
सागर की बिटिया वैष्णवी का होगा इलाज, 7 मई को सागर श्री में होगी भर्ती : विधायक शैलेंद्र जैनसाग़र। विधायक शैलेंद्र जैन आज बाघराज वार्ड स्थित छत्रसाल नगर कॉलोनी निवासी बिटिया वैष्णवी सोनी जो कि किडनी की गंभीर बीमारी (पायलोनेफ्राइटिस) से पीड़ित के निवास पर पहुंचे और उसकी संपूर्ण स्वास्थ की जानकारी ली बिटिया के पिता एक ऑटो चालक है।विधायक श्री जैन ने बताया कि कल प्रातः 12:00 बजे बिटिया को उसके जांचो के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जाएगा ।उल्लेखनीय...