बुन्देलखण्ड अंचल में ब्लेक फंगस बढा, 14 मरीज सामने आए, ★ ब्लैक फंगस के इलाज के लिए मंत्री गोपाल भार्गव ने उपलब्ध कराए एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन

बुन्देलखण्ड अंचल में ब्लेक फंगस बढा, 14 मरीज सामने आए, 
★ ब्लैक फंगस के इलाज के लिए मंत्री गोपाल भार्गव ने उपलब्ध कराए एंफोटेरिसिन-बी इंजेक्शन

सागर।  पिछले कुछ दिनों में सागर जिले में ब्लैक फंगस के कुछ प्रकरण सामने आए हैं। इस संबंध में मध्य प्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने
कहा कि बुन्देलखण्ड अंचल में ब्लैक फंगस बढा है। 14 मरीज सामने आए है। जिनका इलाज बीएमसी  और निजी अस्पतालों में चल रहा है। कुछ के ऑपरेशन हुए है। 
उन्हीने गत  दिवस स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से चर्चा कर बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में ब्लेक फंगस के उपचाररत मरीजो के लिए एंटी ब्लेक फंगल इंजेक्शन( एम्फोटेरिसिन बी) उपलब्ध कराए हैं।
ज़िले के लिए यह एक राहत भरी ख़बर है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि, हमें इसके लिए पूरी तैयारी रखनी होगी। उन्होंने ब्लैक फंगस के इलाज से सम्बंधित समस्त दवाइयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में शुक्रवार को मंत्री श्री भार्गव द्वारा बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में 35 नग एंटी फंगल इंजेक्शन प्रदान किये गए हैं जो भर्ती मरीजों को आवश्यकतानुसार लगाए जाएंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल स्तर से जिलेवार आवश्यकतानुसार इंजेक्शनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। जिस ज़िले में जितने प्रकरण हैं, उस संख्या के अनुसार लगातार इंजेक्शनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



'ब्लैक फंगस प्रारंभ में ही बीमारी का पता लगाकर उसका उपचार शुरू करें, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सकें :  कलेक्टर श्री सिंह

कोविड मरीज जिन्हें रेमडिसिवर इंजेक्शन लगे है, या शुगर मरीज है, उनको चिन्हित कर उन्हें ब्लैक फंगस के लक्षण तो नहीं है इसकी जांच की जावे ताकि इस बीमारी के होने से पहले ही उसका पता चल जाये ताकि प्रारंभ में ही उसका उपचार हो जाने से उसको रोका जा सकता है।
यह निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने वीडियो कांफ्रेन्स से ली जाने वाली जिले के समस्त एस.डी.एम., सी.ई.ओ. सी.एम.ओ. एवं अन्य संबंधित जिला अधिकारियों की बैठक मे दिये। बैठक में बताया गया कि बी.एम.सी.के साथ जिला चिकित्सालय में भी इसके इलाज हेतु 10 बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है।
समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दीपकंसिंह ने सभी एस.डी.एम.सहित सी.ई.ओ. और सी.एम.ओ. को निदेश दिये कि वैक्सीनेशन कार्य और सैपलिंग कार्य को शत-प्रतिशत किया जाये तथा व्यक्ति होम आईसोलेट है उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती किया जाये ताकि वह दूसरों को यह बीमारी ना फैल सकें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जहॉ-जहॉ माइक्रो कंसंटेटर क्षेत्र बनाये गये है वहॉ के व्यक्ति बाहर ना घूमे और घर में ही रहे, नही ंतो बाहर घूमते पाये जाने पर उनके खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज करायी जावे। उन्होने जिन स्थानों पर केस ज्यादा सामने आ रहे है, उनकी सी.ई.ओ,.सी.एम.ओ. और तहसीलदारो से फील्ड में जाकर सैपंलिंग कार्य, कान्टेनमेंट क्षेत्र जिसे कोई व्यक्ति बाहर ना घूमे इसकी निगरानी करने के भी निर्देश दिये।
आर.आर.टी.और एम.एम.ओ. टीमों द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये समस्त एस.डी.एम.और सी.ई.ओ.को निर्देश दिये कि प्रतिदिन किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ले और फील्ड में भी जाकर उनके कार्यो की निगरानी करें ताकि प्रभावी तरीके से कार्य हो सकें।
बैठक में निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने सुझाव दिया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम और नियंत्रण के संबंध में वीडियो कांॅन्फ्रेस के माध्यम से समस्त जिले के एस.डी.एम., सी.एस.ओ., सी.ई.ओ. और एम.बी.ओ. से चर्चा करते हुये कहा कि कोरोना की चैन तोड़ने के लिये जरूरी है कि नागरिकों की सैंपलिंग अधिक से अधिक की जावे, किल कोरोना अभियान के तहत्् किये जा रहे सर्वे और डोर-टू-डोर हर सदस्य से जानकारी ले कर जॉच की जावे, साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बने है वहॉ सुनिश्चित किया जावे कि कोई व्यक्ति अंदर या बाहर ना जाये साथ आर.आर.टी.और एम.एम.यू.टीम के कार्यो की मॉनीटिरिंग हेतु हर दो घंटे में उनसे संपर्क किया जाय।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साग़र झील: कार्यो की जांच के लिए कलेक्टर ने की कमेटी गठित, पूर्व सीएम कमलनाथ और भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन आदि ने जताई है कामो को लेकर आपत्ति

साग़र झील: कार्यो की जांच के लिए कलेक्टर ने की  कमेटी गठित, पूर्व सीएम कमलनाथ और भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन आदि ने जताई है कामो को लेकर आपत्ति

साग़र।  ऐतिहासिक लाखा बजारा झील के पुनरुद्धार  का काम साग़र स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा करा या जा रहा है।  अरबो रुपये के हल रहे कार्यो में देरी , गुणवत्ता और तरीको को लेकर  जनप्रतिनिधियों से लेकर आमजनों की चिंताएं बढ़ गई है। झील प्रोजेक्ट विवादों में घिर गया है। नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने भी  काम मे तेजी लाने के समय समय पर निर्देश दिए। लेकिन काम तेजी से आगे नही बढ़ सका। दर्जनो समीक्षा बैठक और निरीक्षण होते रहे  लेकिन कार्य अधूरे पड़े है। इस कारण जनप्रतिनिधियों में भी असंतोष बढा है। 

पिछले दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र कामो में हो रही गड़बड़ियों और डिसिल्टिंग को लेकर लिखा।  हाल ही में भाजपा विधायक शेलेन्द्र जैन ने  अभी तक हुए कामो का सोसल आडिट  करने की मांग की । विधायक के मूताबिक काम मे देरी तो हो ही रही है। वही बैठकों में जो जानकारी दी गई , मौके पर हालात कुछ और दिख रहे है। वही मीडिया ने लगातार कमियों को गिनाना शुरू किया। इसको लेकर कलेक्टर ने एक जांच कमेटी बनाई है। जो 30 मई तक अपनी रिपोर्ट देगी। उधर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने आज गठित की गई कमेटी पर पक्षपात का आरोप भी लगाया है। 

कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

कलेक्टर दीपक सिंह ने आज एक आदेश जारी किया।  जिसके मूताबिक सागर स्मार्ट सिटी के द्वारा लाखा बंजारा झील के किए जा रहे पुनरुद्धार कार्य के संबंध
में विभिन्न समाचर-पत्रों के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हो रही है। उक्त शिकायतों की जांच हेतु निम्नानुसार जांच समिति गठित की जाती है 
1 .श्री भीम सिंह मोहनिया, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग सागर
2 .श्री विजय दुबे कार्यपालन यंत्री नगर निगम सागर
3 . श्री पुष्पेन्द्र सिंह प्रोजेक्ट मैनेज़र जल संसाधन विभाग पीएमयू बीना
4. श्री कमल नरें संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा संभाग सागर
उक्त समिति लाखा बंजार पुनरुद्धार के संबंध निम्न बिन्दुओं पर जांच कर जांच
प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे :

1 . कार्य की वर्तमान भौतिक स्थिति एवं वित्तीय प्रगति
2. टेन्डर की स्वीकृति एवं अनुबंध के अनुसार कार्य का आंकलन
3. कार्य की गुणवत्ता एवं समयावधि में कार्य सम्पादन प्रतिवेदन
4. कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य समयावधि में पूर्ण करने के लिए सुझाव । 

यह समिति दिनांक 30-05-2021 तक जांच सम्पादित करें। यदि जांच में कोई
अनियमितता पाई जाती है तो उसके संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। दिनांक 31-05-2021 तक वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। 

पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा पत्र 


साग़र झील प्रोजेक्ट में हो रही गड़बड़ियों को लेकर पूर्व सीएम कमल नाथ ने चिंता जताते हुए सीएम   शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की।
उन्होंने पत्र में लिखा कि  प्रदेश के जिला सागर मुख्यालय स्थित तालाब, जिसे लाखा वंजारा झील भी कहा जाता है ,की साफ-सफाई एवं सौंदर्याकरण के कार्य हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। यह कार्य सागर स्मार्ट सिटी के माध्यम से सम्मान कराया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हुआ है कि क्षेत्र के कतिपय प्रभावशाली व्यक्तियों के प्रभाव के कारण उक्त  कार्य में अनियमिततायें की जा रही है। तालाव के डीसिल्टिंग कार्य में हो रही अनियमितताओं के सम्बंध में स्थानीय समाचार पत्रों में अनेक समाचार भी प्रकाशित हुए हैं,।  जिनमें कार्य करने वाली ऐजेंसी की भूमिका एवं कार्य प्रणाली पर अनेक प्रश्न उठाये गये है, परन्तु स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है। जनहित में उक्त अनियमितता की निष्पक्ष जांच की
जाना अत्यंत आवश्यक है। आमजन का
सागर मुख्यालय पर स्थित इस तालाब से शहर के आत्मिक लगाव है एवं इसके कायाकल्प को लेकर सम्पूर्ण शहर प्रतीक्षारत है। ऐसे महती कार्य में अनियमितता होना अत्यंत चितनीय है।
मेरा आपसे अनुरोध है कि इस सम्बंध में शासन स्तर से उच्च स्तरीय समिति अविलम्ब गठित की जाकर वर्षाकाल के पूर्व जांच करवाई जाये अन्यथा की स्थिति में भौतिक स्थिति में परिवर्तन हो जायेगा और निम जांच सम्भव नहीं हो सकेगी । कृपया इस हेतु समुचित आदेश जारी कर जांच करवाने का कष्ट करें।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

विधायक शैलेन्द्र जैन  ने झील प्रोजेक्ट के सोशल आडिट की मांग की
 
उधर  विधायक शैलेंद्र जैन ने सागर की लाखा बंजारा झील में चल रहे गहरीकरण और सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के कामकाज पर चिंता व्यक्त करते हुए अब तक हुए कार्य की बिंदुवार जानकारी आमजनता के समक्ष रखे जाने की मांग की है। विधायक जैन ने कहा है कि प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ ने इस विषय उठाया है एवं कुछ शंकाएं व्यक्त की है इसका त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए। लाखा बंजारा झील सागर की आस्था और श्रद्धा का विषय है, इसलिए इस विषय पर आम जन को समस्त तथ्यो की जानकारी देना उचित होगा। विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा है कि सागर झील में चल रहे प्रोजेक्ट के लगातार निरीक्षण, अवलोकन व बैठकों के दौरान उन्होंने लगातार कार्य की मंथर गति पर चिंता व्यक्त करते हुए और व्यापक मशीनरी व श्रमशक्ति के साथ निर्धारित अवधि के पूर्व काम किए जाने को लेकर निर्देशित किया था। यह लगातार देखा जा रहा है कि  कार्य कर रही एजेंसी द्वारा उन्हें कार्य की वस्तुस्थिति के संबंध में भ्रामक जानकारी दी जा रही है। विधायक ने कहा कि कार्य कर रही कंपनी एवं संबंधित अधिकारी सागर की आमजनता के सामने झील प्रोजेक्ट से संबंधित सभी तथ्यों को रखें ताकि कार्य का सोशल आडिट हो सके। कंपनी को किन  बिंदुओं व शर्तों पर कार्य सौंपा गया था। कंपनी अब तक कितना कार्य कर चुकी है और उसका भुगतान किस आधार पर कंपनी को किया जा रहा है यह सारी जानकारी तत्काल सार्वजनिक की जाना आवश्यक है।

पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने जांच हेतु गठित कमेटी पर ली आपत्ति 

कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा लाखा बंजारा झील ( सागर ) तालाब के  किये जा रहे पुनरुद्धार कार्य की जाँच हेतु गठित की गई चार सदस्यीय जाँच कमेटी पर सवाल के निशान लगाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने आपत्ति ली है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर सागर द्वारा गठित जांच कमेटी में ऐसे अधिकारियों को शामिल किया गया है जो पूर्व से ही घोटालों में दोषी पाए गए हैं जिनके  जांच कमेटी में शामिल रहते जांच को निष्पक्ष नहीं कहा जा सकता है।कांग्रेस पार्टी जांच कमेटी में दागियों को किसी भी सूरत में कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और इस जांच कमेटी का हर स्तर पर विरोध करेगी।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीडी उद्योगपति अनूप जैन का निधन , कल शुक्रवार को 11 बजे होगा अंतिम संस्कार

बीडी उद्योगपति अनूप जैन का निधन , कल शुक्रवार को 11 बजे होगा अंतिम संस्कार

सागर । प्रसिद्ध उद्योगपति एवं ढोलक बीड़ी फर्म के संचालक श्री अनूप जैन का सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान आज निधन हो गया है।  दिवंगत अनूप जैन सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन तथा देवरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन के चचेरे भाई हैं। उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को दोपहर 11 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम पर कोविड गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए सीमित उपस्थिति के साथ किया जाएगा। बीड़ी उद्योगपति व समाजसेवी श्री जीवनलाल जैन के भतीजे तथा स्व प्रकाश चंद जैन के बड़े पुत्र दिवंगत अनूप जैन बेहद सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के रहे हैं। उनके दो भाई अभय व योगेश एवं  तथा पत्नी और 2 बेटियां हैं। उनके असमय निधन के समाचार से सामाजिक राजनीतिक तथा व्यापारिक क्षेत्र में दुःख की लहर व्याप्त हो गई है। उनके निधन पर  विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।




---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


----------------------------- 
Share:

SAGAR : दस देशी बम मिले, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

SAGAR : दस देशी बम मिले, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट


सागर।  सागर के सुरखी थाना अंतर्गत सींगना निटर्री गांव के पास  10 बम हथगोले पडे मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गयी।गांव के लोगो ने बिलहरा चौकी फ़ोन कर इस घटना की जानकारी दी।जिसके बाद  बी डी एस और पुलिस टीम मौके पर पहुचकर इन हथगोलों की बारे में जानकारी ली।जिसके बाद इस नतीजे पर पहुचे की जंगली सुअर और जानवरों को मारने के लिए इस तरह के हथगोलों का देसी रूप में इनका उपयोग किया जाता है।मोके पर पहुची बम निरोधक दस्ते ने इन हथगोलों को नष्ट कर दिया।
ASPविक्रम सिंह ने बताया कि 10 रस्सी लिपटे  विस्फोटक पदार्थ  मिले है। बम निरोधी दस्ते ने इनको डिस्पोज कर दिया है। 
हालांकि इतनी मात्रा में कैसे आये इस बात का पुलिस अभी भी पता नही लगा पाई है पर इतना जरूर है पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : 104 वर्षीय वृद्धा ने हराया कोरोना को

SAGAR : 104 वर्षीय वृद्धा ने हराया कोरोना को

सागर ।  जब जीने की ललक, जज्बा और स्वयं पर विश्वास हो तो 104 वर्ष की उम्र में भी कोरोना जैसी बीमारी को भी हराया जा सकता है। यह साबित कर दिखाया सागर के भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में भर्ती एक महिला ने।
कोरोना पीड़िता बीना निवासी श्रीमती सुंदर बाई जैन को 10 मई को भर्ती किया गया था। 104 वर्ष की उम्र के कारण शुरुआत में प्रतीत हुआ कि उनकी सेहत में जल्द सुधार होना थोड़ा मुश्किल है। परंतु, बुलंद इरादों के आगे बड़ी से बड़ी मुसीबत नतमस्तक हो जाती है। हौसले देखिए, जब श्रीमती सुंदर बाई से कहा गया कि उन्हें कोरोना से घबराना नहीं है तो उन्होंने उत्तर दिया कि, 'कोरोना मुझसे ज्यादा मजबूत नहीं है। आप चिंता न करें, हम इस बीमारी को भी जीत लेंगे...'।
बता दें कि, क़रीब 10 दिन के इलाज के बाद ही श्रीमती सुंदर बाई पूर्णतः स्वस्थ हो गईं और 19 मई को उन्होंने अपने जीवन के 104 वर्ष (आधार कार्ड के अनुसार ) पूरे कर लिए। उन्होंने कहा कि, कोरोना तन की बीमारी नहीं है मन की बीमारी है। कोरोना का नाम सुनकर ही लोग डर जाते हैं। इसमें डरने की बात नहीं, इसमें लड़ने का काम है। ताकि लोग इस बीमारी से लड़कर उसे जीत सकें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



डॉक्टर सौरभ जैन और उनकी टीम ने निभाया पूरा साथ

अस्पताल के कोविड वार्ड प्रभारी एमडी पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ सौरभ जैन के नेतृत्व में श्रीमती सुंदर बाई का उपचार किया गया। डॉक्टर जैन की टीम और पूरे नर्सिंग स्टाफ ने भी उनकी भलीभाँति देखरेख की। इसके साथ ही सुंदर बाई ने भी इलाज के दौरान सभी को सहयोग दिया। डॉक्टर जैन ने बताया कि इतनी वृद्ध महिला में इस प्रकार का उत्साह बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि, हम सभी को ऐसे व्यक्तित्व से सीख मिलती है कि, मन में विश्वास हो तो व्यक्ति हर जंग जीत सकता है।
डॉक्टर जैन ने बताया कि, गुरुवार सुबह श्रीमती सुंदर बाई ने कहा कि, उन्हें केला खाना है फिर घर जाएँगे। उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर, दोपहर में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया और उनके परिजन उन्हें बीना ले गए।
वर्तमान में भाग्योदय तीर्थ अस्पताल में 80 बेड कोविड-19 मरीजों के लिए हैं, जिनमें से 75 मरीज भर्ती हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोविड में दो भाईयों को खोया, अब ऑक्सीजन बैंक में जुटे योगदान देने , और लगा रहे पौधे

कोविड में दो भाईयों को खोया, अब  ऑक्सीजन बैंक में जुटे योगदान देने ,  और लगा रहे  पौधे

सागर । जिला पंचायत मुख्य कार्यपानल अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले के अभिनव प्रयोग को सफल करने के लिए आज जनपद पंचायत केसली में बिना मास्क जुर्माना में पौधे दिये जाने का काम शुरू हो गया है। इस काम में स्थानीय जनपद अध्यक्ष ने भी अपनी भागीदारी की।
पूजा जैन जनपद सीईओ केसली के मोटिवेशन पर स्थानीय व्यापारी प्रभुदयाल सोनी ने आज 201 पौधे अपने भाईयों की यादगार में निरीक्षण चौकी पर उपलब्ध कराये। श्री सोनी के दो सगे भाईयों का कोविड में निधन हो गया। उन्हें अच्छी तरह से एहसास है कि ऑक्सीजन की चंद सांसों की क्या कीमत होती है। इसीलिए उन्होंने ऑक्सीजन बैंक में अपने भाईयों की यादगार में पौधे भेंट किये। सुश्री जैन ने भी कोविड केयर सेंटर में 20 लीटर क्षमता का ऑक्सीजन कंसेंटेंटर अपनी और से उपलब्ध कराया। ज्ञातव्य है कि कोविड संक्रमण का सामना करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग का समूचा अमला राजस्व और पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

केसली में स्थापित कोविड केयर सेंटर में वर्तमान में 22 लोग जो कोरोना संदिग्ध हैं। 21 कोरोना पॉजीटिव संघन निरीक्षण एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए रखे गये हैं इनमें 3 लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जनपद कार्यालय के पास स्थापित निरीक्षण चौकी में बिना मास्क घूमते पाये जाने अथवा कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को अब पौधे देकर उन्हें रोपित करना और पाल पोषकर उनकी देखभाल करने की सजा दी जा रही है। इससे जिले के अंदर अधिक मात्रा में ऑक्सीजन पैदा होगी पशु पक्षियों के लिए छाया और आवास बनेंगे। लोगों को भी ऑक्सीजन बैंक में अपनी भूमिका निभाये जाने का अवसर मिल सकेगा।
हेमेन्द्र गोविल जनपद सीईओ मालथोन ने आज किल कोरोना अभियान के अंतर्गत बमनौरा दुगाहाकला सेमरालोधी समेत चार पंचायतों में तहसीलदार सतीष वर्मा के साथ मूल्यांकन का कार्य किया। पचांयत स्तर पर 5 से 6 औसतन कोरोना सस्पेक्टेड व्यक्ति भर्ती हैं जिनहें समझाइश देकर औषधि किट उपलब्ध कराई गई इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर अकारण घूमने वाले लोगों को भी टीम ने समझाइश दी। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बीडी उद्योगपति अनूप जैन का निधन , कल शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

बीडी उद्योगपति अनूप जैन का निधन ,  कल शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार

सागर । प्रसिद्ध उद्योगपति एवं ढोलक बीड़ी फर्म के संचालक श्री अनूप जैन का सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में इलाज के दौरान आज निधन हो गया है।  दिवंगत अनूप जैन सागर से भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन तथा देवरी से कांग्रेस के पूर्व विधायक सुनील जैन के चचेरे भाई हैं। उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नरयावली नाका मुक्तिधाम पर कोविड गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए सीमित उपस्थिति के साथ किया जाएगा। बीड़ी उद्योगपति व समाजसेवी श्री जीवनलाल जैन के भतीजे तथा स्व प्रकाश चंद जैन के बड़े पुत्र दिवंगत अनूप जैन बेहद सरल और मिलनसार व्यक्तित्व के रहे हैं। उनके दो भाई अभय व योगेश एवं  तथा पत्नी और 2 बेटियां हैं। उनके असमय निधन के समाचार से सामाजिक राजनीतिक तथा व्यापारिक क्षेत्र में दुःख की लहर व्याप्त हो गई है। उनके निधन पर  विभिन्न राजनीतिक दल, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

किल कोरोना और सेवा ही संगठन विषय पर प्रदेश मन्त्री रजनीश अग्रवाल ने ली बैठक

किल कोरोना और सेवा ही संगठन विषय पर प्रदेश मन्त्री रजनीश अग्रवाल ने ली बैठक

भोपाल। किल कोरोना और सेवा ही संगठन विषय पर प्रदेश मन्त्री रजनीश अग्रवाल ने विदिशा और राजगढ़  जिले की वर्चुअल  बैठक ली । जिसमें जिला अध्यक्ष विधायकगण, जिला -जनपद पंचायतअध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे। विदिशा जिला के गाँव गाँव को कोरोना मुक्त करने की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। 
विदिशा जिले की अहम बैठक में प्रधानमंत्री जी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया कि  किसानों को डीएपी की बोरी पर 1200/- की सब्सिडी देते हुए 140 % सब्सिडी की वृद्धि कर लगभग 15000 करोड़ का अनुदान किसानों को दिया।
जिला अध्यक्ष राकेश टण्डन  ने सेवा ही संगठन-2 की गतिविधियों का वृत्त रखा। विधायक हरि स्प्रे और श्रीमती राजश्री  और मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष तोरण सिंह दांगी  ने भी अपने कार्यवृत की चर्चा की। विदिशा के जनप्रतिनिधि व संगठन मिलकर सेवा कार्य में जुटे हैं।
किल कोरोना सर्वे, निःशुल्क दवाई, निशुल्क राशन, होम आइसोलेशन, पंचायत कोविड केयर सेंटर, वैक्सीन जैसे सभी विषयों को सुनिश्चित कर  सरकार और संगठन का संकल्प- सबने मिलकर ठाना है। गांव गांव कोरोना से बचाना है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

राजगढ़ जिला मण्डल अध्यक्ष बैठक

किल कोरोना और सेवा ही संगठन के विषयों को लेकर राजगढ़ जिले के मंडल अध्यक्षों के साथ वर्चुअल मीटिंग में व्यापक चर्चा हुई।  और गांव गांव को कैसे कोरोना मुक्त किया जा सकता है इस पर व्यापक कार्ययोजना बनी।
मंडल अध्यक्ष संगठन कार्य की महत्वपूर्ण धुरी हैं। वे किल कोरोना सर्वे, निःशुल्क दवाई, निशुल्क राशन, होम आइसोलेशन, पंचायत कोविड केयर सेंटर, वैक्सीन जैसे सभी विषयों को सुनिश्चित कर  सरकार और संगठन का संकल्प को सिद्ध करेंगे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive