www.richhariyagroup.com

दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की विधायक शेलेन्द्र जैन ने

दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस जनता को समर्पित की विधायक शेलेन्द्र जैन ने


सागर । विधायक शैलेंद्र जैन ने विधायक निधि से लगभग 45 लाख रुपए की लागत से दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सागर की जनता को समर्पित की।उन्होंने बताया कि इस समय हम  कोरोणा महामारी से जूझ रहे हैं और अनेकों मरीजों को आपात काल में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ता है और इन विपरीत परिस्थितियों में प्राइवेट एंबुलेंस गरीब लोगों से मनमानी राशि वसूल करते हैं इसलिए  सागर विधानसभा एवं जिले के लोगों को उचित दर पर त्वरित एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इन एंबुलेंस से मरीजों के परिवहन में सहायता होगी,इसके संचालन के लिए एक संचालन समिति का गठन कर रहे हैं, यह संचालन समिति एंबुलेंस का संचालन करेगी और उसका मेंटेनेंस और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने बताया कि हम शीघ्र ही सागर में एक फुली ऑटोमेटिक कार्डियक एम्बुलेंस ला रहे हैं जिसमें आधुनिक तकनीक से युक्त सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी वेंटिलेटर से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं उस में उपलब्ध होगी। इसकी लागत लगभग 45 से ₹50 लाख हैं बहुत जल्द हम इसे सागर की जनता के लिए समर्पित करेंगे।
इस अवसर पर covid 19 के जिला प्रभारी शैलेश केशरवानी नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ इंद्रराज सिंह ठाकुर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुकेश साहू अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत ★ कोरोना रथ पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हान

कोरोना को भगाना है, जांच जरूर कराना है : गोविंद सिंह राजपूत

★ कोरोना रथ  पर सवार होकर कर रहे है मन्त्री आव्हान

साग़र। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को सागर जिले में गांव-गांव जाकर अपने रथ पर सवार होकर गांव वालों में यह जागृति लाने की कोशिश की है कि गांव का व्यक्ति मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे हैं किल कोरोना अभियान के जरिए कोरोना बीमारी की जांच आवश्यक रूप से कराएं जांच को छुपाए नहीं और कोरोना की दवाइयां जो कि हमारी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा  बांटी जा रही हैं उनका अवश्य रूप से सेवन करें। उन्होंने सभी गांव के प्रमुख लोगों से निवेदन किया के सभी लोग इस समय गांव में कोरोना महाबीमारी के प्रति लोगों को सचेत करें। अगर वह बीमार है तो उन्हें होम आइसोलेशन करें और अधिक बीमार हैं तो उन्हें राहतगढ़ कोविड केयर सेंटर लाने में मदद करें। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे टीम पहुँच रही है। सर्दी-जुखाम और बुखार से पीड़ित मरीज अपने इन लक्षणों को छुपाये नहीं बल्कि बतायें, ताकि उनका समुचित इलाज किया जा सके, जिससे दवाइयों की किट उन्हें उपलब्ध कराई जा सके। श्री राजपूत ने कहा कि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उन्हें वैक्सीनेशन का सुरक्षा चक्र प्रदान किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में  45 वर्ष के लोगों को ठीक लग रहा है। जबकि 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष तक आयु वर्ग के युवाओं को भी ठीक लगाया जा रहा है। राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक बताते हैं कि वैक्सीनेशन लगवाने के बाद कोरोना नहीं होगा, और यदि हुआ तो नुकसान नहीं पहुँचाएगा। उन्होंने कहा कि देश की दो कंपनियों को वैक्सीन आपूर्ति के लिए आदेश के साथ भारत सरकार के माध्यम से विदेशी कंपनियों से आपूर्ति के प्रयास किये जा रहे हैं।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर गढाकोटा के पास पलटा

SAGAR : झारखंड के बोकारो से चलकर भोपाल जा रहा लिक्विड ऑक्सीजन से भरा टैंकर  गढाकोटा के पास  पलटा

★ टेंकर पुलिस के सुरक्षा घेरे में रखा है सड़क किनारे 

साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़ )। झारखंड बोकारो से भोपाल जा रहा एक बड़ा आक्सीजन लिकिवड टेंकर साग़र - दमोह  सड़क मार्ग पर गढाकोटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमे कोई जनहानि नही हुई। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर हड़कम्प मच गया।  अलसुबह हुए इस हादसे के कारण प्रशासन ने क्रेन की मदद से सड़क के किनारे किया टेंकर को । वही चारो तरफ बेरिकेट्स लगाकर पुलिस बल लगाया हुआ है। सुरक्षा के तौर पर फायर ब्रिगेड आदि रखी है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


SDOP रहली कमलसिंह ने बताया कि टेंकर क्रमांक R J 01 GB 7279 सागर जिले के गढाकोटा दमोह रोड पर चानौआ गांव के पास पलटा है।  ऑक्सीजन टैंकर पूरी तरह सुरक्षित, कोई लीकेज नहीं हुआ है।  आक्सीजन को दूसरे टैंकर में 
शिफ्ट कर भोपाल भेजा जाएगा भोपाल से अभी टीम आ रही है।  कोई जानवर सड़क पर आ गया और उसको बचाने के फेर में टेंकर पलट गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

सागर। कोविड केयर सेंटर  से मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंचने का सिलसिला जारी है ।वहीं दूसरी ओर मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नित्य नए प्रयास भी किए जा रहे हैं। एवं इसी क्रम में गढ़ाकोटा कोविड  केयर सेंटर के बाहर 6 ल् 8 की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। इसके माध्यम से केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को उनके परिजन बाहर से लाइव कैमरे के माध्यम से देख सकते हैं। तथा उनकी खैर खबर जान सकते हैं। बता दे  कि गढ़ाकोटा ,रहली और शाहपुर में संचालित किए जा रहे इस कोविड केयर सेंटर को मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कारण यहां समस्त आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं ।तो साथ ही मरीजों का उत्साहवर्धन करने मंत्री भार्गव स्वयं पहुंच रहे हैं ।वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका हाल-चाल भी जान रहे हैं ।अब सेंटर के बाहर से ही लोग अपने बेटे माता-पिता , संबंधी ,दोस्तों को आसानी से देख पा रहे हैं । वाकई यह प्रयास लोगों के चेहरे पर अपनों को देख पाने की खुशी दे गया।


- कोविड केयर सेंटर में सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

कोविड केयर सेंटर  सकारात्मक माहौल बनाने के लिए कमरों और हाल में साउंड बाक्स लगे है ।भर्ती मरीज सुबह शाम भजन और मंत्र सुन रहे हैं ।एवं एक बड़ी टीवी  भी लगी है जिसमें धार्मिक चैनल दिखाए जा रहे हैं ।   जिससे  कोविड केयर सेंटर माहौल बदल गया है ।मंत्र भजन और गीत सुनने के बाद भर्ती मरीजों के चेहरे पर उत्साह नजर आने लगा है ।केयर सेंटर में किसी प्रकार की कमी न  हो, इसके लिए मंत्री गोपाल भार्गव स्वयं दिन - रात कोविड  सेंटर में उपस्थित रहकर मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं ।केयर सेंटर के हाल और कमरों में भर्ती मरीजों का उत्साह हिम्मत बढ़ाने के लिए और मरीजों का मनोरंजन होने के साथ-साथ सकारात्मक सोच बनी रहे। इसके अलावा मरीजों ,परिजनों और स्टाफ भी मंत्र भजन और गीत सुनकर तनाव मुक्त हो रहे हैं। डॉ. सुयश सिघंई ने बताया कि 16 मई रविवार तक कोविड सेन्टर में 56 मरीज भर्ती है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर और एसपी ने धामोनी दरगाह पर माथा टेका

कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर और एसपी ने धामोनी दरगाह पर माथा टेका

सागर ।  कहते हैं, जो ख़ुद का साथ देता है और निरंतर कर्मठता से अपना कार्य करता है उसका साथ खुदा भी देता है। सागर जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अमले को लगातार एकजुट-एक साथ रखते हुए सम्पूर्ण ज़िले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने वाले पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह लगातार पूरी निष्ठा से कोरोना संक्रमण को रोकने में लगे हुए हैं।
रविवार को भी बीना अस्थायी अस्पताल, विभिन्न कोविड केयर सेंटर, अस्पतालों के निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक धामोनी पहुँचे जहाँ उन्होंने माथा टेक कोरोना संक्रमण से मुक्ति और अमन,शांति की दुआ माँगी।
सागर जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति हेतु कलेक्टर श्री दीपक सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने धामोनी वाले बाबा की दरगाह पर माथा टेक जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्ति की मन्नत मांगी। 
Share:

SAGAR : 95 फीसदी फेफड़े संक्रमित वाली महिला ने जीती कोरोना से जंग

SAGAR : 95 फीसदी फेफड़े संक्रमित वाली महिला ने जीती कोरोना से जंग

सागर।  कोरोना काल मे जंग जितने वालो कि अपनी अलग दास्तान है। साग्रर जिले के बादरी की एक महिला ने उन हालातो में कोरोना से जंग जीती जब उसके फेफड़े 95 फीसदी संक्रमित थे। वह स्वथ्य होकर घर  गई।
साग़र जिले के बांदरी निवासी 40 वर्षीय श्री मति रेखा श्रीवास्तव कोरोनावायरस से संक्रमित हुई थी।  जिसके फेफड़े लगभग 95 प्रतिशत संक्रमित हो चुके थे । मेडिकल की भाषा में कहें तो सीटी स्कोर 25 में से 24 था सभी जगह से निराश होकर बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में अति गंभीर स्थिति में दिनांक 3 मई 2021 को वार्ड क्रमांक 13 में भर्ती हुई।
डॉ सर्वेश जैन एवं डॉ सुरेंद्र पड़रिया द्वारा उनका गाइडलाइन के हिसाब से हर संभव इलाज किया गया। उनकी निरंतर देखरेख की गई साथ ही मनोबल बढ़ाया गया जिसके फल स्वरूप उनकी रिकवरी होती गई। और आज, 16 मई को पूर्ण स्वस्थ होने पर महिला को डिस्चार्ज किया गया है।महिला के परिजनों ने डॉक्टर सर्वेश एवं डॉ सुरेंद्र के साथ-साथ पूरे अस्पताल प्रबंधन का आभार माना है एवं बताया कि, वे इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

बीएमसी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र पड़रया ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर घबराएं नहीं। आत्मबल बनाए रखें एवं चिकित्सक से संपर्क कर शीघ्र इलाज प्रारंभ किया जाए तो परिणाम सकारात्मक होते हैं।उन्होंने कहा कि, सभी जागरूक बनें, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचें और मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएँ।

संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ने संपूर्ण बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सहित समस्त लोगों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं और और कहा कि इसी प्रकार से पूरी ईमानदारी एवं कर्मठता से किया गया कार्य कभी बेकार नहीं जाता। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

निर्माणाधीन 1000 बेड कोविड अस्पताल समय सीमा में पूरा करे, 25 मई से होगा शुरू ★ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल निरीक्षण

निर्माणाधीन 1000 बेड कोविड अस्पताल समय सीमा में पूरा करे, 25 मई से होगा शुरू
★  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल निरीक्षण

सागर ।  बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में निर्माणाधीन 1000 बिस्तरों के अस्पताल का जिला कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के साथ बैठक में समीक्षा पश्चात स्थल  निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशानुरूप इस महत्वकांक्षी योजना का पूरा निर्माणकार्य हमें 25 मई के पूर्व पूरा करना है ताकि 25 मई से ही यहां कोरोना मरीजों का उपचार  प्रारंभ किया जा सके। और 1000 विस्तरो की अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिला सहित रायसेन ,विदिशा जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी शीघ्रता एवं सुगमता से इलाज मिल सकेगा और शीघ्रता से स्वस्थ हो सकेंगे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त विभाग अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 1000 विस्तरो की अस्पताल के गुणवत्ता युक्त निर्माणकार्य को 1 सप्ताह के भीतर पूर्ण कराएं, जिससे यहां शासन की मंशा अनुरूप 25 मई से अस्पताल को प्रारंभ कर इलाज प्रारंभ कराया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करें। जगह जगह दिशा सूचक एवं शाइनबोर्ड आदि लगाएं ताकि मरीजों को आने जाने में भटकना न पड़े। वे सुगमता से व समय पर हॉस्पिटल तक पहुंच सकें और बेहतर उपचार पा कर शीघ्र स्वस्थ हो।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अस्पताल परिसर में पानी, टायलेट, सड़क, हेलीपेड, हॉस्पिटल डोम, बिजली व्यबस्था, ऑक्सीजन सप्लाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हॉस्पिटल डोम का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है आरसीसी फ्लोरिंग के साथ साथ डोम के पार्टीशन का कार्य भी किया जायेगा जिसमें 200-200 बेड का सेपरेशन किया जायेगा। ऑक्सीजन सप्लाई हेतु बीओआरएल से हॉस्पिटल डोम तक ऑक्सीजन पाईपलाईन का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। हॉस्पिटल पहुंच मार्गों पर सड़क निर्माण अंतर्गत अंतिम लेयरिंग पश्चात डामरीकरण का कार्य शीघ्र किया जायेगा। विद्युत प्रदाय हेतु सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण कर सप्लाई लाइनों एवं आवश्यकता अनुसार खंबे व स्ट्रीट लाइट आदि का कार्य किया जा रहा है। 1000 बेडेड हॉस्पिटल हेतु 200 टायलेट्स बनाना है जिसके लिए हॉस्पिटल डोम के साथ ही अलग से एक शेड तैयार किया गया है जिसमें  सीवरेज पाइपलाइन डालने आदि के  कार्य पूर्ण हो चुके है शीघ्र ही आरसीसी फ्लोरिंग पश्चात सभी टायलेट्स फाइबर सीट से तैयार किये जायेंगे। पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जगह-जगह पानी की टंकियों को स्थापित किया जा रहा है।  ड्रेनेज सिस्टम अंतर्गत चैम्बर व टैंक आदि तैयार किये जा रहें है। 1500 वर्गमीटर फ्लोर पर सीसी कंक्रीट कार्य जल्द ही पूर्ण हो जायेगा। पेबर ब्लॉक लगाने के कार्य को भी प्रारंभ किया जायेगा। एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन सहित ब्लॉक, यहां आने वालों को रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यबस्था हेतु तेजी से निर्माणकार्य किये जा रहे हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : आक्सी फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी करते दो युवक गिरफ्तार, 5 हजार में बेच रहे थे आक्सी फ्लोमीटर

SAGAR : आक्सी फ्लोमीटर और अन्य उपकरणों की कालाबाजारी करते दो युवक गिरफ्तार, 5 हजार में बेच रहे थे आक्सी फ्लोमीटर


सागर । साग़र पुलिस ने कोरोना काल मे आक्सी फ्लोमीटर , प्रेसर रेगुलेटर , थर्मामीटर ,प्लस आक्सीमीटर की काला बाजारी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से माल ब्यहि जब्त किया है। 
Asp विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को कोरोना इलाज में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों को ब्लैक में बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर दो युवकों सौरभ जैन और  विकास जैन को अलग अलग स्थानों पर इन उपकरणों को बेचेते हुए पकड़ा। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर लिया है। 
पुलिस के अनुसार विश्व व देश में व्याप्त कोविड-19 महामारी से संक्रमित व्यक्ति के जीवन की रक्षा एवं इलाज में सहायक प्रेसर रेगुलेटर, ब्रास फ्लामेंट आदि अति आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों में
शामिल है। जिनकी वर्तमान में संक्रमितों के अत्याधिक होने से शहर की दवा दुकानों तथा मेडिकल इक्विपमेंट शॉप पर कमी है। ऐसे में सागर तथा अन्य शहरों में कुछ व्यक्तियों द्वारा उक्त चिकित्सीय उपकरणों को अवैध रूप से संग्रहित कर कृत्रिम आभाव पैदा कर कालाबाजारी
पैदा की जा रही थी। जिससे कोरोना संक्रमित लोगों को आक्सी फ्लो मीटर समय पर तथा निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।  इस पर रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सागर के द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आईटीआई के सामने खुरई रोड सागर से एक व्यक्ति जो कि 5000 रूपये मे आक्सी फ्लो मीटर को बेच रहा है। सूचना मिलने पर आईटीआई के सामने, खुरई रोड पहुचकर उस व्यक्ति को पकडा तथा पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम विकास पिता वीरेन्द्र कुमार जैन उम्र 35 साल नि. साहू फैक्टरी के सामने तिलकगंज सागर का होना बताया। बाद उस व्यक्ति के कब्जे से कुल 5000
रूपये व हाथ में 01 ऑक्सी फ्लोमीटर सेट 01 रेग्युलेटर ROYAL SINGLE STAGE REGULATOR कंपनी का एवं 01 फ्लोमीटर MBI HEAVY DUTY कंपनी का लिये हुये था। और उसके पास के काले सफेद रंग के थैले में 02 ऑक्सीफ्लोमीटर ,सेट 02 रेग्युलेटर ROYAL SINGLE STAGE REGULATOR कंपनी का एवं 02 फ्लोमीटर MBI HEAVY DUTY कॅपनी का, 04 पल्स आक्सीमीटर PULSE
OXIMETER LK88 कंपनी का, 05 वेपोराईजर DR.ORG INDIA HEALTH CARE कंपनी का, 19
थर्मामीटर MATU TM कंपनी का एवं 07 आक्सीजन मास्क जप्त किया। जिसके पास उक्त कोरोना के इलाज में सहायक वस्तुओ के रखने का लाइसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना
मोतीनगर में धारा 420,188 ताहि0 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचनामे लिया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

पांच हजार मे बेच रहे थे  आक्सीफ्लोमीटर

एक अन्य कार्यवाही मे दौरान बिहारी जी मंदिर के पास बड़ा बाजार चमेली चौक
थाना मोतीनगर में भी एक व्यक्ति जो कि 5000 रूपये मे आक्सीफ्लोमीटर बेच रहा था। सूचना मिलने पर बड़ा बाजार, चमेली चौक पहुंचकर उस व्यक्ति को पकडा तथा पकडकर नाम पता
पूछा जिसने अपना नाम सौरभ पिता संतोष जैन उम्र 35 साल नि. नेहानगर थाना मकरोनिया के कब्जे से कुल 5000 रूपये व हाथ में 01 प्रेसर रेगुलेटर डबल गैज सेट (01) ब्रास फ्लामेंट बिध बाटल तथा एक हासपाईप सेट डिब्बे के ऊपर ROCKWELD लिखा है के लिये हुये था। और उसके पास एक कार्टून जिस पर आर.आर. लिखा है उसके अंदर 09 बाक्स प्रेसर रेगुलेटर डबल गैज सेट
EUROWELD कंपनी का एवं 08 ब्रास फ्लामेंट बिच बाटल तथा एक हासपाईप सेट EUROWELD कंपनी का), जप्त किया। जिसके पास उक्त कोरोना के इलाज में सहायक वस्तुओ के रखने का
लाइसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना मोतीनगर में धारा 420,188
ताहि0 का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार कोविड-19 (कोरोना) महामारी के दौरान इलाज हेतु आवस्यक सामानो की कालाबाजारी कर रहे लोगो को विधिवत कार्यवाही कर
गिरफ्तार किया गया।

इनका योगदान सराहनीय
दोनो कार्यवाहियों मे थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह, उनि नेहा गुर्जर, उनि मुन्ना लाल धुर्वे, उनि निशांत भगत प्रआर बीडी अहिरवार, प्रआर वलवंत ,प्रआर  जयसिंह, प्रआर  मकेश ,प्रआर दिनेश गौतम, प्रआर० चालक गौरीशंकर
व्यास, आर  राकेन्द्र, आर प्रदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive