www.richhariyagroup.com

मदद..... ★ कोरोना दवा किट मुफ्त में बांट रही है पूर्व विधायक पारुल साहू , खुद बना रही है पैकिट ★ एंटीजन किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो ताकि लोग खुद कोरोना टेस्ट कर सके

मदद.....
★ कोरोना दवा किट मुफ्त में बांट रही है पूर्व विधायक पारुल साहू , खुद बना रही है पैकिट 
★ एंटीजन किट मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध हो ताकि लोग खुद कोरोना टेस्ट कर सके

★ वही उनके पति नीरज केशरवानी कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद कोरोना मरीजो को  अपडेट किट उपलब्ध करा रहे है। यह होम आईशोलेशन में मददगार साबित होगी

★ एक पैकिट में बाकायदा दवाओं के नाम ,कब कौन सी गोली लेना है, सब कुछ लिखा है, अच्छी कम्पनियों की दवा है । 

 
साग़र।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। कोरोना संक्रमण  मे सही समय पर दवा मिले या थोड़ी बहुत लक्षण दिखे तो क्या करें?  इसका उपाय निकाला साग़र जिले की सुरखी से पूर्व कांग्रेस विधायक पारुल साहू केसरी और उनका परिवार ने और लोगो को मदद कर रही है। पारुल का मानना है कि लोगो को अभी भी दवा नही मिल पा रही है। सेम्पलिंग में देरी होने से संक्रमण बढ़ने का खतरा रहता है। ऐसे में दवा जरूरी है। उन्होंने एक  मेडिकल किट तैयार की है। इसमे सरकार द्वारा तय कोरोना दवाओं को एक पैकिट में रखकर लोगो को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
जिसमे एंटीबायोटिक , विटामिन गोली ,  सर्दी खासी बुखार की गोली है।  ब्रांडेड कमनियो की दवाएं है। इनको एक व्यवस्थित तरीके से पैक कर हास्पिटल से और लोगो के जरिये बंटवा रही है । उन्होंने खुद कैंट बोर्ड हॉस्पिटल के बाहर से इसकी शुरुआत की । करीब एक महीने में एक हजार से अधिक लोगो को मुहैया करा चुकी है। पैकिट को प्रिंट कराकर इसमे दवा के डिटेल और हिदायतें लिखवाई है। लोगो को यह तरीका कारगर भी लग रहा है और लाभ भी मिला है। 

देखे.. पारुल साहू का वीडियो

एंटीजन टेस्ट किट मिले दवा दुकानों पर
पूर्व विधायक पारुल साहू कहती है कि केयर सेंटर पर इनको बांट रही हूँ। मेरी सरकार से अपील है कि लोगो एंटीजन किट मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराए। ताकि लोग खुद अपना टेस्ट कर सके। मेरे पति पाजिटिव हुए थे। इसके बाद एक और किट तैयार की है जो कोरोना पाजिटिव व्यक्ति इनको डक्टर्स की सलाह से ले सकता है। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पहले पांच दिन अहम: नीरज 

उधर कोरोना संक्रमण से ठीक होकर लोटे पूर्व विधायक पारुल साहू के पति नीरज केशरवानी कहते है कि कोविड में पहले पांच दिन बड़े अहम होते है । इनमे यदि इलाज तुरंत शुरू हो जाये तो संक्रमण बढ़ने का खतरा कम रहता है । ऐसे में यह मेडिकल किट एक कारगर माध्यम है। हम जल्दी उबर सकते है। मेने एक अपडेट किट तैयार की है। जो कोरोना पाजिटिव मरीजो के लिए उपयोगी है। 

दिनभर आते है लोगो के मेसेज

नीरज बताते है कि इन पैकेट के बांटने से अच्छा रिस्पॉन्स आया है। लोगो को मदद मिल रही है। दिनभर लोगो के मेसेज आते है। उसके मूताबिक इनको किट मुहैया कराई जा रही है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : सवा लाख का राजश्री गुटखा पकड़ा कोतवाली पुलिस ने, दो आरोपी गिरफ्तार



साग़र। कोतवाली पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू के तहत जारी आदेश का उल्लंघन कर राजश्री गुटखा का अवैध रूप से परिवहन करने वाले दो आरोपियों के पास से सवा लाख रुपये का गुटखा और जर्दा पकड़ा है। पुलिस ने आपे भी जब्त किया है। 
थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि  जिला दंडाधिकारी साग़र के द्वारा पारित आदेश क्रमांक/ 189/ रीडर /जी द /2021 Sagar दिनांक 7:05 2021 में संपूर्ण सागर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में आदेश दिनांक से दिनांक 17 मई 2021 के प्रातः 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा सर्वसाधारण के लिए पालानार्थ निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है! इस दौरान पुलिस को राजश्री गुटखा की कालाबाजारी और अवैध रूप से परिवहन की सूचना भी मिल रही थी। 
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त आदेश के परिपालन में सघन चेकिंग करने हेतु आदेशित किया गया ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक साग़रके द्वारा दिशा निर्देश प्रदान किए गए। 
इसी तारतम्य में थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत  को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नवल आर्य के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक आपे क्रमांक एम पी 15 एल ए 12597 को चेक किया गया ।जिसमें 5 बोरा राजश्री गुटखा एवं दो बोरी जर्दा के कीमती करीबन ₹1,25,000  एवं आपे  कीमती ₹2,00000 में  आरोपी राहुल जैन पिता दीप चंद्र जैन उम्र 30 साल निवासी दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर एवं आरोपी क्रमांक 2, सुरेश मोहनानी पिता किशन चंद्र उम्र 40 साल निवासी थाना मोती नगर के विरुद्ध अपराध धारा 188 ,270 आईपीसी एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 बी का कायम कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के मूताबिक कोरोना कर्फ्यू के दौरान निर्धारित समय मे  परिवहन की अनुमति है। 
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक प्रदीप लारिया

कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक  प्रदीप लारिया  


साग़र। भाजपा के वरिष्ठ विधायक  प्रदीप लारिया द्वारा पीपीई किट पहनकर नरयावली विधानसभा के संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया का निरिक्षण किया। जहा उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य,दवाई ,चाय, नास्ता,खाना  सहित भाप एबं ऑक्सीजन व्यबस्था की जानकारी ली। कोविड सेंटर पर पायी गई अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर से दूरभाष पर बात की ,साथ ही मकरोनिया कोविड सेंटर को अनदेखा करते हुए ,एक चिकित्सक को हटाने पर विधायक द्वारा आपत्ति लेते हुए एक चिकित्सक की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से आज 03 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे,जिन्हें विधायक लारोया  द्वारा फूलमाला पहनाकर एबं मीठा खिलाकर,शुभकामनाओ सहित उनको घर के लिए विदा किया गया।
संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया से अब तक 35 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है
इसके साथ ही आज प्रदीप लारिया द्वारा नरयावली विधानसभा के केरबना कोविड सेंटर एबं कर्रापुर कोविड सेंटर सहित कर्रापुर हास्पिटल का निरिक्षण किया एबं प्राप्त अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर  से चर्चा की।
इस अवसर पर मकरोनिया नगर मंडल के अध्यक्ष कपिल कुशवाह  ,पूर्व एल्डरमेन  विवेक सक्सेना जी, डॉ परशुराम , पप्पू बंसल  संजय चौधरी , पप्पू बाल्मिक सहित स्वास्थ्य विभाग एवं  नगरपालिका का स्टाफ उपस्थित रहा।
---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

महामृत्युंजय जाप ,त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " विषय पर कार्यशाला आयोजित

''महामृत्युंजय जाप ,त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " विषय पर कार्यशाला आयोजित


महू। डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू द्वारा विषय ''महामृत्युंजय जाप त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " पर योग अध्ययन शाला के माध्यम से एक राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें योगाचार्य डॉ अजय दुबे द्वारा महामृत्युंजय  और गायत्री श्लोक के जाप के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा विभिन्न योगासन का महत्व बताते हुए उपस्थित समस्त श्रोताओं से ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करते हुए योगासन करवाएं तथा यह बताया गया कि सभी लोग नियमित योगाभ्यास करते रहेंगे तो हमारा शरीर निरोगी रहेगा योगाभ्यास से हम अपनी सांसो पर कंट्रोल कर ह्रदय को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं यही नहीं विभिन्न योग को करने से क्या-क्या लाभ होते हैं 1. Kapalbhati का अभ्यास  से कफ दोष का निवारण होता है
2.Ujjayi प्राणयाम के अभ्यास से metabolism control रहता है.

3Bhastrika के अभ्यास से वर्तमान समय मे लंग की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. 
4 Sheetali और sheetakari के अभ्यास से चरम रोग एवं ऊर्जावान, गर्मियों में करने से अधिक लाभकारी है. 

5. Nadishodhan के अभ्यास से बंद नासिका को खोलने में सक्षम है. 

6.Brahmari के अभ्यास से मन की शांति और सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है. 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
  
महामृत्युंजय के अभ्यास से हमारी उम्र बड़ती है और अकस्मात मौत से बच सकते हैं 

त्राटक के अभ्यास से migrane से मुक्ति, गुस्सा कम होना. फोकस का बढ़ना, नकारात्मक भाव से सकारात्मक भाव. बातों पर प्रकाश डालते हुए आपने योग की महत्ता और उस पर श्लोक के प्रभाव को समझाया । डॉक्टर बी आर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू  विषय ''महामृत्युंजय जाप त्राटक एवं प्राणायाम का विशेष अनुष्ठान वर्तमान कोरोना काल के निदान हेतु " पर योग अध्ययन शाला के माध्यम से एक राष्ट्रीय योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य डॉ अजय दुबे द्वारा महामृत्युंजय  और गायत्री श्लोक के जाप के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया तथा विभिन्न योगासन का महत्व बताते हुए उपस्थित समस्त श्रोताओं से ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करते हुए योगासन करवाएं तथा यह बताया गया कि सभी लोग नियमित योगाभ्यास करते रहेंगे तो हमारा शरीर निरोगी रहेगा योगाभ्यास से हम अपनी सांसो पर कंट्रोल कर ह्रदय को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं ।
 सायं कालीन सत्र में विश्वविद्यालय के सम्मानित शिक्षकों के अलावा 10 राज्यों के लगभग 100 से अधिक  योग प्रेमियों ने सहभागिता की ।   देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के प्रोफ़ेसर आर के शुक्ला जी भी इस कार्यक्रम में पधारे थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता  कुलपति  प्रोफेसर आशा शुक्ला  ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निशा अग्रवाल ने किया ।अंत में इस कार्यक्रम का आभार डॉ शैलेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नर्स डे : वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्सों का सम्मान किया कांग्रेस सेवादल ने

नर्स डे : वैक्सीनेशन सेंटर पर नर्सों का सम्मान किया कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर सेवादल ने पाली क्लीनिक चमेली चौक की नर्स स्टाफ और रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर नर्सों के बीच उनका मिठाई खिलाकर ,पुष्प माला भेंट कर और पुष्प बरसाकर सम्मान कर नर्स डे मनाया। पाली क्लीनिक और वैक्सीनेशन सेंटर  के पूरे स्टाफ टेक्नीशियन, सफाईकर्मी आदि सभी का सम्मान किया गया इस दौरान शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने देश की सभी नर्सों को नमन करते हुये कहा कि आज दुनियाभर के ज़्यादातर देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस इस भयंकर महामारी के बीच ख़ास महत्व रखता है। नर्स अस्पतालों और क्लीनिकों की रीढ़ की हड्डी होती हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर महीनों तक कोविड-19 के लाखों मरीज़ो की देखभाल करती हैं।
इस दौरान अस्पताल की हेड नर्स सेवादल परिवार को धन्यवाद देते हुये भावुक हो गयी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


तत्पश्चात् सेवादल ने इतवारी वार्ड और 15 परिवारों की महिलाओं को राशन वितरित कर अपने अभियान को आज 12 वें दिन भी आगे बढाया, राशन में आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि वितरित किया गया। वितरण के दौरान सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखते हुये कोरोना से बचने की सावधानियों से भी इन परिवारों को अवगत कराया गया ।
आज के अभियान मे शहराध्यक्ष सेवादल सिंटू कटारे के साथ ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी,कल्लू पटैल, जयदीप यादव,प्रवीण यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश नामदेव,अरविंद राजपूत,लकी यादव,अंकुर यादव,विक्की यादव,राहुल सैन,विक्की सैन आदि सेवादल परिवार के सदस्य सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोतवाली थाना की कार्यशैली से प्रभावित लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीज के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ियां देने की घोषणा की

कोतवाली थाना की कार्यशैली से प्रभावित लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीज के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त लकड़ियां देने की घोषणा की


साग़र। कोरोना काल मे मदद के नए नए रूप देखने मिल रहे है। कोतवाली थाना क्षेत्र की सजगता और सख्ती से भीड़ भाड़ नियंत्रित करने और थाना प्रभारी नवल आर्य की मानवीयता देखकर एक लकड़ी टाल मालिक ने कोविड मरीजो के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में लकड़ियां देने की घोषणा की है। टाल मालिक सरदार नरेंद्र सिंह अजमानी के अनुसार थाना प्रभारी जिस किसी के लिए अपनी मंजूरी देंगे उनको लकड़ियां उपलब्ध कराएंगे। 

कोरोना काल मे सबसे घने  बस्ती वाले क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आई है। इसका श्रेय कोतवाली थाना पुलिस के8 कार्यशैली को जाता है। थाना प्रभारी नवल आर्य क्षेत्र में लोगो को घर से वाहर नही निकलने और मास्क लगाने का संकल्प भी दिलाते है। वहो लोगो को राशन आदि उपलब्ध कराते है। इसी से प्रभावित होकर लोग कोरोना काल मे थाना के जरिये मदद के लिए सामने आ रहे है। 

लकड़ी के लिए सम्पर्क करें
मोबाइल नम्बर
श्री नवल आर्य ,थाना प्रभारी कोतवाली 
94254 48230

श्री नरेन्द्र सिंह अजमानी
8959383111
Share:

SAGAR : किल कोरोना सर्वे 193245 घरों का सर्वे, 902057 व्यक्तियों में सर्दी,खॉंसी,बुखार के 8051 मरीज मिले

SAGAR : किल कोरोना सर्वे 193245 घरों का सर्वे, 902057 व्यक्तियों में सर्दी,खॉंसी,बुखार के  8051 मरीज मिले 

सागर।डॉ.एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर ने बताया कि जिले में किल कोरोना सर्वे दिनाकं 7 मई से चल रहा है। अभी तक सर्वे दल द्वारा 193245 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 902057 व्यक्तियों की जानकारी दल द्वारा ली गई जिसमें सर्दी,खॉंसी,बुखार (आईएलआई) के 8051 मरीजों को खोजा गया मेडीसिन किट में दी गई दवा को कितने दिन, कब कौन सी दवा खाना, की जानकारी की पर्ची रखी गई ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो ।
 सर्वे दल द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक सदस्यों का थर्मल स्क्रीनर से तापमान को मापा जाना एवं आक्सीमीटर से आक्सीजन का लेवर की जांच करना तत्पश्चात कोई संर्दी,खॉंसी ,बुखार से पीड़ित मिलते है। तो प्रपत्र में जानकारी ली जाकर उपचार हेतु मेडीसिन किट प्रदान की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर मरीज को होम आईसोलेट करना या कोविड केयर सेंटर पर भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
      आमजन से अपील है कि सर्वे दल जब आपके घर आये तो तुरंत जांच कराये मोबाईल नं. सही दर्ज करायें ताकि आवश्यकता पडने पर संपर्क किया जा सकते । कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़नें हेंतु किल कोरोना सर्वे द्वारा मंद लक्षण वाले व्यक्तियों को फीवर क्लीनिक में भेजना या आवश्यकता अनुसार होम आईसोलेट करना तथा ऐसे व्यक्ति जिसके घर में पर्याप्त जगह नहीं है तो उन्हे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया  जाना ताकि ग्राम/वार्ड में संक्रमण की चैन को   हम सब मिलकर तोडे । 
Share:

SAGAR: आयुष्मान योजना के तहत अभी तक 18 कोविड मरीज भर्ती , हॉस्पिटल में ही बन सकते है कार्ड

SAGAR: आयुष्मान योजना के तहत अभी तक 18 कोविड मरीज भर्ती , हॉस्पिटल में ही बन सकते है कार्ड


सागर।  मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले एवं पंजीकृत अस्पतालों के द्वारा पात्र हितग्राहियों का निःशुल्क उपचार किया जाए इस संबंध में मुख्य सचिव श्री इक़बाल सिंह बैस की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर्स मौजूद थे। सागर से कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने इस बैठक में भाग लिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क उपचार की सुविधा दी गई है। इस योजना के अंतर्गत सागर के 9 निजी अस्पतालों को भी पंजीकृत किया गया है। वर्तमान में सागर ज़िले में क़रीब 15 लाख 82 हज़ार पात्र हितग्राही हैं जिससे सागर की लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या आयुष्मान योजना के तहत पात्र है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि, वर्तमान में सागर ज़िले में क़रीब 2 हज़ार मरीज़ उपचाररत हैं इनमें से लगभग 15 सौ व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे हैं जबकि 5 सौ व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती ऐसे मरीज़ जो आयुष्मान कार्डधारी हैं, उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होता है और उसका आयुष्मान कार्ड नहीं है तो संबंधित अस्पताल तत्काल कार्ड बना सकता है और संबल कार्डधारी, राशन , पात्रता पर्ची के आधार पर संबंधित का इलाज शुरू कर सकता है।
उन्होंने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत निजी अस्पतालों में अधिक से अधिक पात्र आयुष्मान कार्ड धारियों को भर्ती कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएँ। इस संबंध में आयुष्मान मित्र तैनात करें एवं जनता की सुविधा को जागरूक करें। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि आज दिनांक तक सागर में कुल 18 व्यक्ति आयुष्मान योजना के तहत लाभ लेकर भर्ती हैं।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive