
कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत★ कोरोना रथ पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हानसाग़र। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को सागर जिले में गांव-गांव जाकर अपने रथ पर सवार होकर गांव वालों में यह जागृति लाने की कोशिश की है कि गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं किल कोरोना अभियान के जरिए कोरोना बीमारी की जांच आवश्यक रूप से कराएं जांच को छुपाए नहीं और कोरोना की दवाइयां जो कि...