IRAD APP पर दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग सेशन संपन्न ★साग़र पुलिस रही प्रथम स्थान पर, एसपी को मिला सर्टिफिकेट

IRAD APP पर दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टोर्मिंग सेशन संपन्न
★साग़र पुलिस रही है प्रथम स्थान पर, एसपी को मिला सर्टिफिकेट

साग़र। irad  ऐप से दुर्घटनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि की प्रगति की समीक्षा के लिए पीटीआरआई एवं एन आई सी द्वारा दो दिवसीय वर्चुअल ब्रेनस्टार्मिंग सेशन का आयोजन किया गया है। 
मीटिंग में morth ( सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय , भारत सरकार ) द्वारा दिए गए नए विषयों को जोड़ने एवं इस ऐप पर प्रगति की समीक्षा की गई ।
एडीजी श्री डीसी सागर ने बताया की इस ऐप की प्रगति में पुलिस विभाग द्वारा बहुत अच्छी कार्यवाही की गई एवं प्रदेश के 50 जिलों  ने  इस ऐप में डाटा भरना शुरू कर दिया है अन्य विभाग जैसे  राजमार्ग , स्वास्थ्य  , परिवहन  भी इसमें तेजी लावे। मध्यप्रदेश  के सभी जिलों के NIC के डीईओ और रोल आउट मैनेजरों ने इसमें उत्कृष्ट कार्य किया है , विशेषकर सागर, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर,ग्वालियर, सतना,बैतूल आदि। कोविड महामारी के चुनौतिपूर्ण समय में भी वर्चुअल ट्रेनिंग के माध्यम से सभी लोगों ने प्रशिक्षण कार्य संपन्न किया तथा इस ऐप में एक्सीडेंट प्रविष्टि में तेजी लाई । 
इस मीटिंग में कुछ नई बातें भी सामने आई जैसे इस ऐप में गैस तेल या खतरनाक पदार्थों के टैंकरों के परिवहन के दौरान दुर्घटनाओ के लिए आपदा प्रबंधन की संस्थानों को भी  इस एप में स्टेक होल्डर बनाना उपयोगी होगा जो अलर्ट  मिलने पर घटना स्थल पर पहुंच कर आपदा प्रबंधन कर लोगों की जान बचा सके।। इस एप में एक्सीडेंट के स्थलों को भी गूगल मैप में टैग किया जाता है ताकि एक्सीडेंट के वास्तविक स्थल का जनता को  पता चल सके और वो सावधानीपूर्वक वाहन चला सके। 
दो दिवसीय ऑनलाइन मीटिंग में पहले दिन एन आई सी के अधिकारियों एवं मैनेजरों को एडीजी ने संबोधित किया। उनमे पी.टी.आर.आई.से श्री डी.सी.सागर, एडीजी, NIC के श्री अमर कुमार सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, प्रतिपाल सिंह महोबिया, एआईजी, पूजा त्रिपाठी,सब इंस्पेक्टर ,  NIC के श्री स्वदेष श्रीवास्तव एवं श्री राजीव अग्रवाल एवं राज्य तकनीकी विष्लेषक श्री गौतम दये , जिलों के रोल आउट मैनेजरों ने भाग लिया  आज की मीटिंग में सभी जिलों के पुलिसअधीक्षक और नोडल अधिकारी भी शामिल हुये  । उल्लेखनीय है कि आई आर ए डी एप में प्रविष्टि करने में सागर जिला मध्य प्रदेश में प्रथम रहा है जिसके फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक सागर श्री अतुल सिंह को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पाजिटिव हुई और सस्थ्य होकर नए अनुभवों के साथ कोविड सेंटर में सेवाएं दे रही स्टाफ नर्स

पाजिटिव हुई और सस्थ्य होकर नए अनुभवों के साथ कोविड सेंटर में सेवाएं दे रही स्टाफ नर्स 

सागर।  कोरोना काल में अपने घर परिवार को छोड कर कोविड केयर सेंटर में सेवाएं देने वाली छह  स्टाफ नर्स जिन के कारण ही रहली कोविड केयर सेंटर का सफल संचालन हो पा रहा है।इनमें से एक दो तो इस दौरान संक्रमित भी हो चुकी है लेकिन उसके बाद भी हार नही मानी और अपने इलाज के साथ साथ मरीजो का भी समय पर इलाज किया और कोरोना को मात दी,अपने अनुभव और कार्य कुशलता से आज रहली कोविड केयर सेंटर का सफल संचालन इन्ही के माध्यम से किया जा रहा है।
डां गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि रहली सेंटर पर वर्तमान में कुल 12 मरीज स्वास्थ्य लाभ ले रहे है और कल रात में चार मरीज स्वस्थ्य होकर निकले है।आज हम ऐसे ही कोरोना योद्वाओ से आपका परिचय करा रहे है।
यहां हम सबसे पहले बात करेगें सिनियर स्टाफ नर्स कृष्णा विश्वकर्मा की जो कि नियमित कोविड सेंटर पर अपनी डियूटी कर रही है घर में भरा पूरा परिवार है जिसमें एक छोटा नाती भी है जो दादी को बहुत चाहता है लेकिन कोविड सेंटर में डियूटी के कारण दादी घर नही आती उसे दुलार नही कर पाती उन्हे डर रहता है कि कही बच्चे को संक्रमण ना हो जाए।
नेहा नायक व आरती कुर्मी इन दोनो की तैनाती पहले कोविड सेंटर गढाकोटा में लगाई गई थी लेकिन रहली में सेंटर खुले के बाद से ही यहां पर डियूटी कर रही है और अपने अनुभव का लाभ भर्ती मरीजो को दे रही है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पूनम वायकर काम करते समय ये रहली कोविड सेंटर में संक्रमित हो गई थी और यही रहकर स्वयं व मरीजो का इलाज किया और आज खुद भी स्वस्थ्य है और कई मरीजो को भी स्वस्थ्य कर के रवानगी दे चुकी है।
पूनम पटैल जो लगातार डियूटी पर तैनात है इस दौरान परिवार में कोरोना से मौत भी हो गई लेकिन अपनी डियूटी को प्रथम दर्जा दिया और लगातार सेवा में लगी हुई है।
पूजा वैस इनकी शादी के कुछ दिन बाद ही कोरोना की दूसरी लहर आ गई और तब से बिना कोई अवकाश लिए कोविड सेंटर में सेवाएं दे रही है इस दौरान ये भी संक्रमित हुई थी। इन वास्तवित कोरोना योद्वाओ को आज हम सलाम करते है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 24 मई से 30 मई 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल  : 24 मई से 30 मई 2021 तक

★ पंडित अनिल पांडेय

शक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  वैशाख शुक्ल पक्ष की  त्रयोदशी से तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
। इस राशिफल में मैंने आपको  अच्छे और उचित समय के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है जिससे उपयुक्त समय का उपयोग कर आप अपने कार्यों में सफल हो सके। इसके अलावा  सप्ताह में आने वाले खतरों के संबंध में भी मैंने आपको बताने का प्रयास किया है । साथ उन खतरों से निपटने के लिए छोटे-छोटे उपाय बताएं हैं । जिनको अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं और खतरों से बच सकते हैं। मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है ।अच्छा समय उसमें उत्प्रेरक का कार्य करता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट  कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है। 
चंद्र ग्रहण के ऊपर मैंने एक वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हुआ है।

 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 
 मेष राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल 
  यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फलदाई है । सप्ताह के प्रारंभ के दिन 24 ,25 और अंत का दिन 30 मई आपके लिए अत्यंत शुभ है । इन दिनों आप अपने अधिकतर कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। 28 और 29 मई भी ठीक है।
 इस सप्ताह आपको शासन से सहयोग मिलेगा।। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति  हो सकती है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके  शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं। भाग्य आपका मामूली साथ देगा । अधिकारियों से बातचीत करते समय संयम बरतें
 । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें तथा  मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करें।  आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार ।आपका इस सप्ताह का रत्न है पुखराज या सनेला । लग्न राशि के हिसाब से आपको मूंगा पहनना चाहिए। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
 यह सप्ताह आपको कम सफलताएं प्रदान करेगा। 26 27 एवं 30 मई ठीक है। आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह हेतु इस सप्ताह प्रयास करना चाहिए ।शासन से आपको सहयोग मिलेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह घर से निकलने के पहले अपने माता-पिता का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। इस सप्ताह आपको पुखराज पहनने से लाभ होगा । आपका लग्न राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड है। रत्न पहनने के पहले उसको टेस्ट अवश्य करें ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मिथुन राशि के जातकों के लग्न  के स्वामी बुद्ध  26 मई के उपरांत आपके लग्न में पहुंचेंगे तथा आपको सफलताएं दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहेगा । इस  सप्ताह 28 और 29 तारीख आपके लिए सफलताओं का पिटारा लेकर आ रही है। 24 और 25 तारीख भी ठीक है। बाकी दिन सामान्य हैं। 
 । भाग्य सामान्य रूप से ही साथ देगा ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं के साथ किसी बात पर कन्फ्यूजन हो सकती है कंफ्यूजन से बचने का प्रयास करें।। इस कन्फ्यूजन से बचने के लिए आपको कुए के कछुए को लाई खिलाना चाहिए। बीमारी और दुर्घटना से बचने के लिए आपको शनि की शांति का उपाय करवा लेना चाहिए। अगर आपने साल भर के अंदर इस उपाय को करवा लिया है तो पुनः करवाने की आवश्यकता नहीं है। सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार ‌। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपके लग्न के अनुसार रत्न पन्ना  । रत्न धारण करने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपकी कुंडली में शत्रु हंता योग बन रहा है जिसके कारण आप अपने सभी  शत्रुओं को प्रयास कर समाप्त कर सकते हैं। इस सप्ताह 28 और 29 तारीख को छोड़कर के अन्य सभी दिन आपके अच्छे हैं। विशेष रुप से 24 25 और 30 तारीख आपके लिए बहुत अनुकूल है । मुकदमे आदि में भी आपको इस सप्ताह लाभ प्राप्त होगा । गलत रास्तों से धन आने का भी योग है । बड़े कार्यों से भी आपको धन लाभ हो सकता है ।आपको चाहिए कि आप धन लाभ के लिए प्रयास करें । सफलता अवश्य मिलेगी ।अधिक धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के पात्र में जल और अक्षत लेकर प्रातः काल स्नान के उपरांत गायत्री मंत्र के साथ जल अर्पण करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार । सप्ताह का शुभ रत्न माणिक्य । आपका लग्न रत्न मोती है।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
अगर आप किसी यूनियन के नेता है तो यह सप्ताह आपके लिए सफलताओं का पिटारा लेकर आया है। व्यापारी वर्ग के लिए भी यह सप्ताह अत्यंत शुभ है नौकरी पेशा वालों के लिए इस सप्ताह अपने अधिकारी से वाद विवाद होने की संभावना है । इस सप्ताह कार्यालय आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी । नौकरी में सामान्य दिनचर्या ही रहेगी । कोई बड़ा काम प्रारंभ करने के लिए यह अच्छा समय है । 30 तारीख को छोड़कर सप्ताह के बाकी  सभी दिन आपके लिए ठीक है। भाग्य इस सप्ताह आपका अत्यंत कम साथ कम देगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । जीवन साथी  से संबंध अच्छे रहेंगे । जिन जातकों के अभी विवाह नहीं हुए हैं उनके विवाह होने का समय आ गया है । उनको अपने विवाह हेतु प्रयास करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। विवाह के  इच्छुक जातकों को पुखराज धारण करना चाहिए ।आपका लग्न रत्न  माणिक्य है । इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह  उत्तम है । 28 और 29 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। कार्यालय में इस सप्ताह के अंतिम हिस्से में आपको बहुत इज्जत मिलेगी। भाग्य इस सप्ताह 28 तारीख तक आपका साथ देगा  । गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शादी ब्याह में बाधाएं आएंगी । सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप पिताजी के कष्ट के बचाव के लिए मंगल की शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार । सप्ताह का रत्न मूंगा । आपका  लग्न रत्न पन्ना।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल। आपके अच्छे दिन इस सप्ताह से आपके पास आ गए इस समय का पूरा उपयोग करें और सफलताएं अर्जित करें यह पूरा सप्ताह आपके लिए लाभदायक है परंतु 24 ,25 एवं 30 तारीख अति उत्तम है। जनता में आपको बहुत सम्मान मिलेगा पुत्र पुत्रियों का पूरा सुख मिलेगा 27 तारीख के उपरांत भाग्य आपका भरपूर साथ देगा अतः आपको इस समय का पूरा उपयोग करना चाहिए। आपके माताजी पिताजी को मामूली कष्ट हो सकता है कृपया उनका ध्यान रखें ।
 आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान के उपरांत सूर्य देव को सूर्य के मंत्र से या गायत्री मंत्र जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार । सप्ताह का रत्न मूंगा ।  लग्न राशि का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के अविवाहित जातकों के लिए यह बहुत अच्छा समय चल रहा है। जनता में भी आपको सम्मान मिलेगा। यह सप्ताह आपके लिए सामान्य है। 24 और 25 तारीख हानिकारक है । आपके जीवन साथी या आपके स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है। स्वास्थ्य में खराबी है ना आए इसके लिए आपको  इस सप्ताह आप काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए ।आपका सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार । आपका सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला । आपका लग्न रत्न मूंगा।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है आप का अपने पुराने साथियों से अच्छे संबंध आगे आने वाले समय में बहुत फायदा दे सकता है। अतः आप अपने पुराने संबंधों को संपर्क स्थापित कर फिर से जीवित करने का प्रयास करें। 26 और 27 तारीख को छोड़कर बाकी सभी दिन लाभदायक है । परंतु इसमें भी 28 और 29 तारीख अत्यंत शुभ है।
  इस अवधि में आपके पास धन  आने का अच्छा योग है। । आपके बच्चों की उन्नति होगी । आप द्वारा विवाह एवं डेटिंग के लिए जो प्रयास किए जाएंगे  वे प्रयास इस वर्ष सफल होंगे ।आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तो था भगवान विष्णु भगवान राम या भगवान कृष्ण जी के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । जिन जातकों का ब्याह नहीं हुआ है  और शीघ्र ब्याह के  इच्छुक हैं, उनको यह कार्य पूरे वर्ष करना है। इस सप्ताह का शुभ दिन शनिवार। इस सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न पुखराज ।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इसका इस सप्ताह कार्यालय में आपकी तूती बोलेगी । पुराने गानों को पूरा करने के लिए यह बहुत अच्छा समय है सप्ताह का प्रारंभ एवं अंत आपके लिए अत्यंत लाभदायक रहेगा । अतः आप अपने पुराने पेंडिंग कामों को तत्काल निपटा लें । अच्छी प्लानिंग के साथ काम करने में आप पूरी तरह से सफल होंगे धन लाभ का योग बन रहा है।
 कार्यालय से आपको सामान्य सपोर्ट मिलेगा । जीवनसाथी या आपको अगर शारीरिक कष्ट हो रहा है तो वह अब समाप्त होगा । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह एवं पूरे वर्ष शनि देव का पूजन करें।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार । सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपको पैसा सोच समझकर खर्च करना चाहिए । शेयर खरीदने या प्रॉपर्टी में पैसा लगाने से पहले आपको पूरा विचार करना चाहिए। प्रेम संबंधों अविवाहित लोगों के विवाह के संबंध में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है ।परंतु उसके लिए आपको प्रयास करने होंगे । आपका भाग्य इस सप्ताह सामान्य है ।अतः परिश्रम पर विश्वास करें । बच्चों को परेशानी हो सकती है । बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह शनिवार का व्रत करें तथा शनिवार को शनिदेव के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें ्। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
आपको अपने सपनों को पूरा करने का समय आ गया है । परंतु अपने सपनों को पूरा करने के पहले धनराशि बहुत सोच समझकर खर्च करें । आप इस  मकान या वाहन खरीद सकते हैं। आपके यहां पर वैवाहिक कार्य भी संपन्न हो सकता है। इस वर्ष आप की एक बड़ी धनराशि खर्च हो सकती है। इस सप्ताह के अंतिम दिन 28 29 और 30 को आप द्वारा किए गए अधिकांश कार्य सफल होंगे । 24 और 25 तारीख थोड़ा कम अच्छी है।। भाग्य आपका ठीक है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा बृहस्पति के शांति का उपाय करवाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार। इस सप्ताह का रत्न मूंगा ।आपका लग्न रत्न पुखराज। परंतु आप अभी पुखराज ना पहने। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।
इस समय शुक्र अपनी स्वराशि में है । वृष मिथुन कर्क सिंह वृश्चिक मकर और कुंभ राशि को लाभ होगा । मैंने अपने पुराने वीडियो में बताया है कि 29 जून  से कोरोना का भारत में डर भारतवर्ष में कम होना प्रारंभ हो जाएगा  तथा 30 सितंबर के उपरांत लोगों के अंदर से कोरोना का डर समाप्त हो जाएगा ।  इसके बारे में पूरा विवरण जानने के लिए आप उस वीडियो को देखें ।वीडियो की लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई है ।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर


 यूट्यूब लिंक https://youtu.be/ca_vJ36lNd8


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR: कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की जानकारी

SAGAR: कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की जानकारी

सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.05.2021 दिन सोमवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन, सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।          
शहरी क्षेत्र सागर
1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4.न्यू कैंट स्कूल सदर।
5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)  
ग्रामीण क्षेत्र सागर
1.कन्या हाईस्कूल बण्डा।
2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
3.नगर भवन शाहगढ़।
4.मंगल भवन जैसीनगर।
5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
6.हाईस्कूल राहतगढ़।
7.पंचायत भवन केसली।
8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
9.कन्या हाई स्कूल रहली ।
10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।
11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी
12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना ।
            कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज में 12 से 16 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं एवं कोवैक्सीन वैक्सीन के द्वितीय डोज में 4 से 6 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं  सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे । जब आपका समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर द्वितीय डोज लगवाने जाये और असुविधा से बचें । जिनको द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जा रही हैं।
     कोरोना महामारी से  बचाव एकमात्र उपाय कोविड-19 टीकाकरण हैं विशेषज्ञों की राय सभी को कोविड-19 के दोनों टीके अवश्य लगवाना  चाहिये ताकि स्वंय सुरक्षित ,परिवार सुरक्षित व क्षेत्र सुरक्षित हो सकता है। भ्रान्तियों एवं अफवाहों से दूर रहें शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीएम शिवराज सिंह कल सोमवार को साग़र मे कोरोना की संभागीय समीक्षा करेंगे

सीएम शिवराज सिंह कल सोमवार को साग़र मे कोरोना की संभागीय समीक्षा करेंगे

सागर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सागर प्रवास पर रहेंगे। श्री चौहान सागर संभाग के सभी ज़िलों की कोरोना की समीक्षा करेंगे एवं संभाग के समस्त जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट की सदस्यों से वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान संभाग के सभी जिलों के जिला, विकासखंड, ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित भी करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 11ः45 पर सागर पुलिस लाइन हेलीपैड पर आकर 12ः00 बजे से कोरोनावायरस की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। कलेक्टर कार्यालय में आयोजित बैठक के मद्देनजर केवल पात्र निर्धारित अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को ही प्रवेश होगा। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र ने कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की सूची

साग़र ने कोविड 19 वैक्सीनेशन के स्थानों की सूची

सागर ।जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि दिनांक 23.05.2021 दिन रविवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन, सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से ऊपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।
          कोविशील्ड वैक्सीन के द्वितीय डोज में 12 से 16 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं एवं कोवैक्सीन वैक्सीन के द्वितीय डोज में 4 से 6 सप्ताह में लगाया जा रहा हैं  सभी हितग्राही इस बात का ध्यान रखे । जब आपका समय हो जाये तभी टीकाकरण सेटर पर द्वितीय डोज लगवाने जाये और असुविधा से बचें । जिनको द्वितीय डोज लगना हैं उन्हें फोन द्वारा सूचना दी जा रही हैं मास्क पहने, दूरी बनाकर रहे,और हाथ समय-समय पर जरूर धोते रहें शासन की गाइडलाइन का पालन करें ।
शहरी क्षेत्र सागर
1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राइव रन) कचहरी रोड।
3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4.न्यू कैंट स्कूल सदर।
5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राइव रन)  
ग्रामीण क्षेत्र सागर
1.कन्या हाई स्कूल बण्डा।
2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
3.नगर भवन शाहगढ़।
4.मंगल भवन जैसीनगर।
5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
6.हाईस्कूल राहतगढ़।
7.पंचायत भवन केसली।
8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
9.कन्या हाई स्कूल रहली ।
10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।
11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी
12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना । 
Share:

SAGAR : कंटेनर से भिड़ी बुलेरो, 2 , की मौत

 SAGAR : कंटेनर से भिड़ी बुलेरो, 2 , की मौत

सागर  ।  सागर जिले के राहतगढ थाना अंतर्गत सीहोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में धसान नदी पुल एवं ठाकुर बाबा मंदिर के पास कंटेनर ट्रक चालक  द्वारा अचानक ब्रेक लगाए जाने से पीछे आ  रही  बुलेरो गाड़ी  जा भिड़ी. जिसमें बुलेरो में सवार  ड्राईवर सहित एक अन्य युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को तडक़े सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच कंटेनर क्रमांक एमपी 09 सी सी 9121 में बुलेरो क्रमांक एमपी 04 सी बी 9362 पीछे से टकरा गई. प्रदीप पिता तखत सिंह लोधी 26 साल निवासी मानपुर जिला रायसेन एवं करन सिंह लोधी पिता संतोष लोधी 24 साल ग्राम करैया जिला अशोकनगर की मौत हो गई. सीहोरा पुलिस ने मृतकों के शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजे और कंटेनर जप्त कर विवेचना में लिया है, चालक फरार है.
Share:

31 मई तक नगरीय निकायों में वार्ड वार क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक प्रतिदिन करें : मंत्री भूपेंद्र सिंह


31 मई तक नगरीय निकायों में वार्ड वार क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक प्रतिदिन करें : मंत्री  भूपेंद्र सिंह

सागर । 31 मई तक संपूर्ण मध्यप्रदेश को कोरोना संक्रमण मुक्त बनाने के लिए समस्त नगरीय निकाय अपने अपने वार्ड की क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक प्रतिदिन करें एवं संक्रमण को रोकने के लिए जन भागीदारी की सहभागिता भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है  साथ ही कोरोना संक्रमण रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन बैठक में करें।
 उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने नगरीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पूर्व मेयर, नगरपालिका,नगर परिषद,नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा पार्षदों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए  । मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह  ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों की वर्चुअल कान्फ्रेंस में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के बारे में जानकारी भी दी।
  मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि समस्त नगरीय निकायों के वार्डो में  एक एक  नोडल अधिकारी नियुक्त करें और प्रतिदिन शाम के समय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित कर कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों की समीक्षा की जावे और वार्ड में मिल रहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर उनके मकान के सामने कंटेनमेंट जोन बनाए ।साथ में दवा का छिड़काव भी करें। मंत्री श्री ठाकुर ने कहां की आयुष विभाग द्वारा काढ़ा वितरण भी कराया जावे।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि 31 मई तक सागर के साथ-साथ मध्य प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने  के लिए हमें सक्रिय होकर सभी लोगों को जागरूक करना होगा और सर्दी खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की अधिक से अधिक सेम्पिलग करा कर उनका इलाज किया जाए जिससे सर्दी खासी बुखार कोरोना का रूप ना ले पाए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive