सिंह (IAS)
कलेक्टर, सागर.

Share:

Archive