Editor: Vinod Arya | 94244 37885

18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राही को स्लॉट बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच

18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राही को स्लॉट बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी सागर डॉ एस.आर.रोशन ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग वालों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए ऑनलाईन बुकिंग सांय 5 से 6 के बीच में खुलेगी जिसमें स्लॉट खुलेगा। स्लॉट बुकिंग होने के बाद हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर ऑनलाईन पंजीयन का स्क्रीन शॉट प्रस्तुत करेंगे जिससे उनका टीकाकरण किया जावेगा। हितग्राही द्वारा ऑनलाईन पंजीयन होने के बाद उनके द्वारा चिन्हित किये...
Share:

SAGAR: निजी कोविड़ हॉस्पिटलों की जांच जारी, दो हॉस्पिटलों में मिली कमियां, नोटिस जारी ★ निजी चिकित्सालय कोविड गाइडलाइन के तहत तय कीमतों के अनुसार करें इलाज : कलेक्टर

SAGAR: निजी कोविड़ हॉस्पिटलों की जांच जारी, दो हॉस्पिटलों में मिली कमियां, नोटिस जारी★ निजी चिकित्सालय कोविड गाइडलाइन के तहत तय कीमतों के अनुसार करें इलाज : कलेक्टर सागर । समस्त निजी चिकित्सालय कोविड गाइडलाइन के तहत तय कीमतों के अनुसार करें इलाज उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त निजी चिकित्सालय के संचालकों को दिए ।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि  कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले की  9  निजी...
Share:

मानवता,इंसानियत,सेवा और जागरूकता के दस दिन पूरे

मानवता,इंसानियत,सेवा और जागरूकता के दस दिन पूरेसागर।  शहर कांग्रेस सेवादल परिवार ने रविशंकर स्कूल में वैक्सीन लगवाने में जनता की मदद की और लाभार्थियों को वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई असुविधा ना हो इसकी व्यवस्था सेवादल परिवार ने की।वैक्सीनेशन सेंटर में जनता की सेवा के दौरान ही किसी साथी के फ़ोन पर एक शव का अंतिम संस्कार नरयावली नाका मुक्ति धाम में कराया। तत्पश्चात् कोरोना काल और आर्थिक मंदी के इस दौर में जरूरतमंदों,लाचारों और मजदूरों की सेवा करते हुये...
Share:

साग़र सम्भाग के कमिश्नर ने खुरई बंडा ,शाहगढ़ के कोविड केयर सेंटरो का किया निरीक्षण,एक ग्राम सचिव निलंबित

साग़र सम्भाग के कमिश्नर ने खुरई बंडा ,शाहगढ़ के कोविड केयर सेंटरो का किया निरीक्षण,एक ग्राम सचिव निलंबितसागर । संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ  इच्छित गढ़वाले के साथ खुरई , बंडा एवं शाहगढ़ में चल रहे विस्तरो के कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया । बण्डा के  रुरावन ग्राम  पंचायत सचिव श्री भानु प्रताप सिंह को कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल कमिश्नर श्री शुक्ला के निर्देश पर जिला पंचायत...
Share:

SAGAR : देखे किन केंद्रों पर होगा 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से अधिक के पात्रों के टीकाकरण

SAGAR : देखे किन केंद्रों पर होगा 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से अधिक के पात्रों के टीकाकरणसागर । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.आर..रोशन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं  को सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://www.cowin.gov.in पोर्टल पर जाये यहाँ रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा तत्काल संमिट करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल...
Share:

एमपी को 25 मीट्रिक टन आक्सीजन मेडिकल क्षेत्र में उपलब्ध कराएगी बीना रिफाईनरी : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ★ आक्सीजन की दिशा में मध्यप्रदेश अब आत्मनिर्भर बनेगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

एमपी को 25 मीट्रिक टन आक्सीजन मेडिकल क्षेत्र में उपलब्ध कराएगी बीना रिफाईनरी : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान★ आक्सीजन की दिशा में मध्यप्रदेश अब आत्मनिर्भर बनेगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंहसागर (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )।  केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि केंद्र सरकार आक्सीजन की मेडिकल जगत में लवातार उपलब्धता बढा रहा है। देशभर में काम चल रहा है। मध्यप्रदेश आने वाले समय मे खुद सक्षम बनेगा। आने वाले समय मे  एमपी में...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 10 मई से 16 मई 2021 ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 10 मई से 16 मई 2021 ★ पंडित अनिल पांडेयशक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  वैशाख कृष्ण  पक्ष की चतुर्दशी से  वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।आज सबसे पहले...
Share:

रक्तदान किया कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने

रक्तदान किया कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं नेसाग़र। लाभार्थियों को वैक्सीन,जरूरतमंदों को राशन और मजबूर मरीजों को रक्त की व्यवस्था कराके कांग्रेस सेवादल जनहित में एक सच्चा साथी बनकर आगे आया है।पं. रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको ध्यान रखते हुये सेवादल हर संभव मदद करता आ रहा है आलम यह हो गया है कि वैक्सीन लगवाने के लिये इस क्षेत्र के आसपास के लोग सेवादल से ही संपर्क करने लगे है।जरूरतमंद,मजदूर और फेरी...
Share:

www.Teenbattinews.com