
SAGAR: 15 मई को इन टीकाकरण केंद्रों पर लगेगी वैक्सीनसागर।जिला टीकाकरण अधिकारी सागर द्वारा बताया गया कि 15 मई को कोविड 19 वैक्सीनेशन सागर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से उपर एवं 45 वर्ष से उपर के पात्र हितग्राहियों का वैक्सीनेशन निम्नानुसार स्थानों पर किया जावेगा। आनलाईन बुंकिंग हेतु प्रातः 10.30 से 11.00 बजे तक मंगलवार, बुधवार, शुक्र्रवार एवं रविवार को सत्र हेतु खोला जाता है। शहरी क्षेत्र सागर1. महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल क्रमांक -1...