Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सेवादल के संस्थापक डॉ हर्डीकर की जन्मजयंती मनाई कांग्रेस सेवादल ने

सेवादल के संस्थापक डॉ हर्डीकर की जन्मजयंती मनाई कांग्रेस सेवादल ने

सागर। शहर जिला कांग्रेस सेवादल ने सेवादल के संस्थापक  डॉ. नारायण सुब्बाराव हार्डिकर की जयंती मनाई। शुरुआत में सेवादल ने रविशंकर स्कूल के वैक्सीनेशन केन्द्र पर लोगो को वैक्सीन लगवाने में प्रशासन की मदद की तत्पश्चात रामबाग मंदिर प्रांगण पर हार्डिकर के जीवन पर आधारित प्रमुख बातों पर प्रकाश डाला। हार्डिकर जी की जन्मजयंती पर शहर कांग्रेस सेवादल ने रामबाग मंदिर प्रांगण पर  मजदूर दिवस से प्रारंभ राशन वितरण अभियान के आज 8वें दिन  करीब 20 गरीब-निसहाय परिवारों को राशन वितरित किया।
राशन के पैकिट में एक छोटे परिवार के लिए एक सप्ताह का दाल-चावल-आटा-बिस्किट-दूध आदि सामान रहता है।  
महामारी के इस दौर मे मजदूर वर्ग आर्थिक रूप से बहुत परेशान चल रहा है, सेवादल ऐसे परिवारों की इस माहौल में मदद लगातार करते आ रहा है।
साथ ही साथ इन परिवारों को सोशल डिस्टेसिंग, मास्क अनिवार्य रूप से लगाने,स्वच्छता आदि को लेकर जागृत भी करता है।
समस्त कार्यक्रम में सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,नितिन पचौरी,कल्लू पटैल, जयदीप यादव,विधाचरण गुप्ता,प्रवीण यादव, नवीन,आदर्श,सचिनअग्रवाल,अरविंद,वासु सोनी,लखन साहू,आदित्य यादव,रोहित, अंकित आदि सेवादल सदस्य उपस्थित थे
Share:

राजघाट के पानी में कोरोना की आशंका, वायरोलॉजी लैब में कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव, पानी सुरक्षित ★ विधायक शैलेन्द्र जैन और अधिकारियों ने जताई थी आशंका। ★ बीएमसी की वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे सैम्पल। ★ पालतू जानवरों के स्वाब सैम्पल भी लेकर वायरोलॉजी लैब में कराये जा सकते हैं टेस्ट। @ चैतन्य सोनी

राजघाट के पानी में कोरोना की आशंका, वायरोलॉजी लैब में कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव, पानी सुरक्षित

 ★ विधायक शैलेन्द्र जैन और अधिकारियों ने जताई थी आशंका।

 ★ बीएमसी की वायरोलॉजी लैब भेजे गए थे सैम्पल।
 
★ पालतू जानवरों के स्वाब सैम्पल भी लेकर वायरोलॉजी लैब में कराये जा सकते हैं टेस्ट। 

@ चैतन्य सोनी

सागर। कोरोना के आउटब्रेक के बाद सागर में अपनी तरह का पहला मामला सामने आया है। शहर को सप्लाई होने वाले नल के पानी और राजघाट बांध के फिल्टर हाउस के क्लियर वाटर टैंक के पानी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। राहतभरी खबर है कि राजघाट के पानी की रिपोर्ट निगेटिव है और यह पानी कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित है। दूसरी तरफ जिले के कुछ इलाकों में बकरियों व अन्य जानवरों को सर्दी होने व नाक बहने की सूचनाएं हैं। वैटनरी विभाग के माध्यम से इनके सैम्पल कराये जा सकते हैं। 

सागर विधायक शैलेंद्र जैन व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना फैलने को लेकर आशंकायें जाहिर की थीं, कि कहीं पानी में तो कोरोना वायरस नहीं आ गया है। आशंका के बाद राजघाट बांध से क्लियर वाटर से एक लीटर पानी व नल से सप्लाई पानी का सैम्पल बीएमसी की वायरोलॉजी लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने जानवरों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई है। कारण जिले के कुछ इलाकों में पालतू बकरियों और अन्य मवेशियों को सर्दी-जुकाम होने व नाक बहने की जानकारी मिली है। आगामी दिनों में इनके भी सैम्पल कराये जा सकते हैं। 

शेरों को कोरोना के बाद जताई गई आशंका

कोरोना एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है, लेकिन जिस तेजी से आउट ब्रेक हो रहा है उसने अलग तरीके सोचने पर मजबूर कर दिया है। बीते दिनों हैदराबाद के नेहरु जूलॉजिकल पार्क में 8 एशियाई शेरों को कोरोना वायरस की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। देश के सारे अभ्यारण्य को अलर्ट भेजा गया है। इधर हैदराबाद में ही बीते साल सीवर के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी मिली थी। यह दावा सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर बायोलॉजी की रिपोर्ट में किया गया था। जिसके बाद सीवरेज को ट्रीटमेंट किया गया था।

पालतू मवेशियों, डेयरियों से भी सैम्पल कराये जाएं

विधायक शैलेन्द्र जैन का मानना है कि पानी व मवेशियों में कोरोना संक्रमण के मामले पहले  सामने आ चुके हैं। जानवरों को सर्दी-जुकाम की खबरें भी हैं। वेटरनरी विभाग के माध्यम से इनके सैम्पल लेकर कोरोना की जांच करा  रहे हैं। हमें कोरोना से निपटने में हर स्तर पर नजर रखना होगी। 

इनका कहना है

पानी में कोरोना वायरस नहीं होता, सुरक्षित हैै

पानी में कोरोना वायरस नहीं होता है। राजघाट के पानी में इस तरह की आशंका नहीं है। शहर में सप्लाई होने वाला पानी पूरी तरह फिल्टर प्रक्रिया के बाद सप्लाई होता है। 

- आरपी अहिरवार, आयुक्त नगर निगम सागर

राजघाट व नल के पानी का सैम्पल टेस्ट कराया गया है

पानी में कोरोना वायरस व अन्य वायरस होने की रिसर्च हैं। जिस तेजी से वायरस फैल रहा है तो राजघाट व नलों के पानी कल एहतियात के तौर पर लैब में टेस्ट कराने भेजा था। शहरवासियों से जुड़ा मामला है, इसलिए हर शंका, आशंका पर नजर रखना जरूरी है। वैसे पानी में वायरस नहीं मिला है। यह  राहत भरी खबर है। 
- शैलेन्द्र जैन, विधायक, सागर


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

महाराष्ट्र, राजस्थान, छग एवं उप्र के लिए बसों का संचालन 15 मई तक स्थगित

महाराष्ट्र, राजस्थान, छग एवं उप्र के लिए बसों का संचालन 15 मई तक स्थगित

भोपाल। प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया की राज्य में कोरोना वायरस के व्यापक संक्रमण पर  प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए  लोकहित के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की ओर जाने और वहां से आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थगन की अवधि 7 मई से बढ़ा कर 15 मई 2021 तक कर दी गई है।
परिवहन मंत्री श्री राजपूत के निर्देश पर इस संबंध में चारों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किये गये है। सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन)  मप्र अरविंद सक्सेना ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार अंतरराज्यीय अनुज्ञाओं एवं अखिल भारतीय पर्यटक अनुज्ञाओं से आच्छादित मध्यप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बस वाहनों का महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश तथा इन राज्यों के यात्री बस वाहनों का मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश 15 मई तक स्थगित किया गया है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जयंत मलैया को नोटिस , सिद्धार्थ मलैया समेत पांच मंडल अध्यक्ष भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित

जयंत मलैया को नोटिस , सिद्धार्थ मलैया समेत पांच मंडल अध्यक्ष भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित


भोपाल। दमोह उपचुनाव में भाजपा की करारी हार की गाज गिरना शुरू हो गई है। सबसे पहले पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया और उनका परिवार  निशाना बना। पराजित भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने पराजय के बाद मतगणना स्थल पर ही पार्टी की भितरघात और जयंत मलैया के परिवार को हार का कारण बताया था। आज पार्टी हाईकमान ने एक्शन लिया। 

भाजपा ने दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने दमोह जिले के अपने पांच मंडल अध्यक्षों और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। सिद्धार्थ मलैया पूर्व मंत्री जयंत मलैया के बेटे है।इनमे  बांदकपुर मंडल अध्यक्ष अभिलाष हजारी, अभाना मंडल अध्यक्ष अजय सिंह,बांसा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, दीनदयाल मंडल अध्यक्ष दमोह सन्तोष रोहित है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार की गई इस कार्यवाही के साथ-साथ पूर्व विधायक श्री जयंत मलैया को भी दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR: 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढा ★पूर्व से निर्धारित विवाह और निकाह घर पर ही 10 लोगों की उपस्थिति में हो सकेंगें ★ समस्त किराना दुकान बंद रहेंगी, होम डिलीवरी करने वालो का कोविड टेस्ट जरूरी

 
SAGAR: 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढा
★पूर्व से निर्धारित विवाह और निकाह घर पर ही 10 लोगों की उपस्थिति में हो सकेंगें
  ★ समस्त किराना दुकान बंद रहेंगी, होम डिलीवरी करने वालो का कोविड टेस्ट जरूरी

 किराना व्यापारी आर्डर पर अधिकतम 20 रूपये के चार्ज पर किराना सामग्री होम सप्लाई कर सकेंगे
सागर  ।
न्यायालय जिला दण्डाधिकारी के आदेश द्वारा कोरोना कर्फ्यू  8 मई को प्रातः 6 बजे तक के लिए प्रभावशील किया गया था । जिले में कोविड -19 के प्रकरणों की संख्या में विगत दिनों में हो रही बढ़ोत्तरी को दृष्टिगत रखते हुये कोविड -19 के संक्रमण के प्रसार की आशंका को निर्मूल करने के लिए  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दीपक सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सागर जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के लिए समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक गतिविधियों व आयोजनों के लिए लोगों का एकत्रित होना पूर्णतः वर्जित करने हेतु 17 मई को प्रातः 6 बजे तक के लिए कोरोना कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है।

निम्नानुसार गतिविधियों को कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंध से छूट रहेगी

केन्द्र सरकार के अत्यावश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चलायें , शेष कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेगें ।   अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालय यथा जिला कलेक्ट्रेट , पुलिस , होमगार्ड , सिविल डिफेंस , अग्निशमन एवं आपात कालीन सेवायें , आपदा प्रबंधन , स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा , जेल , कोषालय , राजस्व , विद्युत आपूर्ति , पेयजल आपूर्ति , नगरीय प्रशासन , ग्रामीण विकास , सार्वजनिक परिवहन आदि को छोड़कर शेष कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्यालय चलायें , शेष कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेगें । राजस्व न्यायालयों में आकस्मिक परिस्थितियों को छोड़कर सुनवाई स्थगित रहेगी ।
आईटी कंपनियों , बीपीओ, मोबाईल कंपनियों का सपोर्ट स्टॉफ एवं यूनिटस को छोड़कर शेष निजी कार्यालय भी 10 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ अपना कार्य संपादित करेगें , शेष कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेगें ।  अन्य राज्यों, जिलो से माल सेवाओं, नागरिकों का आवागमन । अस्पताल , नर्सिग होम , केमिस्ट दुकाने , अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं । समस्त किराना दुकान बंद रहेंगी । समस्त इच्छुक किराना व्यापारी आर्डर पर किराना सामग्री होम सप्लाई अधिकतम 20 रूपये के चार्ज पर संबंधित के निवास पर कर सकेगें । इसके लिए वे पूर्व से होम डिलेवरी सेवा देने की सूचना , डिलेवरी बॉय की सूची सहित संबंधित थाना को देगें । संबंधित संचालक इस हेतु अपने स्टॉफ का कोविड टेस्ट अनिवार्यतः करायेगें ।
किराना के थोक व्यापारी केवल खुदरा व्यापारियों को प्रातः 6 से 9 बजे तक सामान वितरित कर सकेगें । इस हेतु खुदरा व्यापारी स्वयं उपस्थित न होकर व्हाट्सएप्प, ई - मेल, मोबाईल के द्वारा थोक विक्रेता को अपनी मांग से अवगत करायेगे, जिस पर थोक विकेता अपने वाहन से सामान उन्हें प्रेषित कर सकेंगे । पेट्रोल पम्प , बैंक एवं एटीएम इनमें कैश डिलीवर करने वाले वाहन व स्टॉफ ।   बीमा कम्पनीज , वित्तीय संस्थान ( जैसे मुथूट फायनेंस आदि ) ।
सागर नगरीय क्षेत्र में डी 0 एन 0 सी 0 बी 0 , खेल परिसर के बाजू में , दीनदयाल नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 के सामने वाला मैदान , खुरई रोड स्थित गल्ला मण्डी का प्रांगण नं . - 2 में सब्जी, फल मण्डी 02 घण्टे प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक खुलेगी । यहाँ के थोक विक्रेता केवल खुदरा सब्जी, फल विक्रय करने वाले विक्रेताओं को ही विक्रय करेगे । फल, सब्जी के ठेले . दूध वितरित करने वाले विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में घर - घर फल ध् सब्जी ध् दूध का वितरण कर सकेंगे । दूध डेयरी, सांची पार्लर प्रातः 6 बजे से 9बजे तक खुले रहेगे । होटल, रेस्टोरेंट, टिफिन सेंटर , मिष्ठान प्रतिष्ठान होम डिलेवरी कर सकेगें । इसके लिए वे पूर्व से होम डिलेवरी सेवा देने की सूचना , डिलेवरी बॉय की सूची सहित संबंधित थाना को देगें । संबंधित संचालक डाधिका तु अपने स्टॉफ का कोविड टेस्ट अनिवार्यतः करायेगें ।
औधोगिक मजदूरों , उद्योगों हेतु कच्चा, तैयार माल , उद्योगों के अधिकारियों, कर्मचारियों का आवागमन ।एम्बुलेंस , फायर बिग्रेड , टेली कम्युनिकेशन , विद्युत प्रदाय , रसोई गैस , होम डिलेवरी सेवायें , दूध एकत्रीकरण एवं वितरण के लिये परिवहन । कार्यालयों, घरों में पानी के कैनन, कैम्पर का वितरण करने वाले वाहन 16. सावर्जनिक वितरण प्रणाली की दुकाने । समस्त आटा चक्कियां खुली रहेगी । इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर, केश शिल्पी आदि के द्वारा सेवा प्रदाय के लिये आवागमन । इस हेतु वे पूर्व से संबंधित थाने में सूचना देकर पावती हमेशा अपने पास रखेगें।
निजी कंस्ट्रक्शन गतिविधियों ( यदि मजदूर कंस्ट्रक्शन कैंपस ध् परिसर में रूके हो ) ।   विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा किये, कराये जा रहे निर्माण कार्य । इस हेतु संबंधित एजेंसी के कार्मिकों को आवागमन हेतु परिचय पत्र विभागीय अधिकारी द्वारा दिये जायेगें । इस हेतु दैनिक निर्माण श्रमिकों का आवागमन । इस हेतु हार्डवेयर सामग्री के दुकानदार रू विभागीय अधिकारी के लिखित पत्र पर आवश्यक सामग्री दे सकेगें। कृषि संबंधी सेवायें ( जैसे किसी उपज मण्डी , उपार्जन केन्द्र , खाद बीज , कीटनाशक दवायें कस्टम हायरिंग सेंटर , कृषि यंत्र की दुकाने आदि । ) सागर जिले के सभी कृषक अपनी फसल कटाई , कृषि कार्य हेतु हार्वेस्टर , ट्रेक्टर एवं अन्य मशीनी उपकरणों इत्यादि का पूर्ववत उपयोग कर सकेंगे । यदि उक्त उपकरणों में कोई खराबी आती है अथवा मरम्मत आवश्यक होती है , तो संबंधित मैकेनिक अथवा तकनीकी कर्मचारी स्थल पर जाकर उक्त सुधार, मरम्मत कार्य कर सकेंगे ।
परीक्षा केन्द्र आने एवं जाने वाले प्रशिक्षार्थी तथा परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े कर्मी , अधिकारीगण ।   टीकाकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु आवागमन कर रहे नागरिक, कर्मी ।   राज्य शासन द्वारा फसलों के उपार्जन कार्य से जुड़े कर्मी तथा उपार्जन स्थल हेतु आवागमन कर रहे किसान बंधु ।   बस स्टेण्ड , रेल्वे स्टेशन , ढाना हवाई पट्टी से आने - जाने वाले नागरिक ।   टी 0 वी 0 केवल नेटवर्क से संबंधित व्यक्ति ।   एम.पी. ऑनलाईन के सेंटर व आधार कार्ड बनाने वाले केन्द्र ।   समाचार पत्र वितरण करने वाले हॉकर्स । प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में कार्यरत पत्रकारगण । इस हेतु वे अपने संस्थान द्वारा जारी अधिकृत परिचय पत्र साथ रखेंगे ।   यात्रियों के रूकने हेतु होटल । ये होटल अपने यहां रूकने वाले यात्रियों को केवल रूम में खाना सप्लाई करेंगे ।   शव यात्रा में अधिकतम 20 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


लॉकडाउन अवधि के दौरान विवाह, निकाह कार्यक्रम में किसी प्रकार की बारात , चल समारोह , बड़ी गेदरिंग , मैरिज हाल एवं होटल में कार्यक्रम नहीं किये जा सकेगें । लेकिन घर वालों के साथ स्वतः के घर पर विवाह, निकाह की रस्में की जा सकेगी । इस प्रकार की वैवाहिक कार्यक्रम में कोई बाहरी व्यक्ति आमंत्रित नहीं किये जा सकेगें । सामूहिक भोज का कार्यक्रम नहीं होगा । पूर्व से निर्धारित विवाह, निकाह, शादी समारोह घर पर धार्मिक विधि - विधान से 10 लोगों की उपस्थिति में किये जा सकेंगें ।
मेडिकल इमरजेंसी हेतु दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन । दो पहिया वाहन पर 02 व्यक्ति रहेगें व चार पहिया वाहन में वाहन चालक सहित अधिकतम 03 व्यक्ति रहेगें ।   रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, अस्पताल, नर्सिग होम से केवल यात्री, मरीजों को घर, अस्पताल तक लाने ले जाने के लिये आटो, ई - रिक्शा चालन की अनुमति उपरोक्त स्थानों पर ही होगी । इनमें वाहन चालक सहित अधिकतम 03 व्यक्ति रहेगें । धार्मिक स्थलों पर प्रातः काल एवं सायं काल अधिकतम 05 व्यक्ति अपने रीति रिवाज अनुसार उपासना कार्य संपादित कर सकेगें । यात्री बसों का संचालन कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुये यथावत चालू रहेगा ।   विभिन्न एन 0 जी 0 ओ 0,  स्वंयसेवी संगठनों के कार्यकर्ता कोरोना महामारी के काल में किये जा रहे समाज एण्हाळसेवी कार्य हेतु आवागमन कर सकेगे ।
उपरोक्त छूट प्राप्त विभाग, संस्थान, दुकानदार, प्रतिष्ठान, नागरिक अनिवार्यतः सोशल डिस्टेंसिंग के नियम , मास्क आदि का कड़ाई से पालन करेंगे । सभी अपने संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र अनिवार्यतः साथ रखते हुए गले में प्रदर्शित करेगें ।  अतः यह आदेश एक पक्षीय रूप से पारित किया गया है । इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भा 0 द 0 सं 0 की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।       

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
                                   
Share:

SAGAR: 9 निजी अस्पतालों में फ्री इलाज आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमितो का

SAGAR:  9 निजी अस्पतालों में फ्री इलाज  आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमितो का 


★ निजी चिकित्सालय परिसर में भी बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड अपर कलेक्टर श्री जैन होंगे नोडल अधिकारी

सागर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयुष्मान कार्ड धारियों के लिए कोरोना संक्रमण होने पर निशुल्क इलाज कराने की योजना के तहत सागर की 9 निजी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज किया जाएगा। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने आयुष्मान योजना के संबंध  में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ,अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, केंट  सीईओ श्रीमती श्रीया जैन, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आर एस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध,डॉ अभिषेक ठाकुर , डॉक्टर विपिन खटीक ,श्री कपिल पाराशर ,आयुष्मान भारत योजना की जिला समन्वयक श्री कृष्णा गुरु सहित समस्त निजी चिकित्सालय की संचालक डॉक्टर अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों को कोरोना संक्रमण होने पर निशुल्क इलाज दिए जाने के संबंध में सागर की 9  निजी चिकित्सालय में इलाज किया जाएगा ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड योजना के पात्र हितग्राहियों का कोरोना संक्रमण का इलाज सागर की 9 निजी चिकित्सालयों जिसमें सागरश्री अस्पताल, राय अस्पताल, सूर्या लाइफ केयर अस्पताल ,आयुष्मान अस्पताल ,भाग्योदय अस्पताल,सुयस अस्पताल, सुकृत अस्पताल ,चेतनय अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल में निशुल्क इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है ।
 कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पात्र धारियों के लिए सीटी स्कैन से लेकर समस्त प्रकार की जांच एवं एंबुलेंस भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी श्री अखिलेश जैन अपर कलेक्टर को बनाया गया है । उन्होंने बताया कि पात्र आयुष्मान हितग्राही के पास यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उनकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समस्त निजी चिकित्सालय में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए केंद्र भी स्थापित कराए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर समस्त कोरोना संक्रमण इलाज की कीमतों में 40ः की वृद्धि की गई है। सभी निजी चिकित्सालय शासन की द्वारा तय की गई कीमतों के अनुसार ही इलाज को सुनिश्चित करेंगे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन में

पृथ्वीपुर : शादी खाना परोसता रहा कोरोना पाजिटिव युवक, तीन दर्जन हुए संक्रमित, गांव रेड झोंन में

पृथ्वीपुर। कोरोना काल मे शादी विवाह या अन्य आयोजन कितने खतरनाक हो सकते है। इसका उदाहरण  निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर जनपद पंचायत में देखने मिला। यहां एक गांव में संक्रमित युवक ने खाना परोसा और आयोजन में हिस्सा लिया। नतीजतन तीन दर्जन लोग संक्रमित हुए। प्रशासन रेड झों घोषित कर दिया है। 
पृथ्वीपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लुहरगुवा गांव में एक शादी समारोह में संक्रमित युक्क
शामिल हुआ। जिसने दूसरे लोगों को भी संक्रमित किया । जिससे गांव में 3 दर्जन से अधिक संक्रमित हो गए। जिसके
बाद  निवाड़ीकलेक्टर ने लुहरगुवां गांव
को रेड जोन घोषित कर दिया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ग्राम पंचायत लुहरगुवां में हेमंत पिता रज्जन नायक की शादी का प्रीतिभोज 29 अप्रैल को हुआ था। जिसमें ग्राम का अरुण पिता महेश प्रसाद मिश्रा उम्र 24 वर्ष शामिल हुआ। जबकि 27 अप्रैल को उसकी जांचकोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद स्वास्थ विभाग के द्वारा इन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया था। घर से बाहर नही निकलने की सलाह दी थी। उसके बाद भी अरुण नहीं माना  और वह 29 अप्रैल को गांव के प्रीतिभोज में शामिल हुआ। लोगों  शामिल होने के बाद सभी को खाना परोसकर एक दूसरे से अधिक  मिलता जुलता रहा। अगले दिन हेमंत की बारात में ग्राम भुचेरा थाना जिला ललितपुर भी गया। इस शादी से जुड़े तीन दर्जन लोगों की पाजिटिव रिपोर्ट आई। तव पता चला कि  अरुण मिश्रा पाजिटिव था। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: स्टेट प्लेन की क्रैश लेंडिंग, रेमडीसीवर ला रहा विमान ग्वालियर रनवे पर फिसला, तीन घायल

MP: स्टेट प्लेन की क्रैश लेंडिंग, रेमडीसीवर ला रहा विमान ग्वालियर रनवे पर फिसला, तीन घायल                                      
ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार का विमान कल  गुरुवार की रात में ग्वालियर एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लैंडिंग के दौरान इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण स्टेट प्लेन पलट
गया। हादसे में सीनियर पायलट कैप्टन
सईद माजिद अख्तर, पायलट शिवशंकर
जायसवाल और एक नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी  घायल हो गए।  हो गए। सभी को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान गुजरात के अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया था। यह प्लेन पहले अहमदाबाद से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर इंदौर पहुंचा था। वहां अनलोडिंग के बाद बचे हुए डोज लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचा था, लेकिन ग्वालियर में लैंडिंग से पहले ही प्लेन के तकनीकी खराबी आ गयी। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए लेंडिंग की।
इसकी खबर लगते ही कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधिकारी तत्काल ही मौके पर पहुंच गए क्योंकि वे रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने वहां जा ही रहे थे । कलेक्टर तीनो घायलों को लेकर सीधे जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे ।घायलों का हाल जानने के लिए मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस छह सीटर विमान ग्वालियर और जबलपुर के लिए रेमडीसीवर रखें थे। गबालियर के 71 बॉक्स उतार लिए गए। जबलपुर ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive