परमहंस आश्रम में की विशेष प्रार्थना, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने

परमहंस आश्रम में की विशेष प्रार्थना,
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने

सागर  । कलेक्टर  दीपक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह  ने श्री परमहंस आश्रम अमृतझिरिया पहुँचकर  प्रातः स्मरणीय पूज्य गुरुदेव परमहंस संत श्री मुक्तानंद जी महाराज का सानिध्य-शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।पूज्य स्वामी जी ने दोनों अधिकारीगण को बेहतर दायित्व निर्वहन हेतु आशिर्वाद प्रदान किया। साथ ही ओम के जाप की विधि विशेष से अवगत कराया,मानव मात्र अवसाद से कैसे निकले,ये भी बताया।साथ ही आयुर्वेदिक प्रयोगों की भी जानकारी दी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


पूज्य स्वाम जी ने कलेटर श्री दीपक सिंहऔर  पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह को धर्मग्रंथ यथार्थ गीता भेंट की।
इस अवसर पर  कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक  ने श्री परमहंस आश्रम के पूजा स्थल धूना घर कोरोना मुक्त सागर के लिए विशेष प्रार्थना भी की।स्वामी जी ने बताया कि संकट के बादल छंट जाएंगे।योग,आयुर्वेद और अध्यात्म जनकल्याण कर सकते है।लोगों की मदद के लिए प्रशासन के अधिकारी और मेडिकल टीम भी बहुत समर्पित होकर परिश्रम कर रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोविड पॉजिटिव भाई-बहिन हुए स्वस्थ्य तो कोविड केयर सेंटर में किया पौधारोपण


कोविड पॉजिटिव भाई-बहिन 
हुए स्वस्थ्य तो कोविड केयर सेंटर में किया पौधारोपण 


सागर ।सागर की बाहुवली कॉलोनी की नम्रता जैन व  नयन जैन  की कोविड रिपोर्ट पोजेटीव आने पर शासन द्वारा ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर लाया गया। जहाँ उचित देखरेख ,खानपान व सकारात्मक ऊर्जा के चलते 10 दिन में पूर्ण स्वस्थ्य होने पर आज डिस्चार्ज किया गया।
दोनो भाई-बहिनों ने इस खुशी को मनाने हेतु व पर्यावरण संरक्षण की बात को ध्यान में रखते हुए कोविड सेंटर ज्ञानोदय परिसर में ही 11 पौधे लगाने का संकल्प के साथ ही आज 5 पौधे पीपल ,नीम, आम, मंदाकनी, जामुन का रोपण कर उनकी देखरेख का संकल्प लिया। जानकारी देते हुए दोनो ने बताया कि बड़े भाई नीलेश जैन मिशन मुक्तिधाम टीम से जुड़े हैं जिसमें उन्होंने नरयावली नाका शमशान में सैकड़ों पौधे कोविड की पहली लहर के बाद रोपे थे वहीं से इन्हें यह प्रेरणा मिली।
टीम मिशनमुक्तिधाम के सभी सदस्यों ने भाई-बहिन के बेहतर स्वास्थ्य की बधाई दी और सभी से अधिक से अधिक पौधोरोपण करने की अपील की! वहीं इसकी खबर जब निगमायुक्त आर.पी.आहिरवार को लगी तो उन्होंने भी नम्रता और नयन के इस कदम की खूब सराहना व ज्ञानोदय परिसर में रोपे गए पौधों को नियमित पानी व अन्य देखरेख हेतु ज्ञानोदय छात्रावास के कर्मचारियों को निर्देशित किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

विधायक शैलेंद्र जैन ने बनाया आक्सीजन बैंक, 28 कंसट्रेटर और कुछ आक्सीजन सिलेंडरों से की शुरुआत ,मुफ्त रहेगी सुविधा ★ 100 आक्सीजन सिलेंडर और 100 आक्सी फ्लोमीटर भी मंगवाए

विधायक शैलेंद्र जैन ने बनाया आक्सीजन बैंक, 28 कंसट्रेटर और कुछ आक्सीजन सिलेंडरों से की शुरुआत ,मुफ्त रहेगी सुविधा

★ 100 आक्सीजन सिलेंडर और 100 आक्सी फ्लोमीटर  भी मंगवाए



सागर ।  कोरोना आपदा में आक्सीजन संकट से उबरने लोग कई तरह की मदद  कर रहे है। सागर से  भाजपा  विधायक  शेलेन्द्र जैन ने ऑक्सेजन बैंक की आज से शुरुआत की है। उन्होंने 28 आक्सीजन कंसट्रेटर और एक दर्जन छोटेबड़े ऑक्सीजन सिलेंडरों से शुरूआत की । विधायक ने अपना मोबाइल नम्बर ब्यहि दिया है। जिसमे लोग 24 घण्टे में कभी भी इनको मंगा सकते है। उन्होंने कंसट्रेटर / सिलेंडर लाने ले जाने लिए एक वाहन भी रखा है। ये सारी व्यवस्थाएं मुफ्त रहेंगी। 

विधायक शेलेन्द्र जैन ने  5 ली प्रति मिनट क्षमता के 28 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ इस बैंक का शुभारंभ किया इसके लिए उन्होंने अपना नंबर भी जारी किया है । 9425170511, जिस पर लोग अपनी मांग रख सकते हैं और उन्हें चिकित्सक की सलाह पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा।
विधायक जैन ने बताया कि आज हम बहुत ही पवित्र और पुण्य भाव से इस ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कर रहे हैं । एक ऐसे ही कार्यक्रमा से इसकी  प्रेरणा मिली । हालांकि इसके पूर्व भी हमने 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का आर्डर कर दिया था जिसमें से 28 कंसंट्रेटर हमारे पास आ गए हैं और शेष 07 कंसंट्रेटर एक-दो दिन में आ जाएंगे। इसके साथ ही अभी 2 दिन पूर्व ही हमने 100 ऑक्सीजन सिलेंडर और 100 फ्लोमीटर का आर्डर किया है, जो हमें एक से डेढ़ सप्ताह के अंदर मिल जाएंगे। अभी फिलहाल हमने एक सुव्यवस्थित ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कर लिया है ।इसे हम होम कोरंटाइन ट मरीजों या स्वस्थ हो चुके मरीजों के लिए जिन्हें कम मात्रा में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है उन्हें चिकित्सक की सलाह पर कंसंट्रेटर और सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

हमने इसकी होम डिलीवरी अपने वाहन से कराने का निर्णय लिया है और उसके उपयोग के बाद व्यक्ति इसे हमारे कार्यालय में पहुचा देगा। उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा है कि हम हर जिले हर विधानसभा में ऑक्सीजन बैंक खोलें ताकि विपरीत परिस्थितियों में लोगों को  ऑक्सीजन के अभाव में अपने प्राण ना त्यागना पड़े।

 इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोविड-19 जिला अभियान प्रभारी शैलेश केशरवानी, श्री मति अनु शेलेन्द्र जैन, विक्रम सोनी,मनीष चौबे, रितेश मिश्रा,श्रीकांत जैन,अखिलेश घोसी, मुकेश साहू अभिषेक जैन आनंद विश्वकर्मा उपस्थित थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

शहर कांग्रेस सेवादल ने वैक्सीन केन्द्रों की संख्या बढाने दिया ज्ञापन

शहर कांग्रेस सेवादल ने वैक्सीन केन्द्रों की संख्या बढाने दिया  ज्ञापन

सागर । शहर कांग्रेस सेवादल सागर ने वैक्सीन को आनलाइन बुक करने मे चल रही अनियमितताओं को लेकर आज म.प्र.के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एस.डी.एम. को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में कोरोना वैक्सीनेशन के आनलाइन बुकिंग मे हो रही गडबडी को तत्काल दुरूस्त करने,वैक्सीनेशन केन्द्रों की संख्या बढाने, 45 साल से अधिक उम्र वालों के अलग से वैक्सीनेशन केन्द्र बनाने,आनलाइन स्लाट बुकिंग में स्थानीय लोगो को ज्यादा लाभ मिले ऐसे कई विषयों को ज्ञापन दिया।
इस मौके पर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि वर्तमान मे कोरोना महामारी से बचाव के लिये देशदुनिया के स्वास्थय विशेषज्ञों द्वारा इससे सबसे बेहतर और कारगर उपाय वैक्सीन को बताया है अतः शासन-प्रशासन से अपील है ,वैक्सीन को लेकर चल रही भम्र की जो स्थिति उत्पन्न हो रही उसे जल्द से जल्द दूर किया जाये साथ ही साथ कटारे ने सभी जनमानस से शीघ्र अतिशीघ्र वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ वरिष्ट कांग्रेसी रामकुमार पचौरी,नितिन पचौरी,जयदीप यादव,प्रवीण यादव,रोहित यादव आदि सेवादल  सदस्य उपस्थित रहे।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पूर्व सांसद शिवराज सिंह का निधन ,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 सांसद शिवराज सिंह का निधन ,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार


साग़र। बुंदेलखंड क्षेत्र के जाने-माने लोकप्रिय पूर्व सांसद एवं दो बार विधायक रहे शिवराज भैया का निधन हो गया उनके निधन से बुंदेलखंड क्षेत्र में जो रिक्तता आई है उसकी भरपाई होना असंभव है । शिवराज सिंह लोधी सबसे पहले वर्ष 1977 मैं बंडा विधायक रहे उसके उपरांत वर्ष 1985 में छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा क्षेत्र से विधायक चुने गए वर्ष 2007 में बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रहेइसके उपरांत वर्ष 2009 मैं दमोह संसदीय  क्षेत्र से सांसद चुने गए श्री शिवराज भैया बुंदेलखंड की राजनीति में काफी दखल रखते थे एवं पूर्व में जनसंघ अब भाजपा के वरिष्ठ नेता के अलावा सभी दलों के सदस्य इनका काफी सम्मान करते थे।
दिनांक 8  अक्टूबर 1943 को मालगुजार परिवार में जन्मे शिवराज सिंह मालगुजार रतन सिंह के एकमात्र सुपुत्र थे वहीं इनकी दो बहने है । कोविड कोरोना का पालन करते हुए इनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया एवं लोगों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्ड्रॉय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल, मन्त्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह  और गोविंद राजपूत सहित सभी ने शोक व्यक्त किया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

ज्ञानोदय कोविड सेंटर से 6 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए , PPE किट पहनकर किया निरीक्षण



ज्ञानोदय कोविड सेंटर से 6 मरीज स्वस्थ्य होकर घर गए , PPE किट पहनकर किया निरीक्षण

सागर। ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से मंगलवार को 6 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना की जंग जीत कर अपने घर के लिए रवाना हुए। समाजसेवी संस्था महिला स्वाभिमान मंडल द्वारा संचालित हेल्प डेस्क के प्रमुख एवं समिति के समन्वयक राजेश रिंकू नामदेव ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार एवं कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर एवं सागर विधायक मा. शैलेन्द्र जैन, नगर निगम आयुक्त आर.पी. राय ने कोविड केयर सेंटर पर समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। 
श्री राजेश रिंकू नामदेव ने, डॉक्टरों व पैरामेडीकल स्टाफ के सदस्यों के साथ कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया व वहां भर्ती मरीजों से सुविधाओं व उनकी समस्याओं को सुना। संस्था के सदस्य प्रतिदिन सुबह से खाना, काड़ा, नास्ता का व्यवस्थित वितरण कराने में योगदान दे रहे है। साथ ही  मरीज के परिजनों को कोरोना से बचने बचाव एवं भर्ती मरीजों की हर कुशल जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से अभी तक लगभग 110 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है। 
इस अवसर पर नोडल अधिकारी पूरन अहिरवार, सहायक अधिकारी दिनेश कन्नोजिया, राजेश रिंकू नामदेव, डॉ. विद्यावारिधि शर्मा, डॉ. रवि मिश्रा, डॉ. हरीश राज, डॉ. भूपेन्द्र सिंह यादव, अनिल गुप्ता, नर्सिंग स्टाफ में ताहिरा बेगम, पूजा चौरिसया, सपना द्वारा पैरामेडिकल स्टाफ की निगरानी में उपचार कराया जा रहा है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR। कोविड वैक्सीन इन केंद्रों पर लगेगी


SAGAR। कोविड वैक्सीन इन  केंद्रों पर लगेगी

साग़र।  जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 19 मई दिन बुधवार को कोविड 19 वैक्सीनेषन, सागर षहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा।
18 वर्ष से उपर कें हितग्राही आनलाईन बुकिंग हेतु प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक मंगलवार, बुधवार, षुक्र्रवार एवं रविवार को बुकिंग हेतु पोर्टल खोला जाता है।
षासन द्वारा कोविषील्ड वैंक्सीन के द्वितीय डोज के बीच में अन्तर 06 से 08 सप्ताह से बढाकर 12 सें 16 सप्ताह करने की मंजूरी दी हें 45 वर्ष से उपर के हितग्राही अपना द्वितीय डोज लगवाने हेतु टीकाकरण केन्द्र पर 12 सें 16 सप्ताह के अन्तर से टीका लगवा सकते है और परेषानियों से बच सकते है एवं कोवैक्सीन के द्वितीय डोज में 04 से 06 सप्ताह के अंतर से टीका लगवा सकते है।

शहरी क्षेत्र सागर
1.महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1 (एम.एल.बी.स्कूल) बस स्टेंड के पास।
2.पी.टी.सी. ग्राडंड (ड्राईव रन) कचहरी रोड।
3.पुलिस लाईन एस.पी. ऑफिस के पीछे।
4.न्यू कैंट स्कूल सदर।
5.हुलासीराम मुखारया हाई स्कूल सदर बाजार।
6.कला एवं वाणिज्य महाविघालय तहसीली।
7.हाईस्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया।
8.पंडित रविषंकर शुक्ल कन्या उच्च.माध्य.विघा. मोतीनगर।
9.दीनदयाल नगर मेेदान मकरोनिया (ड्राईव रन)  
ग्रामीण क्षेत्र सागर
1.कन्या हाईस्कूल बण्डा।
2.कन्या हाईस्कूल गढ़ाकोटा।
3.नगर भवन शाहगढ़।
4.मंगल भवन जैसीनगर।
5.जे.वाय.एस.एस. हॉस्पिटल खुरई।
6.हाईस्कूल राहतगढ़।
7.पंचायत भवन केसली।
8.कन्या हाईस्कूल क्षीर देवरी।
9.कन्या हाई स्कूल रहली ।
10.उत्कृष्ट हाई स्कूल मालथौन ।
11.उ.मा.कृषि विद्यालय सुरखी
12.उत्कृष्ट विद्यालय बीना 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राशन दुकानों का निरीक्षण किया और वितरण किया हितग्राहियों को राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

राशन दुकानों का निरीक्षण किया और वितरण किया हितग्राहियों को  राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर ।  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अनेक गांव के खाद्यान्न वितरण केंद्र पर जाकर स्वयं गरीबों को 5 माह का खाद्यान्न वितरण करते हुए कहा की मध्य प्रदेश की सरकार किसान गरीब की सरकार है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कोरोना महामारी के समय हर वर्ग की सहायता करने में लगे ऐसे में गरीब काम के अभाव में कोई भूखा नहीं सोएगा। आज भाजपा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आप सबके लिए 5 माह की निःशुल्क सामग्री दी जा रही है उन्होंने इस अवसर पर आमजनता को दवाईयों की किट एवं मास्क वितरित किए और सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए आग्रह किया।

आप सुरक्षित रहो इसलिए सब कुछ कर दिया फ्री

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है, भाजपा सरकार द्वारा आम जनता के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का भी श्रीराजपूत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर प्रचार किया जा रहा है खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राशन निःशुल्क दिया जा रहा है, घर-घर जांच निःशुल्क की जा रही है, एंबुलेंस सेवा फ्री है ,इलाज भी निःशुल्क हो रहा है, सब कुछ आपको निःशुल्क है इसके पीछे भाजपा सरकार का और हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि आप घर में रहे और सुरक्षित रहें। आप को सुरक्षित रखने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है कोरोना के कारण मानव समाज पर बड़ा संकट आया है लेकिन हम सब मिलकर इससे निकलेंगे, सरकार हर क्षेत्र में निःशुल्क दवाईयां तथा कोविड सेंटर बनाकर लोगों को कोरोना से बचाने का प्रयास कर रही है।

पूजा पाठ के साथ इलाज भी है जरूरी

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग भ्रम के कारण इलाज नहीं करवा रहे हैं पूजा पाठ में लगे हुए हैं, ईश्वर की प्रार्थना करना अच्छी बात है लेकिन बीमारी का इलाज कराना भी जरूरी है। उन्होंने कहा की ईश्वर साक्षात् नहीं आते वह किसी अन्य वेश में आकर आपको सलाह जरूर दे जाते हैं, ऐसे ईश्वर रूपी शुभचिंतकां की सलाह मानकर अपना इलाज जरूर कराएं आस्था के साथ इलाज भी इस बीमारी के लिए बहुत जरूरी है। कोरोना ऐसी बीमारी है जिससे आप अकेले नहीं आपका परिवार और आपके समाज को भी खतरा होता है श्री राजपूत ने आग्रह किया कर सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जांच जरूर करवाएं।
राशन पर्ची की नहीं है बाध्यता
श्री राजपूत ने राशन दुकानदारों से कहा कि कोरोना काल में सभी लोग परेशान है ऐसे भी कई परिवार है जिनका राशन पर्ची में नाम नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी भी मदद की जाए भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न सोये इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद की जाए तथा उन्हें भी राशन दिया जाए।

सरकारी कर्मचारियों के साथ अपनी जिम्मेदारी भी तय करें

राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान श्री राजपूत ने ग्रामीणों का आवाहन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों का सहयोग करें तथा अपनी भी जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करें, जो लोग घरों में बीमार है उनकी जांच करवाएं तथा इलाज की व्यवस्था करें, कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर कदम आपके साथ हैं लेकिन आपको भी सरकार के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करना होगा तभी हम इस महामारी से निपट पाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह बटयावदा, डॉ.रामसेवक,विनोद ओसवाल, अषोक चैधरी,डेनी जैन, मुलाम जैन, मुंषीलाल यादव चंद्रापुर, रोहन पटैल, गनेष पटैल,महेंद्र पवार, राजकुमार ठाकुर झिला, अजब ंसिह राजपूत, वीरसिंह ठाकुर, सुरेद्र षर्मा, माखन सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह राजपूत, कैलाष राजपूत, नरेष यादव झिला, सीताराम सरपंच,षैतान राजपूत, कुंजन सिंह राजपूत, सरपंच बटयावदा षिवराज यादव, रम्मू अहिरवार सहित षासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।                              

 
Share:

Archive