Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP: चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर के लिए 40 लाख रुपए की मंजूरी, साग़र में बनेगा हॉकी का सेंटर

MP:  चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर के लिए 40 लाख रुपए की मंजूरी, साग़र में बनेगा हॉकी का सेंटर

★ प्रदेश को छह खेलो इण्डिया सेंटर की मिल चुकी है स्वीकृति



भोपाल प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेलों के विकास में ली जा रही रूचि और सतत प्रयासों के परिणाम स्वरूप भारत सरकार के युवा कार्यक्रम, खेल मंत्रालय, नई दिल्‍ली द्वारा मध्य प्रदेश को चार जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर बनाने के लिए 40  लाख रुपयों की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अन्तर्गत दतिया में रोईंग, मुरैना में एथलेटिक्‍स, सागर में हॉकी एवं देवास में बैडमिंटन खेल के सेंटर स्‍थापित किए जाएंगें। इससे पूर्व प्रदेश के छह जिलों में खेलो इंडिया सेंटर की स्वीकृति केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है। इनमें सिवनी, मंदसौर, बैतूल, दमोह होशंगाबाद और शिवपुरी में एक एक हॉकी का खेलो इंडिया सेंटर शामिल है।
खेलो इंडिया भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत सभी राज्‍यों एवं केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 1000 खेलो इण्डिया स्‍मॉल सेन्टर स्‍थापित किए जाना है। इस योजना को विकसित करने का निर्णय जून, 2020 में लिया गया था जिसमें मध्‍य प्रदेश राज्‍य भी शामिल है।देश में खेलो इण्डिया स्‍मॉल सेंटर की संख्‍या 360 हो गई है ।
जमीनी स्‍तर पर खेल अधोसंरचना की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा खेलो इण्डिया सेंटर प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस योजना के सम्बन्ध में केन्‍द्रीय खेल मंत्री.श्री किरेन रिजिजू ने बताया कि वर्ष 2028 के ओलंपिक में भारत को शीर्ष 10 देशों में से एक बनाने का हमारा प्रयास है । इस लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए कम उम्र से ही बड़ी संख्‍या में प्रतिभावान खिलाड़ियों की खोज करना और उनकी पहचान कर प्रतिभा को निखारना है । उन्होंने विश्‍वास व्यक्त किया कि जिला स्‍तरीय खेलो इण्डिया सेंटर्स में अच्‍छे प्रशिक्षकों, उपकरणों और बेहतर खेल सुविधाओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित कर हम सही समय पर सही खिलाड़ियों को खोजने में सक्षम होंगे।

ओलम्पियन अंकित शर्मा ने की सराहना

संपूर्ण देश में विशेषकर मध्‍य प्रदेश में स्‍पोर्ट्स इको सिस्‍टम को मजबूत करने के लिए भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना की सराहना करते हुए रियो ओलम्पियन श्री अंकित शर्मा ने कहा कि खेलों में इस तरह के विकास को देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश खेलों के विकास के लिए बहुमूल्‍य कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना से निश्चित ही प्रदेश के अधिकतम खिलाड़ी लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि मैं चंबल संभाग से हूं जहॉं पूर्व में कम खेल सुविधाएं थीं परंतु प्रदेश की खेल मंत्री जी के प्रयासों से खेलों के विकास में महत्‍वपूर्ण कदम उठाए गए, जिससे संभाग में खेलों को बढ़ावा मिला। प्रदेश में स्थापित खेल अकादमियों के माध्यम से अनेक एथलीट उच्च स्‍तर पर अपना और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
         
स्माल सेन्टर से निकलेंगी खेल प्रतिभाएं*

        भारत सरकार की खेलो इण्डिया योजना के अंतर्गत प्रत्‍येक जिले में विभिन्न खेलों के स्‍मॉल सेंटर बनाए जाएंगे जहां से खेल प्रतिभाएं और स्टार खिलाड़ी उभरेंगे। भारत सरकार की यह योजना उन खिलाड़ियों को भी रोजगार देगी जो वर्तमान में सक्रिय नहीं हैं तथा जो खेल को ही अपना भविष्‍य और कैरियर बनाना चाहते हैं । 
     भारत सरकार द्वारा प्रत्‍येक सेंटर के लिए वित्‍तीय सहायता उपलब्‍ध कराई जावेगी, जिसमें प्रशिक्षकों का मानदेय, उपकरण खरीदी, खेल किट व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल होगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

MP: इंदौर, भोपाल और साग़र सहित सात जिलो का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा सीएम शिवराज सिंह ने पूछा " सागर की पॉजिटिविटी क्यों बढ़ रही है ?

MP: इंदौर, भोपाल और साग़र सहित सात जिलो का पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा

सीएम शिवराज सिंह ने पूछा " सागर की पॉजिटिविटी क्यों बढ़ रही है ? "


भोपाल। मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के प्रकरणों में तेजी से गिरावट आ रही है। अब प्रदेश के 45 जिलों में कोरोना संक्रमण 5% से कम है। संक्रमण की दृष्टि से प्रदेश का देश में 19 वाँ स्थान है। आगामी 31 मई तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण शून्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में प्रदेश में अभी तक 10 हजार 33 कोविड मरीजों का संबंद्ध निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया गया है। योजना में वर्तमान में कोरोना के 5810 मरीज उपचार प्राप्त कर रहे हैं और 4223 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में किल-कोरोना अभियान के अंतर्गत शत-प्रतिशत (6 करोड़ 7 लाख 73 हजार 15) ग्रामीण जनता का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया है।  घर-घर जाकर सर्दी, बुखार, खाँसी के मरीजों की पहचान की गई  तथा उन्हें नि:शुल्क मेडिकल-किट वितरित किए गए। शहरी क्षेत्रों में कोविड सहायता केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण एवं नि:शुल्क मेडिकल किट वितरित किए गए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 

2182 नए प्रकरण 

प्रदेश में कोरोना के 2182 नए प्रकरण आए हैं। गत 24 घंटों में 7486 मरीज स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय प्रकरणों की संख्या 43 हजार 258 रह गई है। प्रदेश की सात दिनों की औसत पॉजिटिविटी रेट 4.5% है तथा आज की पॉजिटीविटी दर 3.1% है।

सात जिलों में ही 5 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी दर

प्रदेश के सात जिलों इंदौर (8.6%), भोपाल (8.4%), सागर (7.3%), रतलाम (7%), रीवा (6.5%), सीधी (5.2%) तथा अनूपपुर (7.3 %) में ही 5% से अधिक साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर है। तीन जिलों इंदौर (623), भोपाल (433)  तथा सागर (108 ) में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं।

इंदौर में अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर जिले की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि वहाँ कोरोना संक्रमण तेजी से कम करने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की आवश्यकता है। अभी प्रकरणों में गिरावट धीमी है। यदि ऐसा ही रहता है तो 'अनलॉक' करने पर संक्रमण बढ़ सकता है। वार्ड समितियों को सक्रिय किया जाए और संक्रमण रोकने के हर संभव प्रयास किए जाएँ। इंदौर की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 8.6% तथा आज की पॉजिटिविटी दर 7.2% है। किल-कोरोना अभियान सर्वे के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की पॉजिटिविटी दर 8.2% तथा ग्रामीण क्षेत्र की 3.4% है।

सागर की पॉजिटिविटी क्यों बढ़ रही है ?

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर जिले की समीक्षा के दौरान कलेक्टर से पूछा कि जब पूरे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर कम हो रही है, तो सागर की पॉजिटिविटी दर क्यों बढ़ रही है? कहाँ ढिलाई है? सागर की आज की पॉजिटिविटी दर 9.9% आई है तथा यहाँ नए 108 प्रकरण आए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीना रिफायनरी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

सख्ती करें पर जनता से अभद्र व्यवहार न हो 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी कलेक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षकों  को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सख्ती करें, परंतु जनता के साथ अभद्र व्यवहार नहीं होना चाहिए। कुछ प्रकरण आए हैं, जो शर्मनाक हैं। जनता के साथ शालीन व्यवहार होना चाहिए।

उद्योगों को ऑक्सीजन उपलब्ध करायें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन की अतिरिक्त उपलब्धता है, अत: उद्योगों को उनके उपयोग के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं।

भरपूर टेस्टिंग करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि सभी जिलों में कोरोना की अधिक से अधिक टेस्टिंग की जाए, जिससे यथास्थिति का पता चलता रहे तथा उसके अनुरूप प्रयास किए जा सकें।

दूसरे मरीजों के उपचार की भी व्यवस्था रहे 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सभी जिलों के अस्पतालों में कोरोना के अलावा अन्य रोगों के उपचार की व्यवस्थाओं पर भी पूरा ध्यान दिया जाए।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र नगर निगम के छह वार्ड रेड झोंन में और 32 वार्ड ऑरेंज झोन में बाकी ग्रीन में

साग़र नगर निगम के छह वार्ड रेड झोंन में और 32 वार्ड ऑरेंज झोन में बाकी ग्रीन में



साग़र।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। साग़र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास जारी है। कुछ हद तक नियंत्रण हुआ है। नगर निगम ने वार्ड वार एक सूची बनाई है जिसमे कोरोना मरीजो के अनुसार उनको रेड, ऑरेंज और ग्रीन झोंन में बांटा है।  निगम आयुक्त आर पी अहिरवार के अनुसार रोजाना सूची अपडेट हो रही है। कोरोना संक्रमण रोकने निगम प्रशासन,वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटीइयो के साथ काम कर रहा है। इसके साथ ही होंम आईसोलेट मरीजो की निगरानी की जा रही है। कोविड 19 का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही जारी है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें


https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09


वेबसाईट

www.teenbattinews.com



निगम द्वारा जारी  सूची में  रेड झोन में छह, ऑरेंज झोंन में 32 और ग्रीन झोन में  12 वार्ड है। हालांकि कुल वार्ड 48 है। लेकिन सूची 50 की है। इस मामले में आयुक्त आर पी अहिरवार के अनुसार कोविड सेम्पलिंग के समय कुछ लोगो ने वार्ड क्रमांक 49 और 50 भी लिखा दिए। कई लोगो ने एड्रेस गलत लिखे । इस कारण पोर्टल पर वार्ड संख्या बढ़ गई। उनको एक अलग सूची वार्ड संख्या के आधार पर बना दी गई। अतिरिक्त सूची वाले मरीजो का पता कर उसको अपडेट किया जा रहा है। 


लगातार किया जा रहा है अनलॉक करने का प्रयास


नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार द्वारा  नगर निगम की संपूर्ण अधिकारी कर्मचारियों के साथ निरंतर बागों में जन जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसके  लिए श्री अहिरवार द्वारा जनप्रतिनिधियों जिनमें नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं समस्त वार्डो के वार्ड पार्षदों के सहयोग से प्रतिदिन आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित कर की जा रही हैं ।आपदा प्रबंधन समिति की बैठकों में जिस वार्ड मैं कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलता है उसका घर  कंटेनमेंट किया जा रहा है एवं संबंधित को ट्रिपल सी में लाकर आइसोलेशन में रखा जा रहा है।

 नगर निगम कमिश्नर श्री अहिरवार ने बताया कि जनप्रतिनिधियों वार्ड वासियों एवं नगर निगम की सतत प्रयासों से जहां 22 अप्रैल को 712 कोरोना संक्रमित  मरीज 50 वार्डों में मिली थे, वही आज दिनांक को नगर निगम की 50 वार्डों में मात्र 178 व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं ।

उन्होंने बताया कि समस्त वार्डों को येल्लो जोन में करने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है जिसके तहत जिस वार्ड में 10 या उससे अधिक मरीज प्राप्त होंगे उसको रेड जोन में रखा गया है, इसी प्रकार 1 से लेकर 09 मरीज उस वार्ड को  ऑरेंज जवान में रखा गया है और जो वार्ड जीरो की स्थिति में होगा उसको एलो में रखा गया है ।  नगर निगम  के समस्त वार्ड में 6 वार्ड रेड जोन स्थिति में ,32 वार्ड अरेंज ज़ोन की स्थिति में एवं 12 वार्ड ग्रीन जोन की स्थिति में आ गए हैं।  उन्होंने बताया कि समस्त लोगों का यह प्रयास होगा कि 31 मई के पूर्व समस्त वार्डो को येल्लो ज़ोन की स्थिति में लाया जा सके और कोरोना कर्फ्यू से मुक्त किया जा सके ।


देखे पूरी सूची : 


---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------










Share:

SAGAR: कोविड 19 टीकाकरण 27 से 31 मई तक इन केंद्रों पर होगा

SAGAR: कोविड 19 टीकाकरण 27 से 31 मई तक इन केंद्रों पर होगा


सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनाकं 27,28.29.एवं 31 मई 2021 को कोविड 19 वैक्सीनेषन, सागर षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।  

शहरी क्षेत्र सागर में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के हितग्राहियों का वेक्सीनेशन ।
1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4.न्यू कैंट स्कूल सदर।
5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)  

ग्रामीण क्षेत्र सागर में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के हितग्राहियों का वेक्सीनेशन
1.कन्या हाईस्कूल बण्डा।
2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
3.नगर भवन शाहगढ़।
4.मंगल भवन जैसीनगर।
5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
6.हाईस्कूल राहतगढ़।
7.पंचायत भवन केसली।
8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
9.कन्या हाई स्कूल रहली ।
10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।
11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी
12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना ।
को- वैक्सीन का द्वितीय डोज ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण केन्द्र में होगा।
1- देवरी में महराजपुर, बरकोटी, ओर देवरी।
2- रहली में छुल्ला, छिरारी, गुन्जौरा, भटौली, रौन ओर गढ़ाकोटा।
3- केसली में सहजपुर, झिरिया,आधारपुर।
4- शाहपुर में सुरखी, ढाना, कर्रापुर ओर शाहपुर।
5- बीना में मण्डीबामोरा, भानगढ़, आगासौद ओर बीना।
6- शाहगढ़ में बरायठा, बराज,पापेट,हीरापुर, खटौराकलां।
7- मालथौन में बादरी, बरोदियाकलां, रजवास ओर मालथौन।
8- राहतगढ़ में भैसा, पीपरा, सीहोरा, ओर राहतगढ़।
9- खुरई में खिमलासा, ओर खुरई।
10-जैसीनगर में बिलहरा ओर जैसीनगर।
11-बण्डा में चकेरी विनेका, पटौआ ओर बण्डा।

को- वैक्सीन का द्वितीय डोज सागर शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केन्द्र में होगा।
   1- महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।

वैक्सीन कितने सप्ताह के अन्तराल में द्वितीय डोज लगवाना हैंः-

 1-कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज में 12 से 16 सप्ताह के अन्तंराल से  लगाया जा रहा हैं
 2-कोवैक्सीन वैक्सीन के द्वितीय डोज में 4 से 6 सप्ताह के अन्तराल से लगाया जा रहा हैं  
सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे । जब आपका समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर द्वितीय डोज लगवाने जाये और असुविधा से बचें । जिनको द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जा रही हैं
     कोरोना महामारी से  बचाव एक मात्र उपाय कोविड-19 टीकाकरण हैं विशेषज्ञों की राय सभी को कोविड-19 के दोनों टीके अवश्य लगवाना  चाहिये ताकि स्वंय सुरक्षित ,परिवार सुरक्षित व क्षेत्र सुरक्षित हो सकता है। भ्रान्तियों एवं अफवाहों से दूर रहें शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

आयुष्मान कार्ड साग़र जिले में अब तक 357 व्यक्तियों का इलाज संपन्न और 267 उपचार रत

आयुष्मान कार्ड साग़र जिले में अब तक 357 व्यक्तियों का इलाज संपन्न और 267 उपचार रत

सागर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार ज़िले में आयुष्मान कार्डधारी पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जा रही है। इस क्रम में ज़िले में अब तक 357 व्यक्तियों का इलाज किया जा चुका है, 267 व्यक्ति उपचार रत हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ पा रहे ऐसे व्यक्तियों पर 32, लाख 11 हज़ार पाँच सौ रुपये की राशि इलाज पर ख़र्च की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जिले के समस्त कोविड का उपचार कर रहे ऐसे चिकित्सा संस्थान जो आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोविड के उपचार हेतु अधिकृत है, उन्हें सख्त हिदायत दी है कि वे योजना के तहत भर्ती कोविड मरीज़ों को पूरी तरह से निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराने। यदि निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि किसी आयुष्मान के कोविड मरीज़ से बाहर से नगद में दवा मंगाई गई है तो उनके विरूद्ध कठौर कार्यवाही की जायेगी।
    कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने स्पष्ट किया कि आयुष्मान योजना के तहत मुख्यमंत्री कोविड - 19 उपचार योजना के तहत गरीबों का निःशुल्क उपचार होना है। इसमें दवा, जॉच, बिस्तरों का समस्त शुल्क सम्मिलित है। अतः संबंधित का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क होना है।

नियुक्त नोडल अधिकारी देंगे ध्यान

कलेक्टर  श्री दीपक सिंह ने चिकित्सा संस्थान वार नियुक्त समस्त नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि वे नियमित रूप से चिकित्सा संस्थान के अंदर जाकर आयुष्मान कार्डधारी मरीज एवं उनके परिचनों जानकारी लेते रहेंगे कि उनसे कोई किसी प्रकार का शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है। अगर कोई शुल्क लिया जा रहा है, तो तत्काल इसकी जानकारी संबंधित एसडीएम या उन्हें देंगे।

  ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: मकरोनिया में एक जून तक बढा कोरोना कर्फ्यू, सभी छूट की गई खत्म

SAGAR: मकरोनिया में एक जून तक बढा कोरोना कर्फ्यू, सभी छूट की गई खत्म 

साग़र। जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक सिंह ने साग़र जिले के मकरोनिया क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक जून की सुबह 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू बढा दिया है।  इसके आदेश जारी कर दिए है। मकरोनिया में कोरोना कर्फ्यू में दी गई छूटो को खत्म कर दिया गया है। इस क्षेत्र में सख्ती बढाई जाईगी।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीएमसी को लेकर लॉन्ग टर्म प्लानिग की जरूरत, बनाये कार्ययोजना ; मुख्यमंत्री श्री चौहान ★ साग़र, बीना और मकरोनिया में कोरोना संक्रमण ज्यादा, सतर्कता की जरूरत: मन्त्री गोपाल भार्गव

बीएमसी को लेकर लॉन्ग टर्म प्लानिग की जरूरत, बनाये कार्ययोजना ; मुख्यमंत्री श्री चौहान
 ★ साग़र, बीना और मकरोनिया में कोरोना संक्रमण ज्यादा, सतर्कता की जरूरत: मन्त्री गोपाल भार्गव

सागर। बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर ज़िले की कोरोना समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सागर ज़िले को कोरोना मुक्त करने के लिए सभी मिलकर कार्य करें उन्होंने कहा कि सागर एक बड़ा क्षेत्र है। यहाँ जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, स्वयंसेवी संगठन तथा कोरोना वॉलंटियर्स सभी मिलकर एक रणनीति बनाकर कार्य करें जिससे जल्द से जल्द संपूर्ण सागर कोरोना मुक्त हो सके। और यहाँ अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए है कि, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से संबंधित एक लॉन्ग टर्म प्लानिंग की आवश्यकता है जिसके आधार पर आगे आने वाले समय में यह एक बेहतरीन चिकित्सा की सुविधा के प्लेटफ़ॉर्म के रूप में उभरे।उन्होंने कहा कि, इस कार्य के लिए जो भी आवश्यक है उसकी एक कार्य योजना बनाएँ तथा समस्त आवश्यकताओं को एक एक कर पूर्ण करें।

लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि पहले के मुक़ाबले सागर अब ग्रामीण क्षेत्रों में काफ़ी बेहतर स्थिति में है। शहरी क्षेत्रों जैसे बीना, मकरोनिया,  सागर नगर निगम के कुछ क्षेत्रों में और कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों को छोड़कर भाग की तहसील स्तर पहले मेहमान नियंत्रण में है। अतः इन क्षेत्रों में भी रणनीति बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है।

वार्डो में नोडल अधिकारी बनाये : भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि समस्त जन प्रतिनिधि भी लगातार इसके लिए कार्य कर रहे हैं। वार्ड वार बैठकें आयोजित कर क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों के साथ कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि सभी वार्ड के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त हो जो लगातार समस्त गतिविधियों पर नज़र रखे। हाँ ने बताया कि खुराई क्षेत्र में इस तरह से कार्य करने पर आज की स्थिति में वहाँ पॉज़िटिव प्रकरणों की संख्या शून्य है।

ग्रामीण इलाकों में टेस्टिंग बढ़ाये: गोविंद राजपूत
 
परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, शहरी क्षेत्रों में भी टेस्टिंग बढ़ाने की आवश्यकता है। जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक टेस्टिंग होने के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं उसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में भी इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति से कई व्यक्ति संक्रमित हो जाते हैं। अतः टेस्टिंग हो जाने से संक्रमण की चयन टूटेगी।

वार्डो में सख्ती जरूरी: शेलेन्द्र जैन

सागर विधायक श्री शैलेंद्र ने कहा कि, अगले पाँच दिनों में नगर निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में कोरोना आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर कार्य योजना बनाकर सागर को कोरोना संक्रमित मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, आवश्यकता पड़ी तो जिन वार्डो में 10 से अधिक कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज है वहाँ पूरी सख़्ती कर संक्रमण को रोका जाएगा। विधायक श्री जैन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से मांग की कि, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का आवास ऋण का ब्याज 1 साल तक ना रहने के आदेश प्रदान करें।

बीना में सख्ती हो : महेश राय

बीना विधायक श्री महेश राय ने कहा कि, बीना में नानक वार्ड में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। यहाँ भी पूरी सख़्ती से कोरोना संक्रमण मुक्त करने के प्रयास आज से ही प्रारंभ किए जाएंगे।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई इस बैठक में सागर से मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर,  राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, सागर विधायक  शैलेन्द्र जैन, बीना विधायक  महेश रॉय, बंडा विधायक  तरुवर सिंह लोधी, संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला, डीआईजी श्री राम शंकर डेरिया, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श अतुल सिंह के साथ अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कोरोना गाइडलाइन का पालन करें एवं लापरवाही न बरतें तो हम जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौट सकेंगे

 -मंत्री श्री भार्गव

मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि, बुधवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई कोरोना समीक्षा बैठक में उन्होंने सागर की अध्यतन स्थिति के बारे में जानकारी ली। समीक्षा के दौरान उन्होंने टेस्टिंग,  वैक्सीनेशन, दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि के बारे में भी जानकारी ली।

मंत्री भार्गव ने बताया कि, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सागर शहर की जनता से अपील की है कि शहरी क्षेत्रों जैसे मकरोनिया बीना तथा सागर नगर निगम के क्षेत्र जहाँ संक्रमित मरीज़ों के प्रकरण सामने आए हैं वहाँ टेस्टिंग अधिक की जाए साथ ही संक्रमित व्यक्ति आइसोलेशन, कोविड केयर सेंटर और आवश्यकता पड़ने पर अस्पतालों में उपचार पाएँ। इसके साथ ही सभी व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू का पालन करें एवं कोरोना गाइडलाइन जैसे मास्क पहनना, सेनेटाइजर अथवा साबुन का उपयोग करना और दो गज की दूरी का पालन करना, इन सभी बातों का ध्यान रखें जिससे हम जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण पर क़ाबू पा सकें।

उन्होंने कहा कि सागर के कोरोना मुक्त होने पर अथवा संक्रमण की दर अत्यधिक कम होने की स्थिति में एक जून से बहुत सी बुनियादी आवश्यकताओं वाली सेवाओं में छूट मिल सकती है। इससे ज़िले भर का जनजीवन भी सामान्य पटरी पर लौट सकता है। उन्होंने आम जन से अपील की कि,  कोरोना से संबंधित नियमों का पालन करें तथा लापरवाही न बरतें तो एक तारीख़ से हम उम्मीद कर सकते हैं कि, हम सामान्य जीवन की ओर लौट सकेंगे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीएमसी में बच्चों के लिए आईसीयू सहित एक वार्ड होगा तैयार : कमिश्न

बीएमसी में बच्चों के लिए आईसीयू सहित एक वार्ड होगा तैयार : कमिश्नर

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर एवं बच्चों की कोरोना संक्रमित होने के मददेनजर एक आईसीयू एवं एक 30 बिस्तर का वार्ड तैयार किया जाए। उक्त निर्देश संभाग आयुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर तत्काल कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर बच्चों के लिए अलग से आईसीयू एवं 30 बिस्तरों का वार्ड तैयार करें जिससे कि कोई बच्चा कोरोना संक्रमित होता है तो उसे तत्काल इलाज किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्ड में बच्चों के हिसाब से आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावे ।जिसमें  अस्पताल का  माहौल बच्चों के हिसाब से सुविधाजनक हो और बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
  उन्होंने  कहा कि अलग से तैयार किए जा रहे आईसीयू एवं वार्ड में बच्चों के डॉक्टर सहित पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जावे और प्रतिदिन साफ सफाई के साथ सैनिटाइजर भी किया जाए।
  संभाग आयुक्त श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि बी एम सी के कोविंद अस्पताल मैं कोरोना संक्रमण के संक्रमित मरीजों के ना आने के बाद भी बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का कोविड-19 अस्पताल यथावत संचालित किया जाए। उन्होंने  कहा कि हमें पूरी तैयारी के साथ तीसरी लहर का सामना करना है और इसके लिए आवश्यक प्रबंध अभी से सुनिश्चित किए जाएं। 
Share:

Archive