
SAGAR : दस देशी बम मिले, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्टसागर। सागर के सुरखी थाना अंतर्गत सींगना निटर्री गांव के पास 10 बम हथगोले पडे मिलने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गयी।गांव के लोगो ने बिलहरा चौकी फ़ोन कर इस घटना की जानकारी दी।जिसके बाद बी डी एस और पुलिस टीम मौके पर पहुचकर इन हथगोलों की बारे में जानकारी ली।जिसके बाद इस नतीजे पर पहुचे की जंगली सुअर और जानवरों को मारने के लिए इस तरह के हथगोलों का देसी रूप में इनका उपयोग...