
18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राही को स्लॉट बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर डॉ एस.आर.रोशन ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग वालों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाईन बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच में खुलेगी जिसमें स्लॉट खुलेगा। स्लॉट बुकिंग होने के बाद हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर ऑनलाईन पंजीयन का स्क्रीन शॉट प्रस्तुत करेंगे जिससे उनका टीकाकरण किया जावेगा। हितग्राही द्वारा ऑनलाईन पंजीयन होने के बाद उनके द्वारा चिन्हित किये...