Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत ★ कोरोना रथ पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हान

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत★ कोरोना रथ  पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हानसाग़र। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को सागर जिले में गांव-गांव जाकर अपने रथ पर सवार होकर गांव वालों में यह जागृति लाने की कोशिश की है कि गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं किल कोरोना अभियान के जरिए कोरोना बीमारी की जांच आवश्यक रूप से कराएं जांच को छुपाए नहीं और कोरोना की दवाइयां जो कि...
Share:

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर गढाकोटा के पास पलटा

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर  गढाकोटा के पास  पलटा★ टेंकर पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखा है सड़क किनारे साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ )। झारखंड बोकारो से भोपाल जा रहा एक बड़ा आक्सीजन लिकिवड टेंकर साग़र - दमोह  सड़क मार्ग पर गढाकोटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर हड़कम्प मच गया।  अलसुबह हुए इस हादसे के कारण प्रशासन ने क्रेन की मदद से सड़क के किनारे...
Share:

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजनसागर। कोविड केयर सेंटर  से मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंचने का सिलसिला जारी है ।वहीं दूसरी ओर मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नित्य नए प्रयास भी किए जा रहे हैं। एवं इसी क्रम में गढ़ाकोटा कोविड  केयर सेंटर के बाहर 6 ल् 8 की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। इसके माध्यम से केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को उनके परिजन बाहर से लाइव कैमरे के माध्यम...
Share:

कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर और एसपी ने धामोनी दरगाह पर माथा टेका

कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर और एसपी ने धामोनी दरगाह पर माथा टेकासागर ।  कहते हैं, जो ख़ुद का साथ देता है और निरंतर कर्मठता से अपना कार्य करता है उसका साथ खुदा भी देता है। सागर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अमले को लगातार एकजुट-एक साथ रखते हुए सम्पूर्ण ज़िले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह लगातार पूरी निष्ठा से कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे हुए हैं।रविवार को भी बीना अस्थायी...
Share:

SAGAR : 95 फीसदी फेफड़े संक्रमित वाली महिला ने जीती कोरोना से जंग

SAGAR : 95 फीसदी फेफड़े संक्रमित वाली महिला ने जीती कोरोना से जंगसागर।  कोरोना काल मे जंग जितने वालो कि अपनी अलग दास्तान है। साग्रर जिले के बादरी की एक महिला ने उन हालातो में कोरोना से जंग जीती जब उसके फेफड़े 95 फीसदी संक्रमित थे। वह स्वथ्य होकर घर  गई।साग़र जिले के बांदरी निवासी 40 वर्षीय श्री मति रेखा श्रीवास्तव कोरोनावायरस से संक्रमित हुई थी।  जिसके फेफड़े लगभग 95 प्रतिशत संक्रमित हो चुके थे । मेडिकल की भाषा में कहें तो सीटी स्कोर 25...
Share:

निर्माणाधीन 1000 बेड कोविड अस्पताल समय सीमा में पूरा करे, 25 मई से होगा शुरू ★ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल निरीक्षण

निर्माणाधीन 1000 बेड कोविड अस्पताल समय सीमा में पूरा करे, 25 मई से होगा शुरू★  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल निरीक्षणसागर ।  बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल का जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ बैठक में समीक्षा पश्चात स्थल  निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज...
Share:

SAGAR : आक्सी फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी करते दो युवक गिरफ्तार, 5 हजार में बेच रहे थे आक्सी फ्लोमीटर

SAGAR : आक्सी फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी करते दो युवक गिरफ्तार, 5 हजार में बेच रहे थे आक्सी फ्लोमीटरसागर । साग़र पुलिस ने कोरोना काल मे आक्सी फ्लोमीटर , प्रेसर रेगुलेटर , थर्मामीटर ,प्लस आक्सीमीटर की काला बाजारी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से माल ब्यहि जब्त किया है। Asp विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को कोरोना इलाज में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को ब्लैक में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर दो युवकों...
Share:

साप्ताहिक राशिफल :17 मई से 23 मई 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :17 मई से 23 मई 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेयशक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  वैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी से वैशाख शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में...
Share:

www.Teenbattinews.com