
SAGAR : बुधवार से 13 केंद्रों पर होगा 18-प्लस व्यक्तियों का वैक्सीनेशन, सागर शहर में 6 स्थानों पर, लेकिन रजिस्ट्रेशन जरूरीसाग़र।( तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )। लंबे समय का इंतज़ार अब ख़त्म हो रहा है। कल बुधवार 12 मई से सागर में 13 केन्द्रों पर 18-प्लस उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आज से जिनके रजिस्टेªशन पूर्व से है 18-प्लस उम्र के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन सागर में 13 केन्द्रों पर किया जाएगा। जिनके पंजीयन हुए...