
कोविड सेंटर और हास्पिटल पहुचे PPE किट पहनकर पहुचे विधायक प्रदीप लारिया साग़र। भाजपा के वरिष्ठ विधायक प्रदीप लारिया द्वारा पीपीई किट पहनकर नरयावली विधानसभा के संत रविदास भवन कोविड सेंटर ,मकरोनिया का निरिक्षण किया। जहा उन्होंने भर्ती मरीजों से मुलाकात की, उनके स्वास्थ्य,दवाई ,चाय, नास्ता,खाना सहित भाप एबं ऑक्सीजन व्यबस्था की जानकारी ली। कोविड सेंटर पर पायी गई अव्यबस्था के संबंध में कलेक्टर से दूरभाष पर बात की ,साथ ही मकरोनिया...