SAGAR : 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को 5 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन एमएलबी स्कूल क्रमांक-एक में

SAGAR : 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को 5 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन एमएलबी स्कूल क्रमांक-एक में

सागर । शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से ऊपर बाले सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन 5 मई से लगना प्रारंभ हो जायेगी । वैक्सीन लगवाने से पहले  कोविन एप/आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आर.एस.रोशन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वालों को 5 मई से वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जावेगा। वैक्सीन लगवाने के लिए सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन  https://www.cowin.gov.in  पोर्टल पर जाये यहाँ रजिस्टेªशन का विकल्प होगा आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा तत्काल संमिट करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी है कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है फिर नाम, जेण्डर, जन्मतिथि भरनी होगी इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उलब्ध स्लाॅट चुन सकते है जब आपका नंबर आये तो वैक्सीन लगवाये साथ में आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें । जिनका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा उनके द्वारा चुने हुये टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने जायें। उपलबध कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन कर सकते है। सागर में 18 वर्ष से ऊपर के हितग्राही जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है वह दिनांक 5 मई 21 से शासकीय एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 बस स्टेण्ड के पास सागर में कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकते है । सेकेंण्ड डोज के लिए पुनः पंजीयन करा कर टीकाकरण सत्र स्थल पर जावें ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है । एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है।
कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है स्वयं लगवायें परिवार के सदस्यों को लगवायें अन्य परिचितों को प्रेरित कर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण पश्चात 30 मिनिट वेटिंग रूम में अवश्यक रूकें टीका लगवाने के पूर्व कुछ खाकर अवश्य आये, साथ ही कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन अवश्यक करें । माॅस्क पहने, हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें । शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है । और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग, बेहतर परामर्श, मेरे घर के सदस्यी की भी हुई मॉनिटरिंग : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स् वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा की

आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग, बेहतर परामर्श, मेरे घर के सदस्यी की भी हुई मॉनिटरिंग
: मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ नगरीय विकास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने स् वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा की

सागर : मध्यप्रदेश शासन के  नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने  स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थित कोरोना कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने बरोदिया खुरई निवासी अंगूरी सुरेश, सागर निवासी मनोहरलाल मुन्नालाल, डॉ जी के गुप्ता, रासना राय से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मंत्री ने पूछा की आईसीसीसी के डॉकटर्स आपका समय-समय पर फॉलोअप ले कर स्वास्थ्य परामर्श दे रहे हैं के नहीं जिस पर मरीजों ने नियमित मॉनिटरिंग होना बताया। इसके आलावा होमाइसोलेट लोगों की डेली रूटीन के बारे में पूछा,  टेम्प्रेचर व ऑक्सीजन लेवल जाना, पूछा की मेडिसिन किट मिली के नहीं जिस पर मरीजों ने किट प्राप्त हुई बताया।  मंत्री जी ने मरीजों से कहा की समय पर दवाएं ले अच्छा हेल्दी खाना, जूस, फल-फ्रूट खाते रहें।  और आईसीसीसी के माध्यम से डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाह को पूरी तरह माने। आप जल्दी स्वस्थ हों ऐसी मेरी शुभकामनायें हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



मेरे घर के सदस्यों की मॉनिटरिंग ICCC से, लाभ मिला

मंत्री श्री सिंह ने सराहना करते हुए कहा की स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत तैयार किया गया इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर आज कोरोना से लड़ाई में एक अहम् भूमिका निभा रहा है।  आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग की जा रही है। जिससे कई होम आइसोलेट मरीजों को लाभ हुआ और वे आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।   मंत्री जी ने बताया मेरे पॉजिटिव आने के बाद मेरे घर के होम आइसोलेट सदस्यों की भी नियमित मॉनिटरिंग यहां से की गई है।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया की  यहां से कोरोना के एसिम्पटोमेटिक, संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों की सतत मॉनीटरिंग डॉक्टर्स द्वारा की जा रही है। साथ ही किसी की तबियत बिगड़ती दिखते ही उसे यहां के डॉक्टर्स के निर्देशनुसार होम आइसोलेसन से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचने हेतु 1 एम्बुलेंस भी स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास खड़ी रहती है। अब तक ऐसे 56 मरीजों को होम आइसोलेशन से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आईसीसीसी में 35-35 ऑपरेटर दो शिफ्टों में कार्यरत हैं एवं रात की तीसरी शिफ्ट में 10 ऑपरेटर हैं। जो यहां जोड़ी गई 1075 हेल्पलाइन 10 लेंडलाईन नम्बर्स एवं अन्य हेल्पलाइन पर आने वाली नागरिकों की सूचनाओं का त्वरित निराकरण करा रहे हैं। यहां 5 डॉक्टर्स की टीम होम आइसोलेटेड मरीजों की व्हाट्सप्प वीडियो कॉलिंग द्वारा सतत मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य परामर्श दे रही है। 2 डॉक्टर्स सिचुवेशन रूम में टेलीकॉलिंग से लोगों को परामर्श दे रहे हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

देवरी के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया ADM अखिलेश जैन ने



देवरी के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया ADM अखिलेश जैन ने 

सागर । सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रमसिंह  के साथ  कोविड केअर सेंटर देवरी एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, साथ ही देवरी के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकिन निर्देश दिए।
अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा  द्वारा कोविड केअर सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया, एवं निकट भविष्य की तैयारियों के बारे में अवगत कराया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की फीवर क्लिनिक एवं पॉजिटिव मरीज को दी जा रही मेडिकल किट के संबंध में अवगत कराया।.. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा देवरी में कोरोना कर्फ्यू के पालन में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया..साथ ही संचालित किये जा रहे कोरोना कण्ट्रोल रुम की जानकारी भी दी गई।
देवरी प्रशासन द्वारा 50 बेड क्षमता का एक अतिरिक्त आइसोलेशन सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया गया..जिनमे बिना लक्षण वाले और जिनके यहां आइसोलेशन की सुविधा  नहीं है वहां उनको रखा जायेगा। अपर कलेक्टर श्री जैन ने प्रशासन तथा जनसहयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

एक हजार बेड का कोविड हॉस्पिटल 15 मई तक शुरू करने का लक्ष्य, निर्माण कार्य मे तेजी लाएं : मन्त्री भूपेंद्र सिंह★बिजली सब स्टेशन बना, विशालकाय डोम का निर्माण कार्य जारी

एक हजार बेड का कोविड हॉस्पिटल 15 मई तक शुरू करने का लक्ष्य, निर्माण कार्य मे तेजी लाएं : मन्त्री भूपेंद्र सिंह


★बिजली सब स्टेशन बना, विशालकाय डोम का निर्माण कार्य जारी

सागर ।बीना आगासोद रिफाइनरी के पास स्थित ग्राम चक्क में बनने वाली 1000 बिस्तर की अस्पताल मानवता की सेवा का प्रतीक है। यह कोई शासकीय कार्य नहीं,  इसमें अपनी भी एक आहुति अवश्य दें।ये निर्देश मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने अस्पताल की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर बीना विधायक महेश राय, कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को हमें मानवता की सेवा के रूप में लेकर 15 मई के पूर्व पूर्ण कर इसे शीघ्र प्रारंभ करना होगा ।मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि 1000 विस्तर की यह अस्पताल बन जाने के कारण सागर जिले सहित रायसेन, विदिशा जिलों के कोरोना संक्रमित मरीजों को भी सुगमता से इलाज मिल सकेगा और वे द्रुत गति से स्वस्थ हो सकेंगे। में इसका निरीक्षण करने एक दो दिन के अंतर से आता रहूंगा। ताकि समय पर काम हो जाये। निर्माण कार्य मे तेजी लाय। मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि अस्पताल के सुचारू संचालन हेतु शासन ने एक आईएएस अधिकारी को अपर कलेक्टर बनाकर यहाँ की जिम्मेदारी सौंपी है जिनके निगरानी में संपूर्ण कार्य किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित कलेक्टर  दीपक सिंह ने समस्त अधिकारियों से कहा कि अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी लाएँ और समस्त कार्य गुणवत्ता युक्त कराएँ जिससे शासन की मंशा अनुरूप 15 मई से अस्पताल प्रारंभ कर इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अस्पताल तक आने एवं जाने के लिए बीना से परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रोड मैप तैयार करें।
पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह ने कहा कि, अस्पताल के प्रारंभ होने के पश्चात यहां पुलिस बल की भी आवश्यकता होगी जिसके लिए उन्होंने यहाँ चैकी का निर्माण कर पुलिस बल की पदस्थापना सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि, यहाँ आवागमन भी बढ़ेगा इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अस्पताल परिसर में पानी, टॉयलेट, सड़क, हेलीपेड, हॉस्पिटल डोम, बिजली व्यबस्था, ऑक्सीजन सप्लाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

200 टॉयलेट बनेंगे

कलेक्टर श्री सिंह  ने कहा कि 1000 बेडेड हॉस्पिटल हेतु 200 टायलेट्स बनाना है। सभी टायलेट्स में फाइबर सीट लगाएं, सीवरेज का प्लान करें और ड्रेनेज सिस्टम तैयार करें। 1500 वर्गमीटर फ्लोर पर सीसी कंक्रीट कार्य जल्द किया जाये। पेबर ब्लॉक लगाने के पहले बेस तैयार करें फिर ब्लॉक लगाएँ। एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन ब्लॉक, यहाँ आने वालों के लिए रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें।
उन्होंने कहा कि तत्काल सभी विभागीय अधिकारी अपनी ड्राइंग डिजाइन पर वर्कआउट करें और एक प्लेटफार्म बना कर कार्य करें जिससे निर्माणकार्य को गति मिले और अल्प समय में ही एक मजबूत हॉस्पिटल हम बना सकें जो कि आगामी 1-2 सालों तक आराम से उपयोग किया जा सके। 

68 बाए 200 मीटर का बन रहा है
डोमनुमा हाल

इस कोविड सेंटर के लिए  68 बाय 200 मीटर का विशालकाय डोम बन रहा है । जिसमे सारी सुविधाए रहेंगी । इसका निर्माण कार्य चल रहा है। इसके बनने के बाद ही अंदर का काम शुरू होगा। अस्थायी कोविड अस्पताल के लिए बिजली विभाग द्वारा 25 केवी का सबस्टेशन बनाकर काम शुरू कर दिया है। अस्पताल तक लाईन बीच चुकी है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : घर पहुँच सेवा से मंगा सकेंगे सब्जी, दूध, फल और किराना ★ सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर ,देखे सूची

SAGAR : घर पहुँच सेवा से मंगा सकेंगे सब्जी, दूध, फल और किराना

★ सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी किए नंबर ,देखे सूची


सागर :  कोरोना संक्रमण के चलते सम्पूर्ण जिले में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी है। जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बने रहे इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सब्जी, फल,दूध एवं किराना के लिए संबंधित दुकानदारों के नंबर जारी किए गए हैं जिनके माध्यम से होम डिलेवरी अर्थात घर पहुँच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की डिलिवरी की जा सकेगी।

साथ ही स्मार्ट सिटी सीईओ ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान संक्रमण की रोकथाम हेतु कोरोना प्रभावित क्षेत्रो में संपूर्ण, आंशिक लॉकडाउन के दौरान जनसामान्य आवश्यक वस्तुएं जैसे कि किराना , फल - सब्जी एवं दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद की आपूर्ति घर पहुँच सेवा ( होम डिलेवरी ) के माध्यम से सुनिश्चित करने हेतु सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सागर स्मार्ट शांपिग लिंक बनायी गई है। जिसमें उपभोक्ता सागर स्मार्ट सिटी एप को प्ले - स्टोर से डाउनलोड कर स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण लिंक में जाकर सागर स्मार्ट शांपिग के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें यथा किराना , फल - सब्जी , दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के विक्रेताओं के संपर्क नंबर , व्हाटसएप्प नंबर , दुकान का नाम एवं पता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपनी निकटवर्ती दुकानदार को उसके दिये गये नंबर पर कॉल करके या चांही गई सामग्री की सूची व्हाटसएप्प पर भेजकर अपने घर अथवा स्थान पर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई होम डिलेवरी सेवा शुल्क 20 रूपये का भुगतान कर सामग्री मंगवा सकते है ।
















---------------------------- 



www.teenbattinews.com




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



-----------------------------

Share:

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा : सिंटू कटारे

मदद,जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की सेवा : सिंटू कटारे

सागर। दुनिया कोरोनावायरस महामारी के रूप में आधुनिक काल के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रही है, इस महामारी के चलते बाजार में जबरदस्त आर्थिक मंदी भी है, जिसके चलते रोज मेहनत-मजदूरी कर पेट पालने वाले परिवार संकट झेल रहे है।
इन्ही परिवारों की मदद के लिये कांग्रेस सेवादल परिवार ने आज दूसरे दिन भी अपना सेवा अभियान जारी रखा जिसमें शहर की विभिन्न क्षेत्रों की मजदूर  परिवारों की 20 जरूरतमंद महिलाओं को आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट के पैकिट वितरित किये गये पैकिट में एक छोटे परिवार के लिये एक सप्ताह तक भरण-पोषण के लिये पर्याप्त राशन रहता है। 
इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने कहा कि कमजोर और मजबूर तबके की मदद करना संवेदनशील समाज की पहचान है और जागरूकता और अपनापन ही सेवादल की इस  सेवा अभियान का मुख्यभाव है
सोशल डिस्टेसिंग और अन्य सावधानियां जैसे स्वस्थता आदि का विशेष ध्यान रखते हुये सेवादल राशन वितरण कर रहा है। सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,आदर्श यादव,विधाचरण गुप्ता,आकाश,अरविंद राजपूत, अजय ठाकुर आदि सेवादल सदस्य उपस्थित रहे।
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 3 मई से 9 मई 2021 तक ★ पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक  राशिफल : 3 मई से 9 मई 2021 तक 

★ पंडित अनिल पांडेय
t
शक संवत 1943 विक्रम संवत 2078  चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी से  वैशाख कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में  बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप मेरे मोबाइल नंबर पर 7566503333 परअपना जन्म दिनांक समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं ।
आज सबसे पहले मैं आपको इस सप्ताह में ग्रहों के विचरण के बारे में जानकारी दूंगा। इसके उपरांत राशि वार राशिफल बताया जाएगा। यह साप्ताहिक राशिफल आपको एक मार्गदर्शक की तरह से कार्य करेगा । इस राशिफल में आपको अनुकूल समय एवं प्रतिकूल समय के बारे में बताया जाएगा। अगर अनुकूल समय में आप कार्य करेंगे तो सफल होने की उम्मीद ज्यादा रहेगी और अगर आप तो प्रतिकूल समय में कार्य करेंगे  तो सफल होने की उम्मीद कम होगी । जैसे कि अगर आप नदी की धारा के अनुकूल तैरेंगे तो  नदी को पार करने में कम समय लगेगा ।  तथा नदी की धारा के प्रतिकूल तैर कर नदी पार करने में समय अधिक लगता है। इसके अलावा  यह आपको आगे आने वाले खतरों से आगाह करेगा ।  साथ ही मै आपको सप्ताह के खतरों से निपटने के लिए   बहुत ही आसान मगर अचूक उपाय  बताऊंगा। हम आपसे यही कहना चाहेंगे की भाग्य रेखा व्यक्ति की मुट्ठी में होती है । अतः आप को परिश्रम आवश्यक रूप से करना चाहिए ।अगर आप परिश्रम नहीं करेंगे तो बहुत अच्छा समय भी व्यर्थ जा सकता है।
आपसे मेरा निवेदन है कि आप राशिफल से मार्गदर्शन लेकर परिश्रम करते हुए सफल हों तथा कमेंट बॉक्स में कमेंट  कर के मुझे  बताएं कि यह राशिफल आपके जीवन में कितनी सफलता ला रहा है।
इस सप्ताह चंद्रमा  प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे उसके उपरांत 4 मई को 1:05 रात से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे चंद्रमा 7 मई को 8:24 दिन से नींद में और 9 मई को 6:06 सायं काल से मेष राशि में गोचर करेंगे। शुक्र प्रारंभ में मेष राशि में रहेंगे  तदोपरांत 4 मई को 12:35 दिन से वृष राशि में गोचर करेंगे। पूरे सप्ताह सूर्य मेष राशि में मंगल मिथुन राशि में बुध और राहु वृष राशि में गुरु कुंभ राशि में और शनि मकर राशि में भ्रमण करेंगे।। 
वर्तमान समय मे वे जातक जिनकी चंद्र राशि धनु मकर या कुंभ है उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है।।अगर परेशानी बढ़ रही हो ,दिक्कतें बहुत आ रही हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं। साढ़ेसाती के संबंध में मैंने अलग से वीडियो बनाया है जिसका लिंक डिस्क्रिप्शन में दिया गया है ।उसमें बहुत छोटे-छोटे उपाय हैं। परंतु ये उपाय बहुत कारगर हैं ।इन उपायों का प्रयोग कर आप साढ़ेसाती की कष्ट से बहुत हद तक मुक्ति पा सकते हैं।
 आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 
मेष राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल

 मेष राशि के जातकों के लिए 3 और 4 मई का दिन बहुत अच्छा है 5 और 6 तारीख भी उपयुक्त है सात आठ और 9 तारीख अत्यंत हानिकारक है आपकी जो कार्य नहीं हो रहे हैं उनको करवाने के लिए आपको 3 और 4 मई को प्रयास करना चाहिए । जोक अत्यंत आवश्यक हूं उनको सात आठ और 9 मई को करने का प्रयास नहीं करना चाहिए । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए कार्यों में से 30% कार्य ही  सफल हो पाएंगे । इस सप्ताह आपको शासन से सहयोग मिलेगा। आपके लग्न में इस समय उच्च के सूर्य विराजमान हैं अतः आपको हर तरफ से प्रसन्नता मिलेगी। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति का अच्छा योग है ।जहां जहां से आपको धन प्राप्त हो सकता है आप को आवश्यक रूप से प्रयास करना चाहिए। अगर आपके द्वारा प्रयास करेंगे अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके  शत्रु आप से परास्त हो सकते हैं। भाग्य आपका मामूली साथ देगा । अधिकारियों से बातचीत करते समय संयम बरतें। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार ।आपका इस सप्ताह का रत्न है पुखराज या सनेला । लग्न राशि के हिसाब से आपको मूंगा पहनना चाहिए। रत्न पहनने के पहले उनको टेस्ट अवश्य करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
वृष राशि के जातकों के लिए 3 और 4 मई ठीक है 5 और 6 मई अत्यंत शुभ फलदायक है सात आठ और 9 मई उत्तम है। इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपके लिए अनुकूल है। आपको रिस्क वाले कार्यों को 5 और 6 मई को करने का प्रयास करना चाहिए । 5 और 6 मई को किए गए कार्यों में से 90% कार्यों में आपको सफलता मिलेगी। हो सकता है आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है । धन आने का कोई विशेष योग नहीं है । अगर आप अविवाहित हैं तो आपको विवाह हेतु इस सप्ताह प्रयास करना चाहिए ।शासन से आपको सहयोग मिलेगा। भाग्य इस सप्ताह आपका एकाएक साथ देगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह घर से निकलने से पहले माता और पिता जी से आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार । इस सप्ताह आपको पुखराज पहनने से लाभ होगा । आपका लग्न राशि रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड है। रत्न पहनने के पहले उसको टेस्ट अवश्य करें ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 3 और 4 मई अत्यंत खराब है।  इस दिन आप जिन कार्यों को करने का प्रयास करेंगे उनमें से 30% कार्यों में ही आपको सफलता प्राप्त होगी । 5 और 6 मई उत्तम है । सात आठ और 9 मई अत्यंत लाभकारी है । आपको अपने समस्त लंबित कार्यों को सात आठ और 9 मई को करवाने का प्रयास करना चाहिए । इस दिन आप द्वारा किए गए प्रयासों में 95% से ऊपर सफलता मिलेगी। कि सप्ताह आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है धन लाभ का उत्तम योग है भाग्य सामान्य रूप से ही साथ देगा आपको या तो नसों की पीड़ा या अन्य शारीरिक  इस सप्ताह हो सकता है । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर पूजा अर्चना का है करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार ‌। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपके लग्न के अनुसार रत्न पन्ना  । रत्न धारण करने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें ।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अति उत्तम है ‌ 5 और 6 तारीफ अत्यंत हानिकारक है । 7 ,8 और 9 तारीफ लाभदायक है । आपको अपने लंबित कार्यों को 3 और 4 तारीख को करने का प्रयास करना चाहिए। अगर आप  प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह  आप अपने शत्रुओं को परास्त कर लेंगे। इस सप्ताह आपके पास व्यापार से धन आने का अच्छा योग है । शासन में आपकी प्रतिष्ठा अत्यंत बढ़ेगी। इस सप्ताह आपके पेट में पीड़ा हो सकती है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें तथा उस दिन भगवान राम या कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार । सप्ताह का शुभ रत्न पन्ना । आपका लग्न रत्न मोती है।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत हानिकारक है । पांच और छः तारीख अति उत्तम है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत खराब है । आपको चाहिए कि अपने लंबित कार्यों को इस सप्ताह 5 और 6 तारीख को करने का प्रयास करें । इस प्रयास में आपको 90% से ऊपर सफलता प्राप्त होगी । अन्य दिनों में काम करने से आपके काम केवल 30% सफल होंगे। इस सप्ताह कार्यालय आपकी प्रतिष्ठा अच्छी रहेगी । नौकरी में सामान्य दिनचर्या ही रहेगी । भाग्य इस सप्ताह आपका अत्यंत साथ देगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी । जीवन साथी  से संबंध अच्छे रहेंगे । जिन जातकों के भी विवाह नहीं हुए हैं उनके विवाह होने का समय आ गया है । उनको अपने विवाह हेतु प्रयास करना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दें। विवाह के  इच्छुक जातकों को पुखराज धारण करना चाहिए ।आपका लग्न रत्न  माणिक्य है । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
कन्या राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख उत्तम है । 5 और 6 तारीख अत्यंत खराब है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत लाभदायक है । आपको अपने सभी लंबित कार्यों को करने हेतु 7 8 और 9 तारीख को प्लान करना चाहिए । इस दिन आप द्वारा किए गए कार्यों में से 95% कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होगी । इसके विपरीत 5 और 6 तारीख को आप द्वारा किए गए कार्यों में से कुल 40% कार्यों में ही सफलता प्राप्त होगी। कार्यालय में आपको असहयोग प्राप्त होगा । पिताजी को कष्ट हो सकता है । भाग्य इस सप्ताह आपका नरम गरम साथ देगा । इस सप्ताह आपके साथ कोई दुर्घटना हो सकती है । आपके पेट में पीड़ा का योग है । गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । शादी ब्याह में बाधाएं आएंगी । सावधान रहें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार को व्रत रहें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 3 बार जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार । सप्ताह का रत्न मूंगा । आपका  लग्न रत्न पन्ना।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत लाभदायक है  । 5 और 6 तारीख भी अच्छी है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत हानिकारक है । आपको अपने रिस्क वाले कार्य 3 और 4 मई को करने चाहिए । सात आठ और 9 मई को रिस्क वाले कार्य बिल्कुल नहीं करना चाहिए।  इस सप्ताह आपका भाग्य आपका साथ बहुत कम देगा । वाहन या लोहे से दुर्घटना का योग है । आपके जीवन साथी की उन्नति का योग है । बच्चों की शिक्षा अच्छी चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें लाल पुष्प और अक्षत डालकर सूर्य देव को प्रातः काल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार सप्ताह का रत्न मूंगा । आज का लग्न रत्न हीरा या अमेरिकन डायमंड।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख उत्तम है 5 और 6 तारीख अत्यंत शुभ फलदायक है सात आठ और 9 तारीख ठीक है। इस प्रकार यह पूरा सप्ताह आपका लाभदायक है । परंतु रिस्क वाले काम आपको 5 और 6 तारीख को करना चाहिए । इस सप्ताह आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । जिन जातकों के विवाह अभी नहीं हो पा रहे हैं उनके लिए यह ठीक समय है । विवाह के लिए आपको प्रयास करना चाहिए । सफलता मिल सकती है । अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को  परास्त कर सकते हैं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव का पूजन करें ।आपका सप्ताह का शुभ दिन गुरुवार । आपका सप्ताह का रत्न पुखराज या सनेला । आपका लग्न रत्न मूंगा।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
धनु राशि के जातकों के लिए 3और 4 तारीख उत्तम है। 5 और 6 तारीख भी ठीक है । सात आठ और नौ तारीख अति उत्तम है। आपको रिस्क वाले कार्य सात आठ और 9 तारीख को करना चाहिए। आपकी पत्नी को इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है। इस सप्ताह आपके पास धन  आने का अच्छा योग है। छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपके बच्चों की उन्नति होगी। सांस संबंधी बीमारी हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार । इस सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न पुखराज ।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत लाभदायक है 5 और 6 तारीख शुभ है सात आठ और 9 तारीख भी अच्छी है आपको अपने विशेष कार्य तीन और चार को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको कार्यालय से अच्छा सपोर्ट मिलेगा । शारीरिक कष्ट हो सकता है । माताजी का प्यार भी आपको मिल सकता है । बच्चों की पढ़ाई ठीक चलेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि देव को शांत करने हेतु उपाय करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार । सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 3 और 4 तारीख अत्यंत खराब है । 5 और 6 तारीख अत्यंत शुभ है । सात आठ और 9 तारीख भी ठीक है । इस सप्ताह आपको वाहन या मकान योग है । जिन जातकों का विवाह नहीं हुआ है उनके विवाह का भी योग है । भाग्य इस सप्ताह आपका कम साथ देगा ।अतः परिश्रम पर विश्वास करें । बच्चों को परेशानी हो सकती है । आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें अक्षत और पुष्प डालकर भगवान सूर्य को प्रातः काल जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार। सप्ताह का रत्न पुखराज । आपका लग्न रत्न नीलम।रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिश्रित फलदाई है । 3 और 4 तारीख ठीक है । 5 और 6 तारीख हानिकारक है । सात आठ और नौ तारीख अत्यंत फलदायक है। आपको अपने रिस्क वाले कार्यों को सात आठ और 9 तारीख को करना चाहिए । 5 और 6 तारीख को महत्वपूर्ण कार्यों को करना चाहिए। इस वर्ष आपकी एक बड़ी धनराशि खर्च हो सकती है। समय आने पर विवाह मकान या वाहन में यह खर्चे होंगे । भाग्य आपका ठीक है ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बृहस्पतिवार का व्रत करें तथा बृहस्पति के शांति का उपाय करवाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन रविवार। इस सप्ताह का रत्न मूंगा ।आपका लग्न रत्न पुखराज। परंतु आप अभी पुखराज ना पहने। रत्न पहनने के पहले उसे टेस्ट अवश्य करें।

वर्तमान में सूर्य मेष राशि में है । यहां यह उच्च के होते है । सूर्य की स्थिति मिथुन कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए अत्यंत फलदाई है । सूर्य की स्थिति का फायदा मिथुन कर्क और सिंह राशि वालों को उठाना चाहिए।
मां शारदा से प्रार्थना है आप सभी दर्शकों को सुखी एवं सानंद रखें।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर

 यूट्यूब लिंक   https://youtu.be/oIUoyCdTlgI


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

दमोह उपचुनाव: काँग्रेस के अजय टण्डन ने भाजपा के राहुल सिंह को 17 हजार से अधिक वोटो से हराया

दमोह उपचुनाव: काँग्रेस के अजय टण्डन ने भाजपा के राहुल सिंह को 17 हजार से अधिक वोटो से  हराया 

दमोह। एमपी में एकमात्र उपचुनाव वाले क्षेत्र दमोह में भाजपा को झटका लगा है। दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन ने भाजपा के राहुल सिंह को 17089 मतों से  पराजित किया। राहुल सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में  शामिल हुए थे। उन्होंने सन 2018 में पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को कम वोटो से हराया था। दमोह के इन नतीजों के कई अर्थ निकाले जा रहे है। राहुल सिंह ने अपनी हार का जिम्मेवार भितरघात और जयंत मलैया को बताया। 

दमोह प्रत्याशी अजय टण्डन ने शुरुआती दौर से ही बढ़त बना ली थी। दो तीन राउंड में बढ़त भी मिली लेकिन ज्यादा अंतर नही था। राहुल सिंह खुद अपना पोलिंग बूथ हार गए। ऐसी अटकलें थी कि कुल 26 राउंड में से 17 के बाद ग्रामीण इलाकों में लोधी बाहुल्य वोट है। जो उम्मीद थी। हालांकि जब तक जीत का अंतर 18 हजार था। इसके बाद के राउंड की गिनती में झलक दिखी। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टण्डन पिछड़े भी। लेकिन पहले लम्बा अंतर मिलने से उनका जितना तय हो गया।  दमोह का रुझान समझते ही केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद प्रह्लाद पटेल ने जीत की अग्रिम शुभकामनाओं का ट्वीट  गिनती के दौरान ही कर दिया था। 

इस चुनाव से पूर्व मंत्री जयंत मलैया की आगे की राजनीति पर भी फर्क पड़ेगा।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की मांन मनोव्वल के बाद जयंत मलैया सक्रिय हुए। लेकिन उनके समर्थक नही निकले। कही न कही भितरघात भी देखी जा रही है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कहर को रोकने में सरकार और स्थानीय प्रशासन की कमजोरी का असर भी मतदाताओं में देखने मिला। वही भाजपा दलबदल को लेकर बने गुस्सा को शांत नही कर सकी। कई जगह राहुल सिंह के खुलकर विरोध हुआ। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

भाजपा ने  लगाई थी पूरी ताकत

उपचुनाव में  भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी। चुनावी प्रबंधन में माहिर नेताओं की टीम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खड़ी की। खुद मुख्यंमन्त्री ने आधा दर्जन से अधिक सभाएं की। ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मन्त्री और सांसद- विधायक  मौजूद रहे। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कई दिनों तक यहां रहे।उन्ही की देखरेख में कमान थी। इसके साथ ही बुन्देलखण्ड के प्रभावशाली नेता और मन्त्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह जैसे नेताने पूरे महीने समय दिया। केन्द्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद प्रह्लाद पटेल ने की जिम्मेदारियां खूब थी। प्रचार ,प्रबंधन और धन सब कुछ के सहारे लड़ने के बाद भी भाजपा यहां से बुरी तरह हारी। इसके नतीजे आने वाले समय मे दिखेंगे। 
उधर दमोह की जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम कर गयी। पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेताओं के सहारे कांग्रेस यहां थी।  कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी यहां  मेहनत करते नजर आए। फिलहाल  दमोह के नतीजों ने पूरे प्रदेश में सन्देश दिया है। 

राहुल सिंह ने भाजपा की हार के लिए भितरघात प्रमुख कारण बताया

भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने  कहा जयंत मलैया के कारण चुनाव हारे है। जिन्हें शहर का प्रभारी बनाया था उनका ही वार्ड हार गए। जो पार्टी को मा कहा करते थे उनका ही वार्ड पोलिंग हार गए और कहा मलैया परिवार की रणनीति सफल हुई और हम चुनाव हार गए।

पूर्व सीएम कमलनाथ का ट्वीट

जीत आखिर सच की ही हुई।
दमोह उपचुनाव के परिणाम से प्रदेश से भाजपा की उल्टी गिनती की शुरुआत हो गयी है। भाजपा की "जनता से पहले चुनाव को प्राथमिकता" की नीति व सोच को जनता ने इस परिणाम से कड़ा सबक सिखा दिया है।दमोह की जनता ने आज देश भर में संदेश दे दिया है कि वो किस रास्ते पर चलना चाहती है, उसने बता दिया कि वो सच्चाई के साथ है, भारत की जोड़ने वाली संस्कृति के साथ है।
भाजपा सरकार के पिछले एक वर्ष के नाकारापन , कुशासन की सजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है, इस परिणाम से यह स्पष्ट हो चुका है।



केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का ट्वीट

दमोह के विधानसभा उपचुनाव में जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस के उम्मीदवार अजय टंडन जी को शुभकामनाएँ ।हम जीते नहीं पर सीखे बहुत ?!




दमोह विधानसभा उपचुनाव में जनता का जनादेश शिरोधार्य है ।हम कांग्रेस उम्मीदवार को उनकी जीत के लिए बधाई देते हैं । भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व दमोह के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर गहराई से असफलता के कारणों की समीक्षा करेगा। दमोह उप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए मैं दमोह की जनता, चुनाव कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी और भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं।

: विष्णु दत्त शर्मा अध्यक्ष  भाजपा मध्य प्रदेश



दमोह विधानसभा चुनाव अभी तक 

1951 हरिश्चंद्र मरोठी कांग्रेस
1957 हरिश्चंद्र मरोठी कांग्रेस
1962 आनंद श्रीवास्तव निर्दलीय
1967 प्रभु नारायण टंडन कांग्रेस
1972 आनंद श्रीवास्तव निर्दलीय
1975 प्रभु नारायण टंडन कांग्रेस (उपचुनाव)
1977 प्रभु नारायण टंडन कांग्रेस
1980 चंद्रनारायण टंडन कांग्रेस
1984  जयंत मलैया भाजपा (उपचुनाव)
1985  मुकेश नायक कांग्रेस
1990  जयंत मलैया भाजपा
1993  जयंत मलैया भाजपा
1998  जयंत मलैया भाजपा
2003  जयंत मलैया भाजपा
2008  जयंत मलैया भाजपा
2013   जयंत मलैया भाजपा
2018   राहुल सिंह लोधी कांग्रेस
2021 उपचुनाव अजय टंडन कांग्रेस

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive