कोविड मौत: हर एक से डेढ़ घण्टे में दो मौत मरीजों ने दम तोड़ा, एक दिन में 43 कई गई जान, 436 पॉजिटिव ★ 24 घण्टे में 436 पॉजिटिव, 43 मरीजों की मौत@ चैतन्य सोनी
BMC : मुख्य द्वार पर लगाए डिस्प्ले बोर्ड, संक्रमित व्यक्तियों की दे जानकारी : मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने से लेकर अंतिम संस्कार तक का तैयार कराये चार्ट
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचाएं साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु से लेकर अंतिम संस्कार तक का मिनट टू मिनट चार्ट तैयार करें ।उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ,नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉक्टर एस के पिप्पल ,डॉ मनीष जैन, डॉ अभय तिर्की, डॉ सुमित रावत सहित अन्य मौजूद थे ।
मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की जानकारी देने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर एक बड़ा डिस्प्ले बोर्ड तत्काल लगाया जाए जिसके माध्यम से उनके परिजनों तक जानकारी मिलने में आसानी हो सकेगी।उन्होंने कहा कि तत्काल स्मार्टसिटी के माध्यम से पीबीएक्स बॉक्स भी लगाएं जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उनके परिजनों की आसानी से बातचीत हो सकेगी ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु से लेकर उसके अंतिम संस्कार तक का मिनिट टू मिनट चार्ट तैयार किया जाए जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और उसका समय पर अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम के द्वारा कराया जा सके ।
मंत्री श्री ठाकुर ने समस्त वार्डों में कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की कमी को देखते हुए तत्काल प्रत्येक वार्ड में 8 कर्मचारियों के मान से नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए ।इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने के भी निर्देश दिए जिससे समस्त वार्डों में आवश्यकतानुसार पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हो सके।
मंत्री श्री ठाकुर ने आकसीजन की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की मांग समय से 1 दिन पूर्व ही की जाए जिससे समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके ।
उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पोषण युक्त खाना, नाश्ता, काढ़ा समय पर देने के निर्देश दिए ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहां कि यह समय चुनौती भरा है और हमें चुनौती को स्वीकार करते हुए आपसी समन्वय करके इस लड़ाई को हर हाल में जीतना होगा और सागर सहित मध्य प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना होगा।
मंत्री श्री ठाकुर ने बीएमसी में चल रही हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण
मंत्री श्री ठाकुर ने मंगलवार की दोपहर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संचालित कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए चलाई जा रही है हेल्प डेक्स का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने वहां मौजूद संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की समस्याओं से भी अवगत हुये ।
मंत्री श्री ठाकुर को वहां उपस्थित संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों ने बताया कि हमारे संक्रमित भर्ती परिजन की जानकारी समय पर एवं उनके उपचार की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है तब
मंत्री श्री ठाकुर ने तत्काल रुप से निर्देश दिए कि मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं और स्मार्ट सिटी के माध्यम से पीबीएक्स बॉक्स लगाकर संक्रमित व्यक्ति की उनके परिजनों से प्रतिदिन बात कराई जाए । उन्होंने हेल्पडेस्क पर बैठने के लिए कुर्सियों एवं शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार ,डॉ आर एस वर्मा अधीक्षक श्री एस के पिप्पल सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।
SAGAR : 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को 5 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन एमएलबी स्कूल क्रमांक-एक में
सागर । शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से ऊपर बाले सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन 5 मई से लगना प्रारंभ हो जायेगी । वैक्सीन लगवाने से पहले कोविन एप/आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आर.एस.रोशन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वालों को 5 मई से वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जावेगा। वैक्सीन लगवाने के लिए सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://www.cowin.gov.in पोर्टल पर जाये यहाँ रजिस्टेªशन का विकल्प होगा आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा तत्काल संमिट करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी है कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है फिर नाम, जेण्डर, जन्मतिथि भरनी होगी इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उलब्ध स्लाॅट चुन सकते है जब आपका नंबर आये तो वैक्सीन लगवाये साथ में आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें । जिनका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा उनके द्वारा चुने हुये टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने जायें। उपलबध कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन कर सकते है। सागर में 18 वर्ष से ऊपर के हितग्राही जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है वह दिनांक 5 मई 21 से शासकीय एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 बस स्टेण्ड के पास सागर में कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकते है । सेकेंण्ड डोज के लिए पुनः पंजीयन करा कर टीकाकरण सत्र स्थल पर जावें ।
ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है । एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है।
कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है स्वयं लगवायें परिवार के सदस्यों को लगवायें अन्य परिचितों को प्रेरित कर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण पश्चात 30 मिनिट वेटिंग रूम में अवश्यक रूकें टीका लगवाने के पूर्व कुछ खाकर अवश्य आये, साथ ही कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन अवश्यक करें । माॅस्क पहने, हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें । शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है । और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते है।
आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग, बेहतर परामर्श, मेरे घर के सदस्यी की भी हुई मॉनिटरिंग : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स् वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा की
सागर : मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थित कोरोना कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने बरोदिया खुरई निवासी अंगूरी सुरेश, सागर निवासी मनोहरलाल मुन्नालाल, डॉ जी के गुप्ता, रासना राय से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मंत्री ने पूछा की आईसीसीसी के डॉकटर्स आपका समय-समय पर फॉलोअप ले कर स्वास्थ्य परामर्श दे रहे हैं के नहीं जिस पर मरीजों ने नियमित मॉनिटरिंग होना बताया। इसके आलावा होमाइसोलेट लोगों की डेली रूटीन के बारे में पूछा, टेम्प्रेचर व ऑक्सीजन लेवल जाना, पूछा की मेडिसिन किट मिली के नहीं जिस पर मरीजों ने किट प्राप्त हुई बताया। मंत्री जी ने मरीजों से कहा की समय पर दवाएं ले अच्छा हेल्दी खाना, जूस, फल-फ्रूट खाते रहें। और आईसीसीसी के माध्यम से डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाह को पूरी तरह माने। आप जल्दी स्वस्थ हों ऐसी मेरी शुभकामनायें हैं।
मंत्री श्री सिंह ने सराहना करते हुए कहा की स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत तैयार किया गया इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर आज कोरोना से लड़ाई में एक अहम् भूमिका निभा रहा है। आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग की जा रही है। जिससे कई होम आइसोलेट मरीजों को लाभ हुआ और वे आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। मंत्री जी ने बताया मेरे पॉजिटिव आने के बाद मेरे घर के होम आइसोलेट सदस्यों की भी नियमित मॉनिटरिंग यहां से की गई है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया की यहां से कोरोना के एसिम्पटोमेटिक, संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों की सतत मॉनीटरिंग डॉक्टर्स द्वारा की जा रही है। साथ ही किसी की तबियत बिगड़ती दिखते ही उसे यहां के डॉक्टर्स के निर्देशनुसार होम आइसोलेसन से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचने हेतु 1 एम्बुलेंस भी स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास खड़ी रहती है। अब तक ऐसे 56 मरीजों को होम आइसोलेशन से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आईसीसीसी में 35-35 ऑपरेटर दो शिफ्टों में कार्यरत हैं एवं रात की तीसरी शिफ्ट में 10 ऑपरेटर हैं। जो यहां जोड़ी गई 1075 हेल्पलाइन 10 लेंडलाईन नम्बर्स एवं अन्य हेल्पलाइन पर आने वाली नागरिकों की सूचनाओं का त्वरित निराकरण करा रहे हैं। यहां 5 डॉक्टर्स की टीम होम आइसोलेटेड मरीजों की व्हाट्सप्प वीडियो कॉलिंग द्वारा सतत मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य परामर्श दे रही है। 2 डॉक्टर्स सिचुवेशन रूम में टेलीकॉलिंग से लोगों को परामर्श दे रहे हैं।
देवरी के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया ADM अखिलेश जैन ने
देवरी प्रशासन द्वारा 50 बेड क्षमता का एक अतिरिक्त आइसोलेशन सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया गया..जिनमे बिना लक्षण वाले और जिनके यहां आइसोलेशन की सुविधा नहीं है वहां उनको रखा जायेगा। अपर कलेक्टर श्री जैन ने प्रशासन तथा जनसहयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
एक हजार बेड का कोविड हॉस्पिटल 15 मई तक शुरू करने का लक्ष्य, निर्माण कार्य मे तेजी लाएं : मन्त्री भूपेंद्र सिंह★बिजली सब स्टेशन बना, विशालकाय डोम का निर्माण कार्य जारी
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को हमें मानवता की सेवा के रूप में लेकर 15 मई के पूर्व पूर्ण कर इसे शीघ्र प्रारंभ करना होगा ।मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि 1000 विस्तर की यह अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिले सहित रायसेन, विदिशा जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी सुगमता से इलाज मिल सकेगा और वे द्रुत गति से स्वस्थ हो सकेंगे। में इसका निरीक्षण करने एक दो दिन के अंतर से आता रहूंगा। ताकि समय पर काम हो जाये। निर्माण कार्य मे तेजी लाय। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि अस्पताल के सुचारू संचालन हेतु शासन ने एक आईएएस अधिकारी को अपर कलेक्टर बनाकर यहाँ की जिम्मेदारी सौंपी है जिनके निगरानी में संपूर्ण कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त अधिकारियों से कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाएँ और समस्त कार्य गुणवत्ता युक्त कराएँ जिससे शासन की मंशा अनुरूप 15 मई से अस्पताल प्रारंभ कर इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करें।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि, अस्पताल के प्रारंभ होने के पश्चात यहां पुलिस बल की भी आवश्यकता होगी जिसके लिए उन्होंने यहाँ चैकी का निर्माण कर पुलिस बल की पदस्थापना सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि, यहाँ आवागमन भी बढ़ेगा इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अस्पताल परिसर में पानी, टॉयलेट, सड़क, हेलीपेड, हॉस्पिटल डोम, बिजली व्यबस्था, ऑक्सीजन सप्लाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 1000 बेडेड हॉस्पिटल हेतु 200 टायलेट्स बनाना है। सभी टायलेट्स में फाइबर सीट लगाएं, सीवरेज का प्लान करें और ड्रेनेज सिस्टम तैयार करें। 1500 वर्गमीटर फ्लोर पर सीसी कंक्रीट कार्य जल्द किया जाये। पेबर ब्लॉक लगाने के पहले बेस तैयार करें फिर ब्लॉक लगाएँ। एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन ब्लॉक, यहाँ आने वालों के लिए रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें।
उन्होंने कहा कि तत्काल सभी विभागीय अधिकारी अपनी ड्राइंग डिजाइन पर वर्कआउट करें और एक प्लेटफार्म बना कर कार्य करें जिससे निर्माणकार्य को गति मिले और अल्प समय में ही एक मजबूत हॉस्पिटल हम बना सकें जो कि आगामी 1-2 सालों तक आराम से उपयोग किया जा सके।
SAGAR : घर पहुँच सेवा से मंगा सकेंगे सब्जी, दूध, फल और किराना ★ सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर ,देखे सूची
SAGAR : घर पहुँच सेवा से मंगा सकेंगे सब्जी, दूध, फल और किराना
★ सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर ,देखे सूची
सागर : कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है। जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बने रहे इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सब्जी, फल,दूध एवं किराना के लिए संबंधित दुकानदारों के नंबर जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से होम डिलेवरी अर्थात घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की डिलिवरी की जा सकेगी।
साथ ही स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान संक्रमण की रोकथाम हेतु कोरोना प्रभावित क्षेत्रो में संपूर्ण, आंशिक लॉकडाउन के दौरान जनसामान्य आवश्यक वस्तुएं जैसे कि किराना , फल - सब्जी एवं दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद की आपूर्ति घर पहुँच सेवा ( होम डिलेवरी ) के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर स्मार्ट शांपिग लिंक बनायी गई है। जिसमें उपभोक्ता सागर स्मार्ट सिटी एप को प्ले - स्टोर से डाउनलोड कर स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण लिंक में जाकर सागर स्मार्ट शांपिग के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें यथा किराना , फल - सब्जी , दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के विक्रेताओं के संपर्क नंबर , व्हाटसएप्प नंबर , दुकान का नाम एवं पता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपनी निकटवर्ती दुकानदार को उसके दिये गये नंबर पर कॉल करके या चांही गई सामग्री की सूची व्हाटसएप्प पर भेजकर अपने घर अथवा स्थान पर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई होम डिलेवरी सेवा शुल्क 20 रूपये का भुगतान कर सामग्री मंगवा सकते है ।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------