
साग़र जिले मेडिकल स्टोरों में अनियमितताओं की शिकायतो, दो दर्जन की जांच ,दो स्टोर सील साग़र। सागर सागर जिले एवं तहसील में संचालित मेडिकल स्टोरों में अधिक भीड़ होना पाये जाने , फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए जाने एवं नियमानुसार अन्य अनियमितताएं की जा रही है की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही है शिकायत मिलने के उपरांत कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि तत्काल समस्त मेडिकल स्टोरों की जांच की जाए शिकायतें...