Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राशन दुकानों का निरीक्षण किया और वितरण किया हितग्राहियों को राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

राशन दुकानों का निरीक्षण किया और वितरण किया हितग्राहियों को  राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने

सागर ।  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अनेक गांव के खाद्यान्न वितरण केंद्र पर जाकर स्वयं गरीबों को 5 माह का खाद्यान्न वितरण करते हुए कहा की मध्य प्रदेश की सरकार किसान गरीब की सरकार है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान कोरोना महामारी के समय हर वर्ग की सहायता करने में लगे ऐसे में गरीब काम के अभाव में कोई भूखा नहीं सोएगा। आज भाजपा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आप सबके लिए 5 माह की निःशुल्क सामग्री दी जा रही है उन्होंने इस अवसर पर आमजनता को दवाईयों की किट एवं मास्क वितरित किए और सभी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए आग्रह किया।

आप सुरक्षित रहो इसलिए सब कुछ कर दिया फ्री

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है, भाजपा सरकार द्वारा आम जनता के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का भी श्रीराजपूत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर प्रचार किया जा रहा है खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के दौरान श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा राशन निःशुल्क दिया जा रहा है, घर-घर जांच निःशुल्क की जा रही है, एंबुलेंस सेवा फ्री है ,इलाज भी निःशुल्क हो रहा है, सब कुछ आपको निःशुल्क है इसके पीछे भाजपा सरकार का और हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि आप घर में रहे और सुरक्षित रहें। आप को सुरक्षित रखने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है कोरोना के कारण मानव समाज पर बड़ा संकट आया है लेकिन हम सब मिलकर इससे निकलेंगे, सरकार हर क्षेत्र में निःशुल्क दवाईयां तथा कोविड सेंटर बनाकर लोगों को कोरोना से बचाने का प्रयास कर रही है।

पूजा पाठ के साथ इलाज भी है जरूरी

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग भ्रम के कारण इलाज नहीं करवा रहे हैं पूजा पाठ में लगे हुए हैं, ईश्वर की प्रार्थना करना अच्छी बात है लेकिन बीमारी का इलाज कराना भी जरूरी है। उन्होंने कहा की ईश्वर साक्षात् नहीं आते वह किसी अन्य वेश में आकर आपको सलाह जरूर दे जाते हैं, ऐसे ईश्वर रूपी शुभचिंतकां की सलाह मानकर अपना इलाज जरूर कराएं आस्था के साथ इलाज भी इस बीमारी के लिए बहुत जरूरी है। कोरोना ऐसी बीमारी है जिससे आप अकेले नहीं आपका परिवार और आपके समाज को भी खतरा होता है श्री राजपूत ने आग्रह किया कर सभी लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जांच जरूर करवाएं।
राशन पर्ची की नहीं है बाध्यता
श्री राजपूत ने राशन दुकानदारों से कहा कि कोरोना काल में सभी लोग परेशान है ऐसे भी कई परिवार है जिनका राशन पर्ची में नाम नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी भी मदद की जाए भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी भूखा न सोये इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी मदद की जाए तथा उन्हें भी राशन दिया जाए।

सरकारी कर्मचारियों के साथ अपनी जिम्मेदारी भी तय करें

राशन दुकानों के निरीक्षण के दौरान श्री राजपूत ने ग्रामीणों का आवाहन करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकारी कर्मचारियों का सहयोग करें तथा अपनी भी जिम्मेदारी निभाते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करें, जो लोग घरों में बीमार है उनकी जांच करवाएं तथा इलाज की व्यवस्था करें, कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर कदम आपके साथ हैं लेकिन आपको भी सरकार के कदम से कदम मिलाकर सहयोग करना होगा तभी हम इस महामारी से निपट पाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान गोविंद सिंह बटयावदा, डॉ.रामसेवक,विनोद ओसवाल, अषोक चैधरी,डेनी जैन, मुलाम जैन, मुंषीलाल यादव चंद्रापुर, रोहन पटैल, गनेष पटैल,महेंद्र पवार, राजकुमार ठाकुर झिला, अजब ंसिह राजपूत, वीरसिंह ठाकुर, सुरेद्र षर्मा, माखन सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह राजपूत, कैलाष राजपूत, नरेष यादव झिला, सीताराम सरपंच,षैतान राजपूत, कुंजन सिंह राजपूत, सरपंच बटयावदा षिवराज यादव, रम्मू अहिरवार सहित षासकीय कर्मचारी उपस्थित रहे।                              

 
Share:

कोरोना के भय से परिजन नही पहुच रहे है अस्थियां उठाने मुक्तिधाम, ★ निगम कर्मचारियों ने नर्मदा नदी में विधि विधान से किया विसर्जन

कोरोना के भय से  परिजन नही पहुच रहे है अस्थियां उठाने मुक्तिधाम, 
★ निगम कर्मचारियों ने नर्मदा नदी में विधि विधान से किया विसर्जन

सागर । मुक्तिधाम में कोविड मरीजो के अन्तिमसँस्कार के बाद उनकी अस्थियां रखी हुई है। उनके परिजन कोरोना के भय से उठाने नही आ रहे है। या खुद पाजिटिव है तो इनके विसर्जन का संकट बना है। जिस कारण  इनका विसर्जन भी नही हो पा रहा है। करीब एक महीने में 20 कोरोना संक्रमित मरीजो की अन्तिम सँस्कार के बाद अस्थियां मुक्तिधाम की दीवाल पर लटकी है। निगम कर्मचारी रोजाना इनको उठाकर टांग देते है ताकि परिजन ले जाये। 
ऐसे में नगर निगम सागर ने एक शुरुआत आज से की है। अब नगर निगम माँ नर्मदा नदी में नरसिंहपुर जिले के बरमान में इनका विसर्जन कराएगा। आज निगम कर्मचारीयो ने मुक्तिधाम में अस्थियां एकत्रित की और 20 लोगो के अंतिम संस्कार के बाद  रखी अस्थियों को ले जाकर नर्मदा नदी में  विसर्जन किया।
नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार
बताते है कि पिछले दिनों मुक्तिधाम के निरीक्षण में दिखा की यहाँ पर अस्थियां रखी हुई है  परिजन किन्ही कानोवश नही आ पाए। करीब 20- 25 दिन इंतजार किया। ऐसे में धार्मिक परम्पराओं के मुताबिक इनका विसर्जन हो । इसके लिए तय किया कि जैसे ही इकठ्ठा होगी । इनको नर्मदा नदी में विसर्जित कराएंगे।
इसकी शुरुआत आज से की।

सोशल मीडिया पर ट्वीट , मिली सराहना


कोरोना का भय
कोविड से हुई मौत, अस्थियां लेने नही पहुचे परिजन,नगर निगम साग़र ने नर्मदा नदी में विसर्जित कराई अस्थियां। बरसात में आज बरमान घाट पर 20 मृतकों के अस्थियां 

@ABPNews @OfficeofSSC @brajeshabpnews 
@collectorsagar



20 लोगो की अस्थियों का हुआ विसर्जन

साग़र में कोरोना काल के कहर में पिछले दिनों लगातार मोते हुई। कोरोना से मृत्यु होने पर 20 शवों का काकागंज मुक्तिधाम में निगम के कर्मचारियों द्वारा विधि विधान से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये अंतिम संस्कार किया गया।इसके बाद इनकी अस्थियों को एक थैला में इकठ्ठा करके मुक्तिधाम में टांग देते है। ताकि लोग ले जाये। लेकिन जब उनकी खारी उठाने के लिए अभी तक कोई  परिजन नहीं आया तो इस स्थिति में निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार  ने मानव धर्म निभाते हुए  इसके विसर्जन की व्यवस्था हिन्दू रीति रिवाज से कराना तय किया। 
आज एक बॉक्स में लाल कपड़ा के ऊपर इन अस्थियो को रखा। बाकायदा इन पर फूल डाले और एक वाहन से नरसिंहपुर जिले के बरमान ले गए। यहां नर्मदा नदी
में एक नाव में सवार होकर इनको नदी में विसर्जित किया गया।

 ये दल गया विसर्जन कराने

आज सुबह काकागंज श्मषान घाट से निगम कर्मचारियों की टीम जिसमें प्रमुख रूप से प्रभारी अधिकारी  प्रहलाद रैकवार,  कुलदीप बाल्मीकि,  आषुतोष सोलंकी, रंजीत साहू, श्री अजय रैकवार, राकेष खटीक एवं उनकी टीम के 10 कर्मचारी सुबह वाहन से बरमान घाट रवाना हुये और वहाॅ अस्थियों  का विसर्जन करके माॅ नर्मदा जी से इनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस कार्य से यह सिद्व होता है कि सरकारी विभाग का कार्य सिर्फ शासकीय काम करना नहीं है बल्कि सामाजिक सरोकारों के कार्यो से भी उसका उतना ही संबंध है जितना कि सरकारी कार्य से और यह कार्य उसी दिषा में मानव सेवा की दिषा में मिसाल है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------



Share:

वैक्सीन के लिए फर्जी तरीके से स्लॉट उपलब्ध कराने वाले दो युवक हिरासत में ★ 800 रुपये लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर कर रहे थे वसूली

वैक्सीन के लिए फर्जी तरीके से स्लॉट उपलब्ध कराने वाले दो युवक हिरासत में
★ 800 रुपये लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर कर रहे थे वसूली 

★ मयंक भार्गव 

बैतूल। 18 प्लस की आयु में वैक्सीन लगवाने को लेकर संकट बना है। वैक्सीन की कम उप्लब्धता के चलते लोगो ने फर्जी बुकिंग करके अवैध कमाई शुरू कर दी है  बैतूल में 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वेक्सीन लगाने के नाम व्हाट्सएप ग्रुप पर 800 रुपये लिए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासकर दिया है। मामले के दो आरोपियों को हिरासत के लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार भारत सरकार के द्वारा चलाए टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के नाम पर बैतूल में हितग्राहियों को टीकाकरण के नाम पर अवैध वसूली कर स्लॉट उपलब्ध करने वाले व्हॉट्सएप्प ग्रुप की शिकायत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट ने की थी। गंज पुलिस शिकायत के बाद जांच में जुट गई।शिकायत के अनुसार टीकाकरण हेतु अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा एक VACCINE SLOTS AVAILABLE नाम से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर 800 रुपए लेकर ऑनलाईन स्लॉट बुकिग किए जाने हेतु व्हाट्स एप्प के माध्यम से विज्ञापन जारी किया गया था। भारत सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष के हितग्राहियों हेतु 100 प्रतिशत निशुल्क ऑनलाईन बुकिंग के आधार पर उनका टीकाकरण होता है । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मध्यप्रदेश में शासकीय कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर यह टीका पूर्व से ऑनलाईन पंजीकृत हितग्राहियों को निशुल्क दिया जाता है ।
 वैकसीन स्लॉट एविलेवल नाम के व्हाट्सएप्प ग्रुप आरोपिगण के द्वारा हितग्राहियों से 800 रुपए लेकर स्लॉट बुकिंग की जा रही थी । इस शिक़ायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस अधीक्षक बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्रद्धा जोशी , अनुविभागीय अधिकारी ( बैतूल ) श्री नितेश पटेल के समक्ष शिकायत प्राप्त होते ही थाना प्रभारी गंज  प्रवीण कुमरे को निर्देशित किया गया कि उक्त व्हॉट्स ग्रुप की जानकारी प्राप्त करें। निर्देशन पर कलेक्टर बैतूल के पूर्व आदेशों के उल्लघन के कारण भारतीय दण्ड विधान की धारा 188. आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 5 ) से 60 तथा राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के उल्लघंन होने पश्चात प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी नरेंद्र यादव , दिनेश कलमे को गिरफ्तार किया जाकर आवश्यक वस्तु एवं मोबाईल जब्त किए गए । प्रकरण की विवेचना जारी है । इनसे पूछताछ जारी है। प्रशासन के मूताबिक वैक्सीन स्लाट बुकिंग निशुल्क है। सभी आन लाईन कर सकते है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नौकरी ज्वाइन करने- हवाई यात्रा से पहुंची हैदराबाद, सागर के जैसीनगर, राहतगढ़ और खुरई की 11 युवतियां

नौकरी ज्वाइन करने- हवाई यात्रा से पहुंची हैदराबाद, सागर के जैसीनगर, राहतगढ़ और खुरई की 11 युवतियां 

सागर ।आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवॉय) कार्यक्रम में सागर जिले की 11 युवतियों ने आज हैदाराबाद की उर्जा प्रबंधन सामग्री निर्माता कंपनी में अपनी ज्वाइनिंग दी है। ये युवतियां ने वेयर हाउस ट्रेड में 6 माह का आवासीय प्रशिक्षण क्वॉसक्रॉप संस्था में भोपाल में प्राप्त किया था। आजीविका मिशन के माध्यम से इन ग्रामीण युवतियों का निःशुल्क प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होते ही इन युवतियों को हैदराबाद की कंपनी में प्लेसमेंट मिला परन्तु वर्तमान कोविड संकट के चलते प्लेस मेंट कंपनी ने इन्हें हवाई टिकिट देकर सुरक्षित यात्रा करवाई और इन युवतियों ने आज हैदराबाद की इस कंपनी में अपने आत्म निर्भर जीवन की शुरूआत की।
जिला कलेक्टर  दीपकसिंह के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के युवक-युवतियों को इस योजना के माध्यम से 3 से 6 माहों का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कराया जाता है प्रशिक्षण पूर्ण होने के  उपरांत देश की विभिन्न उत्पादक कंपनियां इन प्रशिक्षुओं का कैंपस सिलेक्शन करती हैं और नौकरी की शुरूआत कम से कम 12 से 13 हजार रूप्ये प्रतिमाह होती है। जैसीनगर के ग्राम बासा की कुमारी शिवानी कुर्मी, सोनम लड़िया, वैशाली कुर्मी, सीता कुशवाहा, रीता अहिरवार, ग्राम सेमरा गोपालमन की अंसुईया अहिरवार, खुरई के बालोद की हेमलता अहिरवार, राहतगढ़ के ग्राम रजवांस की अनीता कुशवाहा, आरती लोधी, सेमरा घाट की कुमारी चांदनी और उमरिया सेमरा की कुमारी नेहा गौंड ने आज से अपने नये जीवन की शुरूआत की है। शिवानी ने बताया कि हवाई यात्रा का अनुभव बहुत ही रोमांचक और सुखद था कोविड प्रोटोकॉल के कारण हम सभी ने सभी सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ये यात्रा की। हमारी सहेलियों को ये यादगार सफर होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


 डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि आत्म निर्भर मप्र के अंतर्गत जिले के ग्रामीण युवक-युवतियों को इंदौर भोपाल, सागर, बण्डा, आदि स्थानों पर कौशल प्रशिक्षण की सुविधा है। जहां इनकी काउंसलिंग कर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। प्रशिक्षण उपरांत वे प्लेसमेंट में जाकर आत्म निर्भर बनते हैं। जिले के 250 से अधिक प्रशिक्षुओं ने बीते वित्तीय वर्ष में प्रशिक्षण पूर्ण कर प्लेसमेंट पाया सागर के प्रशिक्षण केन्द्र में श्री गढपाले ने पूर्व में ये दल रवाना भी किये हैं। कौशल प्रशिक्षण के इस कार्यकम में 8 वीं कक्षा अथवा उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है इसके अलावा रोजगार मेलों के आयोजन कर सभी प्रकार के बेरोजगारों को निजी क्षेत्रों में आत्म निर्भर बनने का अवसर मिलता है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : निजी अस्पतालों के विरूद्ध शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित

SAGAR : निजी अस्पतालों के विरूद्ध शिकायतों की जांच हेतु समिति गठित

सागर ।  मध्यप्रदेश शासन मुख्य सचिव कार्यालय मंत्रालय भोपाल के आदेश द्वारा लेख किया गया है कि प्रदेश में विभिन्न निजी स्वास्थ संस्थाओं द्वारा कोविड -19 का इलाज किया जा रहा है । इन अस्पतालों के द्वारा चिकित्सा पर होने वाले व्यय के स्वतः घोषित पैकेजेस राज्य शासन के पोर्टल https://sarthak.nhmmp.gov.in/covid 
में प्रदर्शित हैं ।
निजी अस्पताल इन पैकेजेस के अनुरूप ही मरीजों की विलिग करें तथा किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर अस्पताल प्रबंधन के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जाच करने तथा आवश्यक समाधान करने के लिये शासन स्तर पर समिति गठित की गई हैं ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा इसी प्रकार सागर जिला अन्तर्गत निजी अस्पतालों के विरूद्ध बिलिंग आदि के सबध में प्राप्त होने वाली शिकायतो की जांच कर प्रतिवेदन शासन की ओर प्रेषित करने हेतु निम्नानुसार समिति गठित की गई है।
समिति में शहरी क्षेत्र हेतु श्री अखिलेश जैन, अपर कलेक्टर सागर अध्यक्ष होंगे।  श्री सी ० एल ० वर्मा , नगर दण्डाधिकारी सागर सदस्य सचिव, श्री राकेश अहिरवार, अधीक्षक , भू - अभिलेख सागर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
समिति में ग्रामीण क्षेत्र हेतु श्री इच्छित गढ़पाले , अपर कलेक्टर विकास एव जिला पंचायत सीईओ सागर अध्यक्ष होंगे। अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) सदस्य सचिव एवं तहसीलदार सदस्य होंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है। 
Share:

SAGAR : कोरोना के भय से अपने नहीं पहुँचे खारी उठाने, नगर निगम कर्मचारी बरमान में करेंगे अस्थि विसर्जन

SAGAR : कोरोना के भय से अपने नहीं पहुँचे खारी उठाने, नगर निगम कर्मचारी बरमान में करेंगे अस्थि विसर्जन

सागर । कोरोना के भय से जब अपने ही खारी उठाने नहीं पहुँचे तो नगर निगम के कर्मचारियों ने एक मिसाल पेश की। उन्होंने स्वयं बीड़ा उठाया और अब वे बरमान पहुँच कर पूरे विधिविधान से अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न कराएंगे। 
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कोरोना से मृत्यु होने पर 20 शवों का काकागंज मुक्तिधाम में निगम के कर्मचारियों द्वारा विधि विधान से कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुये अंतिम संस्कार किया गया। परंतु, जब उनकी खारी उठाने के लिए अभी तक कोई नहीं आया तो इस स्थिति में निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार के निर्देश पर नगर निगम के कर्मचारी उन शवों की खारी लेकर कल बरमान रवाना होगे और वहाँ पहुँचकर विधि विधान से अस्थि विर्सजन का कार्य सम्पन्न करायेंगे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुआखेड़ा पर नही मिला डाक्टर और मेडिकल स्टाफ, निरीक्षण करने पहुचे भाजपा विधायक प्रदीप लारिया ★ नाराज विधायक बोले जब डाक्टर ही नही है तो इसको बन्द कर दे, ऐसे स्वास्थ्य केंद्र से क्या फायदा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरुआखेड़ा पर नही मिला डाक्टर और मेडिकल स्टाफ, निरीक्षण करने पहुचे भाजपा विधायक प्रदीप लारिया

★ नाराज विधायक बोले जब डाक्टर ही नही है तो इसको बन्द कर दे, ऐसे स्वास्थ्य केंद्र से क्या फायदा


साग़र। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की दशा ग्रामीण इलाकों में किस हाल में है। इसका पता कोरोना संक्रमण के गांवों में तेजी से बढ़ते ही अब पता चल रहा है। शिवराज सरकार के विधायकों में स्वास्थ्य सुविधायाओ - व्यवस्थाओं को लेकर लगातार नाराजगी बढ़ रही है।  ऐसा ही मामला साग़र जिले की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बा जरुआखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामने आया। 
पिछले तीन दफा से लगातार विधायक प्रदीप लारिया आज स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुचे।लेकिन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में ना मेडिकल स्टाफ और ना डॉक्टर मिले और जब ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 4 साल से डॉक्टर ही नहीं है और यहां तक कि जो यहां पदस्थ अन्य पैरामेडिकल स्टाफ था उन्हें दूसरी जगह अटैच कर दिया है। यहां पर व्यवथायो पर विधायक नाराज हुए। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मीडिया से बात करते हुए पिछले तीन दफा से नरयावली के विधायक और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष  प्रदीप लारिया ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ ना होने की कई बार शिकायतें की और मैंने कई दफा जिला स्तर व भोपाल स्तर पर पत्र लिखा लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। अब ग्रामीण अपनी समस्या जनप्रतिनिधि से ही कहेंगे । साथ ही उन्होंने कहा कि वह जिला प्रशासन को चेतावनी दे रहे हैं इस स्वास्थ्य केंद्र में 7 दिन के अंदर डॉक्टर और इस स्वास्थ्य केंद्र मे जो  पैरामेडिकल स्टाफ था जो दूसरी जगह अटैच है उन्हें  वापस भेज दे नहीं तो मे खुद  इस अस्पताल को बंद करवा देंगे क्योंकि जब प्रशासन डॉक्टर ही नहीं भेज पा रहा तो ऐसी अस्पताल का क्या? 
यहां बता दे पिछले एक हफ्ते में तेजी से गांवों में कोरोना कहर बढा है। इसी जरुआखेड़ा क्षेत्र के गांव मूढ़रा में  एक ही परिवार के 15 सदसय कोरोना पाजिटिव निकले थे। पिछले दिनों ही स्वस्थ्य हुए है। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की विधायक शेलेन्द्र जैन ने

दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की विधायक शेलेन्द्र जैन ने


सागर । विधायक शैलेंद्र जैन ने विधायक निधि से लगभग 45 लाख रुपए की लागत से दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सागर की जनता को समर्पित की।उन्होंने बताया कि इस समय हम  कोरोणा महामारी से जूझ रहे हैं और अनेकों मरीजों को आपात काल में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ता है और इन विपरीत परिस्थितियों में प्राइवेट एंबुलेंस गरीब लोगों से मनमानी राशि वसूल करते हैं इसलिए  सागर विधानसभा एवं जिले के लोगों को उचित दर पर त्वरित एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इन एंबुलेंस से मरीजों के परिवहन में सहायता होगी,इसके संचालन के लिए एक संचालन समिति का गठन कर रहे हैं, यह संचालन समिति एंबुलेंस का संचालन करेगी और उसका मेंटेनेंस और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने बताया कि हम शीघ्र ही सागर में एक फुली ऑटोमेटिक कार्डियक एम्बुलेंस ला रहे हैं जिसमें आधुनिक तकनीक से युक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी वेंटिलेटर से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं उस में उपलब्ध होगी। इसकी लागत लगभग 45 से ₹50 लाख हैं बहुत जल्द हम इसे सागर की जनता के लिए समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर covid 19 के जिला प्रभारी शैलेश केशरवानी नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रराज सिंह ठाकुर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुकेश साहू अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive