साग़र सम्भाग के कमिश्नर ने खुरई बंडा ,शाहगढ़ के कोविड केयर सेंटरो का किया निरीक्षण,एक ग्राम सचिव निलंबित

साग़र सम्भाग के कमिश्नर ने खुरई बंडा ,शाहगढ़ के कोविड केयर सेंटरो का किया निरीक्षण,एक ग्राम सचिव निलंबित


सागर । संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ  इच्छित गढ़वाले के साथ खुरई , बंडा एवं शाहगढ़ में चल रहे विस्तरो के कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया । बण्डा के  रुरावन ग्राम  पंचायत सचिव श्री भानु प्रताप सिंह को कार्य में लापरवाही करने पर तत्काल कमिश्नर श्री शुक्ला के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ  इच्छित गढ़वाले ने निलंबित किया ।

बण्डा शाहगढ में पहुचा प्रशासन

कमिश्नर श्री शुक्ला ने शाहगढ़ के सीएमओ एवं एसडीओपी एवं थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर अप्रसन्नता व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा , संजय दुबे  , उमराव सिंह, जय प्रताप , अनूप तिवारी  सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे ।

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने बंडा , शाहगढ़ में संचालित हो रहे  50 विस्तरो के कोविड केअर  सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों जो कि उपचार रहते हैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने सेंटर पर उपस्थित डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए कि संक्रमित व्यक्ति की स्थिति अधिक गंभीर होती है तो उन्हें तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराएं ।

संभागायुक्त श्री शुक्ला ने  कोविड केयर सेंटर में प्रतिदिन योगाभ्यास कराने एवं आयुष विभाग के द्वारा काढ़ा  वितरण करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने  बंडा शाहगढ़ विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पिपरिया चोदआ,एवं रुलावन में दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ से दवा उपलब्धता की जानकारी ली एवं आज तक प्रदान किए गए दवा एवं मास्क का वितरण पंजी का भी  परीक्षण किया ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने ग्राम  पिपरिया चोदआ,एवं रुलावन में चल रहे  किल कोरोना सर्वे का भी निरीक्षण कर सर्वे की जानकारी प्राप्त की । उन्होंने कहा कि सर्वे में ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन थर्मामीटर से तापमान एवं अन्य सर्दी खांसी बुखार के लक्षण की जानकारी प्राप्त की जाए और मेडिकल किट भी साथ में प्रदान करें 

संभागायुक्त श्री शुक्ला  ने खुरई स्थित को  कोविड केअर सेंटर का किया निरीक्षण

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ  इच्छित गढ़वाले के साथ खुरई में चल रहे 80 पलंग का  कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर एस वर्मा, डॉक्टर ताल्हा साद ,बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव सिंह ,डॉक्टर संजीव सिंह ,तहसीलदार इसरार खान श्री अनूप तिवारी श्रीमती वर्षा रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी डॉक्टर मौजूद थे ।

संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने खुरई में संचालित हो रहे  80 विस्तरो के कोविड केअर  सेंटर का निरीक्षण करते हुए वहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों जो कि उपचार रहते हैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की उन्होंने सेंटर पर उपस्थित डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए कि संक्रमित व्यक्ति की स्थिति अधिक गंभीर होती है तो उन्हें तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराएं इसके लिए उन्होंने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान की गई एंबुलेंस का उपयोग करने के भी निर्देश दिए।
 कोविड केअर सेंटर के निरीक्षण के पश्चात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के  डीन डॉ आर  एस वर्मा ,डॉ ताल्हा साद ने वहां उपस्थित डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को मार्गदर्शन भी प्रदान किया । डॉ ताल्हा साद  कल से प्रतिदिन कोविड केअर सेंटर के डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि  कोविड केअर सेंटर पर उपलब्ध एक्सरे मशीन के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति का एक्सरे किया जाए और उनका कोरोना संक्रमण के लक्षण का परीक्षण कर इलाज प्रारंभ करें ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने खुरई विकासखंड के दूरस्थ ग्राम बनहट में दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ से दवा उपलब्धता की जानकारी ली एवं आज तक प्रदान किए गए दवा एवं मास्क का वितरण पंजी का भी  परीक्षण किया ।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने ग्राम वनहट में चल रहे  किल कोरोना सर्वे का भी निरीक्षण कर सर्वे की जानकारी प्राप्त की ।
उन्होंने कहा कि सर्वे में ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन थर्मामीटर से तापमान एवं अन्य सर्दी खांसी बुखार के लक्षण की जानकारी प्राप्त की जाए और मेडिकल किट भी साथ में प्रदान करें ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : देखे किन केंद्रों पर होगा 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से अधिक के पात्रों के टीकाकरण

SAGAR : देखे किन केंद्रों पर होगा 18 वर्ष से ऊपर एवं 45 वर्ष से अधिक के पात्रों के टीकाकरण

सागर । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.आर..रोशन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं  को सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://www.cowin.gov.in 

पोर्टल पर जाये यहाँ रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा तत्काल संमिट करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी है कोई एक विकल्प चुनकर शासन द्वारा मान्य आईडी (आधार, पेन कार्ड, वोटर आई इत्यादि) नंबर डालना है फिर नाम, जेण्डर, जन्मतिथि भरनी होगी इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उपलब्ध स्लॉट चुन सकते है ।
स्लॉट बुक होने पर आप टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते है स्लॉट निश्चित संख्या में बुक होने के बाद बंद हो जाता है असुविधा से बचे यदि आपका स्लॉट बुक हो गया है और आप ने टीका नहीं लगवाया तो आपको पुनः स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया दोहराना होगी तत्पश्चात् टीका लगवा सकते है।

45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें । टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ग्रामीण क्षेत्रों में - 18 वर्ष से 44 वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण स्थल 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बण्डा, शाहगढ़ एवं रहली ,सिविल अस्पताल खुरई, बीना 

सागर शहरी क्षेत्र अंतर्गत पण्डित रविशंकर शुक्ल उ.मा.शाला मोतीनगर, एम.एल.बी. स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड के पास, पुलिस लाईन सागर ।

45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों का टीकाकरण निम्न स्थलों पर संचालित किया जावेगा -

ग्रामीण क्षेत्र : 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रहली, बण्डा, देवरी, केसली, जैसीनगर, शाहगढ़, शाहपुर, राहतगढ़, मालथौन, सिविल अस्पताल खुरई, बीना ।

सागर शहरी क्षेत्र अंतर्गत

एम.एल.बी.स्कूल क्रमांक 1 बस स्टेण्ड सागर, हुलासी राम मुखारया स्कूल सदर बाजार, आर्ट एण्ड कॉर्मस महाविद्यालय तहसीली, 

पीटीसी ग्राऊड पीली कोटी के नीचे ड्राईव रन कोविड वैक्सीनेशन सांय 4 बजे से 7 बजे तक स्वयं के वाहन मे ही वैक्सीनेशन होगा।

कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है स्वयं लगवायें परिवार के सदस्यों को लगवायें अन्य परिचितों को प्रेरित कर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें टीकाकरण केन्दों्र पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें कोरोना के संक्रमण से स्वयं बचे। टीकाकरण पश्चात 30 मिनिट वेटिंग रूम में अवश्यक रूकें टीका लगवाने के पूर्व कुछ खाकर अवश्य आये, साथ ही कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन अवश्यक करें । मॉस्क पहने, हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें । शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है । और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते है।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

एमपी को 25 मीट्रिक टन आक्सीजन मेडिकल क्षेत्र में उपलब्ध कराएगी बीना रिफाईनरी : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ★ आक्सीजन की दिशा में मध्यप्रदेश अब आत्मनिर्भर बनेगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

एमपी को 25 मीट्रिक टन आक्सीजन मेडिकल क्षेत्र में उपलब्ध कराएगी बीना रिफाईनरी : पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
★ आक्सीजन की दिशा में मध्यप्रदेश अब आत्मनिर्भर बनेगा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

सागर (तीनबत्ती न्यूज़.कॉम )।  केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि केंद्र सरकार आक्सीजन की मेडिकल जगत में लवातार उपलब्धता बढा रहा है। देशभर में काम चल रहा है। मध्यप्रदेश आने वाले समय मे खुद सक्षम बनेगा। आने वाले समय मे  एमपी में मेडिकल क्षेत्र में  बीना रिफाईनरी रोजाना 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन यानी 3000 हजार जम्बो सिलेंडर उपलब्ध कराएगा। अभी यह अस्थायी कोविड हास्पिटल में यह सुविधा शुरू की जा रही हैं। केंद्र और एमपी सरकार मिलकर एक स्थायी  व्यवस्था कर रहे है।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री भारत सरकार  धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज साग़र जिले के  बीना में BORL के निकट नवनिर्मित अस्थाई 1000 बिस्तर के  कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया और समीक्षा बेठक ली।इसके  बाद चर्चा मीडिया से चर्चा की ।
केंद्रीय मंत्री श्री प्रधान ने कहा कि, ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन लगातार मिलकर कार्य कर रहे हैं। और शीघ्र ही मध्य प्रदेश ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा।

25 मई तक शुरू होगा हॉस्पिटल : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आगामी 25 मई से कोविड हॉस्पिटल शुरू हो जाएगा। हमारी कोशिश है की आक्सीजन की दिशा में हम आत्मनिर्भर बन जाये। केंदीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद प्रधान जी के साथ विस्तार से चर्चा हुई है। छोटे छोटे प्लांट है। बड़ा प्लांट लगाने चर्चा हुई है।   भोपाल साथ मे एक बड़ी बेठक   साथ हो रही है। कोविड कब तक चलेगा। तीसरी लहर कैसी होगी। इन सब बातों को ध्यान में रखकर  मुकाबले की तैयारी रखना पड़ेगी।

समीक्षा बैठक में  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, यह प्रदेश का पहला आक्सीजन सप्लाई आधारित अस्थाई अस्पताल है जहाँ पलंग तक डायरेक्ट ऑक्सीजन पाईप लाईन रहेगी।  यह अस्पताल सर्व सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश ऑक्सीजन की उपलब्धता के मामले में भी आत्मनिर्भर बनकर उभरे। उन्होंने यह भी कहा कि हमें कोरोना से हर मुक़ाबले के लिए तैयार रहना होगा और इस सिलसिले में ही बड़े ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दिशा में गेल, आयनॉक्स जैसी संस्थाओं से भी बातचीत जारी है।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, यहाँ बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य चल रहा है।यहाँ बीना रिफाईनरी की इंडस्ट्रियल आक्सीजन को मेडीकल ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर मरीज़ों के लिए उपयोग में लिया जाएगा। यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है जो साग़र, विदिशा, अशोकनगर और गुना सहित आसपास के ज़िलों के कोविड मरीजों के लिए एक बड़ी सौग़ात साबित होगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस केन्द्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने सर्वप्रथम अस्थाई अस्पताल  स्थल निरीक्षण किया तथा मौक़े पर ही सम्पूर्ण रोडमैप की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल से संबंधित विभिन्न कार्यों हेतु नियुक्त एजेंसी तथा कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने यहाँ ऑक्सीज़न प्लांट, ऑक्सीज़न टेस्टिंग, कंप्रेसर कक्ष के निर्माण, ऑक्सीजन सप्लाई की 800 मीटर लंबी पाइपलाइन, दुर्गापुर से कंप्रेसर की शिफ्टिंग, अतिरिक्त स्टैंडबाय कंप्रेशर का क्रय, बॉटलिंग प्लांट संबंधित कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि, यहाँ बॉटलिंग प्लांट स्थापित कर अन्य ज़िलों की ऑक्सीजन की आवश्यकता को भी पूरा किया जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


हवा,पानी,तूफ़ान से भी सुरक्षित होगा यह कोविड अस्पताल


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भले ही यह एक अस्थायी अस्पताल है परंतु इसे सर्व सुविधायुक्त तथा हर प्रकार से सुरक्षित अस्पताल बनाया जा रहा है। मौसम के ख़राब होने की स्थिति में यह अस्पताल हवा,पानी, तूफ़ान आदि सभी से सुरक्षित रहेगा।

वेस्ट मैनेजमेंट का रखा जाए ख़ास ध्यान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिये कि, अस्पताल से संबंधित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, मेडिकल वेस्ट, लिक्विड वेस्ट आदि का वैज्ञानिक निपटारा और प्रबंधन किया जाए। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता ज़ाहिर की कि, विद्युत सब स्टेशन का कार्य समय सीमा के पूर्व ही पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि, अस्थाई अस्पताल में भोजन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था तथा हाउसकीपिंग सर्विस की बेहतर व्यवस्था हो।

विभिन्न प्रोजेक्ट्स को समय सीमा के पहले पूर्ण करने का रखें लक्ष्य

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, अस्पताल तक के पहुंचमार्ग,  डोम में कांक्रीट फ्लोर, पार्किंग एवं प्रशासकीय क्षेत्र में फ्लोरिंग, नाली एवं अन्य विविध कार्य, मेडिकल गैस पाईपलाईन सिस्टम, फैंसिंग सहित ऑक्सीजन बैकअप और 150 केएलडी के सेप्टिक / एसटीपी का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही डोम, एक अतिरिक्त डोम, डोम में विद्युत कार्य एवं टॉयलेट, आउटसोर्स स्टॉफ से संबंधित कार्य भी समय सीमा के पूर्व करने का लक्ष्य रखें।


देखे  : एबीपी न्यूज़
MP के गांवों में पसरता कोरोना संक्रमण,साग़र जिले की बीना में बनने वाले 1000 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल, बड़ी राहत बनेगी ग्रमीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए

@ABPNews @PMOIndia @COVIDNewsByMIB @ChouhanShivraj
@brajeshabpnews
@bhupendrasingho @collectorsagar 



उल्लेखनीय है कि बीना रिफ़ाइनरी द्वारा 2 बार (बीएआर) प्रेशर पर सप्लाई प्रारंभ की जाएगी जिससे साधारण ऑक्सीजन अस्थायी अस्पताल के बिस्तरों के लिए पर्याप्त होगी। दुर्गापुर से लाए जा रहे 7 बार प्रेशर के कंप्रेशर  को स्टेंडबाय प्रेशर के रूप में रखा जाएगा। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर का इमरजेंसी बैकअप भी रखा जाएगा।

इस दौरान कलेक्टर  दीपक सिंह ने बताया कि, डोम स्ट्रक्चर तथा विद्युतीकरण का कार्य 25 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसी प्रकार जल प्रदाय सड़क एवं कांक्रीट फ्लोरिंग का कार्य 15 मई तक तथा 200 पॉइंट्स पर ऑक्सीजन पाइप लाइन का निर्माण समय सीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फ़र्नीचर तथा अन्य उपकरणों से संबंधित समस्त क्रय आदेश भी जारी किए जा चुके हैं।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ,मंत्री  अरविंद सिंह भदौरिया ,सागर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ,बीना विधायक  महेश राय,  गौरव सिरोटिया, सुधीर यादव, पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह,  BORL के सीओओ अभयराज भंडारी, एबीपी एच के पी मिश्रा और अधिकारी एम बी पिमपुले ,अस्थायी अस्पताल के नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ,अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंह, तहसीलदार श्री संजय जैन ,भारत ओमान रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 10 मई से 16 मई 2021 ★ पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक  राशिफल : 10 मई से 16 मई 2021 

★ पंडित अनिल पांडेय

शक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  वैशाख कृष्ण  पक्ष की चतुर्दशी से  वैशाख शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दूंगा। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । इस राशिफल में आपको अनुकूल समय एवं प्रतिकूल समय के बारे में बताया जाएगा। अगर अनुकूल समय में आप कार्य करेंगे तो सफल होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी और अगर आप तो प्रतिकूल समय में कार्य करेंगे  तो सफल होने की उम्मीद कम होगी । जैसे कि अगर आप नदी की धारा के अनुकूल तैरेंगे तो  नदी को पार करने में कम समय लगेगा ।  तथा नदी की धारा के प्रतिकूल तैर कर नदी पार करने में समय अधिक लगता है। इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा । साथ ही मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट  कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे उसके उपरांत 12 तारीख को 5:36 प्रातः से वृष राशि मैं गमन करेंगे। चंद्रमा 14 तारीख को 5:14 सायं से मिथुन राशि में और 16 तारीख को 3:30 रात से कर्क राशि में गमन करेंगे। सूर्य देव प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे तथा 14 तारीख के 3:01 रात से वृष राशि में गोचर करेंगे । पूरे सप्ताह मंगल मिथुन में बुध शुक्र और राहु वृष राशि में और  गुरु कुंभ राशि में  भ्रमण करेंगे । पूरे सप्ताह शनि मकर राशि में गोचर करेंग। 
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 
 मेष राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल

 मेष राशि के जातकों के लिए 10 और 11 मई का दिन बहुत अच्छा है ।  12 ,13 और 14 तारीख भी उपयुक्त है । 15 और 16 तारीख भी लाभ कारक है । आपकी जो कार्य नहीं हो रहे हैं उनको करवाने के लिए आपको 10 और 11 मई को प्रयास करना चाहिए ।  । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए कार्यों में से 90% कार्य सफल होंगे । इस सप्ताह आपको शासन से सहयोग मिलेगा। आपके लग्न में इस समय उच्च के सूर्य विराजमान हैं जोकि 14 तारीख तक रहेंगे। इस अवधि में आपको हर तरफ से प्रसन्नता मिलेगी। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति हो सकती है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके  शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं। भाग्य आपका मामूली साथ देगा । अधिकारियों से बातचीत करते समय संयम बरतें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर की पहली रोटी गौ माता को  खिलाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार ।आपका इस सप्ताह का रत्न है पुखराज या सनेला । लग्न राशि के हिसाब से आपको मूंगा पहनना चाहिए। रत्न पहनने के पहले उसको टेस्ट अवश्य करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों के लिए 10 और 11 मई अत्यंत खराब है।  12 ,13 और 14 मई अत्यंत शुभ फलदायक है । 15 और 16 मई उत्तम है । आपको रिस्क वाले कार्यों को 12 ,13 और 14 मई को करने का प्रयास करना चाहिए । 12 13 और 14 को किए गए कार्यों में से 95% कार्यों में आपको सफलता मिलेगी।  आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह हेतु इस सप्ताह प्रयास करना चाहिए ।शासन से आपको सहयोग मिलेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने से पहले माता और पिता जी से आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार । इस सप्ताह आपको पुखराज पहनने से लाभ होगा । आपका लग्न राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड है। रत्न पहनने के पहले उसको टेस्ट अवश्य करें ।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 10 और 11 मई ठीक है 12 ,13 और 14  मई अत्यंत खराब है।  इस दिन आप जिन कार्यों को करने का प्रयास करेंगे उनमें से 30% कार्यों में ही आपको सफलता प्राप्त होगी । 15 और 16 मई अति उत्तम है । आपको अपने समस्त लंबित कार्यों को 15 और 16  मई को करवाने का प्रयास करना चाहिए । इस दिन आप द्वारा किए गए प्रयासों में 90% से ऊपर सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । 14 मई तक धन लाभ का उत्तम योग है । भाग्य सामान्य रूप से ही साथ देगा ।  इस सप्ताह आपको अपने शत्रुओं से परेशानी हो सकती है। शत्रु से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । बीमारी और दुर्घटना से बचने के लिए आपको शनि की शांति का उपाय करवा लेना चाहिए। अगर आपने साल भर के अंदर इस उपाय को करवा लिया है तो पुनः करवाने की आवश्यकता नहीं है। सप्ताह का शुभ दिन रविवार ‌। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपके लग्न के अनुसार रत्न पन्ना  । रत्न धारण करने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें ।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 10 और 11 तारीख अति उत्तम है । ‌ 12 ,13 ,और 14 मई ठीक है ।15 और 1 6 मई अत्यंत हानिकारक है । । आपको अपने लंबित कार्यों को 10 और 11 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप  प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह  आप अपने शत्रुओं को परास्त कर लेंगे। इस सप्ताह आपके पास व्यापार से धन आने का अच्छा योग है । 14 मई तक शासन में आपकी प्रतिष्ठा अत्यंत बढ़ेगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में लाल रंग का  पुष्प और चावल डालकर भगवान सूर्य को गायत्री मंत्र के साथ जल अर्पण करें। । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार । सप्ताह का शुभ रत्न पन्ना । आपका लग्न रत्न मोती है।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 10 और 11 तारीख ठीक है । 12 13 और 14 तारीख अत्यंत लाभदायक है ।15 और 16 तारीख लाभदायक है ।। आपको चाहिए कि अपने लंबित कार्यों को इस सप्ताह 12 13 और 14 मई को करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 98% से ऊपर सफलता प्राप्त होगी । अन्य दिनों में काम करने से आपके काम केवल 60% सफल होंगे। इस सप्ताह कार्यालय आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी । नौकरी में सामान्य दिनचर्या ही रहेगी । भाग्य इस सप्ताह आपका अत्यंत साथ देगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । जीवन साथी  से संबंध अच्छे रहेंगे । जिन जातकों के भी विवाह नहीं हुए हैं उनके विवाह होने का समय आ गया है । उनको अपने विवाह हेतु प्रयास करना चाहिए। आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह पूजन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। विवाह के  इच्छुक जातकों को पुखराज धारण करना चाहिए ।आपका लग्न रत्न  माणिक्य है । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए 10 और 11 तारीख तक खराब है । 12 ,13 और 14 तारीख उत्तम है । 15 और 16 तारीख अत्यंत उत्तम है । आपको अपने सभी लंबित कार्यों को करने हेतु 15 और 16 तारीख को प्लान करना चाहिए । इस दिन आप द्वारा किए गए कार्यों में से 90% कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इसके विपरीत 10 और 11 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों में से कुल 40% कार्यों में ही सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में आपको असहयोग प्राप्त होगा । पिताजी को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका नरम गरम साथ देगा  । आपके पेट में पीड़ा का योग है । गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शादी ब्याह में बाधाएं आएंगी । सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को व्रत रहें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 3 बार जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार । सप्ताह का रत्न मूंगा । आपका  लग्न रत्न पन्ना।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के लिए 10 और 11  तारीख अत्यंत लाभदायक है  । 12 13 और 14 तारीख  अच्छी नहीं है । 15 और 16 तारीख ठीक है । आपको अपने रिस्क वाले कार्य 10 और 11 मई को करने चाहिए । 12, 13  और 14 मई को रिस्क वाले कार्य   टालना चाहिए।  इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ बहुत कम देगा  । 14 मई तक आपके जीवन साथी की उन्नति का योग है । बच्चों की शिक्षा अच्छी चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  केतु पूजा करें जिससे धन लाभ हो । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार । सप्ताह का रत्न मूंगा ।  लग्न राशि का रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 10 और 11 तारीख हानिकारक है । 12 ,13 और 14 तारीख अत्यंत शुभ फलदायक है । 15 और 16 तारीख ठीक नहीं है।  ।  रिस्क वाले काम आपको 12 ,13 और 14 तारीख को करना चाहिए । 12 13 और 14 तारीख को किए गए कार्यों में से 95% कार्यों में आप सफल रहेंगे ।इस सप्ताह आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । जिन जातकों के विवाह अभी नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए यह अति उत्तम समय है । अगर आपका विवाह नहीं हुआ है या आप डेटिंग पर जाना चाहते हैं तो आपको विवाह और डेटिंग के लिए  प्रयास करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने से पहले माता और पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें।आपका सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार । आपका सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला । आपका लग्न रत्न मूंगा।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
धनु राशि के जातकों के लिए 10 और 11 तारीख उत्तम है। 12, 13 और 14 तारीख  ठीक नहीं है । 15 और 16 तारीख अति उत्तम है। आपको रिस्क वाले कार्य 15 और 16 तारीख को करना चाहिए। आपकी पत्नी को इस समय कष्ट होने की संभावना है। इस अवधि में आपके पास धन  आने का अच्छा योग है। छात्रों की पढ़ाई बहुत अच्छी चलेगी । आपके बच्चों की उन्नति होगी । आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह चीटियों को खाना खिलाए । इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार । इस सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न पुखराज ।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मकर राशि के जातकों के लिए 10 और 11 तारीख अत्यंत लाभदायक है । 12 ,13 और 14 तारीख शुभ है । 15 और 16 तारीख अत्यंत खराब है । आपको अपने विशेष कार्य 10 और 11 तारीख को करना चाहिए । इस सप्ताह 14 तारीख तक आपको कार्यालय से बिल्कुल सपोर्ट नहीं मिलेगा । जीवनसाथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । माताजी का प्यार भी आपको मिल सकता है । बच्चों की पढ़ाई ठीक चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार । सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कुंभ राशि के जातकों के लिए 10 और 11 तारीख ठीक  है । 12 ,13 और 14 तारीख अत्यंत शुभ है । 15 और 16 तारीख भी ठीक है । 12 13 और 14 को आप जो भी कार्य करेंगे उनमें से 95% कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी। इस सप्ताह आपको वाहन या मकान योग है । जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह का भी योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा ।अतः परिश्रम पर विश्वास करें । बच्चों को परेशानी हो सकती है । बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
मीन राशि के जातकों के लिए 10 ,11 12 13 और 14 तारीख ठीक है । 15 और 16 तारीख अत्यंत लाभदायक है ।  आपको अपने रिस्क वाले कार्यों को 15 और 16 तारीख को करना चाहिए । इस वर्ष आपकी एक बड़ी धनराशि खर्च हो सकती है। समय आने पर विवाह मकान या वाहन में भी इस वर्ष पैसे तुम निकालो खर्चे होंगे । भाग्य आपका ठीक है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा बृहस्पति के शांति का उपाय करवाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार। इस सप्ताह का रत्न मूंगा ।आपका लग्न रत्न पुखराज। परंतु आप अभी पुखराज ना पहने। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वर्तमान में सूर्य 14तारीख तक मेष राशि में है । यहां यह उच्च के होते है । सूर्य की यह स्थिति मिथुन कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदाई है । सूर्य की स्थिति का फायदा मिथुन कर्क और सिंह राशि वालों को उठाना चाहिए।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर

 यूट्यूब लिंक
Share:

रक्तदान किया कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने

रक्तदान किया कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं ने


साग़र। लाभार्थियों को वैक्सीन,जरूरतमंदों को राशन और मजबूर मरीजों को रक्त की व्यवस्था कराके कांग्रेस सेवादल जनहित में एक सच्चा साथी बनकर आगे आया है।
पं. रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन सेंटर पर जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको ध्यान रखते हुये सेवादल हर संभव मदद करता आ रहा है आलम यह हो गया है कि वैक्सीन लगवाने के लिये इस क्षेत्र के आसपास के लोग सेवादल से ही संपर्क करने लगे है।
जरूरतमंद,मजदूर और फेरी लगाकर घर चलाने वाले परिवारों को राशन बांटकर सेवादल उनका मददगार बनकर उभरा है ,पिछले साल के 104 दिन की राशन सेवा पश्चात् इस साल भी राशन सेवा करते 9 दिन हो गये है।
ऐसी सेवाओं के बीच शहर में मजबूर मरीजों को रक्त आदि स्वास्थ्य सुविधायें दिलाने में भी कांग्रेस सेवादल मदद कर रहा है इसी तारतम्य में एक महीने में जरूरतमंदों सेवादल परिवारसदस्य रक्त की व्यवस्था कराते आ रहे है। इस महामारी के दौर में सेवादल परिवार ने करीब 12 लोगो को रक्त की व्यवस्था करायी है ।
सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के नेतृत्व मे ब्लाकाध्यक्ष नितिन पचौरी ,कल्लू पटैल,जयदीप यादव,मोंटी साहू,प्रवीण यादव,विद्याचरण गुप्ता,मनोज सोनी,लखन साहू,राकेश गुप्ता आदि जनहित के इस कार्य मे लगे हुये है।
Share:

एक टेंकर से दूसरे में भर रहे थे ऑक्सीजन, विधायक शैलेन्द्र जैन ने पकड़ा, गोलमोल जवाब, सीईओ ने फोन तक नहीं उठाया ,ऑक्सीजन चोरी की आशंका

एक टेंकर से दूसरे में भर रहे थे ऑक्सीजन, विधायक शैलेन्द्र जैन ने पकड़ा, गोलमोल जवाब, सीईओ ने फोन तक नहीं उठाया ,ऑक्सीजन चोरी की आशंका

सागर। शनिवार को धर्मश्री से गुजरते वक्त विधायक शैलेन्द्र जैन को दो ऑक्सिजन टैंकर दिखाई दिए थे। जिनमें एक टैंकर में भरी ऑक्सीजन दूसरे टैंकर में भरी जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक जैन ने गाड़ी रोक कर पूछताछ की पूछा कि धर्मश्री इलाके में ऑक्सीजन टेंकर कहां से लाये हो और एक से दूसरे टैंकर में क्यों ऑक्सीजन खाली कर रहे हो। यह टैंकर कहां से ला रहे हो।  इसमें क्या हो रहा है।  

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि बोकारो से ट्रेन के माध्यम से सागर आए हैं, और इनमें से एक टैंकर छतरपुर जाना है। जिसमें ऑक्सीजन शिफ्ट की जा रही है। परंतु ड्राइवर द्वारा कोई भी दस्तावेज छतरपुर भेजने के प्रस्तुत नहीं कर पाया और ना ही संतोषजनक उत्तर दे पाया। 
विधायक जैन ने तुरंत जिला पंचायत सीईओ व अन्य
 प्रशासनिक अधिकारियों को फोन लगाया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।
अभी भी इस विषय पर संशय बना हुआ है कि वह ऑक्सीजन टैंकर किस उद्देश्य से खड़े थे और उन्हें कहां ले जाया गया। वहीं एक टैंकर से दूसरे में ऑक्सीजन क्यों भरी जा रही थी। मामले में ऑक्सीजन चोरी की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मदद : प्रशासन के पास दवा का संदेश वृद्ध दंपति के घर स्वयं पहुँचे दवाई लेकर तहसीलदार


मदद : प्रशासन के पास दवा का संदेश वृद्ध दंपति के घर स्वयं पहुँचे दवाई लेकर तहसीलदार


सागर । कोरोना संक्रमण के दौर में जहाँ एक ओर संक्रमण पर क़ाबू पाने समस्त जनसामान्य से कर्फ्यू का पालन करने की अपील की गई है वहीं दूसरी ओर जनता की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से घर पहुँच सेवा के द्वारा आम जनता की बुनियादी ज़रूरतें पूरी की जा रही है।
गत दिवस का ही वाक़या लें जब कलेक्टर श्री दीपक सिंह के पास एक वृद्ध दम्पती का मैसेज पहुँचा जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण वे घर से बाहर नहीं जा रहे हैं तथा आवश्यक दवाएँ नहीं ख़रीद पा रहे। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने तत्काल इस संबंध में तहसीलदार सागर को निर्देश दिए कि, वृद्ध दम्पति की तुरंत सहायता करें।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


तहसीलदार डॉ अजेन्द्र ने ततकाल प्राशासनिक संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी और वृद्ध दंपत्ति के घर जाकर सौंपी। प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए गए इस संवेदनशील कृत्य पर वृद्ध दंपत्ति ने आभार व्यक्त किया।हम ऐसे ही एक दूसरे के सहायक बन इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: चार निजी हॉस्पिटलों में मिली खामियां,इलाज नाम पर मनमानी वसूली तो कही स्टाफ की कमी, जमकर दिखी भीड़भाड़, कलेक्टर ने कराई जांच, मिलेंगे नोटिस

SAGAR: चार निजी हॉस्पिटलों में मिली खामियां,इलाज  नाम पर मनमानी वसूली तो कही स्टाफ की कमी, जमकर दिखी  भीड़भाड़, कलेक्टर ने कराई जांच, मिलेंगे नोटिस




सागर। निजी चिकित्सालयों द्वारा गाइडलाइन के अनुसार इलाज ना करने की शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर  दीपक सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एक दल बनाकर जाँच कराई। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि शहर के कुछ निजी चिकित्सालयों द्वारा निर्धारित कीमतों से अधिक राशि वसूलने, ऑक्सीजन सिलेंडर शिफ़्ट करने एवं अन्य शिकायतें प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित निजी चिकित्सालयों की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध , डॉ विपिन खटीक,  डॉ एम.एल.जैन एवं अन्य डॉक्टरों के दल ने शनिवार को निजी चिकित्सालयों में पहुँचकर बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर शिकायतों की जांच की। प्रशासन की जंच के बाद हड़कम्प मच गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध ने बताया कि चिरंजीवी नर्सिंग होम रहातगढ बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया गया । जिसमें पाया गया कि नर्सिंग होम संचालक द्वारा मरीज के परिजनों से आक्सीजन सिंलेंडरों को शिफ्ट कराया जा रहा था जबकि यह कार्य अस्पताल के वार्ड बॉय या स्टॉफ द्वारा कराया जाना चाहिये । नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर तौमर को बुलाये जाने पर वह एक घंटे तक उपस्थित नहीं हुये।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इसी प्रकार सागर श्री अस्पताल मकरोनिया का दल द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान डॉ.शैलेन्द्र मिश्रा ने बताया कि  नर्सिंग होम द्वारा अत्याधिक चार्ज लिया जा रहा हैं जिसमें डॉ.मिश्रा को सम्पूर्ण बिल सहित सीएमएचओ कार्यालय में उपस्थित होने की सलाह दी गई ।ताकि नर्सिग होम की जाँच सुनिश्चित की जा सके।

इसी क्रम में सुयश नर्सिंग होम रजाखेडी  मकरोनिया का दल द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें मरीजों की ओपीडी में अधिक संख्या एवं भीड़भाड़ पाई गई। इसी प्रकार पटकुई बरारू ग्राम में संचालित सुकृति नर्सिंग होम का दल द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें डाक्टर एवं सिस्टर का डयूटी चार्ट नहीं पाया गया और बायोमेडीकल वेस्ट का सही निष्पादन नहीं किया जा रहा था।

उक्त 04 निजी नर्सिंग होम के संचालकों को नर्सिंग होम में पाई गई अनियमिताओं के संबंध में नर्सिंग होम एक्ट के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं । सभी नर्सिंग होम के संचालको द्वारा संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित के लाईसेंस निरस्त किये जायेगें एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive