दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के वर्चुअल चुनाव , राकेश जैन अध्यक्ष एवं सुभाष जैन बने महामंत्री


 

दिगंबर जैन पंचायत सभा सागर के वर्चुअल चुनाव ,  राकेश जैन अध्यक्ष एवं सुभाष जैन बने महामंत्री

सागर ।  कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए नया संगठन बनाने की बजाय पुराने संगठन को नई ऊर्जा के साथ गठन करने की कोशिश अक्षय तृतीया के दिन कामयाब हुई । 
संगठन की गठन प्रकिया को संपन्न कराने के लिए समाज के वरिष्ठ जनों ने ये ज़िम्मेदारी दयोदय गौशाला के अध्यक्ष वीरेन्द्र मालथौन को सौंपी । 
समाज की सर्वसम्मति से पहले पाँच लोगों का निर्देशक मंडल बनाया गया । जिसमें महेश बिलहरा , संतोष घड़ी , अशोक जैन काका , आर के जैन नेहानगर , डॉ अरूण सराफ को शामिल किया गया है । तत्पश्चात जैन समाज के प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र से प्रमुख पदों हेतु नामांकन जमा करने का आग्रह किया गया । पाँच पदों के लिए पाँच नामांकन प्राप्त हुए । पाँच पदों पर पाँच अलग-अलग लोगों को ज़िम्मेदारी देने के लिए समाज जनों से वर्चुअल माध्यम से मत देने के लिए एक मोबाईल नंबर दिया गया । जिस पर गुरूवार की रात्रि से शुक्रवार की दोपहर तक चयन की इस प्रकिया में पुरूषों के साथ साथ महिलाओं ने भी भाग लिया । कुल 1012 लोगों ने अपना मत भेजा । प्राप्त मतों मे प्राथमिकता के आधार पर 
राकेश जैन ट्रांसपोर्ट को अध्यक्ष, सुभाष जैन खाद को महामंत्री , सुनील जैन पाईप को कोषाध्यक्ष, मनोज जैन लालो को उपाध्यक्ष एवं प्रदीप समैया को मंत्री पद के रूप में चयनित किया गया । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

गठन प्रकिया के प्रभारी वीरेन्द्र मालथौन ने बताया कि इस बार समाज में नए लोगों को समाज के संचालन की ज़िम्मेदारी दी गई , जिसमें प्रत्येक वर्ग व क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है । कार्यकारिणी का विस्तार सामंजस्य के साथ परिस्थितियों के अनुकूल होने पर किया जाएगा । इन सभी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा । इस दौरान महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के अलावा संगठन को मज़बूत बनाने का कार्य किया जाएगा । ऐसा प्रयास होगा कि अगला चुनाव लोकतांत्रिक तरीक़े से संपन्न हो सके ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

साग़र। सागर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी में भारतीय जनता पार्टी  और उनके अनुवांशिक संगठनों की संलिप्तता पाए जाने के बावजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बी. डी. शर्मा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री शर्मा जी पहले यह बताएं कि कोरोना जैसी महामारी के समय में कालाबाजारी कर रहे लोगों पर उनकी क्या राय है। श्री चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का कारोबार संभव नहीं है।जब प्रदेश के विभिन्न जिलों क्रमशः सागर,जबलपुर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शहडोल,नीमच, रतलाम, सतना आदि में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं।किंतु कालाबाजारीयों पर पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह नाकाफी है पुलिस द्वारा सागर, जबलपुर आदि अन्य प्रकरण में आरोपियों को रिमांड पर न लेने के कारण रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की गई है।  जिनकी जड़ें नागपुर से लेकर भाजपा मुख्यालय तक जुड़ी हुई हैं। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें

https://twitter.com/TeenBattiNews?s=09

वेबसाईट
www.teenbattinews.com


उन्होंने माँग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अगर सही मायने में कालाबाजारियों पर ठोस कार्यवाही कराना चाहती हैं तो कालाबाजारी के समूचे प्रकरणों की जाँच सी. बी.आई से कराये अन्यथा कांग्रेस पार्टी खामोश रहने वाली नही है।

---------------------------- 


www.teenbattinews.com



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

BHMS डाक्टरो ने उपेक्षा को लेकर दिया विधायक को ज्ञापन, शैलेंद्र जैन ने स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री से की चर्चा

BHMS डाक्टरो ने उपेक्षा को लेकर दिया विधायक को ज्ञापन,  शैलेंद्र जैन ने  स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री से की चर्चा

सागर। सागर विधायक शैलेंद्र जैन बीएचएमएस डिग्री धारी चिकित्सकों के समर्थन में आगे आए हैं। उनका कहना है कि बगैर डिग्री धारी चिकित्सकों पर आवश्यक रूप से कार्यवाही की जाना चाहिए परंतु जो डिग्री धारी चिकित्सक ग्रामीण अंचलों में और शहरी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य कर रहे हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए। 
आज बीएचएमएस डिग्रीधारी चिकित्सकों ने विधायक शैलेंद्र जैन को एक ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन में इन चिकित्सकों द्वारा बताया गया है कि प्रशासन द्वारा हम चिकित्सकों से एनआरएचएम और covid 19 जैसे संस्थागत कार्यों में सेवाएं ली जा रही हैं। यहां पर हम एलोपैथिक दवाइयां लिख रहे हैं   किंतु निजी क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाइयां लिखने पर कार्यवाही की जा रही है। इस तथ्य के आधार पर विधायक शैलेंद्र जैन ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी से दूरभाष पर चर्चा की और इन चिकित्सकों का पक्ष मंत्रियों के समक्ष रखा। मंत्रीद्वय से विधायक जैन ने कहा कि इस कोरोना काल में डिग्री धारी चिकित्सक एक बड़े वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं देने का कार्य कर रहे है। चूंकि शासकीय सेवा में इन को लेकर एलोपैथिक दवाइयां दे रहे हैं परंतु निजी क्लीनिक पर यही दवाइयां देने पर इन पर कार्यवाही की जा रही है यह ठीक नहीं है। उन्होंने कहा मैं इन चिकित्सकों की मांगों का समर्थन करता हू और इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा करूंगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


हमे झोलाछाप कहा जा रहा है....BHMS डाक्टर्स

इस मौके पर डक्टर्स ने कहा कि महामारी में भी उचित इलाज दे रहे हैं वही हम लोगों को झोलाछाप नाम देकर अपमानित किया जा रहा है जबकि हम लोग 5 साल की पढ़ाई करके डिग्री कंप्लीट की है इस तरह का व्यवहार यदि हम लोगों से किया जाता है तो हम लोग जल्द ही पूरे जिले के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।वही डॉक्टर नीलेंद्र राजपूत ने  कहा कि हम सभी आयुष डॉक्टर सरकार की दुहरी नीति को समझ नही पाते है एक ओर सरकार हम सभी चिकित्सक की आस्थायी नियुक्ति देकर हम से कोविड महामारी मैं कोविड केअर सेंटर, आर आर टी,एम एम यू,फीवर क्लिनिक, क्यारंटीन सेंटर मैं काम कराती है और दूसरी और अगर हम इस महामारी अगर अपनी क्लीनिक पर मरीजों की मदद कर रहे तो हमारी क्लिनिक पर छापामारी कराई जाती है
जबकि हम आयुष चिकित्सक( आयुर्वेद, होम्योपैथ) बहुत ही कम पैसे मैं सिर्फ और सिर्फ सेवा मात्र पैसे लेकर अपनी जान पर खेलकर इन मरीजों की सेवा मैं लगे हुए है।  हम लोग हर गांव मुहल्ला कस्वा जहाँ पर डॉक्टर तो छोड़ो दूर दूर तक एक नर्स का मिलना दूभर है ।  हम लोग वहां जाकर लोगो की सेवा में लगे हुए है। 
और हम लोगो के साथ दुर्व्यवहार करके हमको अपमानित किया जाता है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में भाजपाई लिप्त,सीबीआई जांच हो: पूर्व कांग्रेस मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

साग़र। सागर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी में भारतीय जनता पार्टी  और उनके अनुवांशिक संगठनों की संलिप्तता पाए जाने के बावजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बी. डी. शर्मा की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि श्री शर्मा जी पहले यह बताएं कि कोरोना जैसी महामारी के समय में कालाबाजारी कर रहे लोगों पर उनकी क्या राय है। श्री चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि राजनीतिक संरक्षण के बिना प्रदेश में इतने बड़े पैमाने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन का कारोबार संभव नहीं है।जब प्रदेश के विभिन्न जिलों क्रमशः सागर,जबलपुर, इंदौर, भोपाल, छिंदवाड़ा, शहडोल,नीमच, रतलाम, सतना आदि में रेमडेशिविर इंजेक्शन व अन्य चिकित्सीय सामग्री की कालाबाजारी के मामले सामने आए हैं।किंतु कालाबाजारीयों पर पुलिस द्वारा जो कार्यवाही की गई है वह नाकाफी है पुलिस द्वारा सागर, जबलपुर आदि अन्य प्रकरण में आरोपियों को रिमांड पर न लेने के कारण रसूखदार लोगों को बचाने की कोशिश की गई है।  जिनकी जड़ें नागपुर से लेकर भाजपा मुख्यालय तक जुड़ी हुई हैं। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने माँग करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अगर सही मायने में कालाबाजारियों पर ठोस कार्यवाही कराना चाहती हैं तो कालाबाजारी के समूचे प्रकरणों की जाँच सी. बी.आई से कराये अन्यथा कांग्रेस पार्टी खामोश रहने वाली नही है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : 45 वर्ष से अधिक के पात्र व्यक्ति ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सागर के टीकाकरण केन्द्र

SAGAR : 45 वर्ष से अधिक के पात्र व्यक्ति ग्रामीण/शहरी क्षेत्र सागर के  टीकाकरण केन्द्र



सागर ।  जिला टीकाकरण अधिकारी सागर ने बताया कि दिनांक 14.05.2021 को  45 वर्ष से अधिक के हितग्राही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र सागर में कोविड-19 का टीकाकरण किया जावेगा ।
ग्रामीण टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे-
1. कन्या हाई स्कूल बण्डा,
2. नगर भवन शाहगढ़ ,
3. कन्या हाई स्कूल रहली
4. कन्या हाई स्कूल गढाकोटा,
5. जे .वाय. एस.एस होस्पिटल खुरई,
6. एक्सीलेंश विद्यालय बीना ,
7. एक्सीलेंश हाई स्कूल मालथौन,
8. मंगल भवन जैसीनगर,
9. हाई स्कूल रहातगढ,
10. पंचायत भवन केसली
11. कन्या हाई स्कूल क्षीर देवरी
शहरी क्षेत्र सागर टीकाकरण केन्द्र जहाँ टीका लगाये जावेगे-
1. हुलासी राम मुखारया स्कूल सदर बाजार,
2. आर्ट एण्ड कॉर्मस महाविद्यालय तहसीली,
3. एम.एल.बी. स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड के पास,
4. हाई स्कूल रजाखेड़ी
5. पी.टी.सी.ग्राउंड सागर में शाम 4.00 बजे से 7.00 तक ड्र्ाईव रन के तहत
6. प.रविशंकर शुक्ल उ.मा.क.शाला मोतीनगर
जिला टीकाकरण अधिकारी जिला सागर ने बताया कि उपरोक्त कोविड - 19 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही केन्द्रों पर जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते है। समस्त खण्डचिकित्सा अधिकारी शहरी क्षेत्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि जो लक्ष्य दिया गया है शत-प्रतिशत पूर्ण करें साथ ही शेष हितग्राहियों को फोन द्वारा बुलाकर उनका टीकाकरण अवश्य कराया जावे। टीकाकरण के बाद भी मॉस्क अवश्य पहने, बार-बार हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मदद..... ★ कोरोना दवा किट मुफ्त में बांट रही है पूर्व विधायक पारुल साहू , खुद बना रही है पैकिट ★ एंटीजन किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो ताकि लोग खुद कोरोना टेस्ट कर सके

मदद.....
★ कोरोना दवा किट मुफ्त में बांट रही है पूर्व विधायक पारुल साहू , खुद बना रही है पैकिट 
★ एंटीजन किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो ताकि लोग खुद कोरोना टेस्ट कर सके

★ वही उनके पति नीरज केशरवानी कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद कोरोना मरीजो को  अपडेट किट उपलब्ध करा रहे है। यह होम आईशोलेशन में मददगार साबित होगी

★ एक पैकिट में बाकायदा दवाओं के नाम ,कब कौन सी गोली लेना है, सब कुछ लिखा है, अच्छी कम्पनियों की दवा है । 

 
साग़र।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। कोरोना संक्रमण  मे सही समय पर दवा मिले या थोड़ी बहुत लक्षण दिखे तो क्या करें?  इसका उपाय निकाला साग़र जिले की सुरखी से पूर्व कांग्रेस विधायक पारुल साहू केसरी और उनका परिवार ने और लोगो को मदद कर रही है। पारुल का मानना है कि लोगो को अभी भी दवा नही मिल पा रही है। सेम्पलिंग में देरी होने से संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में दवा जरूरी है। उन्होंने एक  मेडिकल किट तैयार की है। इसमे सरकार द्वारा तय कोरोना दवाओं को एक पैकिट में रखकर लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
जिसमे एंटीबायोटिक , विटामिन गोली ,  सर्दी खासी बुखार की गोली है।  ब्रांडेड कमनियो की दवाएं है। इनको एक व्यवस्थित तरीके से पैक कर हास्पिटल से और लोगो के जरिये बंटवा रही है । उन्होंने खुद कैंट बोर्ड हॉस्पिटल के बाहर से इसकी शुरुआत की । करीब एक महीने में एक हजार से अधिक लोगो को मुहैया करा चुकी है। पैकिट को प्रिंट कराकर इसमे दवा के डिटेल और हिदायतें लिखवाई है। लोगो को यह तरीका कारगर भी लग रहा है और लाभ भी मिला है। 

देखे.. पारुल साहू का वीडियो

एंटीजन टेस्ट किट मिले दवा दुकानों पर
पूर्व विधायक पारुल साहू कहती है कि केयर सेंटर पर इनको बांट रही हूँ। मेरी सरकार से अपील है कि लोगो एंटीजन किट मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराए। ताकि लोग खुद अपना टेस्ट कर सके। मेरे पति पाजिटिव हुए थे। इसके बाद एक और किट तैयार की है जो कोरोना पाजिटिव व्यक्ति इनको डक्टर्स की सलाह से ले सकता है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पहले पांच दिन अहम: नीरज 

उधर कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लोटे पूर्व विधायक पारुल साहू के पति नीरज केशरवानी कहते है कि कोविड में पहले पांच दिन बड़े अहम होते है । इनमे यदि इलाज तुरंत शुरू हो जाये तो संक्रमण बढ़ने का खतरा कम रहता है । ऐसे में यह मेडिकल किट एक कारगर माध्यम है। हम जल्दी उबर सकते है। मेने एक अपडेट किट तैयार की है। जो कोरोना पाजिटिव मरीजो के लिए उपयोगी है। 

दिनभर आते है लोगो के मेसेज

नीरज बताते है कि इन पैकेट के बांटने से अच्छा रिस्पॉन्स आया है। लोगो को मदद मिल रही है। दिनभर लोगो के मेसेज आते है। उसके मूताबिक इनको किट मुहैया कराई जा रही है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार



साग़र। कोतवाली पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के तहत जारी आदेश का उल्लंघन कर राजश्री गुटखा का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो आरोपियों के पास से सवा लाख रुपये का गुटखा और जर्दा पकड़ा है। पुलिस ने आपे भी जब्त किया है। 
थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि  जिला दंडाधिकारी साग़र के द्वारा पारित आदेश क्रमांक/ 189/ रीडर /जी द /2021 Sagar दिनांक 7:05 2021 में संपूर्ण सागर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आदेश दिनांक से दिनांक 17 मई 2021 के प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा सर्वसाधारण के लिए पालानार्थ निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है! इस दौरान पुलिस को राजश्री गुटखा की कालाबाजारी और अवैध रूप से परिवहन की सूचना भी मिल रही थी। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आदेश के परिपालन में सघन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साग़रके द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवल आर्य के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक आपे क्रमांक एम पी 15 एल ए 12597 को चेक किया गया ।जिसमें 5 बोरा राजश्री गुटखा एवं दो बोरी जर्दा के कीमती करीबन ₹1,25,000  एवं आपे  कीमती ₹2,00000 में  आरोपी राहुल जैन पिता दीप चंद्र जैन उम्र 30 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर एवं आरोपी क्रमांक 2, सुरेश मोहनानी पिता किशन चंद्र उम्र 40 साल निवासी थाना मोती नगर के विरुद्ध अपराध धारा 188 ,270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 बी का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के मूताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय मे  परिवहन की अनुमति है। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक प्रदीप लारिया

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक  प्रदीप लारिया  


साग़र। भाजपा के वरिष्ठ विधायक  प्रदीप लारिया द्वारा पीपीई किट पहनकर नरयावली विधानसभा के संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया का निरिक्षण किया। जहा उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य,दवाई ,चाय, नास्ता,खाना  सहित भाप एबं ऑक्सीजन व्यबस्था की जानकारी ली। कोविड सेंटर पर पायी गई अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर से दूरभाष पर बात की ,साथ ही मकरोनिया कोविड सेंटर को अनदेखा करते हुए ,एक चिकित्सक को हटाने पर विधायक द्वारा आपत्ति लेते हुए एक चिकित्सक की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से आज 03 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,जिन्हें विधायक लारोया  द्वारा फूलमाला पहनाकर एबं मीठा खिलाकर,शुभकामनाओ सहित उनको घर के लिए विदा किया गया।
संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से अब तक 35 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है
इसके साथ ही आज प्रदीप लारिया द्वारा नरयावली विधानसभा के केरबना कोविड सेंटर एबं कर्रापुर कोविड सेंटर सहित कर्रापुर हास्पिटल का निरिक्षण किया एबं प्राप्त अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर  से चर्चा की।
इस अवसर पर मकरोनिया नगर मंडल के अध्यक्ष कपिल कुशवाह  ,पूर्व एल्डरमेन  विवेक सक्सेना जी, डॉ परशुराम , पप्पू बंसल  संजय चौधरी , पप्पू बाल्मिक सहित स्वास्थ्य विभाग एवं  नगरपालिका का स्टाफ उपस्थित रहा।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive